राजस्थान ज्योग्राफी में कौन कौन से टॉपिक आते हैं? - raajasthaan jyograaphee mein kaun kaun se topik aate hain?

राजस्थान का भूगोल (भौगोलिक संरचना)

  • राजस्थान का भूगोल (भौगोलिक संरचना)
    • राजस्थान का भौगोलिक विभाजन 
    • पूर्वी मैदानी प्रदेश
    • पश्चिमी मरुस्थलीय प्रदेश (थार का मरुस्थल)
    • मध्यवर्ती अरावली प्रदेश
    • दक्षिण पूर्वी पठारी प्रदेश

राजस्थान का भूगोल (भौगोलिक संरचना)

राजस्थान भारत का एक राज्य है जिसकी राजधानी जयपुर है राजस्थान राज्य का नामकरण कर्नल जेम्स टॉड ने किया , राजस्थान राज्य भारत के उत्तर – पश्चिम में  2303” उत्तरी अक्षांश से 30012” उत्तरी अक्षांश एवं 69030” से 78017” पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है जिसकी कुल जनसँख्या 6,85,48,437 और कुल क्षेत्रफल 3,42,239 किमी²  है
राजस्थान की पूर्व से पश्चिम तक लम्बाई 869 किमी व उत्तर से दक्षिण तक चौड़ाई 605 किमी है 

राजस्थान राज्य की सीमा  पांच राज्यों व एक देश से लगी है इसके उत्तर में पंजाब व हरियाणा, दक्षिण में गुजरात ,  पूर्व  में उत्तर प्रदेश , दक्षिण पूर्व में मध्य प्रदेश तथा पश्चिम में पाकिस्तान है

राजस्थान का भौगोलिक विभाजन 

राजस्थान को भौगोलिक दृष्टि से चार भागो में विभाजित किया जा सकता है 

  1. पूर्वी मैदानी प्रदेश 
  2. पश्चिमी मरुस्थलीय प्रदेश (थार का मरुस्थल)
  3. मध्यवर्ती अरावली प्रदेश 
  4. दक्षिण पूर्वी पठारी प्रदेश 

पूर्वी मैदानी प्रदेश

यह प्रदेश राज्य के पूर्वी भाग में स्थित है जो राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 23.3 प्रतिशत है जिसमे सम्पूर्ण जनसँख्या का सबसे अधिक 40 प्रतिशत निवास करता है यहाँ की प्रमुख नदी बनास है|

पश्चिमी मरुस्थलीय प्रदेश (थार का मरुस्थल)

राजस्थान में अरावली पर्वत माला के पश्चिम में विशाल मरुस्थल है जिसे थार का मरुस्थल कहते है थार का मरुस्थल राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 60 प्रतिशत है जिसका कुल क्षेत्रफल 1,75,000 वर्ग किमी है 

मध्यवर्ती अरावली प्रदेश

इस क्षेत्र में राजस्थान के सिरोही, उदयपुर, चित्तौरगढ़,पाली , अजमेर आदि जिले आते है यह क्षेत्र राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 9.3 % है और राज्य की कुल जनसँख्या का 17 % भाग यहाँ निवास करता है अरावली के पर्वतीय क्षेत्र से माही, लूनी, बनास , खानी आदि नदियाँ निकलती है

दक्षिण पूर्वी पठारी प्रदेश

इस क्षेत्र के अंतर्गत राजस्थान के कोटा , बूंदी, झालावाड जिले आते है राजस्थान में इस क्षेत्र को “हाथौड़ी पठार” के नाम से भी जाना है   यह क्षेत्र राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 9.6 % है और राज्य की कुल जनसँख्या का 13 % भाग यहाँ निवास करता है

Also read – राजस्थान का इतिहास : मध्य काल (History of Rajasthan)

  • Hindi News
  • National
  • If You Study With Strategy, Then There Will Be Four Moons In The Score Table, Special Preparations Will Be Made From The Solar System To The Earth.

REET में जियोग्राफी पढ़ने का सबसे आसान तरीका:मैप्स और ड्राइंग से करें तैयारी, सौरमंडल से लेकर पृथ्वी तक टिप्स पर होंगे याद, एक्सपर्ट के सुझाए पढ़ें ये 12 टॉपिक

जयपुरएक वर्ष पहले

  • कॉपी लिंक
  • वीडियो

मनोज रांघेरा, एक्सपर्ट, ज्योग्राफी।

रीट लेवल-1 हो या लेवल-2 दोनों के लिए जियोग्राफी अहम और स्कोरिंग टॉपिक है। रीट परीक्षा में इस टॉपिक से संबंधित 10 से 15 प्रश्न हर बार पूछे जाते हैं, लेकिन जियोग्राफी एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसके फैक्ट्स बिना ट्रिक्स के याद करना आसान नहीं है। तो आपकी इस परेशानी का हल लेकर हमारे साथ जुड़े हैं जियोग्राफी के एक्सपर्ट मनोज रांघेरा। उन्हीं से जानते हैं भूगोल की तैयारी करते वक्त किन बातों पर फोकस करना है, कौन से महत्वपूर्ण टॉपिक्स हैं और पढ़ने की क्या ट्रिक्स हैं।

रांघेरा बताते हैं कि जियोग्राफी सब्जेक्ट से रीट में देश, उनकी राजधानियां, भौतिक प्रदेश, वन्य जीव-जन्तु, वनस्पति, पेड़-पौधे, घास, मिट्टी, खनिज, उद्योग, जनगणना, अक्षांश-देशांतर, विभिन्न तरह की पवनें, जलवायु, चक्रवात, ग्रहण, पर्यटन, कृषि टॉपिक, सौरमंडल के गृह, आकाश गंगा, पृथ्वी की उत्पत्ति संबंधी प्रश्न ज्यादा पूछे जाते हैं।

रीट में भूगोल विषय की कम समय में तैयारी कैसे करें ?
कम समय अवधि को ध्यान में रखते हुए स्कोरिंग सब्जेक्ट या टॉपिक पर ही फोकस करना चाहिए। रीट के एसएसटी पार्ट में जियोग्राफी सब्जेक्ट से आने वाले 13 से 15 प्रश्नों की ओर ध्यान दें, जिससे आप 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर सकें और आप मजबूत स्थिति में पहुंच जाएं।

मैप से ही स्टेट वाइज भारत के टाइगर रिजर्व की जानकारी स्पष्ट दिख रही है। पता चल रहा है कौनसा रिजर्व कौन से स्टेट में है और संख्या कितनी है।

कौन-कौन से टॉपिक महत्वपूर्ण हैं?
ज्योग्राफी में प्रत्येक टॉपिक की अपनी अहम भूमिका है, लेकिन किसी भी परीक्षा के लिए भौतिक प्रदेश, वन्य जीव-जंतु, सिंचाई परियोजनाएं, मिट्टी, खनिज, उद्योग, जनगणना, अक्षांश-देशांतर, पवनें, चक्रवात, ग्रहण, पर्यटन और कृषि जैसे टॉपिक से प्रत्येक प्रतियोगिता परीक्षा में 1-1 प्रश्न पूछे जाते हैं। इन सभी टॉपिक के कुल मिलाकर 12 से 13 प्रश्न बनते हैं।

तैयारी का सबसे आसान तरीका
भूगोल के प्रत्येक टॉपिक को मैप के माध्यम से तैयार करें, ताकि कोई भी प्रश्न आपस में मिल न सके या कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा न हो। अब कम समय है, इसलिए बेहतर यही है कि वस्तुनिष्ठ (Objective Type) प्रश्नों का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास किया जाए। कोई टॉपिक कठिन लगता है तो उसे समझने के लिए संबंधित वीडियो को भी देख सकते हैं।

अक्षांश और देशांतर को ग्लोब से समझा जाए तो अच्छे से याद होंगे।

कौनसी बुक्स पढ़नी चाहिए?
वर्तमान में कम समय को देखते हुए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की पुस्तकों की सहायता लें। विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई टेस्ट सीरीज की भी सहायता ले सकते हैं। अगर विस्तृत अध्ययन करना है तो मार्केट में कुछ अच्छी किताबें उपलब्ध हैं जैसे-

  • राजस्थान का भूगोल : एल. आर. भल्ला
  • भारत का भूगोल: माजिद हुसैन
  • विश्व भूगोल: माजिद हुसैन/सविन्द्र सिंह

भूगोल विषय से कितने प्रश्न आते हैं ?
रीट 2017 को देखते हुए भूगोल विषय के लगभग 15 प्रश्न का समावेश किया गया है। -

  • 5 प्रश्न राजस्थान का भूगोल
  • 5 प्रश्न भारत का भूगोल
  • 5 प्रश्न विश्व भूगोल के पूछे गए हैं।

राजस्थान के सभी जिलों की भौगोलिक स्थिति दर्शाता मैप। कौनसा जिला कितने जिले की सीमाओं से घिरा है, इसे देखकर आप आसानी से बता सकते हैं।

क्या पुराने प्रश्न पत्रों को पढ़ना चाहिए ?
बिल्कुल, पुराने प्रश्न पत्रों से आपको यह पता चलता है कि प्रश्न का लेवल क्या है। साथ विद्यार्थी को अपना मूल्यांकन करने में आसानी होती है। वह अपनी तैयारी को अधिक मजबूती से कर सकता है।

आप ऑनलाइन व ट्रेडिशनल स्टडी में से किसे बेहतर मानते हैं ?
किताबों से पढ़ने का कोई मुकाबला नहीं है। जबकि ऑनलाइन स्टडी का अपना अलग महत्व है। दूरदराज के रहने वाले और ऐसे विद्यार्थी, जो ऑफलाइन पढ़ने के लिए बड़े शहरों तक नहीं पहुंच पाते हैं, वे भी घर बैठकर आसानी से अच्छी फैकल्टी से तैयारी कर सकते हैं। ऑनलाइन स्टडी में विद्यार्थियों की आंखों पर जोर पड़ता है। तनाव का स्तर बढ़ता है। मानसिक रूप से भी दबाव का सामना करना पड़ता है, जबकि ऑफलाइन स्टडी में अक्सर ऐसी कोई परेशानी नहीं होती।

राजस्थान में अरावली, डेजर्ट, हाड़ौती, घग्गर की भौगोलिक स्थिति दिखाता मैप

एक कॉमन सवाल जो विद्यार्थी आपसे पूछते हैं ?
विद्यार्थियों की अक्सर यह परेशानी रहती है कि हम पढ़ तो लेते हैं, लेकिन याद नहीं होता है। भूगोल विषय के लिए मैपिंग, सारणी, चित्र आदि का सहारा जितना अधिक लिया जाएगा, उतनी ही लर्निंग अच्छे से होगी। इसके साथ ही आप अपने नोट्स का भी प्रयोग कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर ऐप में खास सेक्शन बनाया गया है, जहां पर आपको REET से जुड़ी हर सामग्री मिलेगी। यह खास तौर पर आपके लिए तैयार किया गया है।

आपके सवाल हमें कैसे भेजें, नीचे दिए लिंक पर फॉर्म भरें

आपको सबसे आखिरी में एक लिंक मिलेगा। क्लिक करने के बाद 'REET 2021 की तैयारी में दैनिक भास्कर कैसे बने मददगार' नाम से नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपने सवाल हमें भेजने होंगे। कॉमन समस्या से जुड़े सवालों के जवाब हम एक्सपर्ट से लेंगे। जिन्हें आप इसी सेग्मेंट में आकर पढ़ सकेंगे। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने विचार हमें जरूर भेजें।

इस लिंक पर क्लिक कर हमें भेजें आपके सवाल

ये भी पढ़ें...

एक्सपर्ट डॉ. राघव प्रकाश से जानें REET के टिप्स:आखिरी समय में तैयारी का मूल मंत्र, नया पढ़ने की बजाय पुराने का रिवीजन करें, विश्वसनीय टेस्ट सीरीज से करें प्रेक्टिस

REET तैयारी में स्कोरिंग कैसे होगी बेहतर:कट ऑफ के कंपिटीशन को फाइट करें स्ट्रैटेजी के साथ, इन बातों पर करेंगे फोकस तो परसेंटेज आएगी शानदार

30 दिन में कैसे करें REET की तैयारी:कौन-कौन से टॉपिक हैं स्कोरिंग, कमजोर सब्जेक्ट को कैसे करें तैयार, जानिए एक्सपर्ट जितेन्द्र सिंह चौहान से

REET के लिए ऐसे करें मनोविज्ञान कोर्स की तैयारी:बाल विकास शास्त्र और टीचिंग मैथड्स पर विशेष ध्यान दें; अनुभवी टीचर डॉ मंगल यादव दे रहे हैं खास टिप्स

राजस्थान का भूगोल में कौन कौन से टॉपिक आते हैं?

राजस्थान भूगोल अनुभाग :.
राजस्थान स्थिति, विस्तार, आकृति एवं भौतिक स्वरूप.
राजस्थान के भौगोलिक प्रदेश पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश अरावली पर्वतीय प्रदेश राजस्थान के पर्वत शिखर ... .
प्रमुख भौतिक विशेषताएं.
राजस्थान की मृदा मुख्य समस्याएं.
राजस्थान में भू-उपयोग.
राजस्थान के पर्वत शिखर.
जलवायु राजस्थान की जलवायु राजस्थान में ऋतुएँ.

राजस्थान भूगोल का जनक कौन है?

सही उत्तर इरेटोस्थनीज है।

राजस्थान को कितने भागों में बांटा गया है?

अरावली पर्वत श्रंृखला राजस्थान को दो असमान भागों में बांटती है। अरावली पर्वतीय प्रदेश का विस्तार राज्य के सात जिलों सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, अजमेर, जयपूर, दौसा और अलवर में। अरावली पर्वतमाला की औसत ऊँचाई समुद्र तल से 930 मीटर है। राज्य के कुल क्षेत्रफल का 9.3 प्रतिशत है।

राजस्थान का सबसे उत्तरी बिंदु कौन सा है?

राजस्थान का उत्तरी बिंदु श्री गंगानगर जिले का कोणा गाँव है| दक्षिणी बिंदु बाँसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ तहसील का बोरकुण्ड गांव है|

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग