राजस्थान में जयपुर कौन सी दिशा में आता है? - raajasthaan mein jayapur kaun see disha mein aata hai?

राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार

  • राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार
      • अंतर्राष्ट्रीय सीमा–
      • राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय सीमा का प्रारंभ-
    • अंतर्राज्यीय सीमा-

राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार को जानने से पहले हमें जानकारी होनी चाहिए कि विश्व मानचित्र में राजस्थान उत्तरी-पूर्वी गोलार्द्ध (उत्तरी अक्षांश और पूर्वी देशांतर) में स्थित है ׀

एशिया महाद्वीप में राजस्थान की स्थिति- दक्षिण पश्चिम दिशा में है ׀

राजस्थान राज्य भारत के उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित है ׀

इसका का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है ׀

राजस्थान की अक्षांशीय स्थिति- 23˚3’ उत्तरी अक्षांश से 30˚12’ उत्तरी अक्षांश(अक्षांशीय विस्तार 7˚9)

राज्य की देशांतरीय स्थिति- 69˚30’ पूर्वी देशांतर से 78˚17’ पूर्वी देशांतर (देशांतरीय विस्तार 8˚47’)

राजस्थान का उत्तरी बिंदु कोणा गाँव श्रीगंगानगर जिले में स्थित है ׀

राज्य के श्रीगंगानगर जिले में सूर्य की किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है ׀

राजस्थान में श्रीगंगानगर कर्क रेखा से सर्वाधिक दूरी पर स्थित शहर है ׀

इस राज्य का दक्षिणी बिन्दु बोरकुंडा बाँसवाड़ा जिले में स्थित है ׀

राजस्थान में सूर्य का सर्वाधिक सीधापन- बांसवाड़ा

राज्य की उत्तर से दक्षिण कुल लम्बाई- 826 किमी.

राजस्थान का पूर्वी बिंदु- सिलाना गाँव धौलपुर जिले में है ׀

राज्य में सूर्योदय व सूर्यास्त सबसे पहले धौलपुर में होता है ׀

राजस्थान का पश्चिमी बिंदु- कटरा (जिला जैसलमेर) है ׀

राज्य में सबसे बाद में सूर्योदय व सूर्यास्त जैसलमेर जिले में होता है ׀

राजस्थान की पूर्व से पश्चिम की चौड़ाई- 869 किमी. हैं ׀

राजस्थान राज्य की स्थलीय सीमा 5,920 किमी. लम्बी है, इसके दो भाग है-

अंतर्राष्ट्रीय सीमा

राजस्थान राज्य की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित देश पाकिस्तान है और इसकी कुल लम्बाई 1070 किमी. है ׀ इसे रेडक्लिफ रेखा के नाम से जाना जाता है ׀ इस अंतर्राष्ट्रीय सीमा का निर्धारण तत्कालीन सीमा आयोग के अध्यक्ष सर सीरिल रेडक्लिफ ने किया ׀

राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय सीमा का प्रारंभ-

हिन्दूमलकोट जिला श्रीगंगानगर व समाप्ति शाहगढ़ जिला बाड़मेर में है ׀

इस सीमा पर स्थित राजस्थान राज्य के 4 जिले उत्तर से दक्षिण क्रमशः इस प्रकार है-

श्रीगंगानगर- 210 किमी. (इसका जिला मुख्यालय पाकिस्तान के सर्वाधिक नजदीक)

बीकानेर- 168 किमी. (पाकिस्तान से लगने वाली सबसे कम सीमा वाला जिला व पाकिस्तान से सर्वाधिक दूरी पर स्थित जिला मुख्यालय)

जैसलमेर- 464 किमी. (पाकिस्तान से लगने वाली सर्वाधिक लम्बी सीमा वाला जिला)

बाड़मेर- 228 किमी.

पाकिस्तान के 9 जिले पंजाब प्रान्त के-बहावलनगर(सर्वाधिक), बहावलपुर, रहीमयार खां, सिंध प्रान्त के-घोटकी, सुक्कुर, खैरपुर, संघर, उमरकोट(न्यूनतम), थारपारकर राजस्थान साथ सीमा बनाते हैं ׀

अंतर्राज्यीय सीमा-

राजस्थान राज्य की अंतर्राज्यीय सीमा की कुल लम्बाई 4,850 किमी. है इस अंतर्राज्यीय सीमा पर देश के 5 राज्य स्थित है ये निम्न हैं-

पंजाब- पंजाब राज्य की सीमा पर राजस्थान के 2 जिले स्थित हैं-

श्रीगंगानगर- पंजाब के साथ लगने वाली सर्वाधिक लम्बी सीमा इस जिले की है ׀

हनुमानगढ़- पंजाब के साथ लगने वाली सबसे कम सीमा इस जिले की है ׀

राजस्थान की सबसे कम सीमा पंजाब राज्य से 89 किमी. लगती है ׀

राजस्थान राज्य की सीमा पर पंजाब के 2 जिले फाजिल्का व श्री मुक्तसर स्थित हैं ׀

हरियाणा- इस राज्य की सीमा पर राजस्थान के 7 जिले हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर व भरतपुर स्थित है׀

हनुमानगढ़- हरियाणा से लगने वाली राजस्थान की सबसे लम्बी अन्तर्राज्यीय सीमा इस जिले की लगती है ׀

जयपुर- हरियाणा से सबसे कम अन्तर्राज्यीय सीमा राजस्थान के इस जिले की लगती है ׀

राजस्थान राज्य की सीमा पर हरियाणा के 7 जिले सिरसा(सर्वाधिक), फतेहबाद(न्यूनतम), हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़,रेवाड़ी व मेवात स्थित हैं ׀

उत्तरप्रदेश- उत्तरप्रदेश राज्य की सीमा पर राजस्थान के 2 जिले स्थित हैं׀

भरतपुर- उत्तरप्रदेश के साथ लगने वाली सबसे अधिक सीमा इस जिले की लगती है׀

धौलपुर- उत्तरप्रदेश के साथ लगने वाली सबसे कम सीमा इस जिले की लगती है׀

राजस्थान की सीमा पर उत्तरप्रदेश के 2 जिले मथुरा(न्यूनतम) व आगरा(सर्वाधिक) स्थित हैं׀

मध्यप्रदेश- मध्यप्रदेश राज्य की सीमा पर राजस्थान के 10 जिले धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड, भिलवाड़ा, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़ व बाँसवाड़ा स्थित है और राजस्थान की सर्वाधिक अन्तर्राज्यीय सीमा मध्यप्रदेश से 1600 किमी. लगती है׀

झालावाड़- इस जिले की मध्यप्रदेश से लगने वाली अन्तर्राज्यीय सीमा सर्वाधिक लम्बी है׀

भीलवाड़ा- इस जिले की मध्यप्रदेश से लगने वाली सीमा सबसे कम है׀

राजस्थान के 2 जिले कोटा व चितौड़गढ़ मध्यप्रदेश के साथ दो बार सीमा बनाते हैं ׀

राजस्थान राज्य की सीमा पर मध्यप्रदेश के 10 जिले मुरैना(सर्वाधिक), श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगरमालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम व झाबुआ(न्यूनतम) स्थित हैं ׀

गुजरात- इस राज्य की सीमा पर राजस्थान के 6 जिले बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर व बाड़मेर स्थित हैं׀

उदयपुर- इस जिले की गुजरात से लगाने वाली अंतर्राज्यीय सीमा सर्वाधिक लम्बी है ׀

बाड़मेर- इस जिले की गुजरात के साथ लाने वाली अंतर्राज्यीय सीमा न्यूनतम है׀

राजस्थान की सीमा पर गुजरात के 6 जिले कच्छ(सर्वाधिक), बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, महीसागर व दाहोद(न्यूनतम) स्थित हैं ׀

राज्य के अन्तःवर्ती(ऐसे जिले जो न तो अंतर्राष्ट्रीय व न ही अंतर्राज्यीय सीमा पर हो) जिले- 8 नागौर, पाली, जोधपुर, राजसमन्द, अजमेर, दौसा, टोंक व बूंदी हैं ׀

राजस्थान के सीमावर्ती जिले- 25

दो राज्यों के साथ सीमा बनाने वाले जिले- 4 (हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर व बाँसवाड़ा)

राजस्थान का झालावाड जिला सबसे लम्बी अन्तर्राज्यीय सीमा (520 किमी.) बनाता है जबकि बाड़मेर न्यूनतम अन्तर्राज्यीय सीमा (14 किमी.) बनाता है ׀

राज्य में सबसे बड़ा दिन व सबसे छोटी रात 21 जून को होती है जबकि सबसे छोटा दिन व सबसे बड़ी रात 22 दिसम्बर को होती है ׀

राजस्थान में दिन-रात की अवधि 21 मार्च व 23 सितम्बर बराबर होती हैं׀

इस प्रकार राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार के बारे में हमने अध्ययन किया.

जयपुर राजस्थान की कौन सी दिशा में आता है?

जयपुर जिला राजस्थान के पूर्वी भाग में है। यह उत्तर की ओर से सीकर और हरियाणा राज्य के महेंद्रगढ़ से घिरा है। इसके दक्षिण में टोंक जिला, पूर्व में सवाई माधोपुर और दौसा जिले हैं।

राजस्थान के दक्षिण दिशा में कौन सा राज्य है?

इसके दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है। राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ (132140 वर्ग मील) है। 2011 गणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 70% हैं।

राजस्थान के उत्तर दिशा में कौन सा जिला है?

सही उत्तर बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर और बूंदी है। राजस्थान में दक्षिण से उत्तर दिशा के जिलों का सही स्थान बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर और बूंदी है ।

राजस्थान के पश्चिम दिशा में कौन सा जिला है?

अगर हम पश्चिम राजस्थान की बात करें तो इसमें 6 जिले जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही आते हैं।