राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं को कितने कार्य दिए गए हैं? - raajasthaan mein panchaayatee raaj sansthaon ko kitane kaary die gae hain?

Homeराजस्थान सामान्य ज्ञानराजस्थान में पंचायती राज GK से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं को कितने कार्य दिए गए हैं? - raajasthaan mein panchaayatee raaj sansthaon ko kitane kaary die gae hain?

राजस्थान में पंचायती राज GK: भारत में पंचायती राज (Panchayati Raj) का अर्थ ग्रामीण स्थानीय स्वशासन पद्धति से होता है। राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत पंचायती राज प्रतियोगी परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है। इससे संबंधित कई सवाल अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते है जैसे–राजस्थान में पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ, राजस्थान में पंचायती राज की स्थापना कब हुई,  राजस्थान में पंचायती राज का जनक किसे कहा जाता है, आदि। इसलिए यहां पंचायती राज व्यवस्था से संबंधी अति महत्वपूर्ण 50 प्रश्नों को दिया गया है। जो राजस्थान राज्य के अलावा दूसरे राज्यों की परीक्षओं में भी लाभदायक सिद्ध होगें।

राजस्थान में पंचायती राज GK 

प्रश्न : राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) कमजोर वर्गों विशेषकर अनुसूचित जाति व जनजाति का कल्याण
(B) ग्रामीण क्षेत्रों के प्रशासन में जनसामान्य की सहभागिता में वृद्धि ✔
(C) गरीबी उन्मूलन
(D) भ्रष्टाचार उन्मूलन

प्रश्न : राजस्थान में जिला परिषद की आय का मुख्य स्रोत क्या है?
(A) पेयजल कर
(B) मेलों हेतु लाइसेंस फीस
(C) कृषि उपज की मार्केट फीस पर 0.5% सरचार्ज
(D) उपर्युक्त सभी ✔

प्रश्न : ग्राम पंचायतों को अनुदान किसकी अनुशंषा पर दिया जाता है?
(A) केंद्रीय योजना आयोग
(B) केंद्रीय वित्त आयोग
(C) राज्य वित्त आयोग ✔
(D) राज्य योजना आयोग

प्रश्न : राजस्थान में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चुनाव कब सम्पन्न हुए?
(A) 1959 ई. ✔
(B) 1960 ई.
(C) 1961 ई.
(D) 1962 ई.

प्रश्न : राजस्थान में पंचायत समिति का प्रधान अपना इस्तीफा किसे देता है?
(A) जिला प्रमुख को ✔
(B) उप प्रधान को
(C) जिलाधीशों को
(D) संभागी आयुक्त को

प्रश्न : ग्राम पंचायत का सरपंच बनने हेतु न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिये?
(A) 25 वर्ष
(B) 21 वर्ष ✔
(C) 27 वर्ष
(D) 35 वर्ष

प्रश्न : पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित पुस्तक 'माई पिक्चर ऑफ फ्री इंडिया' किसकी रचना है?
(A) महात्मा गांधी ✔
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) बलवंतराय मेहता
(D) वल्लभ भाई पटेल

प्रश्न : ग्रामीण अंचलों के नागरिकों को स्वयं के मामलों का प्रशासन संचालित करने के लिए दिया गया अधिकार किस संस्था के माध्यम से साकार हुआ है?
(A) तहसील कार्यालय
(B) रसद विभाग
(C) ग्राम पंचायत ✔
(D) आंगनबाड़ी

प्रश्न : राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) कमजोर वर्गों विशेषकर अनुसूचित (SC) जाति व जनजाति (ST) का कल्याण
(B) प्रशासन में जन सामान्य की सहभागिता में वृद्धि ✔
(C) गरीबी उन्मूलन
(D) भ्रष्टाचार उन्मूलन

प्रश्न : स्थानीय स्वशासन संविधान की किस सूची का विषय है?
(A) राज्य सूची ✔
(B) केन्द्रीय सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) उक्त कोई नहीं

प्रश्न : किसकी सिफारिश पर देश में पंचायती राज लागू किया गया?
(A) एम.एल. मेहता
(B) डी.आर. गाडगिल
(C) बलवंत राय मेहता ✔
(D) डी.एस. कोठारी

प्रश्न : राजस्थान की पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितने स्थान आरक्षित हैं?
(A) 36%
(B) 50% ✔
(C) 33%
(D) 30%

प्रश्न : राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था का शुभारम्भ किस पंचवर्षीय योजना के तहत किया गया?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय ✔
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

प्रश्न : राजस्थान में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले (BPL) परिवारों का चयन कहां होता है?
(A) ग्राम सभा में ✔
(B) पंचायत में
(C) पंचायत समिति में
(D) जिला परिषद में

प्रश्न : राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था के सबसे निचले स्तर पर गठित संस्था ग्राम पंचायत की वर्ष में कितनी बैठकें होना आवश्यक है?
(A) हर माह में
(B) हर 15 दिन में एक ✔
(C) हर तीन माह में दो
(D) हर छः माह में 5

प्रश्न : वैदिक काल में ग्राम प्रमुख को क्या कहते थे?
(A) ग्रामणी ✔
(B) ग्रामिक
(C) ग्रामयोजक
(D) मुकद्दम

प्रश्न : पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक कारगर बनाने के उपाय सुझाने हेतु केंद्र सरकार द्वारा अशोक मेहता समिति का गठन किस वर्ष किया गया?
(A) 1957-58
(B) 1975
(C) 1977-78 ✔
(D) 1976

प्रश्न : ब्रिटिश शासन के दौरान किस अधिनियम द्वारा स्थानीय स्वशासन को वैधानिक स्वरूप प्रदान किया गया?
(A) मोंटे-मिर्लो सुधार अधिनियम, 1909
(B) मांटेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार अधिनियम, 1919 ✔
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1861
(D) पिट्स इण्डिया एक्ट, 1884

प्रश्न : राजस्थान के नये पंचायती राज अधिनियम में संशोधन-2008 के अनुसार राज्य में पंचायत राज संस्थाओं के निम्न पदों में से किसके 1/2 पदों पर महिलाओं का आरक्षण कर दिया गया है?
(A) जिला प्रमुख
(B) प्रधान
(C) सरपंच
(D) उक्त सभी ✔

प्रश्न : पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाने का दायित्व किसका है?
(A) भारत निर्वाचन आयोग का
(B) पंचायती राज विभाग, राजस्थान सरकार का
(C) राज्य निर्वाचन आयोग का ✔
(D) मुख्य चुनाव अधिकारी, राजस्थान का

प्रश्न : 1959 से पूर्व राजस्थान में पंचायती राज प्रणाली के संबंध में कौनसा अधिनियम प्रवर्तन में था?
(A) राजस्थान पंचायत अधिनियम, 1953 ✔
(B) राजस्थान पंचायत अधिनियम, 1954
(C) राजस्थान पंचायत एवं शहरी निकाय अधिनियम, 1953
(D) उक्त कोई नहीं

प्रश्न : जब राजस्थान में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन किया गया, उस समय राजस्थान के मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) मोहनलाल सुखाड़िया ✔
(B) हीरालाल शास्त्री
(C) जयनारायण व्यास
(D) टीकाराम पालीवाल

प्रश्न : प्राचीन भारत में किस वंश के शासकों को ग्रामीण स्वशासन के विकास का श्रेय दिया जाता है?
(A) पाण्ड्य शासक
(B) चालुक्य वंश
(C) चोल शासक ✔
(D) राष्ट्रकूट वंश

प्रश्न : जिला परिषद् के सदस्य कौन होते हैं?
(A) जनता द्वारा निर्वाचित सदस्य
(B) जिले की पंचायत समितियों के प्रधान
(C) जिले के विधानसभा, लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्य
(D) उपर्युक्त सभी ✔

प्रश्न : किसका उत्तरदायित्व राज्य सरकार एवं पंचायतीराज संस्थाओं के मध्य विभिन्न करों के बंटवारे हेतु सिद्धांत निर्धारित करना है?
(A) राजस्थान निर्वाचन आयोग
(B) राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग
(C) राज्य वित्त आयोग ✔
(D) योजना आयोग

प्रश्न : किस समिति ने देश में पंचायती राज व्यवस्था को दो स्तरीय बनाने का सुझाव दिया था?
(A) गिरधारी लाल व्यास समिति
(B) एल.एम. सिंघवी समिति
(C) अशोक मेहता समिति ✔
(D) सादिक अली समिति

प्रश्न : 73वें संविधान संशोधन द्वारा संविधान की कौनसी अनुसूची जोड़ी गई है?
(A) 10वीं अनुसूची
(B) 9वीं अनुसूची
(C) 11वीं अनुसूची ✔
(D) 12वीं अनुसूची

प्रश्न : पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कब करवाने आवश्यक हैं?
(A) कार्यकाल की समाप्ति पर
(B) हर 6 वर्ष में
(C) कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व ✔
(D) कार्यकाल की समाप्ति के 6 माह के भीतर

प्रश्न : जब 73वां एवं 74वां संविधान संशोधन अधिनियम लागू हुआ तब देश के प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) एच.डी. देवेगौड़ा
(B) पी.वी. नरसिम्हाराव ✔
(C) आई.के. गुजराल
(D) चन्द्रशेखर

प्रश्न : भारत का वह दूसरा प्रदेश जिसमें जनसहभागिता से विकेन्द्रित जिला आयोजना की प्रक्रिया को अपनाया गया है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान ✔
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु

प्रश्न : राजस्थान में मध्य स्तर की पंचायत पंचायत समिति' में नियुक्त सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी का पदनाम क्या है?
(A) आयुक्त
(B) खण्ड विकास अधिकारी (BDO) ✔
(C) प्रधान
(D) सचिव

प्रश्न : भारतीय संविधान में 11वीं अनुसूची (Schedule-XI) कब जोड़ी गई?
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993 ✔

प्रश्न : पंचायती राज संस्था के चुनाव लड़ने हेतु प्रत्याशी की निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा क्या है?
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष ✔
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष

प्रश्न : पंचायती राजव्यवस्था में ग्राम सभा क्या कहलाती है?
(A) ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी वयस्क स्त्री-पुरुषों का समूह
(B) ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी पंजीकृत मतदाताओं का समूह ✔
(C) गांव के सभी वार्डों के सभी वयस्कों का समूह
(D) एक गांव के पंजीकृत मतदाताओं का समूह

प्रश्न : राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था में अपेक्षित सुधार के लिए सिफारिश देने हेतु 1990 में गठित कमेटी कौनसी है?
(A) कटारिया समिति
(B) बी.डी.कल्ला समिति
(C) हरलाल सिंह खर्रा समिति ✔
(D) पी.के. थंगुन समिति

प्रश्न : 'राइट टू रिकॉल' क्या है?
(A) मतदाताओं का निर्वाचित प्रतिनिधियों को जनमत संग्रह द्वारा वापस बुलाने का अधिकार ✔
(B) जनता द्वारा अपनी समस्याओं को संबंधित निकाय के समक्ष प्रस्तुत करने की सामूहिक कार्यवाही
(C) जनप्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर अपने क्षेत्र के निवासियों की सभा कर विकास योजनाएं बनाने की क्रिया
(D) उक्त कोई नहीं

प्रश्न : पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य क्या है?
(A) सत्ता का केन्द्रीयकरण
(B) सत्ता का विकेन्द्रीकरण ✔
(C) सार्वजनिक कल्याण
(D) प्रशासनिक पारदर्शिता

प्रश्न : ग्राम सभा की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) जिसे ग्राम सभा के सदस्य अपने में से निर्वाचित करें
(B) सरपंच ✔
(C) उपसरपंच
(D) गांव का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति

प्रश्न : सर्वाधिक पंचायत समितियां किस जिले में हैं?
(A) जयपुर ✔
(B) जयपुर-जोधपुर
(C) जयपुर-अलवर
(D) बाड़मेर-उदयपुर

प्रश्न : राजस्थान के किस जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या न्यूनतम है?
(A) जयपुर
(B) बाड़मेर
(C) उदयपुर
(D) कोटा ✔

प्रश्न : सभी पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल कितना होता है?
(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष ✔
(C) 6 वर्ष
(D) 4 वर्ष

प्रश्न : 73वें संविधान संशोधन के अनुसार वर्तमान में पंचायती राज संस्थाओं मेंअध्यक्ष के कम से कम कितने पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं?
(A) 1/3 पद
(B) 2/3 पद
(C) 3/4 पद
(D) 1/2 पद ✔

प्रश्न : पंचायती राज अधिनियम के अनुसार पंच, उपसरपंच व सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपते हैं?
(A) उपखण्ड अधिकारी
(B) जिला प्रमुख
(C) विकास अधिकारी ✔
(D) जिला कलेक्टर

प्रश्न : राज्य में न्यूनतम पंचायत समितियां किन जिलों में हैं?
(A) जैसलमेर ✔
(B) बाराँ व करौली
(C) करौली व दौसा
(D) करौली व हनुमानगढ़

प्रश्न : राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 के तहत् राजस्थान में पंचायत राज संस्थाओं की व्यवस्था किस प्रकार की है?
(A) द्विस्तरीय
(B) एकस्तरीय
(C) त्रिस्तरीय ✔
(D) बहुस्तरीय

प्रश्न : इंदिरा गांधी पंचायती राज व ग्रामीण विकास संस्थान कहां स्थित है?
(A) जयपुर ✔
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) बीकानेर

प्रश्न : पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा राजस्थान में त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था का प्रारंभ कब किया गया?
(A) 14 नवंबर, 1949 को
(B) 2 अक्टूबर, 1959 को ✔
(C) 26 जनवरी, 1959 को
(D) 7 अप्रैल, 1959 को

प्रश्न : राजस्थान में पंचायती राज का प्रवर्तन सर्वप्रथम कहां हुआ?
(A) नागौर में ✔
(B) सिरोही में
(C) टोंक में
(D) दौसा में

प्रश्न : राजस्थान विधानसभा द्वारा राजस्थान पंचायत समिति तथा जिला परिषद् बिल किस वर्ष पारित किया गया?
(A) 1951
(B) 1953
(C) 1956
(D) 1959 ✔

प्रश्न : जिला परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) जिला प्रमुख ✔
(B) जिलाधीश
(C) लोकसभा सदस्य
(D) प्रधान

राजस्थान में पंचायती राज को कितने विषय दिए गए हैं?

इन संस्थाओ का काम आर्थिक विकास करना, सामाजिक न्याय को मजबूत करना तथा राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की योजनाओं को लागू करना है, जिसमें ११वीं अनुसूची में उल्लिखित 29 विषय भी हैं। भारत में प्राचीन काल से ही पंचायती राज व्यवस्था आस्तित्व में रही हैं।

पंचायती राज के मुख्य कार्य क्या हैं?

प्राचीन काल से ही भारत में पंचायती राज का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों का आर्थिक रूप से विकास करना होता है। यह सामाजिक न्याय प्रणाली को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं को ग्रामीण इलाकों में स्थापित करने का कार्य करता है

राजस्थान में पंचायती राज का जनक कौन है?

सही उत्तर बलवंत राय मेहता है। बलवंत राय मेहता को पंचायती राज संस्थाओं के जनक के रूप में जाना जाता है। बलवंत राय मेहता समिति (1957): सामुदायिक विकास कार्यक्रम के कामकाज को देखने के लिए गठित की गयी।

राजस्थान में ग्राम पंचायतों की संख्या कितनी है?

सरकार की ओर से जारी इस अधिसूचना के बाद अब प्रदेश में कुल 11,152 ग्राम पंचायतें और 346 पंचायत समितियां हो गई हैं. इससे पहले ग्राम पंचायतों का आंकड़ा 9,888 और पंचायत समितियां 295 थी.