रसोई घर में तवा कैसे रखना चाहिए? - rasoee ghar mein tava kaise rakhana chaahie?

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) एक ऐसी विद्या है जिसके द्वारा घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार करके दोष दूर किए जा सकते हैं. वास्तु शास्त्र  के अनुसार घर में रसोईघर यानी किचन की अहम भूमिका होती है. प्राय: सभी घरों में रोटी बनती है, जिसके लिए तवा (Tawa) अहम है. 

वास्तु के अनुसार किचन में तवे का बहुत महत्व है. आइए वास्तु के अनुसार जानते हैं तवा रखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

देखें: आजतक LIVE TV 

  • घर में जब भी रोटी बनाएं तो तवे को धोकर इस्तेमाल करें. रोटी बनाने से पहले तवे पर थोड़ा सा नमक डालें. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि नमक में थोड़ा सा भी अन्य पदार्थ जैसे हल्दी, मिर्ची या कोई भी मसाला ना मिला हो. ऐसा करने से राहु का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता.  
  • सबसे पहले एक छोटी सी रोटी बनाएं और उसे ऐसी जगह पर रख दें जो कोई जानवर या पक्षी खा ले. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा शनै: शनै: खत्म हो जाती है. साथ ही घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. 
  • इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि तवे को किसी ऐसे स्थान पर रखें जो कोई बाहरी व्यक्ति इसे ना देखे. तवा कभी भी खुले स्थान पर नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा तवे को कभी भी उल्टा न रखें. 
  • जब रोटी बनाने का काम खत्म हो जाए तो तवे को खाना बनाने की जगह पर बाईं तरफ रखें. कभी भी गर्म तवे पर पानी नहीं डालना चाहिए. दरअसल, गर्म तवे पर पानी डालने से निकलने वाली छन्न की आवाज़ घर के व्यक्तियों के जीवन में मुश्किलें बढ़ा सकती है.
  • खाना बनाने के बाद जब तवा ठंडा हो जाए तो उस पर नमक और नींबू रगड़ना चाहिए. ऐसा करने से किस्मत भी चमकती है. 

आपने कभी सोचा है क‍ि आपकी लाइफ में कई सारी टेंशन की वजह आपके क‍िचन में इस्‍तेमाल होने वाला तवा और कढ़ाही भी हो सकते हैं। जी हां इन्‍हें राहु का प्रतीक माना गया है। इसल‍िए इनके प्रयोग में व‍िशेष सावधानी बरतनी चाह‍िए। वास्‍तु में तवा और कढ़ाही के बारे में कुछ न‍ियम बताए गये हैं। मान्‍यता है क‍ि इन्‍हें फॉलो क‍िया जाए तो लाइफ की कई सारी टेंशन पलभर में ही दूर हो जाती हैं। आइए जानते हैं…

तवा-कढ़ाही को लेकर ये गलत‍ियां करने से बचें

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार तवा और कढ़ाही राहु का प्रतीक होते हैं। इसल‍िए इनके प्रयोग में व‍िशेष सावधानी बरतनी चाह‍िए। इसल‍िए कभी भी रोटी बनाने के बाद तवा और सब्‍जी बनाने के बाद कढ़ाही ऐसे ही न छोड़ें। अन्‍यथा इसके दुष्‍पर‍िणाम झेलने पड़ते हैं। इसके चलते घर के मुखिया या पति की सेहत खराब हो सकती है। इसलिए ध्‍यान रखें जब भी तवा या कढ़ाही का प्रयोग करें उसे अच्छे से धोने के बाद सुखाकर ही रखें।

ऐसी हों रेखाएं तो तुरंत कर लें ये उपाय, वरना हो सकते हैं कंगाल

ये गंभीर समस्‍याएं झेलनी पड़ती हैं, रखें ध्‍यान

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार भूलकर भी क‍िचन में रात के समय स‍िंक में तवा और कढ़ाही नहीं रखना चाह‍िए। अन्‍यथा राहु ग्रह का प्रकोप झेलना पड़ता है। इसके चलते घर के मुख‍िया या फ‍िर बच्‍चों को नश की लत पड़ सकती है। या फ‍िर वह किसी भी गलत आदत का श‍िकार हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है क‍ि आप रात में कभी भी तवा और कढ़ाही बेसिन में न रखें। बल्कि उसे धुलकर या सुखाकर ही रखें। इसके अलावा सुबह जब भी पहली बार तवे को गैस रखें उस पर नमक डाल दें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है। लेक‍िन ध्‍यान रखें क‍ि नमक सादा होना चाहिए। उसमें मिर्च या हल्दी नहीं म‍िली होनी चाह‍िए।

बड़ा गजब है मां भवानी का यह मंद‍िर, घी से नहीं पानी से जलती है ज्‍योत‍

ऐसा तो भूलकर भी न करें, बढ़ती है नेगेट‍िव‍िटी

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार तवे या कढ़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से जीवन में कई तरह की द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही धन संबंधी द‍िक्‍कतें भी बढ़ती हैं। इसके अलावा ध्‍यान रखें क‍ि तवा और कढ़ाही जहां खाना बनता है, उसके दाएं तरफ ही रखें। तवे-कढ़ाही का गैस के ऊपर रखकर नहीं छोड़ना चाहिए। जब भी इनका काम खत्‍म हो जाए इन्‍हें उतारकर रख दें। तवे या कढ़ाही को कभी भी तीखी या नुकीली चीजों से ना खुरचें।

अगर आप घर की खुशहाली बनाए रखना चाहती हैं तो किचन में तवा का इस्तेमाल करते समय वास्तु के कुछ नियमों का पालन जरूर करें। 

हमारे घर में समृद्धि बनाए रखने के लिए वास्तु के कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है। हमारे आस-पास कई ऐसी बातें नियमित रूप में घटित होती हैं जिसका सीधा संबंध हमारे जीवन में होने वाले परिवर्तनों से होता है।

यदि आप वास्तु शास्त्र में विश्वास रखते हैं तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि घर की सभी वस्तुएं सही जगह पर रखी होनी चाहिए। ऐसे ही किचन में भी आपको वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए।

खासतौर पर जब बात किचन में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों की हो तो वास्तु बहुत ज्यादा मायने रखता है। मुख्य रूप से किचन में तवा का इस्तेमाल आपके जीवन में कई तरह के परिवर्तन ला सकता है। किचन में तवा के गलत इस्तेमाल से आप जीवन में दुर्भाग्य को आमंत्रित कर सकती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानें कैसे गलत तवे का इस्तेमाल आपके जीवन में अशांति ला सकता है। 

गंदे तवे का इस्तेमाल न करें 

वास्तु के अनुसार आपको भूलकर भी रोटी बनाते समय गंदे तवे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा तवा आपके घर में आर्थिक हानि का कारण बन सकता है और जीवन में दुर्भाग्य ला सकता है। यदि आप गंदे तवे पर खाना बनाती हैं तो उस घर के मुखिया के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदेह होता है।

इसे जरूर पढ़ें: किचन में चकला बेलन के इस्तेमाल से पहले जरूर जान लें ये 11 वास्तु टिप्स, हो सकती है धन की वर्षा

कभी भी जले हुए तवे का इस्तेमाल न करें 

यदि आपका तवा रोटी बनाते हुए जल जाए तो इसका इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से आपको धन हानि का सामना करनका पड़ सकता है। जला हुआ तवा अच्छी किस्मत को भी खराब कर सकता है और सुखी दांपत्य जीवन में परेशानी ला सकता है। 

टूटे या टेढ़े-मेढ़े तवे के इस्तेमाल से बचें 

कभी भी आपको टेढ़े-मेढ़े या जंग लगे हुए तवे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यदि घर में ऐसा तवा है तो इसे तुरंत बदलें। टूटा हुआ तवा घर के लोगों की किस्मत को भी खराब कर सकता है और जीवन में दुर्भाग्य का कारण बनता है। 

रात में तवा गैस पर न छोड़ें 

अगर आप रात में किचन में काम ख़त्म करने के बाद गैस के ऊपर ही तवा रखा हुआ छोड़ देती हैं तो ये आपके लिए बहुत नुकसानदेह साबित हो सकता है। ऐसा करना माता अन्नपूर्णा का अपमान करने के समान है और इससे घर में अन्न धन की कमी होने लगती है। 

खाना बनाने के बाद तवा साफ़ करके रखना चाहिए 

हमेशा खाना बनाने के बाद आपको तवे को धोकर रखना चाहिए। तवे को धोकर रखने से अन्नदेवता खुश होते हैं और आपके घर में कभी अन्न के कमी नहीं होती है। 

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: गरम तवे पर क्यों नहीं डालना चाहिए पानी, जानें वजह

तवे को ऐसे न करें इस्तेमाल 

कभी भी सुबह के समय इस्तेमाल किए हुए तवे को कपड़े से पोछकर उसमें रात में रोटी  नहीं बनानी चाहिए। ऐसा करना भी माता अन्नपूर्णा का अपमान है और इससे घर में बीमारी आ सकती है। 

तवे को कभी भी नुकीली चीजों से न खुरचें 

तवे को कभी भी किसी नुकीली चीज से खुरचना नहीं चाहिए। यदि तवा जल जाए तो इसे धीरे से ही साफ़ करें। तवे को खुरचने से घर के लोगों के बीच लड़ाई झगड़े बढ़ने लगते हैं। 

गर्म तवे पर पानी न डालें 

कभी भी तवा गैस से तुरंत हटाते ही आपको उसमें पानी नहीं डालना चाहिए। ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि ये पति के जीवन के लिए कोई अशुभ संकेत दे सकता है या उनकी सेहत के लिए भी नुकसानदेह हो सकता है। (किचन के बर्तनों के लिए वास्तु टिप्स )

कभी खुले में नहीं रखना चाहिए तवा 

वास्तु की मानें तो तवे को हमेशा छिपाकर रखना चाहिए। कोशिश करें कि आपके परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य लोगों को घर में इस्तेमाल होने वाला तवा न दिखाई दे। 

तवे पर करें नमक का ये उपाय 

अगर समाज में आपको मान सम्मान की हानि हो रही है या आपको किसी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आपको अपने तवे पर ध्यान देना चाहिए। जब आप सुबह उठ कर तवे पर रोटी बनाएं तब उससे पहले थोड़ा नमक छिड़क लें। इससे आपकी आर्थिक स्थिति को नज़र नहीं लगती है और घर में सुख समृद्धि का वास होता है।  तवे पर घरवालों की रोटी बनाने से पहले पहली रोटी गाय के लिए निकालें। इससे भी घर में दरद्रिता का वास नहीं होता है और सुख शांति बनी रहती है। 

यदि आप तवा के लिए वास्तु के कुछ नियमों का पालन करेंगी तो ये आपके लिए बहुत शुभ होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

तवे को उल्टा रखने से क्या होता है?

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार तवे या कढ़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से जीवन में कई तरह की द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही धन संबंधी द‍िक्‍कतें भी बढ़ती हैं। इसके अलावा ध्‍यान रखें क‍ि तवा और कढ़ाही जहां खाना बनता है, उसके दाएं तरफ ही रखें।

रसोई घर में चकला बेलन कैसे रखना चाहिए?

वास्‍तु व‍िज्ञान के मुताबि‍क कभी चकला-बेलन हमेशा सुखाकर ही रखना चाहिए। साथ ही कभी भी चकले को उलटा करके नहीं रखना चाहिए। अन्‍यथा यह घर में वास्‍तु दोष बढ़ाता है। इसके अलावा कभी भी इसे बर्तनों के बीच में या फिर आटे-चावल रखने वाले ड‍िब्‍बों या ड्रमों के ऊपर भी न रखें

रसोई घर में क्या नहीं करना चाहिए?

रसोई से जुड़ी सबसे पहली बात आपको ध्यान रखनी चाहिए कि वहां कोई भी टूटा बर्तन, बेकार का सामान या कूड़ा-कचरा जमा ना हो। 2. इलेक्ट्रॉनिक सामान जो आपके काम के नहीं हैं या खराब हो चुके हैं उन्हें तुरंत रसोई से बाहर कर देना चाहिए। बेहतर होगा बिजली के बेकार उपकरण या तो ठीक करवा लें या फिर उन्हें घर से बाहर ही निकाल दें।

चूल्हे का मुंह किधर नहीं होना चाहिए?

कहा जाता है कि जब भी किचन में खाना बनाएं तो पूर्व दिशा की तरफ खाना बनाने वाले का मुंह होना चाहिए. इसीलिए जरुरी है कि किचन में गैस चूल्हा पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. अगर इस दिशा में चूल्हा रखा जाता है तो इससे अग्नि से होने वाले हादसों में भी कमी आती है. और किचन में काम करने के दौरान व्यक्ति सेफ रहता है.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग