रात को कुत्ते क्यों रोते हैं - raat ko kutte kyon rote hain

हाइलाइट्स

घर के आसपास कुत्ते का रोना अशुभ संकेतों में गिना जाता है.
कुत्तों को संकट या घटित होने वाली अप्रिय घटना का पहले से ही आभास हो जाता है.

Dog Crying Signs : सनातन धर्म जिसमें कई बातें ऐसी हैं, जिनका ताल्लुक शुभ संकेतों से रखा जाता है. वहीं कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें अशुभ मान कर उनसे दूर रहने की सलाह दी जाती है, जिसकी वजह से मनुष्य को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. इन्हीं अपशगुन की सूची में रात के समय कुत्ते का रोना भी शामिल है. अक्सर आपने घर के बड़े बुजुर्गों से सुना होगा कि घर के बाहर कुत्ते की रोने की आवाज सुनाई नहीं देनी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि यदि रात के समय घर के आसपास कोई कुत्ते के रोने की आवाज सुनाई देती है तो यह अशुभ संकेत होता है. इस विषय पर अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

क्यों रोते हैं रात के समय कुत्ते?
मान्यताओं के अनुसार, कुत्तों का रात के समय रोना कई तरह की अनहोनी के संकेत होते हैं. जिस व्यक्ति के घर के बाहर कुत्ता रोता है, उसके घर अप्रिय समाचार सुनने को मिलते हैं.

यह भी पढ़ें – Swapna Shastra: सपने में गाय का दिखना देता है ये शुभ संकेत

पहले से होता है अनहोनी का आभास
प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, कुत्तों को संकट या घटित होने वाली अप्रिय घटना का पहले से ही आभास हो जाता है.

नकारात्मक शक्ति के कारण रोते हैं कुत्ते
जब कभी रात में कुत्ता रोता है तो कहा जाता है कि उसके आसपास किसी तरह की नकारात्मक शक्ति मौजूद होती है. जिसे देखकर कुत्ता जोर जोर से रोने लगता है.

अपने साथियों को करते हैं सूचित
कुत्ता जब जोर से रोता है तो वह अपनी आवाज से आसपास के एरिया में मौजूद अपने साथी कुत्तों को खुद की उपस्थिति और परेशानी के बारे में अवगत कराते हैं.

अकेले रहना पसंद नहीं
कुत्ते जब दर्द या तकलीफ में होते हैं या फिर खुद को अकेला महसूस करते हैं तो रो कर अपने साथी झुंड को अपने नजदीक बुलाने की कोशिश करते हैं, क्योंकि कुत्तों को भी हम इंसानों की तरह अकेले रहना बिल्कुल पसंद नहीं होता.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Dharma Aastha, Religion

FIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 01:55 IST

मान्यता है कि कुत्तों का रात में रोना अशुभ होता है क्योंकि यह किसी बड़ी अनहोनी का संकेत देता है। रात ही नहीं बल्कि दिन के समय भी कुत्तों का रोना अशुभ माना गया है। इसलिए अगर कोई कुत्ता सुबह-सुबह रोने लगे तो उस दिन जरूरी कामों को करने से बचना चाहिए।

अकसर देखा गया है कि कुत्ते रात के समय ज्यादा रोने लगते हैं। कुछ लोग इसे किसी अनहोनी से जोड़कर देखते हैं तो कुछ लोग इसे सामान्य घटना मानते हैं। माना जाता है कि अगर कुत्ता किसी के घर के आगे रोता है तो उस घर में कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना होती है। इसलिए इन कुत्तों को तुरंत घर के आगे से भगा दिया जाता है। कुत्ते के रोने के पीछे धार्मिक ही नहीं कई वैज्ञानिक कारण भी है। जानते हैं उनके बारे में…

मान्यता है कि कुत्तों का रात में रोना अशुभ होता है क्योंकि यह किसी बड़ी अनहोनी का संकेत देता है। रात ही नहीं बल्कि दिन के समय भी कुत्तों का रोना अशुभ माना गया है। इसलिए अगर कोई कुत्ता सुबह-सुबह रोने लगे तो उस दिन जरूरी कामों को करने से बचना चाहिए। अगर किसी मकान की दीवार पर कुत्ता पंजा मारते हुए रो रहा हो तो ऐसे घर पर कोई संकट आने के आसार होते हैं। अगर किसी व्यक्ति के काम पर जाते समय कोई कुत्ता अचानक उस इंसान पर भौंकने लगे, तो इसका मतलब कुछ परेशानी आने का संकेत होता है। अगर घर के पालतू कुत्ते की आंखों में आंसू आ जाएं और वह घर का खाना खाना छोड़ दे तो मतलब ऐसे घर में कोई संकट आने वाला है। साथ ही यह भी कहा जाता है कि कुत्ते अपनी आंखों से आत्माओं को देख सकते हैं, इसलिए जब भी वह किसी आत्मा को देखते हैं तो रोने लगते हैं।

[bc_video video_id=”5971657835001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

हालांकि कुत्ते के रोने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं जिनके अनुसार कुत्ते अपनी बात को पहुंचाने के लिए रोते हैं। कुत्तों का रोना उनकी परेशानी का संकेत देता है यानी कुत्ते मुसीबत के समय रोते हैं। जब किसी कुत्ते को कोई चोट लग जाए या शरीर के किसी हिस्से में कोई तकलीफ हो तब भी कुत्ते रोते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि अगर किसी कुत्ते के अपने इलाके में कोई दूसरा कुत्ता आ जाए तो इस बात की जानकारी अपने साथियों तर पहुंचाने के लिए भी कुत्ते ऐसा करते हैं। ज्यादातर कुत्तों को अकेले रहना पसंद नहीं होता और इसी कारण वह अकेले होने पर भी रोते हैं।

रात में इस वजह से रोते हैं कुत्ते, सच्चाई जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

नई दिल्लीPublished: Nov 16, 2018 02:13:34 pm

अब सवाल यह आता है कि आखिर रात के वक्त ही अकसर कुत्ते क्यों रोते हैं? इसके पीछे की असली वजह क्या है?

रात को कुत्ते क्यों रोते हैं - raat ko kutte kyon rote hain

नई दिल्ली। हर धर्म की तरह हिंदू धर्म में भी कई सारी बातें बताई गई हैं। इनमें से कुछ चीजों को शुभ कहा गया है वही कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिन्हें अशुभ माना गया है। इन्हीं अशुभ बातों में से एक है रात के समय कुत्ते का रोना। अकसर रात के वक्त हमें कुत्ते के रोने की आवाजें सुनाई देती हैं। कई बार हम उन्हें उस जगह से हटा देते हैं ताकि रोने की आवाजें हम तक न पहुंच सकें क्योंकि ऐसा अशुभ और बुरे संकेतों की ओर इशारा करती है। अब सवाल यह आता है कि आखिर रात के वक्त ही अकसर कुत्ते क्यों रोते हैं? इसके पीछे की असली वजह क्या है?

रात को कुत्ता रोए तो क्या होता है?

प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, कुत्तों को संकट या घटित होने वाली अप्रिय घटना का पहले से ही आभास हो जाता है. जब कभी रात में कुत्ता रोता है तो कहा जाता है कि उसके आसपास किसी तरह की नकारात्मक शक्ति मौजूद होती है. जिसे देखकर कुत्ता जोर जोर से रोने लगता है.

शाम के वक्त कुत्ते क्यों रोते हैं?

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार रात में कुत्ते इस वजह से रोते हैं क्योंकि उन्हें आस-पास पूर्वज या आत्माएं दिखाई देती हैं. जिन्हें देखकर वे रोने लग जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि कुत्ते की देखने और सोचने की शक्ति बहुत तेज होती है इसलिए वे इन चीजों को जल्दी से भांप जाते हैं.

कुत्ते की रोने की आवाज से क्या होता है?

आप लोगों ने अक्सर रात में घर के बाहर कुत्तों के भौंकने और रोने की आवाज सुनी होगी। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार कुत्ते का रोना अशुभ माना जाता है। कहा जाता है कि यदि कुत्ता किसी के घर के बाहर रोता है तो उसके घर में किसी तरह की बड़ी विपत्ति आने वाली होती है। कुत्तों को इस बात का पहले से आभास हो जाता है।