सबसे सस्ता रिचार्ज कितने में होता है? - sabase sasta richaarj kitane mein hota hai?

स्टोरी हाइलाइट्स

  • प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लान मिलते हैं
  • कंपनी एक स्मार्ट रिचार्ज प्लान भी ऑफर करती है
  • एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 10 रुपये का है

टेलीकॉम कंपनियां कई तरह के प्लान ऑफर करती हैं. एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. एयरटेल के पोर्टफोलियो में प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के कई प्लान्स शामिल हैं. अगर प्रीपेड कंज्यूमर्स की ही बात करें तो कंपनी ट्रूली अनलिमिटेड, क्रिकेट प्लान, स्मार्ट रिचार्ज, डेटा, टॉकटाइम (टॉपअप) समेत कई तरह के प्लान देती है. 

अगर आप एक एयरटेल प्रीपेड यूजर हैं, तो कंपनी के कई प्लान्स ट्राई कर सकते हैं. मगर सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो वह एक टॉपअप यानी टॉकटाइम प्लान है.

कंपनी सिर्फ 10 रुपये की शुरुआती कीमत पर टॉकटाइम प्लान ऑफर करती है. यानी आप सबसे कम 10 रुपये से अपने फोन को रिचार्ज कर सकते हैं. आइए जानते हैं 10 रुपये में कंपनी क्या क्या दे रही है.

सम्बंधित ख़बरें

ये है कंपनी का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

अब सवाल है कि 10 रुपये में क्या मिलेगा. Airtel 10 रुपये में आपको 7.47 रुपये का टॉकटाइम देता है. इस टॉकटाइम का इस्तेमाल आप कॉलिंग, इंटरनेट और SMS किसी भी काम में कर सकते हैं. यानी 10 रुपये में आप अपने एयरटेल सिम से कॉल, डेटा या SMS कुछ भी कर सकते हैं. 

हालांकि, इसके लिए आपको स्टैंडर्ड चार्ज देने होंगे. सिर्फ 10 रुपये ही नहीं कंपनी कई दूसरे प्लान भी ऑफर करती है. 20 रुपये में आपको 14.95 रुपये का टॉकटाइम मिलता है, जबकि 100 रुपये के टॉपअप पर आपको 81.75 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. एयरटेल में आप 5000 रुपये तक का टॉकटाइम रिचार्ज कर सकते हैं. 5000 रुपये में आपको 4237.29 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. 

Airtel का स्मार्ट रिचार्ज

कंपनी एक स्मार्ट रिचार्ज भी ऑफर करती है. Airtel के स्मार्ट रिचार्ज में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में आपको 99 रुपये का टॉकटाइम भी मिलेगा.

अच्छी बात ये है कि कंपनी के इस प्लान की कीमत भी 99 रुपये है. यानी आपको इसमें फुल टॉकटाइम मिलता है. यूजर्स 200MB डेटा, 1 रुपये में लोकल SMS और 1.5 रुपये में STD SMS कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

  • Airtel के सस्ते रिचार्ज, 19 रुपये से शुरू है कीमत, इतने दिनों के लिए मिलेगा डेटा और कॉल्स
  • Airtel 365 Days Plan: एक साल की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल्स, जानिए कीमत

सबसे सस्ता रिचार्ज कितने में होता है? - sabase sasta richaarj kitane mein hota hai?

  • 1/6

Airtel अपने Prepaid कस्टमर्स को कई सारे प्लान ऑफर करता है, लेकिन ब्रांड का सबसे सस्ता प्लान 99 रुपये में आता है. पिछले साल टैरिफ में हुई बढ़ोतरी के बाद Airtel के 79 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 99 रुपये हो गई है. आइए जानते हैं एयरटेल यूजर्स को इस प्लान में क्या-क्या मिलता है. 

सबसे सस्ता रिचार्ज कितने में होता है? - sabase sasta richaarj kitane mein hota hai?

  • 2/6

Airtel के 99 रुपये के Prepaid Plan में यूजर्स को 200MB डेटा, 99 रुपये का टॉक टाइम, 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से कॉल और SMS का फायदा फिलता है. इस प्लान में यूजर्स को 1 रुपये प्रति SMS के रेट से लोकल और 1.5 रुपये के रेट से STD SMS मिलते हैं.

सबसे सस्ता रिचार्ज कितने में होता है? - sabase sasta richaarj kitane mein hota hai?

  • 3/6

प्लान में यूजर्स को कुल 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यह कंपनी का सबसे अफोर्डेबल प्रीपेड रिचार्ज प्लान है, जिसमें कंज्यूमर्स को SMS, डेटा और कॉलिंग तीनों ही बेनिफिट्स मिलते हैं. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस प्लान की कीमत अब ज्यादा है.

सबसे सस्ता रिचार्ज कितने में होता है? - sabase sasta richaarj kitane mein hota hai?

  • 4/6

बता दें कि 100 रुपये से कम कीमत में Airtel के कई डेटा वाउचर्स आते हैं, लेकिन डेटा वाउचर्स सिर्फ तभी काम करते हैं, जब आपके पास एक्टिव बेस प्रीपेड प्लान हो. अगर डेटा प्लान को भी इस लिस्ट में जोड़ लेंगे, तो Airtel का सबसे कम कीमत वाला रिचार्ज प्लान 58 रुपये का होगा.

सबसे सस्ता रिचार्ज कितने में होता है? - sabase sasta richaarj kitane mein hota hai?

  • 5/6

एयरटेल के डेटा वाउचर की शुरुआत 58 रुपये से होती है, जिसमें 3GB डेटा मिलता है. वहीं 98 रुपये के डेटा वाउचर में आपको 5GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही प्लान में Wynk Music Premium का फायदा भी मिलते हैं.

सबसे सस्ता रिचार्ज कितने में होता है? - sabase sasta richaarj kitane mein hota hai?

  • 6/6

पहले Airtel 49 रुपये का रिचार्ज प्लान ऑफर करता था. हालांकि, पिछले साल कंपनी ने इस रिचार्ज प्लान को डिस्कंटीन्यू कर दिया था. इसके बाद कंज्यूमर्स के पास 79 रुपये का रिचार्ज प्लान बचता था, लेकिन कंपनी ने इसे भी महंगा कर दिया. अब इस प्लान के लिए यूजर्स को 99 रुपये खर्च करने होते हैं.

99 के रिचार्ज में क्या है?

Airtel Smart Recharge इस प्लान की कीमत 99 रुपये है जिसमें फुल टॉकटाइम दिया जाता है। इसमें STD SMS के लिए 1.5 रुपये और लोकल SMS के लिए 1 रुपये का चार्ज लगेगा।

एयरटेल का सबसे छोटा रिचार्ज कौन सा है?

ये है कंपनी का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान Airtel 10 रुपये में आपको 7.47 रुपये का टॉकटाइम देता है. इस टॉकटाइम का इस्तेमाल आप कॉलिंग, इंटरनेट और SMS किसी भी काम में कर सकते हैं. यानी 10 रुपये में आप अपने एयरटेल सिम से कॉल, डेटा या SMS कुछ भी कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको स्टैंडर्ड चार्ज देने होंगे.

जियो फोन में ₹ 99 का रिचार्ज कैसे करें?

The Rs 666 prepaid plan from Jio is the best in value in 2022 if you are looking for an 84 days prepaid plan. ... ऑफर नहीं रहने पर क्या करें.

सबसे छोटा रिचार्ज कौन सा है?

- ₹19 प्रीपेड पैक: ये कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है। ... .
- ₹99 प्रीपेड पैक: ये स्मार्ट रिचार्ज कैटेगरी का पैक है। ... .
- ₹49 प्रीपेड पैक: इस पैक में 10 दिन की वैलिडिटी मिलती है। ... .
- ₹79 प्रीपेड पैक: इस पैक में 21 दिन की वैलिडिटी मिलती है। ... .
- ₹99 प्रीपेड पैक: इस पैक में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।.