इलेक्ट्रिक साइकिल की डिमांड कोरोना महामारी के बाद देश में तेजी से बढ़ी है. इसमें छोटे शहरों में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक साइकिल की डिमांड देखी जा रही है. जहां अब लोग अपनी फिटनेस के प्रति तेजी से जागरूक हो रहे हैं. वही कुछ लोग पुराने साइकिल (Cycle), स्कूटी (Scooty) और मोटरसाइकिल (Bike) को इलेक्ट्रिक में बदल रहें है. Show
कौन – से उपकरण की जरूरत होगी?आपके पास पुरानी साइकिल होनी चाहिए जिसको आप इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Cycle) में बदलना चाहते है. इसके साथ अलग से BLDC Motor, लिथियम बैटरी, चार्जर, कंट्रोलर और इंस्टालेशन किट खरीदना पड़ेगा. कितने Watt का मोटर लगेगा?
कितने Ah का लिथियम बैटरी लगेगा?इलेक्ट्रिक साइकिल को हल्का और लम्बी दुरी तय करने के लिए नई टेक्नोलॉजी की बैटरी “लिथियम बैटरी” लगायी जाती है. यह बैटरी हल्की होने के साथ 2-3 घंटे में चार्ज होती है. जब मोटर 36V का होगा तो लिथियम बैटरी भी 36V की होनी चाहिए. बैटरी का चुनाव साइकिल के इंस्टालेशन एरिया और बजट के अनुसार किया जाता है. साइकिल बनाने के लिए 6Ah / 36V लिथियम बैटरी की जरुअत होगी. लिथियम बैटरी मार्केट में 6Ah से 100Ah, 12V/24V/36V में उपलब्ध है जो प्रोजेक्टस के जरुअत के अनुसार बनायी जाती है. कितने Amp. का चार्ज कंट्रोलर लगेगा?साइकिल में प्रोयोग होने वाली लिथियम बैटरी, मोटर, चार्जर, पॉवर बटन और लाइट को कंट्रोल करने के लिए चार्ज कंट्रोलर (Charge Controller) लगाया जाता है. इस साइकिल में 4Amp / 12V का चार्ज कंट्रोलर होता है. कितने Amp. का चार्जर लगेगा?लिथियम बैटरी को चार्ज करने के लिए लिथियम चार्जर लगाना होगा जो नार्मल चार्जर से अलग होता है. लिथियम बैटरी को चार्ज करने के लिए 2Amp / 36V, 230V AC चार्जर लगाना होगा. लिथियम बैटरी को सोलर पैनल से भी चार्ज कर सकते है उसके लिए सोलर पैनल की वोल्टेज 36V होना जरुरी है. कौन – सा उपकरण और लगेगा?इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने के लिए इंस्टालेशन किट जिसमे तार, लाइट, नट वोल्ट, Accelerator, ऑन ऑफ स्विच लगाना पड़ेगा. इंस्टालेशन कैसे होगा?साइकिल के इंस्टालेशन के लिए आपको साइकिल स्टोर पर ले जाना होगा जहाँ पर आपके पुराने साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल दिया जायेगा. एक बार चार्ज करने के बाद कितने KM चलेगी?इलेक्ट्रिक साइकिल को एक बार चार्ज करने पर लगभग 12 से 15 किलोमीटर चला सकते है. अपने घर से ऑफिस, शौपिंग मार्केट, पार्क, दोस्त रिश्तेदार के यहाँ जा सकते है. अगर बीच में बैटरी खत्म हो जाती है तो पैडल का प्रयोग कर सकते है. इलेक्ट्रिक साइकिल का टॉप स्पीड लगभग 20 से 25 किलोमीटर की होती है जिसमे आपको किसी भी प्रकार के लाइसेंस की जरुअत नहीं होती है. खर्च कितना आयेगा?पुराने साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदले के लिए लगभग 10,000 से 15,000 रुपये का खर्च होगा. लूम सोलर जो सोलर पैनल और लिथियम बैटरी (Lithium Battery) बनाती है जहाँ से आप लिथियम बैटरी अपने साइकिल, स्कूटर, मोटरसाइकिल खरीद सकते है. लिथियम बैटरी खरीदने से पहले लूम सोलर से अपनी जरुअत जरुर बाताएं जैसे कि लिथियम बैटरी किस काम के लिए आप खरीद रहें है. यदि साइकिल बनाने के लिए पूरा किट खरदीना चाहते है तो आप Amazon: https://www.amazon.in/Geekay-Lithium-Charger-Electric-Conversion/dp/B0968NTPLQ/ref=sr_1_12 से खरीद सकते है. साइकिल में कौन सा मोटर लगाएं?जब मोटर 36V का होगा तो लिथियम बैटरी भी 36V की होनी चाहिए. बैटरी का चुनाव साइकिल के इंस्टालेशन एरिया और बजट के अनुसार किया जाता है. साइकिल बनाने के लिए 6Ah / 36V लिथियम बैटरी की जरुअत होगी. लिथियम बैटरी मार्केट में 6Ah से 100Ah, 12V/24V/36V में उपलब्ध है जो प्रोजेक्टस के जरुअत के अनुसार बनायी जाती है.
साइकिल को मोटर कैसे करें?साइकिल के साथ BLDC मोटर, लिथियम बैटरी, चार्जर, कंट्रोलर और इंस्टालेशन किट की जरूरत होगी। ई-साइकिल में ब्रशलैस मोटर (BLDC Motor) नई टेक्नोलॉडी की मोटर लगाई जाती है, जो 250 वाट से 800 वाट तक मिल जाती है। मोटर 24V और 36V दोनों वोल्टेज रेंज में आती हैं। इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने के लिए 250W / 36V लगाना सही होगा।
मोटर वाला साइकिल का कीमत कितना है?Nexzu Mobility ने अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल Roadlark को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी कीमत 42,000 रुपये रखी है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल 100 किलोमीटर का रेंज देती है।
सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक कौन सी है?आइए जानते हैं कुछ सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिलों के बारे में. Avon E Bike को 12749 रुपये में खरीदा जा सकता है. ... . Batt:RE E-Cycles को 29900 रुपये में खरीदा जा सकता है. ... . Hero Lectro Electric C3 को 28999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. ... . Polarity Smart Executive को 38000 रुपये में खरीदा जा सकता है.. |