सूखी खांसी की दवा सिरप बच्चों के लिए - sookhee khaansee kee dava sirap bachchon ke lie

बच्‍चों में खांसी होना आम बात है। खांसी के कारण बच्‍चों को काफी प्रॉब्‍लम होती है और रात को तो इसकी वजह से उन्‍हें नींद भी नहीं आ पाती है। बच्‍चों को खांसी होने पर आप उन्‍हें कफ सिरप या दवाई देते हैं और मार्केट में खांसी की कई ओवर-द-काउंटर दवाएं मौजूद हैं लेकिन हो सकता है कि ये बच्‍चे के लिए सेफ न हों।

इसलिए आप घर पर भी बच्‍चों में खांसी के इलाज के लिए होममेड कफ सिरप बना सकते हैं। ये होममेड कफ सिरप न सिर्फ बच्‍चों के लिए सुरक्षित हैं बल्कि इसे बनाना भी काफी आसान है।

​बच्‍चों में खांसी के कारण

बच्‍चे को जुकाम, फ्लू की वजह से खांसी हो सकती है। कई बार बच्‍चों को एसिड रिफ्लक्‍स में भी खांसी का लक्षण दिख सकता है। एलर्जी या साइनस में भी बच्‍चों को गले में खुजली, बहती नाक, आंखों से पानी आने के साथ-साथ खांसी भी होती है।

ज्‍यादातर खांसी वायरस की वजह से होती हैं। इसे ठीक होने में दो हफ्ते का समय लग सकता है।

​शहद और नींबू का कफ सिरप

बच्‍चों में खांसी के लिए शहद और नींबू अच्‍छा कॉम्बिनेशन है। शहद एंटीबैक्‍टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं और यह कैल्शियम, आयरन, मैग्‍नीशियम और पोटैशियम से भी युक्‍त होता है।

वहीं दूसरी ओर नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है। विटामिन सी इम्‍य‍ून सिस्‍टम को हेल्‍दी बनाए रखने में मदद करता है। कफ सिरप में ये दोनों चीजें मिलकर खांसी से राहत दिलाने का काम करती हैं।

​कैसे बनाएं कफ सिरप

  • बच्‍चों में खांसी को दूर करने वाला कफ सिरप बनाने के लिए आपको ¼ कप शहद, डेढ़ चम्‍मच नींबू का रस, दो से तीन चम्‍मच गुनगुना पानी चाहिए होगा।
  • शहद और नींबू को रूम टेंपरेचर पर रखें।
  • एक गिलास में शहद और नींबू का रस डालकर मिक्‍स करें।
  • इसमें गुनगुना पानी डालें और सिरप जितना गाढ़ा कर लें।
  • इस सिरप को एक साफ कांच के जार में डालकर रख दें।
  • बच्‍चे को दिन में तीन से चार बार एक चम्‍मच होममेड कफ सिरप पिलाएं।

​पुदीने और अदरक का सिरप

एक साल से कम उम्र के बच्‍चों को शहद नहीं दिया जा सकता है इसलिए इतने छोटे बच्‍चों में खांसी के इलाज के लिए अदरक और पुदीने का सिरप बना सकते हैं। पुदीने में मेथानॉल होता है और यह एंटी-बैक्‍टीरियल गुणों से भरपूर होता है।

इसके लिए आपको चाहिए एक चम्‍मच कटी हुई पुदीने की पत्तियां, दो चम्‍मच घिसी हुई अदरक और 4 कप पानी।

​कैसे बनाएं कफ सिरप

अदरक और पुदीने के इस कफ सिरप को बनाने का तरीक है :

  • एक पैन को गैस पर रखें और उसमें पानी डालें।
  • इस पानी में अदरक और पुदीने की पत्तियां डाल दें।
  • इस पानी को पांच से छह मिनट तक उबालें।
  • पानी के कम होने पर गैस बंद कर दें।
  • हल्‍का ठंडा होने पर पानी को छान लें।
  • नॉर्मल होने पर बेबी को ये कफ सिरप पिलाएं।
  • बच्‍चे को दिन में दो से तीन बार एक चम्‍मच कफ सिरप पिलाएं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

सूखी खांसी के लिए सबसे अच्छा सिरप कौन सा है?

यह पुस्तिका coughs caused by an URTI (यूआरटीआई के कारण खाँसी) का उपचार करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली खाँसी की दवाओं पर चर्चा करती है। यह मानती है कि आपको विश्वास है कि आपकी खाँसी अधिक गंभीर नहीं है या आपकी खाँसी के लिए कोई अन्य कारण नहीं है। यदि आप अनिश्चिय की स्थिति में हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

सूखी खांसी में बच्चों को क्या देना चाहिए?

बच्चों में सूखी खांसी के घरेलू उपाय | Dry Cough Home Remedies For Kids.
शहद चटाएं.
गर्म पानी से गरारा.
ह्यूमिडिफायर.
विक्स लगाएं.
हल्दी वाला दूध.
रखें हाइड्रेटे़ड.
अनार का जूस.

बच्चों की खांसी के लिए सबसे अच्छा सिरप कौन सा है?

पूरा पढ़ेंशहद अदरक का सिरप- शहद अदरक का सिरप बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में शहद और अदरक का रस मिलाकर इसमें चार चम्मच गुनगुना पानी मिलाएं। इसके बाद इसे गर्म पानी से साफ किए गए एयर टाइट जार में स्टोर करके रखें। बच्चे को खांसी होने पर यह सिरप दे सकते हैं।

बच्चों की खांसी में तुरंत आराम के लिए क्या करें?

Health News: आपके बच्चे को भी हो रहा है खांसी और जुकाम तो अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम.
हल्दी का दूध पिलाएं सर्दी-ज़ुकाम से निजात दिलाने के लिए बच्चे को दूध में हल्दी मिलाकर पिला सकते हैं. ... .
अजवाइन का पानी ... .
काढ़े का सेवन ... .
स्टीम दिलाएं.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग