सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 की कितनी कीमत है? - saimasang gaileksee not 5 kee kitanee keemat hai?

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने फ्लैगशिप नोट स्मार्टफोन Galaxy Note 8 को मंगलवार 12 सितंबर को भारत में लांच कर दिया. कंपनी ने नयी दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इस स्मार्टफोन पर से पर्दा उठाया. जबरदस्त फीचर्स से लैस इसस्मार्टफोन कालोगों को लंबे समय सेइंतजारथा और इसके बारे में बताया जाता है कि यह आईफोन 8को कड़ी टक्कर देगा. इस लांचिंग के अलावा, सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 2, नोट 3, नोट 4 और नोट 5 स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अपग्रेड प्रोग्राम का भी ऐलान किया.

S Pen का साथ
6.3 इंच स्क्रीनवाला बड़े साइज का यह फोन कई मायनों में खास है. साइज में बड़े होने के बावजूद इजी टू हैंडल है. सैमसंग के दूसरे फोन की डिजाइन की तरह इस फोन का लुक स्टायलिश है. फोन में एस पेन दी गयी है. एस पेन के जरिये आप अपना खुद का इमोजी ड्राॅ कर पायेंगे और GIF भी क्रियेट किया जा सकता है. इसके अलावा, इस स्मार्टफोन के बेजोड़ फीचर्स की बदौलत स्क्रीन राइटिंग, ग्लांस, मैग्नीफाय और ट्रांसलेट जैसे टास्क आसानी से कियेजा सकते हैं.

धूल, पानी से बेअसर
इस हैंडसेट में 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.3 इंच इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है. इसे आप सैमसंग गैलेक्सी एस8+ का बड़ा वेरिएंट भी मान सकते हैं. यह फोन आईपी68 सर्टिफिकेट के साथ आता है, यानी यह धूल और पानी से बेअसर है. कंपनी का दावा है कि 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रहने पर भी इस फोन को कोई नुकसान नहीं होगा. फोन में आइरिस स्कैनर और फेस रिकग्निशन फीचर भी दिया गया है.

ऑप्टीकल इमेज स्टेबलाइजेशन
12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरासेटअप वाला यह सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है. टेलीफोटो कैमरा में 2X ऑप्टीकल जूम है. कैमरा की खासियत यह है कि ऑप्टीकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर की वजह से ऐसी तसवीर खींची जा सकती है कि अगर फोन हिल भी जाता है तो इसकी क्वालिटी पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. कम रोशनी में भी अच्छी क्वालिटी की फोटो कैप्चर कर सकेंगे.

कहां, कितने में मिलेगा
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की भारत में कीमत 67,900 रुपये है. स्मार्टफोन को 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया गया है. इस स्मार्टफोन की बिक्री देश में 21 सितंबर से शुरू होगी और अमेजन इंडिया, सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर मिलेगा. अमेजन इंडियाऔर सैमसंग इंडिया साइट पर प्री-बुकिंग अभी करायी जा सकती है. यह फोन मेपल गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट्स में मिलेगा.

बेजोड़ ऑफर्स
स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन के लांच ऑफर की बात करें तो, फोन के साथ एक पारदर्शी कवर, एकेजी हेडफोन, वायरलेस चार्जर, स्क्रीन रीप्लेसमेंट वारंटी मिल रहा है. इसके अलावा, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 4,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. गैलेक्सी नोट 8 खरीदने वाले जियो यूजर्स को 448 जीबी 4जी डेटा मिलेगा.

Samsung has already been the heartthrob by not only being the top notch smartphone brand but also by introducing revolutionary smartphones Samsung Galaxy S6 and Galaxy S6 Edge. Having launched the two brilliant flagship smartphones, Samsung seems to be struggling to battle against Apple iPhone 6 and iPhone 6 Plus. As Samsung seems to have started to realize the fact, rumors have it that Samsung can soon be spotted with the launch of its next super flagship smartphone which will take its Note series ahead. Yes you got it right, you can expect Samsung Galaxy Note 5 coming soon to try its luck against Apple’s all new flagship duo. Samsung Galaxy Note 5 specifications are expected to include Exynos chipset and a 5 inch plus screen size. Like the latest flagship phone, Galaxy S6, the much expected Note 5 is to come in to come in two variants, one with curved edge display and the other one with a flat screen like every other smartphone.

Read Full Review →

  • Hindi News
  • Tech
  • Gadgets News
  • samsung smartphone price cut include galaxy note 10 lite, galaxy a51, galaxy a21s and galaxy a31

Vishal Kumar |

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jul 28, 2020, 9:51 AM

सैमसंग ने अपने एक या दो नहीं, धांसू फीचर्स वाले पांच स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है। ये स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 Lite, गैलेक्सी Z Flip, गैलेक्सी A51, गैलेक्सी A31, और गैलेक्सी A21s हैं।

सस्ते हुए सैमसंग के 5 धांसू स्मार्टफोन, जानें कितनी घटी कीमत

नई दिल्ली।
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने पिछले एक हफ्ते में कई स्मार्टफोन की कीमत घटाई है। इसमें कंपनी के फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip से लेकर, गैलेक्सी Note 10 Lite और गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन शामिल हैं। इसमें कंपनी के अलग-अलग रेंज वाले स्मार्टफोन्स हैं। ये स्मार्टफोन 16 हजार से 1,16,000 तक की कीमत वाले हैं। तो आइए जानते हैं स्मार्टफोन की ज्यादा डीटेल्स और नई कीमत-


Galaxy Z Flip के दाम 7 हजार घटाए
सैमसंग ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत में 7 हजार रुपये की कटौती कर दी है। फोन की कीमत पहले 1,15,999 रुपये थी, जो अब घटकर 1,08,999 रुपये रह गई है। फोन की खासियत इसमें दिए गए दो डिस्प्ले हैं। प्राइमरी डिस्प्ले 6.7 इंच का और सेकंडरी डिस्प्ले 1.10 इंच का है। इसमें 12MP + 12MP का रियर कैमरा सेटअप और 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।


4 हजार सस्ता हुआ गैलेक्सी Note 10 Lite
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट की कीमत 4000 हजार रुपये कम की गई है। कटौती के बाद अब फोन के 6 जीबी रैम मॉडल को 37,999 रुपये और 8 जीबी रैम मॉडल को 43,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 6.7-इंच का डिस्प्ले, 12MP + 12MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 32MP का फ्रंट कैमरा और 4,500mAh की बैटरी मिलती है।

अब 15 मिनट में फुल चार्ज होगा स्मार्टफोन, आ गई नई टेक्नॉलजी

गैलेक्सी A-सीरीज के तीन फोन भी सस्ते
कंपनी ने इसके अलावा गैलेक्सी A51, गैलेक्सी A31 और गैलेक्सी A21s स्मार्टफोन की कीमत भी घटाई है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 के टॉप वेरियंट की कीमत 1000 रुपये घटाई गई है। अब इस फोन के 8जीबी रैम मॉडल को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

शाओमी का गजब फोन, अंदर ही फिट होंगे वायरलेस हेडफोन


वहीं, गैलेक्सी ए31 की कीमत में 1000 रुपये घटाए गए हैं। यह फोन एक ही वेरिंयट (6GB + 128GB) में आता है, जिसे अब 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A21s के बेस मॉडल (4GB + 64GB) की कीमत 500 रुपये और टॉप मॉडल (6GB + 64GB) की कीमत 1000 रुपये घटाई गई है। फोन के बेस मॉडल अब 15,999 रुपये और टॉप मॉडल 17,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें

परफॉर्मेंस Samsung Exynos 9 Octa
स्टोरेज 128 GB
कैमरा 12MP + 12MP + 12MP
बैटरी 4500 mAh
डिस्प्ले 6.7" (17.02 cm)
रैम 6 GB

पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें

  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट
  • Samsung Galaxy Note 10 Lite 8GB RAM

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रेकमेंडेड खबरें

  • बिग बॉस Bigg Boss 16, Live: अर्चना गौतम ने साजिद के सिर पर किया तांडव, कहा- फाड़कर रख दूंगी, चल निकल
  • Adv: सस्ते में खरीदें कंबल और रजाई, सर्दी से बचने के सामान ₹299 से शुरू
  • न्यूज़ Free OTT: रिचार्ज एक फायदे अनेक, 30 रुपये में 4 Free OTT, भूल जाएंगे Netflix और Amazon Prime
  • जॉब Junction SSC CGL टियर 1 एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
  • लाइफस्टाइल फोटो गैलरी बेटे वायु की मां बनते ही दोबारा सिजलिंग अवतार में लौटी सोनम कपूर, फंकी लुक में ट्रांसफॉर्मेशन देख हो जाएंगे दंग
  • फिल्मी खबरें खून से सने नजर आए रणबीर कपूर, फिल्म 'एनिमल' के सेट पर दिखा एक्टर का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
  • लाइफस्टाइल फोटो गैलरी शादी के पहले ही हंसिका मोटवानी का दुल्हन जैसा लुक हुआ वायरल, होने वाले पति संग साड़ी में दिखा ब्राइडल ग्लो
  • लार्ज अप्लायंसेज ये हैं 5 बेहतरीन क्वालिटी वाले RO Water Filter, पीने के पानी से दूर कर देंगे अशुद्धियां
  • ट्रेंडिंग सोसाइटी लिफ्ट के बाहर चिपके नोटिस को देख भड़के लोग, फोटो शेयर कर IAS ने लिखी ये बात
  • तिरुवनन्तपुरम केरल कांग्रेस में ऐसा क्‍या हुआ क‍ि भड़क गए शशि थरूर? पूछा- मेरी गतिविधियां गुटबाजी कैसे हुईं
  • पाकिस्तान 'राजनीति के कारण टूटा था पाकिस्तान', विदाई भाषण में जनरल बाजवा का छलका जंग में हार का दर्द
  • बिजली-पानी-सड़क दिल्ली मेट्रो के कितने रंग, किस रूट पर दौड़ती है कौन सी ट्रेन, जानते हैं आप?
  • बिहार ये संगम तो 'वोट' का बंधन है, पटना में आदित्य-तेजस्वी की मुलाकात का सियासी टर्म एंड कंडीशन
  • क्राइम 7 खून माफ नहीं हो सकते! पूरे परिवार को मारने के बाद 10 माह के भतीजे की तरफ बढ़ा, फिर...

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद

सैमसंग नोट 5 का रेट कितना है?

इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं। सैमसंग गैलक्सी नोट 5 32जीबी की भारत में कीमत 33900.0 है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 का रेट क्या है?

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की भारत में कीमत 67900.0 है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 कितने का है?

कंपनी ने Galaxy Note 9 के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 67,900 रुपए में पेश किया है। वहीं इसके टॉप एंड वेरिएंट में 8जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 84,900 रुपए है। यह इसे सैमसंग फ्लैगशिप सीरीज का मोस्ट एक्सपेंसिव स्मार्टफोन बनाती है।

गैलेक्सी नोट 10 कितने का है?

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये तय की गई है। दूसरी ओर, भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। इस दाम में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग