सन की शुरुआत कब से हुई है? - san kee shuruaat kab se huee hai?

Difference between the AD and BC: AD का मतलब ईसा मसीह के जन्म के बाद की तारीख से है जबकि BC का मतलब ईसा मसीह के जन्म के पहले से है. AD का फुल फॉर्म Anno Domini होता है जबकि BC का फुल फॉर्म Before Christ होता है. जहाँ पर AD लिखा होता है उसका मतलब “ईसा के जन्म के वर्ष” से होता है. आइये इस लेख के माध्यम से ईस्वी (AD) और ईसा पूर्व (BC) में क्या अंतर होता है के बारे में अध्ययन करते हैं.

Difference in AD and BC

Difference between the AD and BC: AD का मतलब ईसा मसीह के जन्म के बाद की तारीख से है जबकि BC का मतलब ईसा मसीह के जन्म के पहले से है. AD का फुल फॉर्म Anno Domini होता है जबकि BC का फुल फॉर्म Before Christ होता है. जहाँ पर AD लिखा होता है उसका मतलब “ईसा के जन्म के वर्ष” से होता है. 

वर्तमान में वर्ष की गणना ईसाई धर्म के प्रवर्तक ईसा-मसीह के जन्म की तिथि से की जाती है. यदि कोई घटना वर्ष 2017 में घटती है तो इसका मतलब है कि यह घटना ईसा मसीह के जन्म के 2017 वर्ष बाद घटी है. ईसा मसीह के जन्म के पूर्व की सभी तिथियाँ ई. पू. (ईसा से पहले) के रूप में जानी जाती हैं. ई. पू. को अंग्रेजी में Before Christ या B.C. या BCE कहा जाता है.

ईस्वी (AD) का क्या अर्थ होता है? (Meaning of AD)

कभी कभी तिथियों के पहले AD (हिंदी में ई.) लिखा मिलता है. AD में “एनो डोमिनि” (Anno Domini) जो कि दो लैटिन शब्दों से मिलकर बना है. जहाँ पर AD लिखा होता है उसका मतलब “ईसा के जन्म के वर्ष” से होता है. A.D. का अर्थ लैटिन भाषा में अर्थ "हमारा ईश्वर का वर्ष" होता है. इसका उपयोग जूलियन और ग्रेगेरीयन कैलेंडर में वर्ष को संख्यात्मक रूप से दर्शाने के लिए किया जाता है. A.D. ईसा-मसीह के जन्म के बाद के कैलेंडर युग को दर्शाता है. ईसा-मसीह का जन्म जिस वर्ष हुआ था उसे परंपरागत रूप से 1 AD और उससे 1 वर्ष पहले को 1 BC के रूप में स्वीकार किया गया है. यह कैलेंडर सिस्टम 525 AD में तैयार किया गया था, लेकिन 800 AD के बाद तक व्यापक रूप से इसका उपयोग नहीं किया जाता था.

NEFT और RTGS के बीच क्या अंतर है

AD और BC को किन अन्य नामों से जाना जाता है?

कभी कभी AD की जगह CE; तथा BC की जगह BCE का प्रयोग होता है. CE अक्षरों का प्रयोग कॉमन एरा तथा BCE का प्रयोग “बिफोर कॉमन एरा” के लिए होता है.हम इन शब्दों के प्रयोग इसलिए करते हैं क्योंकि विश्व के अधिकांश देशों में अब इस कैलेन्डर का प्रयोग सामान्य हो गया है. भारत में तिथियों के इस रूप का प्रयोग लगभग 200 वर्ष पूर्व शुरू हुआ था.
कभी कभी अंग्रेजी के B.P. अक्षरों के प्रयोग भी होता है जिसका मतलब होता है “बिफोर प्रेजेंट” (वर्तमान से पहले).

ईस्वी (AD) और ईसा पूर्व(BC )में क्या अंतर होता है? (Difference between the AD and BC)

1. AD का मतलब ईसा मसीह के जन्म के बाद की तारीख से है जबकि BC का मतलब ईसा मसीह के जन्म के पहले से है.

2. AD का फुल फॉर्म Anno Domini होता है जबकि BC का फुल फॉर्म Before Christ होता है.

3. AD  को दूसरे नाम CE (Common Era) के नाम से भी जाना जाता है जबकि BC का एक अन्य नाम BCE (Before Common Era) है.

4. लिखने के स्टाइल में किसी भी तिथि को “AD 2017” लिखा जाता है जबकि BC को लिखने के लिए तिथि के बाद में BC जोड़ा जाता है जैसे “356 BC” (सिकंदर का जन्म).

5. CE or AD में वर्ष कालानुक्रमिक क्रम (chronological order) में गिने जाते हैं, अर्थात् वर्ष 400 ईस्वी के बाद 401 ईस्वी आता है जबकि BC or BCE में इसका उल्टा होता है और 301 ई.पू. या BC के बाद 300 ई.पू. आता है.

उदाहरण: सिकंदर का जन्म 356 ई.पू. (356 BC) में अर्थात ईसा-मसीह के जन्म से 356 वर्ष पहले हुआ था, जबकि उसकी मृत्यु 323 ई. पू. (323 BC) में अर्थात ईसा-मसीह के जन्म से 323 वर्ष पहले हुआ था.

उम्मीद है कि ऊपर दिए गए अंतरों को पढने के बाद आप “ईस्वी (AD) और ईसा पूर्व (BC)” में अंतर को समझ गए होंगे.

AM और PM का अर्थ क्या है?

जानें ICF और LHB कोच में क्या अंतर है? 

हिन्दू धर्म में चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को नवसंवत की शुरुआत होती है. इसे भारतीय नववर्ष भी कहा जाता है. इसका आरम्भ विक्रमादित्य ने किया था, इसलिए इसे विक्रम संवत भी कहा जाता है. जानें- क्या होता है विक्रम संवत, इसकी शुरुआत और दूसरे कैलेंडर से क‍ितना अलग है.

शक संवत और विक्रम संवत में अंतर

शक संवत को सरकारी रूप से अपनाने के पीछे ये वजह दी जाती है कि प्राचीन लेखों, शिला लेखो में इसका वर्णन देखा गया है. इसके अलावा यह संवत विक्रम संवत के बाद शुरू हुआ. अंग्रेजी कैलेंडर से ये 78 वर्ष पीछे है, 2020 - 78 = 1942 इस प्रकार अभी 1942 शक संवत चल रहा है.

ऐसे शुरू हुआ विक्रम संवत

कहा जाता है कि राजा विक्रमादित्य ने इसकी शुरुआत की थी. उनके समय में सबसे बड़े खगोल शास्त्री वराहमिहिर थे. जिनके सहायता से इस संवत के प्रसार में मदद मिली. ये अंग्रेजी कैलेंडर से 57 वर्ष आगे है, 2020 + 57 = 2077 विक्रम संवत चल रहा है.

जानें क्या है ग्रेगोरियन कैलेंडर

यूं तो नये साल का मतलब पहली जनवरी है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार जनवरी साल का पहला महीना है और एक जनवरी को दुनिया के प्राय: सभी देशों में नया साल मनाया जाता है. ग्रेगोरियन के अलावा कई अन्य कैलेंडर भी काफी प्रचलित हैं.

इसमें इस्लामी कैलेंडर के अनुसार हिजरी संवत को छोड़ कर सभी कैलेंडर में जनवरी या फरवरी में नये साल का अगाज होता है. भारत में कई कैलेंडर प्रचलित हैं जिनमें विक्रम संवत और शक संवत प्रमुख हैं.

पूरी दुनिया में काल गणना का दो ही आधार है- सौर चक्र और चंद्र चक्र. सौर चक्र के अनुसार पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में 365 दिन और लगभग छह घंटे लगते हैं. इस तरह गणना की जाए तो सौर वर्ष पर आधारित कैलेंडर में साल में 365 दिन होते हैं जबकि चंद्र वर्ष पर आधारित कैलेंडरों में साल में 354 दिन होते हैं. जानें कौन से विश्व के कुछ प्रचलित कैलेंडर हैं.

ग्रेगोरियन कैलेंडर

ग्रेगोरियन कैलेंडर का आरंभ ईसाई धर्म के प्रवर्तक ईसा मसीह के जन्म के चार साल बाद हुआ. इसे एनो डोमिनी अर्थात ईश्वर का वर्ष भी कहते हैं. यह कैलेंडर सौर वर्ष पर आधारित है और पूरी दुनिया में इसका इस्तेमाल होता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के महीने 30 और 31 दिन के होतें हैं, लेकिन फरवरी में सिर्फ 28 दिन होते हैं. फिर प्रत्येक चार साल बाद लीप ईयर आता है जिसमें फरवरी में 29 और वर्ष में 366 दिन होते हैं.

हिब्रू कैलेंडर

हिब्रू कैलेंडर ग्रेगोरियन कैलेंडर से भी पुराना है. बता दें कि यहुदी अपने दैनिक काम-काज के लिए इसका प्रयोग करते थे. इस कैलेंडर का आधार भी चंद्र चक्र ही है, लेकिन बाद में इसमें चंद्र और सूर्य दोनों चक्रों का समावेश किया गया. इस कैलेंडर का पहला महीना शेवात 30 दिनों का और अंतिम महीना तेवेन 29 दिनों का होता है.

हिज़री कैलेंडर

हिज़री कैलेंडर का आरंभ 16 जुलाई 622 को हुआ. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन इस्लाम के प्रवर्तक हजरत मुहम्मद मक्का छोड़कर मदीना को प्रस्थान कर गए थे. इस घटना को हिजरत और हिजरी संवत चंद्र वर्ष पर आधारित मानते हैं. इसमें साल में 354 दिन होते हैं. सौर वर्ष से 11 दिन छोटा होने के कारण कैलेंडर वर्ष के अंतिम माह में कुछ दिन जोड़ दिए जाते हैं.

सन् की शुरुआत कब हुई?

ग्रिगोरियन कैलेंडर की शुरूआत सन् 1582 में हुई थी. इससे पहले रूस का जूलियन कैलेंडर प्रचलन में था जिसमें साल में 10 महीने होते थे और क्रिसमस एक निश्चित दिन नहीं आता था.

ईसा पूर्व का क्या मतलब है?

वहीं BC अर्थात ईसा पूर्व, इसका फुल फॉर्म Before Christ होता है। ईसा मसीह के जन्म के पहले के समय को ईसा पूर्व (BC) कहते है तथा ईसा मसीह के जन्म के बाद के समय को ईसवी (AD) कहते हैं।

ईसवी का अर्थ क्या होता है?

ग्रेगोरियन कैलेंडर में ईसवी ईसा मसीह के जन्म के बाद के वर्षों को दर्शाता है और ईसा पूर्व उनके जन्म से पूर्व के वर्षों को दर्शाता है। उदाहरण: 10 ई. का मतलब है ईसा के जन्म से 10 साल बाद का समय।

ईसवी सन कौन सा चल रहा है?

ईसवी सन और विक्रम सम्वत में 57 वर्षों का अंतर है । इस समय ईसवी सन 2020 और विक्रम संवत 2077 चल रहा है ।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग