तुलसी और गुलाब जल के फायदे - tulasee aur gulaab jal ke phaayade

तुलसी का पानी केवल सेहत के लिए ही नहीं बल्कि सौंदर्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। आर्टिकल पढ़ें और एक्‍सपर्ट से जानें।  

 उम्र कोई भी हो, हर महिला चाहती है कि वह हमेशा जवां नजर आए। बाजार में ऐसे बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आते हैं, जो एंटी एजिंग होने का दावा करते हैं। वहीं बहुत सारे ऐसे प्रोडक्‍ट्स भी आते हैं, जो त्वचा के रंग को साफ करने और त्वचा में कसाव लाने के लिए होते हैं। मगर कुछ कुदरती चीजें भी हैं, जिनके प्रयोग से आप एक साथ त्वचा को कई फायदे पहुंचा सकती हैं। 

तुलसी का प्रयोग भी त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। तुलसी को एक औषधीय पौधा बताया गया है। तुलसी की पत्तियों को आप कई तरह से त्वचा के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। केवल तुलसी की पत्ती से बना खास पानी ही आपकी त्वचा को चमकदार बना सकता है। 

वैसे तुलसी के पानी के इस्तेमाल से त्वचा को और भी कई फायदे मिल सकते हैं, जिनके बारे में हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से बात की है। 

इसे जरूर पढ़ें: केवल 10 रुपए में पाई जा सकती है चमकदार गोरी त्वचा, अपनाएं ये 2 नुस्खे

कैसे बनाएं तुलसी का पानी 

सामग्री 

  • 1 मुट्ठी तुलसी की पत्ती 
  • 1 कप पानी 
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल 
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस 

विधि 

  • 1 कप पानी में तुलसी की ताजी पत्तियों को भिगो कर रात भर के लिए रख दें। 
  • अब आप दूसरे दिन सुबह इस पानी को छान लें। तुलसी की पत्तियों को फेंके नहीं बल्कि खाना पकाने में उसका इस्तेमाल कर लें। 
  • अब आप इस पानी में नींबू का रस, गुलाब जल आदि भी मिक्‍स कर लें। 
  • अब इस मिश्रण को एक स्‍प्रे बॉटल में भरें और दिन में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें। 
  • यदि आप नियमित इस खास पानी का इस्तेमाल करती हैं, तो आपको इससे बहुत सारे फायदे होंगे।  

त्वचा के लिए तुलसी के पानी के फायदे 

  • तुलसी के इस खास पानी से आपकी त्वचा चमकदार हो जाएगी। इतना ही नहीं, इस खास पानी से चेहरे को साफ करने से स्किन पोर्स (ओपन स्किन पोर्स के लिए टिप्‍स) में छिपी गंदगी भी निकल जाएगी और चेहरे क्‍लीन नजर आएगा। 
  • तुलसी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स भी इस पानी में शामिल हो जाते हैं, जो आपको सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाते हैं। अगर आपको को स्किन टैनिंग या फिर कोई एलर्जी हो रही है, तो वह भी इस पानी के प्रयोग से ठीक होने लगती है। 
  • तुलसी एंटी बैक्‍टीरियल होती है, जो त्वचा को इंफेक्‍शन से बचाती है। इसका पानी इस्तेमाल करने से आपको मुंहासे आदि की समस्या भी कम हो जाती है। 
  • अगर आपकी त्वचा में किसी वजह से सूजन आ जाती है, तो तुलसी का खास पानी आपकी इसमें भी मदद करता है क्यों तुलसी एंटी इंफ्लेमेटरी होती है। 
  • तुलसी के इस खास पानी से आप एजिंग की समस्या को भी हल कर सकती हैं। हालांकि, इससे आप त्वचा को बूढ़ा होने से नहीं रोक सकती हैं, मगर कुछ हद तक तुलसी के पानी से आपकी त्वचा में कसाव आएगा और पोर्स का साइज भी कम हो जाएगा। 

कब न करें इस खास पानी का इस्तेमाल 

तुलसी का पानी आप त्वचा पर बेशक इस्तेमाल करें मगर इसकी पत्तियों को डायरेक्ट पीस कर कभी भी चेहरे पर न लगाएं। पूनम जी बाती हैं, 'तुलसी में कीड़े लग जाते हैं। इसलिए तुलसी को हमेशा पहले पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद ही आप उसका पानी तैयार करें। तुलसी में पारा भी होता है, इसलिए उसे डायरेक्ट भी चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए।' 

नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आपको पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से बात कर लेनी चाहिए और ऊपर बताए गए नुस्खे का प्रयोग करना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

चेहरे पर तुलसी लगाने के फायदे, जानें कौन-सी समस्याएं हो जाती हैं दूर

|Updated: Jul 08, 2022, 05:10 PM IST

तुलसी खाने से कई स्वास्थ्य समस्याएं दूर हो जाती हैं. लेकिन इसे त्वचा पर लगाकर भी फायदा उठाया जा सकता है. त्वचा पर तुलसी लगाने के लिए आपको इसकी पत्तियों का पाउडर चाहिए होता है. इस पाउडर को गुलाब जल या दही के साथ मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें.

तुलसी के पत्तों से झाइयां कैसे मिटाएं?

तुलसी पत्ता और नींबू चेहरे पर अगर झाइंया आने लगी हैं तो आप तुलसी के पत्तों को पीस लें और इसमें दो बूंद नींबू का रस मिला लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर तक छोड़ दें. ऐसा करने से जल्द ही आपको झाइयों से छुटकारा मिल जाएगा.

तुलसी चेहरे पर लगाने से क्या फायदा होता है?

तुलसी में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाने के कारण यह चेहरे पर होने वाले फुड़े, फुंसी (pimples) से राहत दिलाती है. तुलसी के फेस पैक को 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें, इसके बाद साफ पानी से धो लें. तुलसी में एंटी फंगल के गुण भी पाए जाते हैं, जो चेहरे से दाग धब्बों (spot) को हटाने में मदद करते हैं.

तुलसी के पत्ते को चेहरे में लगाने से क्या होता है?

स्किन के लिए तुलसी फायदेमंद तुलसी पिम्पल्स को दूर में मदद करती है. तुलसी के पत्ते का फेस मास्क दाग-धब्बे, ब्लैकहेड्स को दूर करते हैं. स्किन इन्फेक्शन को भी तुलसी दूर करने में मददगार है. स्किन में दाद या खुजली से भी तुलसी राहत दिलाती है.

तुलसी के पत्ते चेहरे पर कैसे लगाते हैं?

इसके लिए ताजा तुलसी के पत्तों को धूप में 4 से 5 दिन सुखाकर पीस लें. अब फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी लेकर उसमें 2 से 3 चम्मच तुलसी का पाउडर और एक चम्मच भरकर दही मिला लें. इस गाढ़ें पेस्ट को हल्का पतला करना हो तो थोड़ा और दही मिलाएं. अब इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग