दुनिया का सबसे छोटा आईफोन कितने का है? - duniya ka sabase chhota aaeephon kitane ka hai?

यह भी पढ़ें—यहां जानें, WhatsApp से कैसे लीक हो रही हैं बॉलीवुड स्टार्स की Drugs चैट! आप भी रहें सावधान

iphone 12 pro से होगा छोटा

रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहली बार होगा जब Apple अपने किसी फोन के साथ मिनी शब्द का इस्तेमाल कर रहा है। इससे पहले Apple ने ipad mini और ipod mini लॉन्च किया था। बताया जा रहा है कि iphone 12 mini आकार में iphone 11 pro से छोटा होगा। iphone 11 pro का आकार 5.8 इंच का है, जबकि iphone 12 mini का 5.4 होगा। अगले माह लॉन्च किए जाने वाले सभी चार फोन्स oled display से लैस होंगे।

दुनिया का सबसे छोटा आईफोन कितने का है? - duniya ka sabase chhota aaeephon kitane ka hai?
Mini led display पर काम कर रहा Apple

Apple, Mini led display पर काम कर रहा है। इस बारे में मशहूर Apple एनालिस्ट मिंग ची कू ने अपने नवीनतम इन्वेस्टर्स नोट में दावा किया है कि ipad pro, Mini led display वाला पहला Apple device हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, Mini led display में कंपनी ipads से max तक 6 प्रोडक्ट उतार सकता है। कू के मुताबिक, टेस्टिंग से पता चला है कि मिनी एलईडी डिस्प्ले उसकी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से एप्पल चाहता है कि सानान ऑप्टोइलेक्ट्रानिक्स उसके लिए नए सप्लायर के तौर पर इसका निर्माण करे। हालांकि माइक्रो एलईडी को बनाना काफी पेचीदा काम है और यही बात मिनी एलईडी को अपनाने की राह में रोड़ा बन रहा है।

Apple iPhone 12 mini Launch Price Specs : Apple ने अपने Hi, Speed वर्चुअल इवेंट में iPhone 12 सीरीज के चार नये हैंडसेट्स लॉन्च कर दिये हैं. इनमें iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max के अलावा iPhone 12 Mini मॉडल भी शामिल है.

iPhone 12 mini को इस सीरीज के सबसे छोटे और सस्ते मॉडल के तौर पर उतारा गया है. ऐपल का दावा है कि यह दुनिया का सबसे छोटा, पतला और हल्का 5G फोन है.

ऐपल ने अपने iPhone लाइनअप में पहली बार कोई फोन 'मिनी' के नाम से पेश किया है. हालांकि, पहले इसे iPod mini, iPad mini और Mac mini के लिए यूज किया जाता रहा है.

दुनिया का सबसे छोटा आईफोन कितने का है? - duniya ka sabase chhota aaeephon kitane ka hai?

iPhone 12 mini के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो iPhone 12 के बाकी मॉडल्स की तरह इसमें भी 5G सपोर्ट और ऐपल का A14 Bionic प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा, डुअल-सिम (नैनो + ई-सिम) सपोर्ट वाला यह फोन iOS 14 पर चलता है और इसमें 5.4-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है.

आईफोन 12 की कैमरा प्रॉपर्टीज पर ध्यान दें, तो इसके लिए iPhone 12 mini के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. सेटअप के दोनों कैमरे 12MP के हैं. एक वाइड-एंगल और अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर है. इस फोन का कैमरा लो-लाइट मे भी बेहतर परफॉर्म करेगा.

iPhone 12 mini के बारे में कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी इतनी पावरफुल है कि इसे फुल चार्ज कर 15 घंटे तक वीडियो देखा जा सकता है. नये आईफोन 12 मिनी के साथ 15W MagSafe वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ ही बता दें कि आईफोन 12 मिनी के टॉप में सेरेमिक शील्ड ग्लास कवर दिया गया है.

iPhone 12 mini की भारत में कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है. यह दाम फोन के 64GB वेरिएंट की है. वहीं, 128GB वेरिएंट के लिए 74,900 रुपये और 256GB वेरिएंट के लिए आपको 84,900 रुपये चुका होंगे. इसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है.

दुनिया का सबसे छोटा आईफोन कितने का है? - duniya ka sabase chhota aaeephon kitane ka hai?

Follow us on Social Media

  • Apple iPhones
  • Tech News In Hindi
  • iphone 12 launch
  • apple iphone 12 mini
  • iphone 12 mini

Share Via :

Published Date Wed, Oct 14, 2020, 2:49 PM IST

दुनिया का सबसे छोटा आईफोन कितने का है? - duniya ka sabase chhota aaeephon kitane ka hai?

Apple ने आखिरकार अपने वर्चुअल इवेंट में iPhone 12 5G सीरीज़ से पर्दा उठा दिया है। मंगलवार को देर रात आयोजित किए गए इस इवेंट के दौरान iPhone 12 mini 5G, iPhone 12 5G, iPhone 12 Pro 5G और iPhone 12 Pro Max 5G शामिल हैं। iPhone 12 Mini 5G इस नई सीरीज़ का ऐसा फोन था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। यह हैंडसेट एप्पल का सबसे छोटा और सस्ता 5G मॉडल है। इतना ही नहीं फोन 5G सपोर्ट के साथ आता और यह Apple के ए14 बायोनिक चिप पर काम करता हैं। इस पोस्ट में हम आपको एप्पल के आईफोन 12 मिनी के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे छोटा, सबसे हल्का और सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है।

डिजाइन

अगर डिजाइन की बात करें तो iPhone 12 mini 5G पिछले साल पेश किए गए आईफोन 11 से अलग और नए डिजाइन में पेश किया गया है। आईफोन 12 मिनी में छोटे, शार्प और फ्लैट ऐज देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें बेहतर क्वालिटी की बॉडी है। साथ ही ‘मिनी’ में एक मजबूत फ्रंट ग्लास, नए कलर और और पतले बेज़ल्स के साथ एक किनारे से ओएलईडी डिसप्ले मिलती है। वहीं, फ्रंट पर मौजूद नॉच में बॉयोमीट्रिक्स के लिए फेस आईडी मिलती है। iPhone 12 मिनी के रियर पर स्कवायर शेप में डुअल कैमरा और एक एलईडी फ्लैश लाइट मिलती है। वहीं, साइज के मामले में यह फोन iPhone SE से भी छोटा है। इसे भी पढ़ें: Apple का सबसे पावरफुल फोन iPhone 12 Pro Max हुआ लॉन्च, इसके फीचर्स की नहीं कोई टक्कर

दुनिया का सबसे छोटा आईफोन कितने का है? - duniya ka sabase chhota aaeephon kitane ka hai?

डिसप्ले

Apple iPhone 12 Mini 5G में 5.4-इंच की ओएलईडी डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन ओएलईडी सुपर रेटिना डिसप्ले से लैस है। इतना ही नहीं स्क्रीन 2,532 x 1,170p रिजोल्यूशन, 460ppi पिक्सल डेंसिटी, HDR 10 और HLG HDR सपोर्ट के साथ आती है। स्क्रीन को मजबूत बनाने के लिए सेरेमिक शील्ड का यूज किया गया है। इसकी वजह से ये आईफोन पहले से ज्यादा ड्यूरेबल हो गया है। वहीं, पॉकेट से गिरने के बाद भी टूटने के चांस कम होंगे।

धांसू कैमरा

आईफोन 12 मिनी में 12-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे हैं, जिनमें क्रमशः एफ/1.6 अपर्चर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ एक वाइड-एंगल और अल्ट्रा वाइड-एंगल शूटर शामिल है। वहीं, फोन के फ्रंट कैमरे में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 12MP अपर्चर f / 2.2 ट्रू डेप्थ सेंसर दिया गया है। कैमरे नए स्मार्ट मोड (फ्रंट कैमरा के साथ ही), स्मार्ट एचडीआर 3 और नाइट मोड टाइम-लैप्स से लैस हैं। इसके अलावा कंपनी ने सभी नए आईफोन की तरह ही इस फोन में नाइट मोड भी बेहतर लो-लाइट रिज़ल्ट देने के लिए अपडेट किया गया है। इसे भी पढ़ें: Apple का सबसे पावरफुल फोन iPhone 12 Pro Max हुआ लॉन्च, इसके फीचर्स की नहीं कोई टक्कर

दुनिया का सबसे छोटा आईफोन कितने का है? - duniya ka sabase chhota aaeephon kitane ka hai?

प्रोसेसर

फोन में अपग्रेडेड A14 बायोनिक चिपसेट दिया गया है जो कि ए13 चिपसेट की तुलना में काफी तेज काम करेगा। हालांकि, यह प्रोसेसर पहले से ही लेटेस्ट iPad Air पर उपलब्ध है और यह चौथी पीढ़ी के न्यूरल इंजन के साथ आता है। इस नए चिप में 11.8 बिलियन ट्रांजिस्टर और 40% तेज सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) है। इसमें 30% फास्ट ग्राफिक्स भी हैं और इसे 5-नैनोमीटर मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया के साथ बनाया गया है।

दुनिया का सबसे छोटा आईफोन कितने का है? - duniya ka sabase chhota aaeephon kitane ka hai?

बैटरी पावर और फास्ट चार्जिंग

एप्पल कभी भी अपने आईफोन के अंदर दी जाने वाली बैटरी का खुलासा नहीं करती है। हालांकि, कंपनी ने यह जानकारी बैटरी लाइफ की जानकारी दी है। कंपनी का दावा है कि iPhone 12 mini में 15 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिलेगा। इसके अलावा फोन मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग (15W तक) और ची वायरलेस चार्जिंग (7.5W तक) सपोर्ट करता है।

दुनिया का सबसे छोटा आईफोन कितने का है? - duniya ka sabase chhota aaeephon kitane ka hai?

कीमत और सेल डिटेल

iPhone 12 mini को तीन स्टोरेज वेरिएंट- 64GB, 128GB, और 256GB में पेश किया गया है। iPhone 12 mini के 64GB वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपए, 128GB वेरिएंट की कीमत 74,900 रुपए और 256GB वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपए है। वहीं, फोन blue, green, black, white और PRODUCT(RED) में आता हैं। फोन भारत में 30 अक्टूबर से मिलेंगे।

छोटा आईफोन कितने का आता है?

मोबाइल्स बोनांजा सेल में आईफोन SE 2020 के 128जीबी वेरियंट की कीमत 32,999 रुपये हो गई है, जो आमतौर पर 64जीबी वाले वेरियंट की कीमत होती है। वहीं, 256जीबी वाले वेरियंट को आप इस सेल में 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

आईफोन सबसे कम रेट का कौन सा है?

Apple अपना मार्केट एक्सपेंड करने के लिए लोअर मिड रेंज स्मार्टफोन बाजार में लाने की प्लानिंग कर रहा है। अफवाहों से पता चलता है कि Apple अपने iPhone SE 2022 को केवल $300 (यानी लगभग 22,500 रुपये) से कम में सेल करने का प्लान बना रहा है।

आईफोन 13 मिनी की कीमत कितनी है?

अब आप iPhone 13 Mini को 64,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे, यह कीमत फोन के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं iPhone 13 को आप 69,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जो 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस है.