दाढ़ी को जड़ से काला कैसे करें? - daadhee ko jad se kaala kaise karen?

काले बाल किसे नहीं पसंद हैं! यह बाल आपके सिर, दाढ़ी और मूंछों के हो सकते हैं। हर कोई अपने इन बालों को काले करने के लिए परेशान रहता है। खासकर लड़कों को अपनी दाढ़ी और मूंछो के बाल को काला करने की चाहत सबसे ज्यादा होती है। हालांकि इसके लिए कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर अच्छे परिणाम देखे जा सकते हैं।

आपके घर में ही और आस-पास ऐसे कई खाद्य पदार्थ और औषधियां पाई जाती हैं। इनमें से खाद्य पदार्थ का सेवन करके और औषधियों को इस्तेमाल करके दाढ़ी और मूछो के बाल काले किए जा सकते हैं। नीचे जानें दाढ़ी और मूंछो के बाल घरेलू उपाय के जरिए कैसे काले किए जा सकते हैं।

​करी पत्ता और नारियल का तेल

आपने इसका उपयोग केवल बालों के लिए ही सुना होगा, जबकि दाढ़ी और मूंछों के बाल काले करने के लिए भी इसका फायदा होता है। नारियल तेल और करी पत्ता में बालों को काला करने का गुण पाया जाता है। नारियल तेल में करी पत्ता डालें और इसे करीब 10 मिनट तक उबालें। जब करी पत्ता का रंग फीका पड़ जाए तो अब इसे ठंडा होने दें। अब इसे एक शीशी में रख लें और रोज इस तेल को अपनी दाढ़ी और मूंछो में लगाएं। दो हफ्ते में ही आपको इसका असर दिखने लगेगा।

​पपीता, एलोवेरा दिखाएगा असर

पपीता और एलोवेरा का इस्तेमाल करने से भी आपकी दाढ़ी और मूंछो के बाल काले बने रह सकते हैं। पपीता और एलोवेरा में जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह बालों को काला करने में बहुत कारगर होते हैं। पपीता का पेस्ट बनाकर इसमें एक चुटकी हल्दी और एक चमच्च एलोवेरा का जूस मिला लें। अब इसे दाढ़ी और मूंछो के बाल पर लगाकर आधे घंटे बाद धुल लें। हफ्ते में दो बार ऐसा करें आपको इसका असर दिखने लगेगा।

​​अलसी पाउडर

अलसी पाउडर को खाने से भी आपकी दाढ़ी और मूंछो के बाल काले बने रह सकते हैं। दाढ़ी और मूंछो के बाल काले करने के लिए अलसी का सेवन करना इसलिए फायदेमंद होता है। अलसी पाउडर में प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है। जबकि प्रोटीन बालों को काला करने और उनकी ग्रोथ के लिए बहुत जरुरी होता है। इसलिए दाढ़ी और मूंछो के बाल काले करने के लिए एक गिलास दूध में अलसी पाउडर को मिलाकर इसका सेवन करें।

यह भी पढ़ें : डेट पर जाने से पहले चेहरे पर चाहिए ग्लो, तो लगाएं संतरे के छिलके का ये Face Pack

​पुदीने की चाय का करें इस्तेमाल

दाढ़ी और मूंछो के बालों को काला करने के लिए पुदीने की चाय का इस्तेमाल किया जा सकता है। आयुर्वेद में भी बालों को काला करने के लिए पुदीने की चाय पीने की सलाह दी जाती है। दरअसल पुदीने की पत्ती में ऐसे औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो बालों के पोर्स को खोलते हैं और उन्हें जरुरी पोषक तत्वों की पूर्ति करते हैं। यही वजन है कि पुदीने की चाय पीना दाढ़ी और मूंछ के बालों को काला करने के लिए लाभदायक माना जाता है।

​आंवला और नारियल तेल

आंवला और नारियल तेल का इस्तेमाल भी दाढ़ी और मूंछो के बाल काला बना सकता है। दाढ़ी और मूंछो के बाल को काला करने के लिए सबसे पहले नारियल के तेल में आंवला डालकर उबाल लें। इसे तब तक उबालें जब तक नारियल तेल में, आंवला का रस पूरी तरह मिलकर इसे काला न बना दें। अब इसे रोज सुबह अपनी दाढ़ी और मूंछो में मालिश करके आप खुद ही इसके परिणाम देख सकेंगे।

​दाढ़ी और मूंछो की बाल काले करने के लिए अरहर की दाल

दाढ़ी और मूंछो की बाल जब हद से ज्यादा सफेद हो जाए तो अरहर की दाल का भी उपयोग किया जा सकता है। दरअसल एक कप अरहर की दाल और एक कच्चा आलू लें। अब अरहर को और कच्चे आलू को पीसकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में सरसों का तेल मिलाएं और इसे चेहरे अपर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद इसे पानी से धुल लें। इससे दाढ़ी और मूंछो के बाल में चमक आती है और वे काले बने रहते हैं।

यह भी पढ़ें : Beetroot benefits : बालों में लगाएं काली मिर्च का पेस्‍ट, गंजी खोपड़ी पर फिर से उग आएंगे बाल

गाय के दूध से बना मक्खन

गाय के दूध में मौजूद पौष्टिक तत्व ही इसे बालों को काला करने का गुण देते हैं। दरअसल गाय के दूध से बना मक्खन दाढ़ी और मूंछो पर मालिश करके 10-15 मिनट तक इंतजार करें और फिर पानी से धुल लें। इससे आपके बालों को चमक मिलेगी साथ ही वह बहुत जल्दी काले भी बनेंगे।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

दाढ़ी काला कैसे करें हमेशा के लिए जड़ से?

दाढ़ी मूछो के बाल रखने हैं काले तो नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये, दो हफ्ते में दिखेगा असर.
​करी पत्ता और नारियल का तेल ... .
​पपीता, एलोवेरा दिखाएगा असर ... .
​​अलसी पाउडर ... .
​पुदीने की चाय का करें इस्तेमाल ... .
​आंवला और नारियल तेल ... .
​दाढ़ी और मूंछो की बाल काले करने के लिए अरहर की दाल ... .
गाय के दूध से बना मक्खन.

दाढ़ी में सफेद बाल कैसे रोकें?

कड़ी पत्ते का पानी बालों को काला करने में काफी मदद करता है। ... .
दो चम्मच प्याज का रस लें, इसमें पुदीने की पत्तियों को मिला लें। ... .
गाय के दूध से बने मक्खन को दाढ़ी के बालों पर रोज मालिश करें। ... .
आधा कटोरी कच्चे पपीते को पीसकर इसमें चुटकी भर हल्दी और 1 चम्मच एलोवेरा का ज्यूस मिला लें।.

सफेद दाढ़ी काली कैसे करें?

सफेद दाढ़ी को काला करने के लिए शिकाकाई और भृंगराज पाउडर दोनों ही बेहद उपयोगी हैं. ऐसे में आप दही या पानी में इन दोनों को अच्छे से मिलाएं और उसके बाद 5 से 7 मिनट के लिए अपनी दाढ़ी पर लगाएं. अब अपनी दाढ़ी को अच्छे से धो लें. ऐसा हफ्ते में दो बार कर सकते हैं.

दाढ़ी को प्राकृतिक रूप से काला कैसे करें?

आइए जानते हैं ऐसे ही घरेलू उपचार के बारे में जिनसे दाढ़ी के सफेद बालों को काला किया जा सकता है....
प्याज का रस प्याज का रस भी सफेद दाढ़ी को काला करने में मदद कर सकता है. ... .
गाय का दूध सफेद दाढ़ी को काला करने के लिए गाय के दूध से बने मक्खन का इस्तेमाल किया जा सकता है. ... .
पपीता ... .
प्रोटीन ... .
फिटकरी ... .
कड़ी पत्ता ... .

Toplist

नवीनतम लेख

टैग