दीवार पर फोटो लगाने का तरीका - deevaar par photo lagaane ka tareeka

Vastu Tips: अधिकतर लोगों के घरों में आपने उनकी फैमिली फोटो लगी हुई देखी होगी. कुछ लोग अपने गेस्ट रूम में फैमिली फोटो लगाते हैं तो कुछ लोग अपने बेडरूम में फैमिली फोटो लगाना पसंद करते हैं. तमाम लोग फैमिली फोटो लगाते वक्त वास्तु का ध्यान नहीं रखते. आज आपको बता रहे हैं कि वास्तु के अनुसार आपको अपनी फैमिली फोटो, भगवान की तस्वीरें और पेंटिंग घर में किस दिशा में लगानी चाहिए. इससे आपके घर में खुशहाली और शांति का माहौल बना रहेगा.

इस दिशा में लगानी चाहिए फैमिली फोटो 
वास्तु के अनुसार अगर आप अपनी फैमिली फोटो घर में लगाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छी जगह दक्षिण-पश्चिमी दीवार है. आप इस दीवार पर अपनी फैमिली फोटो लगाएंगे तो आपके घर में ज्यादा खुशहाली रहेगी. वास्तु के अनुसार फैमिली फोटो को कभी पूर्वी या उत्तरी कोने में नहीं लगाना चाहिए वरना आपके परिवार में समस्याएं आएंगी.

किस दिशा में लगाएं पेंटिंग
अक्सर लोगों को अपने घरों की दीवारों पर पेंटिंग लगाने का शौक होता है. इसमें कभी समुद्र वाली पेंटिंग होती है तो कभी आग वाली होती है. वास्तु के अनुसार समुद्र, नदी या झरने वाली फोटो/पेंटिंग को उत्तर दिशा वाली दीवार पर लगाना चाहिए. इसके अलावा जिस पेंटिंग में आग नजर आए उसे दक्षिण दिशा वाली दीवार पर लगाना चाहिए.

कहां लगाएं भगवान की तस्वीरें
वैसे तो आप अपने बेडरूम में किसी भी भगवान की तस्वीर लगा सकते हैं लेकिन राधा कृष्ण की तस्वीर लगाने से आपके घर में प्यार का माहौल बनेगा. राधा कृष्ण या राम सीता की तस्वीरों को हमेशा दक्षिण पश्चिमी दीवार पर लगाएं. इससे कपल्स के बीच अंडरस्टैंडिंग बढ़ेगी और उनका जीवन खुशहाल होगा.

यह भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में चाहते हैं सुख और शांति, तो वास्तु के अनुसार रखें ये मूर्तियां

किस दिशा में कौन-सी तस्वीर लगाएं? (Best Direction To Hang Photos According To Fengshui)


दीवारों पर टंगी तस्वीरें वॉल डेकोरेशन के साथ ही रिश्तों में मधुरता भी लाती है. फेंगशुई के अनुसार कौन-सी दिशा में तस्वीर लगाना अधिक शुभ होता है? आइए, जानते हैं.

दक्षिण-पूर्व दिशा
घर के दक्षिण-पूर्व कोने का तत्व काष्ठ है और इस दिशा का संबंध धन-संपत्ति से होता है. इस दिशा में हरियाली या जंगल के चित्र लगाने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है, लेकिन घर का दक्षिण-पश्‍चिम कोना अगर बेडरूम में है, तो वहां पानी की तस्वीर न लगाएं, यह अशुभ होता है.

दक्षिण-पश्‍चिम दिशा
घर के दक्षिण-पश्‍चिम कोने का संबंध पारिवारिक रिश्तों से होता है. इस दिशा में प्रसन्नचित्त मुद्रा में खींची संयुक्त परिवार की तस्वीर लगाने से रिश्तों की पकड़ मज़बूत होती है और आपसी प्रेम में प्रगाढ़ता आती है.

उत्तर-पश्‍चिम दिशा
घर की उत्तर-पश्‍चिम दिशा का संबंध सहायक व्यक्ति, मालिक, बॉस या आप पर उपकार करनेवाले व्यक्ति से होता है. इस दिशा में बॉस का फोटो लगाने से बॉस और एम्प्लॉई के बीच अच्छे संबंध स्थापित होते हैं और बॉस की सहानुभूति प्राप्त होती है.

यह भी पढ़ें: धन प्राप्ति के लिए 25 Effective वास्तु टिप्स

पश्‍चिम दिशा
घर की पश्‍चिम दिशा का संबंध संतान और सृजनशीलता से होता है. इस दिशा में बच्चों की तस्वीर लगाने से बच्चे पढ़ाई में तेज़ होते हैं और उनका भविष्य भी उज्ज्वल होता है.

दक्षिण दिशा
दक्षिण दिशा का तत्व अग्नि है और इस दिशा का संबंध व्यक्ति के नाम और शोहरत से होता है. घर या ऑफिस की दक्षिण दिशा में मालिक का फोटो लगाने से प्रसिद्धि मिलती है, परंतु ध्यान रहे कि फोटो फ्रेम लाल रंग का तथा सुनहरे बॉर्डर वाला हो. निजी ऑफिस में अपनी तस्वीर लाल रंग के फ्रेम में मढ़वाकर दक्षिण दिशा में टांगें, इससे आपकी मान-प्रतिष्ठा और साख बढ़ेगी.

डेंज़र ज़ोन
* घर की दक्षिण दिशा में नीले रंग, पानी या बर्फ वाले प्राकृतिक दृश्य न लगाएं, क्योंकि इस दिशा का तत्व अग्नि है और जल अग्नि को नष्ट करता है, जिससे प्रसिद्धि नहीं मिलती है.
* ख़ुद को असहाय और अकेला महसूस करनेवाले व्यक्ति अपनी कुर्सी के पीछे पर्वत या पहाड़ का चित्र लगाएं, इससे उन्हें सहारा मिलता है.
* युद्ध और हिंसावाले चित्र या जंगली जानवर की पेंटिंग घर में न लगाएं, इससे आपसी रिश्तों में कटुता पैदा होती है. ऐसे चित्र घर में लगाने से सास-बहू और पति-पत्नी के बीच झगड़े होते हैं.
* घर में रोती हुई या किसी का इंतज़ार करती हुई युवती की तस्वीर न लगाएं, यह अशुभ होता है.

यह भी पढ़ें: हेल्दी लाइफ और लंबी उम्र के लिए घर में रखें ये लकी चार्म

घर में कौन से भगवान की फोटो लगानी चाहिए?

घर में आप सूर्योदय, बड़े पहाड़ और पानी की तस्वीरें लगाना शुभ माना जाता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, ऐसी तस्वीरों को घर में लगाने से जीवन में नई आशा आती है। आप जब इन तस्वीरों को देखेंगे तो आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा आएगी, इससे आप आशावान बनेंगे और कार्य करेंगे।

दीवार में फोटो फ्रेम कैसे लगाएं?

अगर दंपति अपनी तस्वीर लगाना चाहते हैं, तो कोशिश करें फोटो फ्रेम्स में एक साथ ही तस्वीर लगाए, अलग-अलग फ्रेम्स ना रखें. वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए घर में राधा कृष्ण की तस्वीर लगाएं.

फोटो कौन सी दीवार पर लगानी चाहिए?

वास्तु के अनुसार समुद्र, नदी या झरने वाली फोटो/पेंटिंग को उत्तर दिशा वाली दीवार पर लगाना चाहिए. इसके अलावा जिस पेंटिंग में आग नजर आए उसे दक्षिण दिशा वाली दीवार पर लगाना चाहिए. वैसे तो आप अपने बेडरूम में किसी भी भगवान की तस्वीर लगा सकते हैं लेकिन राधा कृष्ण की तस्वीर लगाने से आपके घर में प्यार का माहौल बनेगा.

फोटो फ्रेम कैसे सजाते हैं?

तय करें तस्वीर कहां लगानी है घर में एक ऐसी जगह की तलाश करें जहां फोटो फ्रेम को लटकाना चाहते हैं। कई बार घर की महिलाएं वास्तु के अनुसार घर में तस्वीरों को लगाना पसंद करती हैं। इसके अलावा किस ऊंचाई पर तस्वीर को लगाना है ये भी तय करना बेहद ज़रूरी है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग