व्हाट्सएप कब से बंद हो रहा है? - vhaatsep kab se band ho raha hai?

WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों लोग कर रहे हैं। ऐसे में अगर ऐसा हो की आपका व्हाट्सऐप किसी भी वजह से बंद हो जाए तो आपको जरूर झटका लगेगा। लेकिन आपको बता दें कि अगर आपने 1 नवंबर तक कंपनी के इन नियमों का पालन नहीं किया तो आपका व्हाट्सऐप बंद होना तय है। फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने घोषणा की है कि 1 नवंबर से कई स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा। अगर आपका व्हाट्सऐप ब्लॉक हो जाता है, तो आप अपने पुराने स्मार्टफोन पर आए मेसेज, फोटो या वीडियो नहीं देख पाएंगे।

यह भी पढ़ें:  ऐपल के दावों की खुली पोल, एक सेकंड में हैक हुआ iPhone 13 Pro

इस वजह से इन फोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp 
अगर आपका फोन आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है तो आपके फ़ोन में जल्द व्हाट्सऐप चलना बंद हो सकता है। ऐप निर्माताओं की माने तो जिन लोगों ने स्मार्टफोन को अपडेट नहीं किया होगा वह लोग व्हाट्सऐप का एक्सिस खो सकते हैं।  WhatsApp पुराने एंड्रॉयड डिवाइस जो वर्जन 4।0।4 या उससे कम पर चलते हैं उसपर उपलब्ध नहीं होगा। अपडेट न करने वाले लोगों को या तो नया स्मार्टफोन खरीदना होगा या व्हाट्सएप के अलावा किसी और एप्लीकेशन की तलाश करनी होगी। 1 नवंबर 2021 के बाद से WhatsApp केवल उन स्मार्टफोन्स पर काम करेगा जो Android 4.1 (या ज्यादा), iOS 10 (या ज्यादा), KaiOS 2.5.0 (या ज्यादा) पर करेंगे। इसका मतलब पुराने ओएस वर्जन पर काम करने वाले डिवाइस पर WhatsApp बंद हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले BSNL ने अपने ग्राहकों दिया बड़ा तोहफा, सस्ती की इन प्लान्स की कीमत

इन मोबाइलों पर बंद हो जाएगा WhatsApp 
बता दें कि 40 से अधिक मोबाइल फोन हैं जिन पर व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा। ये फोन iOS और Android दोनों हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट: 

Apple: iPhone SE, iPhone 6S, iPhone 6S Plus

Samsung: Galaxy Trend II, Galaxy SII, Galaxy S3 mini, Galaxy Xcover 2, Galaxy Core & Galaxy Ace 2.

LG: The LG Lucid 2, Optimus F7, Optimus F5, Optimus L3 II Dual, Optimus F5, Optimus L5, Optimus L5 II, Optimus L5 Dual, Optimus L3 II, Optimus L7, Optimus L7 II Dual, Optimus L7 II, Optimus F6 Enact, Optimus L4 II Dual, Optimus F3, Optimus L4 II, Optimus L2 II, Optimus Nitro HD and 4X HD, Optimus F3Q

ZTE: ZTE Grand S Flex, ZTE V956, Grand X Quad V987, Grand Memo.

Huawei: Huawei Ascend G740, Ascend Mate, Ascend D Quad XL, Ascend D1 Quad XL, Ascend P1 S, Ascend D2.

Sony:Sony Xperia Miro, Sony Xperia Neo L, Xperia Arc SOthers: Alcatel One Touch Evo 7, Archos 53 Platinum, HTC Desire 500, Caterpillar Cat B15, Wiko Cink Five, Wiko Darknight, Lenovo A820, UMi X2, Faea F1, THL W8

Edited by

Saurabh Verma

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Oct 24, 2022, 7:20 AM

आज से कई सारे स्मार्टफोन में WhatsApp सर्विस बंद हो जाएगी। ऐसे में समय रहते चेक कर सतके हैं कि कहीं आपका स्मार्टफोन तो बैन लिस्ट में शामिल नहीं है..

व्हाट्सएप कब से बंद हो रहा है? - vhaatsep kab se band ho raha hai?
NBT in house image

नई दिल्ली। दिवाली पर एंड्रॉइड और iPhone यूजर्स को जोरदार झटका लगने वाला है। क्योंकि 24 अक्टूबर यानी आज से कुछ पुराने स्मार्टफोन में WhatsApp इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। बता दें कि आज के वक्त में वॉइस कॉलिंग, मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए WhatsApp का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है कि कहीं आपका स्मार्टफोन तो WhatsApp बैन लिस्ट में शामिल तो नहीं है। आइए जानते हैं विस्तार से.. इन स्मार्टफोन के लिए बंद हो रहा है WhatsApp सपोर्ट
ऐपल की तरफ से हाल एक बयान जारी करके जानकारी दी गई है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) कंपनी के iOS 10 और iOS 11 डिवाइस को सपोर्ट नहीं करेगी। साधारण शब्दों में कहें, तो ऐपल के iOS 10 और iOS 11 यूजर्स व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अगर एंड्रॉइड डिवाइस की बात की जाए, तो एंड्रॉइड 4.1 या उसके पहले के सभी स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। बता दें कि मौजूदा वक्त में एंड्रॉइड 13 अपडेट रोलआउट किया जा रहा है। जबकि ऐपल डिवाइस को iOS 16 अपडेट दिया जा रहा है। है। ऐसे में ऐपल की करीब 8 साल पुरानी डिवाइस में WhatsApp का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। जबकि एंड्राइड के करीब 12 साल पुरानी डिवाइस में WhatsApp का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

क्यों बंद किया गया WhatsApp का इस्तेमाल

दरअसल ऐपल और एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर समय-समय पर डिवाइस के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी करती है, जिससे डिवाइस ज्यादा सुरक्षित हो जाती है। हालांकि ज्यादा पुराने स्मार्टफोन के लिए कंपनियां अपडेट जारी नहीं करती हैं। ऐसे में पुरानी डिवाइस में हैकिंग और बैंक फ्रॉड आसानी से किया जा सकता है। साथ ही चैट लीक जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है। ऐसे में इन डिवाइस के लिए WhatsApp के इस्तेमाल को बैन कर दिया गया।

कैसे चेक करें

  • iPhone में सेटिंग सामान्य पर जाकर iOS के लेटेस्ट वर्जन की जानकारी हासिल कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि कहीं आपका iPhone iOS 13 या उससे पुराना तो नहीं है।
  • एंड्रॉइड स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर about phone पर क्लिक करें। इसके बाद सॉफ्टवेयर इन्फॉर्मेंशन ऑप्शन पर क्लिक करें और इस तरह सॉफ्टवेयर जानकारी चेक कर सकते हैं कि कहीं आपका स्मार्टफोन पुराने सॉफ्टवेयर पर तो बेस्ड नहीं है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

व्हाट्सएप कब काम करना बंद कर देगा?

1 नवंबर 2021 के बाद से WhatsApp केवल उन स्मार्टफोन्स पर काम करेगा जो Android 4.1 (या ज्यादा), iOS 10 (या ज्यादा), KaiOS 2.5.0 (या ज्यादा) पर करेंगे। इसका मतलब पुराने ओएस वर्जन पर काम करने वाले डिवाइस पर WhatsApp बंद हो जाएगा।

व्हाट्सएप बंद क्यों हो रहा है?

क्यों बंद किया गया WhatsApp का इस्तेमाल हालांकि ज्यादा पुराने स्मार्टफोन के लिए कंपनियां अपडेट जारी नहीं करती हैं। ऐसे में पुरानी डिवाइस में हैकिंग और बैंक फ्रॉड आसानी से किया जा सकता है। साथ ही चैट लीक जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है। ऐसे में इन डिवाइस के लिए WhatsApp के इस्तेमाल को बैन कर दिया गया

व्हाट्सएप कैसे बंद हो गया है?

अपना WhatsApp अकाउंट कैसे मिटाएँ.
WhatsApp खोलें..
अन्य ऑप्शन > सेटिंग्स > अकाउंट > मेरा अकाउंट मिटाएँ पर टैप करें..
पूरे अंतर्राष्ट्रीय फ़ॉर्मेट में अपना फ़ोन नंबर डालें और मेरा अकाउंट मिटाएँ पर टैप करें..
ड्रॉप-डाउन पर जाएँ और अपना अकाउंट मिटाने की वजह चुनें..
मेरा अकाउंट मिटाएँ पर टैप करें..

व्हाट्सएप अभी काम क्यों नहीं कर रहा है?

अगर वेबसाइट खुल रही है लेकिन WhatsApp नहीं खुल रहा, तो अपने मोबाइल प्रोवाइडर और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर से संपर्क करके यह पता लगाएँ कि APN और राउटर सही तरीके से कॉन्फ़िगर हैं या नहीं, ताकि नॉन-वेब ऐप्स और सॉकेट कनेक्शन को ऐक्सेस मिल सके. आप किसी दूसरे नेटवर्क से भी कनेक्ट करके देख सकते हैं.