व्हाट्सएप नंबर डाउनलोड - vhaatsep nambar daunalod

Updated: | Sun, 07 Feb 2021 02:24 PM (IST)

हाल ही में वॉट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में कुछ अहम और चौका देने वाले बदलाव किए थे। इन बदलावों के विरोध में काफी लोगों ने वॉट्सऐप को हमेशा के लिए डिलीट कर दिया था और इसकी जगह सिग्नल व टेलीग्राम जैसे सुरक्षित एप्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। जिन लोगों को ऑफिशियल या अन्य कामों की वजह से वॉट्सएप का इस्तेमाल करना पड़ रहा है वे लोग अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी चिंतित हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप फोन नंबर का इस्तेमाल किए बिना वॉट्सएप चला सकते हैं।

वर्चुअल नंबर की मदद से चला सकते हैं वॉट्सएप

अपने नंबर का इस्तेमाल किए बिना वॉट्सएप चलाने के लिए आपका एक वर्चुअल नंबर की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आपको सबसे पहले टेक्स्टनाओ (TextNow) एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको इस एप में फ्री अकाउंट बनाकर अमेरिका या कनाडा स्थित 5 डिजिट के नंबर का चयन करना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आपके वॉट्सएप इंस्टॉल करना होगा। अगर आपके मोबाइल में पहले से ही वॉट्सएप डाउनलोडेड है तो उसके अनइंस्टॉल कर दोबारा इंस्टॉल करना होगा। अब वॉट्सएप पर लॉगइन कीजिए। इस दौरान वॉट्सएप आपसे मोबाइल नंबर पूछने की बजाए 5 डिजिट वाला कोड पूछेगा। टेक्स्टनाओ एप में आपने जिस नंबर का चयन किया है उसे यहां डाल दीजिए। वहीं ओटीपी की जगह आपको कॉल मी का विकल्प चुनना होगा। इस तरह आप प्राइवेसी की चिंता किए बिना वॉट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दिल्ली के HC ने कहा, 'व्हाट्सएप डाउनलोड करना अनिवार्य नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दोहराया कि सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप की नई गोपनीयता नीति को लागू करना एक "स्वैच्छिक" चीज थी, और कोई भी नियम और शर्तों से सहमत नहीं होने पर मंच का उपयोग नहीं करने का विकल्प चुन सकता है। अदालत ने फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की नई निजी नीति के खिलाफ निषेधाज्ञा के लिए निर्देश देने वाले याचिकाकर्ताओं से कहा, "आपके मोबाइल पर व्हाट्सएप डाउनलोड करना अनिवार्य नहीं है, यह स्वैच्छिक है।" केंद्र ने पीठ को बताया कि नई गोपनीयता नीति के संबंध में व्हाट्सएप "भारतीय उपयोगकर्ताओं को यूरोपीय लोगों से अलग व्यवहार कर रहा है" और यह "चिंता का विषय" था।

केंद्र ने कहा, "यह भी चिंता की बात है कि भारतीय उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सएप द्वारा नीति में बदलाव के लिए एकतरफा किया जा रहा है।" पिछले सप्ताह, सरकार ने व्हाट्सएप के सीईओ विल कैथार्ट को लिखा और कंपनी से मैसेजिंग ऐप की गोपनीयता नीति में हाल के बदलावों को वापस लेने के लिए कहा, कहा कि एकतरफा बदलाव उचित और स्वीकार्य नहीं हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने व्हाट्सएप के सीईओ विल कैथार्ट को जोरदार शब्दों में पत्र में कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर व्हाट्सएप के सबसे बड़े उपयोगकर्ता आधार का घर है और अपनी सेवाओं के लिए सबसे बड़ा बाजार है।

व्हाट्सएप की सेवा और गोपनीयता नीति के प्रस्तावित बदलाव "भारतीय नागरिकों की पसंद और स्वायत्तता के लिए निहितार्थ के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा करते हैं," यह लिखा। मंत्रालय ने व्हाट्सएप को प्रस्तावित बदलावों को वापस लेने और सूचना गोपनीयता, पसंद और डेटा सुरक्षा की स्वतंत्रता पर अपने दृष्टिकोण पर पुनर्विचार करने को कहा। यह उन उपयोगकर्ताओं के बीच आता है जो अपने डेटा की गोपनीयता के बारे में चिंतित हैं कि व्हाट्सएप अपनी मूल कंपनी फेसबुक के साथ डेटा साझा कर रहा है। भारत सहित विश्व स्तर पर उपयोगकर्ताओं की भारी आलोचना का सामना करते हुए, व्हाट्सएप ने पहले ही 15 मई तक अपनी नई नीति अपडेट के रोलआउट में देरी करने का फैसला किया है।

एक ब्लॉग पोस्ट में, व्हाट्सएप ने कहा कि यह उस तारीख को वापस ले जा रहा है जिस दिन लोगों को समीक्षा करने और स्वीकार करने के लिए कहा जाएगा। "8 फरवरी को किसी को भी उनके खाते को निलंबित या नष्ट नहीं किया जाएगा। हम व्हाट्सएप पर गोपनीयता और सुरक्षा कैसे काम करते हैं, इसके बारे में गलत जानकारी को साफ करने के लिए हम बहुत कुछ करने जा रहे हैं। हम फिर नीति की समीक्षा करने के लिए धीरे-धीरे लोगों के पास जाएंगे। 15 मई को नए व्यावसायिक विकल्प उपलब्ध होने से पहले अपनी गति से, "यह ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है।

Posted By: Navodit Saktawat

  • Font Size
  • Close

  • # WhatsApp
  • # WhatsApp New Feature
  • # WhatsApp News
  • # SpecialStory
  • # whatsapp read later
  • # whatsapp update
  • # whatsapp news

व्हाट्सएप नंबर डाउनलोड - vhaatsep nambar daunalod
Aadhaar on Whatsapp

Highlights

  • MyGov के व्हाट्सएप नंबर को अपने मोबाइल पर सेव कर इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं
  • डॉक्यूमेंट्स डिजी लॉकर में सेव किए हैं, उन्हें आप व्हाट्सएप पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
  • नंबर सेव करने के बाद आपको इस पर नमस्ते या Hi या डि​जीलॉकर लिखकर सेंड करना होगा

आईडी प्रूफ या एड्रैस प्रूफ के लिए आधार कार्ड की जरूरत आपको कहीं भी पड़ सकती है। भले ही आपके पास यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आधार डाउनलोड करने का विकल्प है, लेकिन वास्तव में यह प्रोसेस थोड़ा समय लेता है। कितना अच्छा हो कि ये सुविधा आपको WhatsApp पर मिल जाए। लीजिए आपकी मुराद पूरी हो गई है। अब ड्राइविंग लाइसेंस, Aadhaar Card, Pan Card से लेकर RC, 10th 12th Marksheet जैसे विभिन्न जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखने की जरूरत नहीं है। आज जब चाहें इन्हें अपने WhatsApp पर चैटिंग करते हुए डाउनलोड कर सकते हैं। सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए Digilocker की सुविधा अब WhatsApp पर उपलब्ध करा दी है। 

आम लोग MyGov के व्हाट्सएप नंबर को अपने मोबाइल पर सेव कर इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। यह नंबर आधार के माध्यम से डिजीलॉकर से जुड़ा है। इस प्रकार आपने अपने जो डॉक्यूमेंट्स डिजी लॉकर में सेव किए हैं, उन्हें आप व्हाट्सएप पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

कैसे करें इस्तेमाल (How to Use Digilocker on Whatsapp) 

सरकार ने MyGov हेल्पडेस्क के नंबर को डिजी लॉकर से जोड़ा है। इसके लिए आपको सबसे पहले MyGov का हेल्पडेस्क का नंबर +91 9013151515 अपने मोबाइल में सेव करना होगा। नंबर सेव करने के बाद आपको इस पर नमस्ते या Hi या डि​जीलॉकर लिखकर सेंड करना होगा। इसके बाद चैटबॉट अपने आप एक्टिव हो जाता है और आपको आगे के लिए दिशानिर्देश देता है। चैटबॉट आपसे आपके आधार का प्रमाणीकरण करवाता है। प्रमाणित होते ही आपका डिजीलॉकर व्हाट्सएप से संबद्ध हो जाता है। इसके बाद अब किसी भी दस्तावेज को डाउनलोड कर सकते हैं।  

क्या है डिजीलॉकर (What is Digilocker)

डिजिटल लॉकर (Digital Locker) या फिर डिजी लॉकर एक वर्चुअल लॉकर होता है। इसमें आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे कि पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि सुरक्षित कर सकते हैं। इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी होता है। इसमें आप कई तरह के सरकारी प्रमाण पत्र आदि भी स्टोर कर सकते हैं। इसे एक्सेस करने के लिए आपको आधार से जुड़े मोबाइल पर आए ओटीपी का इस्तेमाल करना होता है। 

ये डॉक्यूमेंट कर सकेंगे डाउनलोड

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. ड्राइविंग लाइसेंस
  4. सीबीएसई दसवीं कक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  5. वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी)
  6. बीमा पॉलिसी - दुपहिया
  7. दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  8. बारहवीं कक्षा की मार्कशीट
  9. बीमा पॉलिसी दस्तावेज (डिजीलॉकर पर उपलब्ध जीवन और सामान्य बीमा) 

8 करोड़ लोग कर चुके हैं इस्तेमाल  

इस हेल्पडेस्क की शुरुआत मार्च 2020 को हुई थी। तब से व्हाट्सएप पर MyGov हेल्पडेस्क (जिसे पहले MyGov कोरोना हेल्पडेस्क के नाम से जाना जाता था) ने लोगों को कोविड से संबंधित जानकारी के प्रामाणिक स्रोतों के साथ-साथ वैक्सीन अपॉइंटमेंट और सर्टिफिकेट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रदान किए हैं। अब तक 80 मिलियन से अधिक लोग हेल्पडेस्क तक पहुंच चुके हैं, 33 मिलियन से अधिक वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं, और देश भर में लाखों टीकाकरण अपॉइंटमेंट बुक किए जा चुके हैं

Latest Business News

WhatsApp चालू करना है मोबाइल में कैसे?

WhatsApp डाउनलोड या अनइंस्टॉल कैसे करें.
Google Play स्टोर पर जाएँ और WhatsApp Messenger सर्च करें. इंस्टॉल करें पर टैप करें..
WhatsApp खोलें और हमारी सेवा की शर्तें स्वीकार करके अगले स्क्रीन पर जाएँ..
अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर करें..
अगर आपकी चैट्स का बैकअप मौजूद है, तो रीस्टोर करें को चुनें. ... .
अपना नाम डालें..

व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें मोबाइल पर?

WhatsApp डाउनलोड या अनइंस्टॉल कैसे करें.
ऐप मेनू में जाकर JioStore या स्टोर को दबाएँ..
दाईं ओर स्क्रॉल करके सोशल चुनें..
WhatsApp चुनें..
ठीक है को दबाएँ या चुनें > इंस्टॉल करें या पाएँ को दबाएँ..

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें ?.
स्टेप-1 apkmirror.com वेबसाइट को ओपन करें.
स्टेप-2 WhatsApp Messenger सर्च करें.
स्टेप-3 Apps को सेलेक्ट करें.
स्टेप-4 पुराना वर्शन सेलेक्ट करें.
स्टेप-5 डाउनलोड आइकॉन को चुनें.
स्टेप-6 पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करें.

व्हाट्सएप नंबर डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है?

नीचे दिए गए ऑप्शंस के बारे में ज़्यादा जानें. अपने डिवाइस की सेटिंग्स पर जाएँ, फिर ऐप्लिकेशन और सूचनाएँ > Google Play स्टोर > ऐप की जानकारी > स्टोरेज > कैशे मिटाएँ पर टैप करें.