वेन्यू टॉप मॉडल प्राइस - venyoo top modal prais

नए पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई Range Rover Sport, 7.1 सेकंड में पकड़ लेगी 100 किमी की स्पीड

Hyundai Venue की शुरूआती कीमत नहीं है 6.5 लाख-

आपको बता दें कि अगर आप हुंडई वेन्यू को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि इस कार को खरीदने के लिए आपको सिर्फ 6.5 लाख रूपए नहीं बल्कि कम से 1 लाख रूपए एक्सट्रा खर्च करने पर ही ये कार घर ले जा पाएंगे। इसका बेस वेरिएंट खरीदने पर आपको इस कार के लिए ऑन रोड प्राइस ( hyundai venue on road price ) करीब 7.34 लाख रुपए पड़ेगा। इसीलिए आज हम आपको कार खरीदने पर किस मद पर कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा सारी जानकारी विस्तार से देंगे ताकि आप बिना कंफ्यूजन के अपने बजट और जरूरत के हिसाब से अपनी hyundai Venue खरीद सकें।

Hyundai Venue Effect : अब नए अवतार में आएगी Ford EcoSport. इन खूबियों से होगी लैस

वेन्यू में तीन इंजन ऑप्शन (1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.4-लीटर डीजल) दिए गए हैं। 6 वेरियंट लेवल- E, S, SX, SX+, SX ड्यूल टोन और SX(O) में उपलब्ध यह एसयूवी शानदार फीचर्स से लैस है।

जानें हर वेरिएंट की ऑन रोड कीमत-

  Venue E Venue S Venue E डीजल Venue S 1 लीटर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट Venue S डीजल Venue S 1 लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट
Ex Show room price 6.5 लाख रुपए 7.20 लाख रुपए 7.75 लाख रुपए 8.21 लाख रुपए 8.45 लाख रुपए 9.35 लाख रुपए
Insurance 38,784 रुपए 41,934 रुपए 44,409 रुपए 46,479 रुपए 47,559 रुपए 51,609 रुपए
RTO amount 56, 875 रुपए 63000 रुपए 67,812 रुपए 71,837 रुपए 73,937 रुपए 81,812 रुपए
estimated On Road Price * 7.46 लाख रुपए 8.25 लाख रुपए 8.87 लाख रुपए 9.39 लाख रुपए 9.66 लाख रुपए 10.68 लाख
  Venue SX पेट्रोल वेरिएंट मैनुअल Venue SX डीजल Venue SX ( O ) पेट्रोल वेरिएंट मैनुअल Venue SX ( O ) डीजल Venue SX ( O ) पेट्रोल वेरिएंट ऑटोमैटिक
Ex Show room price 9.54 लाख रुपए 9.78 लाख रुपए 10.60 लाख रुपए 10.84 लाख रुपए 11.10 लाख रुपए
Insurance 52,463 रुपए 53,544 रुपए 57,234 रुपए 58,314 रुपए 59,506 रुपए
RTO amount 83,475 रुपए 85,575 रुपए 1.32 लाख रुपए 1.35 लाख रुपए 1.38 लाख रुपए
estimated On Road Price* 10.9 लाख रुपए 11.17 लाख रुपए 12.6 लाख रुपए 12.89 लाख रुपए 13.2 लाख रुपए

Hyundai Venue Top Model: यह 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिनी एसयूवी कार में शामिल रही है। इसका सीधा मुकाबला किआ सोनेट और टाटा नेक्सन जैसी कारों से रहता है।

Hyundai Venue Top Model: भारतीय बाजार में कॉम्पेक्ट एसयूवी की काफी डिमांड है। कार निर्माता कंपनियों के बीच इस सेगमेंट में काफी कॉम्पिटिशन रहता है। अगर आप इस सेगमेंट की किसी कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Hyundai Venue पर विचार कर सकते हैं।

मिनी एसयूवी लुक वाली इस कार के टॉप मॉडल SX Plus Sport DCT Petrol को आप 1,36,000 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 13,57,397 लाख रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है।

डाउनपेमेंट करने के बाद आपको कुल पांच साल के लिए 12,21,397 रुपये का लोन लेना होगा। इसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको कुल 15,49,860 रुपये भरने होंगे। आपको ब्याज के रूप में 3,28,463 रुपये भरने होंगे। आपको पांच साल तक प्रति माह 25,831 रपये भरने होंगे।

वहीं आपका बजट कम है और आप ईएमआई कम भरना चाहते हैं तो 7 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस तरह आपको कुल 16,92,684 रुपये भरने होंगे जिसमें से ब्याज के रूप में 4,71,287 रुपये होंगे। आपको हर महीने 20,151 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।

Hyundai Venue सबसे ज्यादा डिमांडिंग मिनी एसयूवी कार में से एक है। यह 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिनी एसयूवी कार में शामिल रही है। इसका सीधा मुकाबला किआ सोनेट और टाटा नेक्सन जैसी कारों से रहता है।

  • Hindi News
  • auto
  • Car Bikes
  • hyundai venue price and variants all details including diesel and petrol model price features mileage

Authored by

ओम धीरज

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Sep 4, 2022, 2:42 PM

Hyundai Venue Facelift Price Variants Features Mileage: ह्यूंदै मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट को E, S, S+/S(O), SX और SX(O) जैसे ट्रिम लेवल के कुल 16 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 7.53 लाख रुपये से लेकर 12.72 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। टाटा नेक्सॉन और मारुति ब्रेजा जैसी एसयूवी से मुकाबले को आई ह्यूंदै वेन्यू के सभी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की कीमत और माइलेज डिटेल देखें।

ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट

हाइलाइट्स

  • भारत में पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक
  • लुक, फीचर्स और माइलेज में जबरदस्त
  • हाल ही में वेन्यू एन लाइन भी लॉन्च हुई है

नई दिल्ली।
2022 Hyundai Venue Price Variants Features Mileage Details:
भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग टाटा नेक्सॉन को ह्यूंदै वेन्यू से कड़ी टक्कर मिल रही है और ह्यूंदै ने बीते दिनों वेन्यू का स्पोर्टी वेरिएंट वेन्यू एन लाइन भी लॉन्च किए हैं,जो कि लुक और फीचर्स के मामले में काफी जबरदस्त है। यह एसयूवी पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में भी है। आप भी इन दिनों अगर 10 लाख रुपये में अच्छी 5 सीटर एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको 2022 ह्यूंदै वेन्यू की कीमत, खासियत और माइलेज के साथ ही सभी वेरिएंट्स की डिटेल बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-
8 सितंबर को आ रही महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक SUV XUV400 में सनरूफ समेत कई खास फीचर्स

शानदार लुक और फीचर्स वाली सस्ती एसयूवी
2022 ह्यूंदै वेन्यू को भारत में E, S, S+/S(O), SX और SX(O) जैसे ट्रिम लेवल के कुल 16 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इनकी कीमतें 7.35 लाख रुपये से लेकर 12.72 लाख रुपये तक है। पेट्रोल के साथ ही डीजल ऑप्शन में भी पेश इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1493cc तक का इंजन लगा है, जो 118.41 बीएचपी तक की पावर और 240Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश इस एसयूवी की माइलेज 23.4 kmpl तक की है। ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट देखने में तो जबरदस्त है ही, साथ ही इसके फीचर्स भी कमाल के हैं।

ये भी पढ़ें-एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर Maruti Swift ZXI Plus खरीदने पर कितनी EMI, इस तरह लें फायदा


ऑन-रोड प्राइस देखें
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पॉपुलर वेन्यू फेसलिफ्ट के बेस मॉडल Hyundai Venue E Manual Petrol की ऑन-रोड कीमत 8.49 लाख रुपये है। वहीं, Hyundai Venue S Manual Petrol वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 9.78 लाख रुपये है। Hyundai Venue S Optional Manual Petrol वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 10.66 लाख रुपये है। Hyundai Venue S Opt Turbo iMT Petrol वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 11.14 लाख रुपये है। Hyundai Venue SX Manual Petrol वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 12.40 लाख रुपये है। वहीं, Hyundai Venue SX DT Manual पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 12.57 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें-6 लाख से सस्ती Magnite SUV ने जापानी कार कंपनी Nissan की बदल दी किस्मत, देखें खास बातें


इन मॉडल की अच्छी बिक्री
Hyundai Venue S Opt Turbo DCT Petrol वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 12.64 लाख रुपये है। वहीं, Hyundai Venue SX Opt Turbo iMT Petrol वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस करीब 13.72 लाख रुपये है। Hyundai Venue SX Opt Turbo iMT DT Petrol वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 13.90 लाख रुपये है। वहीं, Hyundai Venue SX Opt Turbo DCT Petrol वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 14.47 लाख रुपये है। Hyundai Venue SX Opt Turbo DCT DT Petrol वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 14.64 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें-Skoda ने अगस्त में बेचीं 4222 कारें, भारत में कुशाक और स्लाविया की अच्छी बिक्री, देखें सेल्स रिपोर्ट


डीजल वेरिएंट्स की कीमतें देखें
Hyundai Venue S Plus Diesel Manual वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 11.38 लाख रुपये है। वहीं, Hyundai Venue SX Diesel Manual वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 13.52 लाख रुपये है। Hyundai Venue SX DT Diesel वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 13.69 लाख रुपये है। Hyundai Venue SX Opt Diesel वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 14.56 लाख रुपये है। आखिर में Hyundai Venue SX Opt DT Diesel वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 14.73 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें-क्रेटा और एक्सयूवी700 को टक्कर देने नए अवतार में आएगी रेनो डस्टर, बेहतर लुक और फीचर्स

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रेकमेंडेड खबरें

  • टूरिस्ट डेस्टिनेशंस बड़े से बड़े Hotel में भी नहीं होता रूम नंबर 13 और न ही होती है 13वीं मंजिल, आखिर क्‍या है इसका राज
  • Adv: ऐमजॉन पर टेलीविजन स्टोर, टॉप ब्रैंड टीवी पर 50% तक की छूट
  • खबरें स्ट्रगल याद कर रोए मिथुन चक्रवर्ती- फुटपाथ पर खाली पेट सोया, स्किन कलर के कारण अपमान हुआ
  • हेल्थ किचन की वो 4 चीजें जो आपके खाने में घोल रहें हैं जहर और आपको खबर भी नहीं!
  • कार/बाइक इन 5 तरीकों के इस्तेमाल से लंबे समय तक चलेगी कार की AC, हर महीने होगी तगड़ी बचत, तेजी से ठंडी होगी कार
  • जॉब Junction CSL में डिप्लोमा और इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की भर्ती, नहीं देनी होगी फीस
  • न्यूज़ मात्र 32,000 रुपये में खरीदें iPhone 12, ऐसे Flipkart से करें बुक
  • फिल्मी खबरें रणवीर सिंह के पीछे एक बड़े प्रोड्यूसर ने छोड़ दिया था कुत्ता, बताई उस पार्टी की 'शर्मनाक' कहानी
  • हायो रब्‍बा कोबरा ने काटने के लिए फन फैलाया, शख्स ने रस्सी पर झूलते हुए उसे बचा लिया
  • गाजियाबाद कुत्ते को लगाई फांसी, गाजियाबाद में बेजुबान के साथ क्रूरता का वीडियो वायरल
  • भारत मौत आने से पहले घर क्यों 'खाली' कर रहे बुजुर्ग, जीवन के लिए यह नया स्पेस है!
  • भारत क्‍या नेहरू की वजह से पाकिस्‍तान के हाथ में चला गया आधा कश्‍मीर?
  • देहरादून उत्तराखंड में स्‍कूल बस पलटी, दो बच्चों की मौत, कई गंभीर; चिल्‍ड्रंस डे पर घूम कर आ रहे थे बच्चे
  • खबरें न्यूजीलैंड को उसके घर में टक्कर देने पहुंची टीम इंडिया, नोट कर लें दौरे का पूरा शेड्यूल

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद

वेन्यू टॉप मॉडल कितने की है?

वेन्यू टॉप मॉडल की क़ीमत पेट्रोल में ₹ 12.72 लाख है। वेन्यू बेस मॉडल की कीमत डीज़ल में ₹ 10.00 लाख है। वहीं वेन्यू के ऑटोमैटिक वर्ज़न की शुरुआती क़ीमत ₹ 10.00 लाख है।

हुंडई की वेन्यू कितना एवरेज देती है?

हुंडई वेन्यू माइलेज इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 17.52 किमी/लीटर व 1.4 लीटर डीजल इंजन 23.70 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

हुंडई वेन्यू 2022 कब लॉन्च होगा?

Hyundai India : दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai अपनी नई पीढ़ी की Hyundai Venue को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी 16 जून को इस न्यू जनरेशन हुंडई वेन्यू को लांच करेगी. आपको बता दें कि लॉन्चिंग से पहले इस गाड़ी को कई बार स्पॉट किया जा चुका है. हुंडई की इस अपकमिंग कार में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे.

हुंडई वेन्यू या टाटा नेक्सन में से कौन बेहतर है?

हुंडई वेन्यू vs टाटा नेक्सन कम्पेरिज़न वेन्यू में 1493 सीसी का इंजन (डीजल टॉप मॉडल) दिया गया है, वहीं नेक्सन में 1497 सीसी का इंजन (डीजल टॉप मॉडल) मिलता है। वेन्यू का (डीजल टॉप मॉडल) - का माइलेज देता है, जबकि नेक्सन का (डीजल टॉप मॉडल) 22.07 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग