वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा कौन जीता है? - varld kap sabase jyaada kaun jeeta hai?

ICC Men's T20 World Cup 2022: लंबे समय तक खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को इस साल एशिया कप में अचानक पुरानी लय में देखा गया. विराट कोहली ने एशिया कप (Asia Cup 2022)  में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ न सिर्फ शानदार बल्लेबाजी की बल्कि टीम इंडिया को जीत भी दिलाई. एशिया कप के बाद टीम इंडिया जब टी20 विश्व कप 2022 खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) आई तो यहां विराट कोहली की बैटिंग देखकर ये अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल हो गया कि क्या ये वही विराट कोहली हैं जिनका बल्ला लंबे समय से ठंडा पड़ा था. जी हां, विराट कोहली जिस दिन से फॉर्म में लौटे हैं, उन्होंने एक बार फिर नए-नए रिकॉर्ड्स बनाने शुरू कर दिए हैं. यहां हम आपको विराट कोहली के कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जो उन्होंने अभी हाल ही में बनाए हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली पहले स्थान पर आ चुके हैं. उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 का स्थान प्राप्त किया. रोहित शर्मा इस लिस्ट में अब पहले स्थान से खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी विराट कोहली अब पहले नंबर पर आ गए हैं. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 शुरू होने से पहले विराट कोहली 845 रनों के साथ इस लिस्ट में 5वें स्थान पर थे. विश्व कप में जैसे-जैसे विराट कोहली का बल्ला गरजता गया, वैसे-वैसे दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज उनके सामने नतमस्तक होते चले गए. विराट कोहली ने मौजूदा टूर्नामेंट में खेलते हुए तिलकरत्ने दिलशान, रोहित शर्मा, क्रिस गेल और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़कर टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली की फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के 4 मैचों की 4 पारियों में 220 रन बनाए हैं, जिनमें 3 फिफ्टी शामिल हैं. विराट ने इन 4 मैचों में 2 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता. बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के साथ ही विराट कोहली ने वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) में सबसे ज्यादा 9 बार मैन ऑफ द मैच जीतने वाले दुनिया के 3 महान खिलाड़ियों की बराबरी भी कर ली. विराट कोहली के पास अब वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी पहले स्थान पर आने का शानदार मौका है.

विराट कोहली ने एक साथ इन 3 खिलाड़ियों की बराबरी की

वर्ल्ड कप में सबसे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. सचिन तेंदुलकर वनडे वर्ल्ड कप के 44 मैचों में 9 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता. सचिन के बाद महेला जयवर्धने ने भी वर्ल्ड कप में 9 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता. जयवर्धने ने वनडे में 4 और टी20 में 5 बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया. लिस्ट में तीसरा नाम एबी डिविलियर्स का है, जिनके नाम भी 9 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड है. डिविलियर्स ने वनडे में 5 और टी20 में 4 बार ये अवॉर्ड जीता. विराट कोहली 9 में से 7 बार टी20 में मैन ऑफ द मैच चुने गए जबकि दो बार उन्हें वनडे में मैन ऑफ द मैच चुना गया.

नई दिल्ली:  

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T2O World Cup) पहली बार 2007 में साउथ अफ्रीका (South Africa) में आयोजित किया गया था. भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड की पहली ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया था. भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था. पिछले साल 14 नवंबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला टी20 खिताब जीता था. आज हम आपको बताएंगे कि 2007 से अबतक कितने टी20 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं और कौन-कौन सी टीमों ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम किया है. 

टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम

भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में 2007 में पहला ही टी20 वर्ल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था. भारत ने पाकिस्तान को हराकर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. लेकिन 2007 के बाद से टीम इंडिया के हाथ एक भी टी20 वर्ल्ड नहीं लगा है. बल्कि पिछले साल नवंबर 2021 में टीम इंडिया लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. अब इस साल एक बार फिर भारतीय टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. 

टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमें

2007 – भारतीय  (उपविजेता – पाकिस्तान)

2009 – पाकिस्तान  ( उपविजेता – श्रीलंका)

2010 – इंग्लैंड  ( उपविजेता – ऑस्ट्रेलिया)

2012 – वेस्टइंडीज  ( उपविजेता – श्रीलंका)

2014– श्रीलंका  ( उपविजेता – टीम इंडिया)

2016 – वेस्टइंडीज  ( उपविजेता – इंग्लैंड )

2021 – ऑस्ट्रेलिया ( उपविजेता – न्यूजीलैंड)

 टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम

वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम टी20 वर्ल्ड की सबसे सफल टीम रही है. वेस्टइंडीज ने 2012 में श्रीलंका (Sri Lanka) और 2016 में इंग्लैंड (England) को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम 3 बार वर्ल्ड कप की फाइनल में पहुंची है, जिसमें से एक में जीत हासिल हुई और दो में उपविजेता रही है.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup के लिए टीम इंडिया से जुड़ा ये दिग्गज, मेंटल कंडीशन कोच की मिली जिम्मेदारी

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के नाम है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 39 विकेट चटकाए हैं. 

सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महिला जयवर्धने ने बनाया है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 1016 रन बनाए हैं. 

इस साल ऑस्ट्रेलिया करेगा मेजबानी 

क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम मानी जाती है. ऑस्ट्रेलिया के पास सबसे ज्यादा वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 2021 में अपना पहला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता था. अब ऑस्ट्रेलिया 2022 में टी20 विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है. यह टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से शुरू होगा. 

टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली कुल टीमें 

ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, स्कॉटलैंड, नामीबिया, संयुक्त अरब अमीरात, जिंबाब्वे, नीदरलैंड. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: Ricky Ponting ने बताया टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचेंगी ये दो टीमें!

संबंधित लेख

सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप कौन जीता है?

ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार, भारत और वेस्टइंडीज ने दो-दो बार टूर्नामेंट जीता है, जबकि पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड ने इसे एक-एक बार जीता है।

T20 वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा कौन सी टीम जीती?

T20 वर्ल्ड कप को अब तक वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा 2 बार जीता है. जबकि भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया 1-1 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुका है. Highest Run-Scorers In T20 WC: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो रहा है. पहला T20 वर्ल्ड कप साल 2007 में खेला गया था.

50 ओवर का वर्ल्ड कप कब है?

अगला आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप आगामी वर्ष यानी 2023 में ही होगा. वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार पूरी तरह से भारत द्वारा इसकी मेजबानी की जाएगी. पिछले तीन संस्करणों (1987, 1996 और 2011) को भारत ने मिलकर होस्ट किया था. 2021 और 2022 विश्व कप के विपरीत 2023 वर्ल्ड कप वनडे प्रारूप यानी 50 ओवर के खेल फॉर्मेट में खेला जाएगा.

भारत ने कितनी बार क्रिकेट T20 विश्व कप जीता है?

इनमें से भारतीय टीम ने 12 बार मुकाबला जीता है, तो इंग्लैंड ने केवल 10 बार.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग