अपनी कॉलोनी में सड़क बनवाने के लिए नगर-निगम अधिकारी को पत्र लिखिए । - apanee kolonee mein sadak banavaane ke lie nagar-nigam adhikaaree ko patr likhie .

आप नगर निगम के सड़क निर्माण विभाग को पत्र लिखकर शिकायत कीजिए कि उनके कर्मचारी महीने भर पहले आपकी कॉलोनी में सड़क खोदकर चले गए और अब कोई भी सड़क बनाने के लिए नहीं आ रहा है। उनसे अनुरोध कीजिए कि इस समस्या का शीघ्र समाधान करवा दें।

नगर निगम के सड़क निर्माण विभाग को पत्र लिखकर शिकायत

पत्र का प्रारूप   :-

अधिशासी अभियंता (सड़क निर्माण विभाग)                                                                                                                          दिनांक : x x  मई, 20XX
दिल्ली नगर निगम
टॉउन हॉल, दिल्ली-xxxxx

मान्यवर

विषय : सड़क की मरम्मत

मैं xxxxx    xxxxxx  क्षेत्र का निवासी हूँ। मैं इस पत्र द्वारा आपका ध्यान अपने क्षेत्र की सड़क की दुर्दशा की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ। लगभग एक माह पूर्व नगर निगम के सड़क विभाग के कर्मचारियों ने हमारे क्षेत्र की सड़कों की खुदाई की थी। सभी को आशा थी कि सड़क को बेहतर बनाने तथा चौड़ी करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। कर्मचारी सड़क खोदकर चले गए। उनके जाने के दो सप्ताह बाद ही क्षेत्र के निवासियों ने इस समस्या की ओर क्षेत्रीय इंजीनियर महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने मौखिक रूप से आश्वासन दिया, मगर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। तत्पश्चात् उनसे कई बार बातचीत की तथा लिखित में शिकायत की, पर उससे भी कोई लाभ न हुआ। विवश होकर आपका द्वार खटखटाना पड़ा।
सड़क निर्माण विभाग के कर्मचारियों के द्वारा सड़कों की खुदाई किए जाने के कारण सड़क के दोनों ओर गड्ढे हो गए हैं, जिससे यातायात में बहुत बाधा पहुँचती है। वर्षा ऋतु आने वाली है। वर्षा ऋतु में इन गड्ढों में पानी भरने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने की पूरी संभावना है। यदि वर्षा से पूर्व सड़क की मरम्मत न कराई गई, इन गड्ढों को न भरा गया, तो इस क्षेत्र में मलेरिया फैल सकता है।
आपसे अनुरोध है कि अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को खुदी हुई सड़क की तुरंत मरम्मत करने के निर्देश देकर अनुगृहीत करें।
आपकी इस कृपा के लिए समूचा क्षेत्र आपका आभारी होगा।

भवदीय
नाम -xxxxx

पता -xxxxx

दिनांक -xxxxx

  • अपने क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप का वर्णन करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र

सड़क बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

विषय : सड़क की मरम्मत मैं xxxxx xxxxxx क्षेत्र का निवासी हूँ। मैं इस पत्र द्वारा आपका ध्यान अपने क्षेत्र की सड़क की दुर्दशा की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ। लगभग एक माह पूर्व नगर निगम के सड़क विभाग के कर्मचारियों ने हमारे क्षेत्र की सड़कों की खुदाई की थी।

नगर निगम के अधिकारी को पत्र कैसे लिखें?

अतः मेरे तथा संजय नगर मोहल्ले के निवासियों की ओर से आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप हमारे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की कृपा करें। इससे पूर्व इस गंदगी के कारण कोई व्यक्ति किसी बीमारी का शिकार हो। आपसे अनुरोध है कि सफाई व्यवस्था के अन्तर्गत आप मोहल्ले में सफाई कर्मचारी तथा कूड़ेदान लगवाने की ओर ध्यान दें।

सड़क निर्माण के लिए विधायक को पत्र कैसे लिखें?

विषय : सड़क निर्माण/मरम्मत के लिए। सविनय निवेदन है कि हम जयपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 3 का निवासी हैं। हम आपका ध्यान अपने क्षेत्र की सड़कों की तरफ करना चाहते हैं। हमारे वार्ड के साई मोहल्ला की गली अभी भी कच्ची है। पिछले कई वर्षों से यहाँ की सड़क का काम अधूरा है।

हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है?

आवेदन पत्र के आरंभ में स्थान (जहां से आप पत्र लिख रहे हैं), दिनांक, संबोधन, पदनाम, संस्था का नाम एवं पता और विषय लिखा जाता है। अंतिम भाग – आज्ञाकारी, नाम एवं पता, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस. हाशिये की पर्याप्त मात्रा छोड़ने के साथ-साथ आवेदन पत्र में विषय को मोटे अक्षरों में लिखना चाहिए।