बच्चों का प्रोटीन पाउडर कैसे बनाएं? - bachchon ka proteen paudar kaise banaen?

Homemade Protein Powder: घर पर ही अपने बच्चों के लिए बनाएं स्वादिष्ट प्रोटीन पाउडर, जानें इसे बनाने का आसान तरीका

कोरोना के दौरान हर मां बाप को सबसे ज्यादा अपने बच्चे की ही चिंता रहता है. बच्चों के लिए इस दौरान सुरक्षित रहना और साथ ही स्वस्थ रहना बेहज जरुरी हो गया है. पिछले कई महीनों से बच्चे घरों में बंद हैं ना ही वो स्कूल जा रहे हैं और ना ही वो अपने दोस्तों के साथ कुछ खास खेल पा रहे हैं. ऐसे में आपको ध्यान देना है कि उसका खानपान इस दौरान सही रहे ताकि उसे किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.

हर बच्चे के लिए प्रोटीन जरुरी होता है क्योंकि ये मांसपेशियों को मजबूत करता है साथ ही इसके और भी कई सारे फायदे होते हैं. वैस तो प्रोटीन कई सारी चीजों से मिल जाात है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने बच्चे के लिए घर पर ही प्रोटीन पाउडर बना सकती हैं. कई बार बच्चे कुछ खाने की चीजों में आनाकानी करते हैं, ऐसे में आपको उन्हें प्रोटीन देना है तो घर पर ही बनाया हुआ ये स्पेशल प्रोटीन पाउजर उन्हें पिलाएं वो स्वस्थ औऱ सेहतमंद रहेंगे. तो चलिए जानते हैं कि कैसे घर पर इन आसान तरीकों से प्रोटीन पाउडर बनाकर आप अपने बच्चे को स्वस्थ और स्ट्रांग बना सकती हैं.

बनाने के लिए साम्रगी:

मिल्क पाउडर (3 कप)
सूखे ओट्स (1 कप)
बादाम (1 कप)
गुडा या शक्कर
कोको पाउडर

बनाने की विधि:

1. सबसे पहले इसे बनाने के लिए आप बराबर हिसाब से बादाम, पिस्ता, अखरोट, मूंगफली, सोयाबीन, कद्दू के बीज, फ्लैक्ससीड्स, चिया सीड्स, ओट्स और मिल्क पाउडर लें.

2. इसके बाद सभी चीजों को पहले एक पैन में कम से कम 2- 3 मिनट तक अच्छे से भूने और इसके बाद ठंडा होने पर सबको मिलकार अच्छे से मिक्सी में पीस सें.

3. झटपट प्रोटीन पाउडर घर पर तैयार है, इसे प्रतिदिन अपने लाडले को दें और उसे स्वस्थ बनाएं. आप इसे एक बार में ढ़ेर सारा बनाकर रख दें ताकि आप उसे दिन में एक से दो बार दूध के साथ दे सकें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics:
Homemade Protein PowderProtein PowderProtein Powder for healthProtein Powder recipe

Published Date: October 2, 2020 12:23 PM IST

बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर कैसे बनाएं?

निकाल कर पूरी तरह से उसी प्लेट में ठंडा होने के लिए एक तरफ रख दें। जब मिश्रण पूरी तरह से ठंडा हो जाए, तब उसमें चिया के बीज और खारेक (सूखे खजूर) डालें। मिश्रण को एक ब्लेंडर जार में डालें और बारीक पाउडर हेने तक पीस लें। आवश्यकतानुसार घर का बना प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल करें।

बच्चों को कौन सा प्रोटीन पाउडर देना चाहिए?

Medley Prosup बच्चों के लिए 200 gm प्रोटीन पाउडर

प्रोटीन पाउडर घर में कैसे बनाएं?

प्रोटीन पाउडर बनाने की विधि सबसे पहले बादाम और मखानों को अच्छी तरह से भून ले। इसके बाद इन्हें ठंडा होने दें और बताई गई सभी सामग्रियों को किसी चीज में अच्छी तरह पीस लें। जब इसकी पिसाई हो जाए तो इसके बाद इस पाउडर को किसी कंटेनर में बंद करके रखें। एक गिलास दूध में प्रोटीन पाउडर की छोटी चम्मच मिलाएं और पिएं।

बच्चों को प्रोटीन के लिए क्या खिलाना चाहिए?

अंडे दिन के किसी भी समय होने के लिए बहुत अच्छे हैं, आपके बच्चों को यह उनके नाश्ते, दोपहर या रात के खाने के हिस्से के रूप में खाया जा सकता है। दूध और दूध से बने उत्पाद न केवल उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन बल्कि कैल्शियम भी प्रदान करेंगे। स्वादिष्ट ओट्स और एप्पल पॉरिज को एक मिठाई और नाश्ते दोनों के रूप में परोसा जा सकता है।