बंगाल में सबसे ज्यादा क्या खाते हैं? - bangaal mein sabase jyaada kya khaate hain?

पश्चिम बंगाल का खाना लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. आइए यहां जानें क्यों प्रसिद्ध हैं पश्चिम बंगाल के ये व्यंजन और कैसे आप इनका स्वाद ले सकते हैं.

बंगाल में सबसे ज्यादा क्या खाते हैं? - bangaal mein sabase jyaada kya khaate hain?

पश्चिम बंगाल किन व्यंजनों के लिए है प्रसिद्ध

पश्चिम बंगाल केवल माछ-भात और मिठाई के लिए ही प्रसिद्ध नहीं हैं. बता दें कि माछ-भात के अलावा बंगाल और भी कई अन्य चीजों के लिए जाना जाता है. जिसमें वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन दोनों शामिल है. यहां खाने को पूरे स्ट्रक्चर के साथ परोसा जाता है. जो कि मॉर्डन फ्रेंच से मिलता जुलता है. बता दें कि बंगाली अपने खाने को बेहद पसंद करते हैं. और परोसते भी बड़े प्यार से हैं. आइए यहां जानें पश्चिम बंगाल के कुछ मशहूर व्यंजन के बारे में जो काफी पसंद किए जाते हैं.

लुची-आलूर दम

लुची-आलूर दम जिसमें लुची पूरी की तरह होती है. और आलूर दम,  दम आलू की तरह परोसे जाते हैं. बंगाल में फैर्ली रोड, स्ट्रीट फूड के लिए काफी मशहूर है. इस सड़क पर आपको हर तरह का फूड मिल जाएगा. जिसमें चावल, करी और भरवां लुचियों जैसे व्यंजन शामिल है.

दाब चिंगरी

बंगाली खाने में काफी अलग-अलग तरह की मछली करी मिल जाएंगी लेकिन इससे आप बोर हो गए है तो कुछ और व्यंजन ट्राई कर सकते हैं. जिसमें दाब चिंगरी शामिल है. जहां जंबो प्रॉन्स को सरसों के तेल में पकाया जाता है. और नारियल के साथ परोसा जाता है.

भेटकी माछर पटुरी

भेटकी माछर पटुरी एक ऐसा खाना है जिसका नाम सुनकर ही आपके मुहं में पानी आ जाएगा. खाने के दौरान ये पूरे तरीके से मुहं के अंदर मेल्ट हो जाता है. जिसे धीमी आंच पर पकाया जाता है. जिसमें फिश को मस्टर्ड और कोकोनट के साथ केले के पत्ते में लपेटा जाता है.

इलिश माछ

इलिश माछ को डीप फ्राइड हिलसा मछली से बनाया जाता है. ये एक क्लासिक बंगाली फिश करी है. जिसे चावल या खिचड़ी के साथ परोसा जाता है. जिसे दो तरीकों से बनाया जाता है. एक ड्राई और दूसरा करी के साथ.

बंगाली मिठाईयां

बंगाली मिठाईयों को किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं. यहां की मिठाईयां तो वो लोग भी चख लेते हैं. जिन्हें मिठाईयां खाना बिलकुल नहीं पसंद है. बंगाल में rosogullas को sondesh और chamcham खास मिठाईयां हैं. अगर आप बंगाल जा रहे हैं और यहां की मिठाई नहीं खा रहे हैं तो ये काफी बड़ा अपराध है.

ये भी पढ़ें- केरल के मशहूर व्यंजन कौन से हैं? जिन्हें देशभर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है

बंगाल का मुख्य भोजन कौन सा है?

हिलसा मछली , और भात बंगाल का सबसे मुख्य भोजन है।

कोलकाता के लोगों का मुख्य भोजन क्या है?

बंगाल की पारंपरिक पाक विरासत की जड़ें दो चीज़ों में विद्यामान है: बंगाल की उल्लेखनीय उपजाऊ भूमि और राज्य को प्रचुर मात्रा में संसाधन उपलब्ध कराने वाली नदियाँ। इस क्षेत्र में असाधारण धान की खेती और मछलियों की विविधता के कारण, चावल और मछली बंगाल का मुख्य भोजन है।

बंगाल का मशहूर चीज क्या है?

सुंदरबन नेशनल पार्क भारत के पश्चिम बंगाल में मौजूद, जहां आप दुनिया के सबसे बड़े मैंग्रोव जंगलो में जंगल सफारी कर सकते हैं। यह एक टाइगर रिजर्व और बायोस्फीयर रिजर्व भी है। इस उद्यान में बड़ी संख्या में पक्षी और सरीसृप भी पाए जाते हैं, इसे यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल का भी दर्जा दिया गया है।

पश्चिम बंगाल में कौन सी भाषा बोली जाती है?

बाङ्ला भाषा अथवा बांग्ला भाषा या बंगाली भाषा (बाङ्ला लिपि में : বাংলা ভাষা/ बाङ्ला), बांग्लादेश और भारत के पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्वी भारत के त्रिपुरा तथा असम राज्यों के कुछ प्रान्तों में बोली जानेवाली एक प्रमुख भाषा है।