बिहार बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें मैट्रिक का? - bihaar bord rijalt kaise chek karen maitrik ka?

बिहार बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें मैट्रिक का? - bihaar bord rijalt kaise chek karen maitrik ka?

Bihar Board 10th Result 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar Board 10वीं रिजल्ट 2022): आज घोषित होगा बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, बिहार मेट्रिक रिजल्ट रिजल्ट के लिये onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करें. बता दें कि Bihar Board 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2021 से 24 फरवरी 2021 के बीच हुई थी.

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar Board 10वीं रिजल्ट 2022): बोर्ड 2021 की परीक्षा दे चुके कक्षा 10वीं के करीब 17 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 के परीक्षाफल आज 31 March को दोपहर बाद 1 घोषित

Bihar Board Class Results LIVE Updates:

  • Bihar Board 10th Result 2022 LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 78 फीसदी अभ्यर्थी हुए पास, ऐसे करें चेक
  • बिहार बोर्ड के नतीजों के मुताबिक टॉप 10 में 101 स्टूडेंट्स शामिल हैं. सिमुलतला के सबसे अधिक 13 बच्चे टॉपर्स में शामिल हैं. रोहतास के संदीप, जमुई की सुहाशिनी और जमुई की पूजा कुमारी ने क्रमश: टॉप 3 में जगह बनाई है.
  • बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट हो गया है. इस बार कुल अभ्यर्थियों के 78 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं. जबकि पिछली बार 80.59 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे. ऐसे में देखा जाए तो इस बार छात्रों की सक्सेस रेट में गिरावट आई है.
  • बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट जारी हो गए हैं. कुछ ही मिनटों में रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा जिसके बाद छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगें.


पिछले साल 24 मार्च को जारी हुए थे 12वीं के नतीजे
पिछले साल 12वीं का परीक्षा परिणाम 24 मार्च 2020 को जारी किया था. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 26 मई 2020 को जारी किए गए थे. राज्य में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की बोर्ड परीक्षाएं (10वीं व 12वीं ) फरवरी 2021 में समाप्त हुई थीं.

BSEB 10th Time Table 2021
परीक्षा की तारीख पहली पाली दूसरी पाली
17 फरवरी, 2021 विज्ञान विज्ञान
18 फरवरी, 2021 गणित गणित
19 फरवरी, 2021
(परीक्षा 8 मार्च को दोबारा से आयोजित की जाएगी)
सामाजिक विज्ञान (परीक्षा रद्द) सामाजिक विज्ञान
20 फरवरी, 2021 अंग्रेजी (सामान्य) अंग्रेजी (सामान्य)
22 फरवरी, 2021 मातृ भाषा
(हिंदी/उर्दू/बांग्ला/मैथिली)
मातृ भाषा
(हिंदी/उर्दू/बांग्ला/मैथिली)
23 फरवरी, 2021 दूसरी भारतीय भाषा
(हिंदी भाषी उम्मीदवारों के लिए- संस्कृत/अरबी/फारसी/भोजपुरी)
(गैर-हिंदी भाषी उम्मीदवारों के लिए- केवल हिंदी)
दूसरी भारतीय भाषा
(हिंदी भाषी उम्मीदवारों के लिए- संस्कृत/अरबी/फारसी/भोजपुरी)
(गैर-हिंदी भाषी उम्मीदवारों के लिए- केवल हिंदी)
24 फरवरी, 2021 ऐच्छिक विषय
(उच्च गणित/अर्थशास्त्र/वाणिज्य/संस्कृत/ मैथिली/फारसी/अरबी/गृह विज्ञान/संगीत/ नृत्य और ललित कला)
ऐच्छिक विषय
(उच्च गणित/अर्थशास्त्र/वाणिज्य/संस्कृत/ मैथिली/फारसी/अरबी/गृह विज्ञान/संगीत/नृत्य और ललित कला)

कैसा रहा था बिहार बोर्ड 2020, 10वीं का रिजल्ट, देखें यहाँ

  1. Bihar Board 10th Toppers: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में हिमांशु राज ने 500 में से 481 अंक लाकर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. हिमांशु राज ने बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा में टॉप किया है.
  2. Bihar Board 10वीं की परीक्षा में इस बार 15.29 लाख स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा था जिसमें से 14 लाख 94 हजार 71 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. इस बार इस परीक्षा में कुल 80.59% स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए.
  3. कितने स्टूडेंट्स हुए पास: बिहार बोर्ड के 10 वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 12,04,030 विद्यार्थी पास हुए थे जिसमें 6,13,485 छात्र और 5,90,545 छात्राएं पास हुई हैं.
  4. फर्स्ट, सेकंड और थर्ड डिवीज़न पास हुए स्टूडेंट्स की संख्या: Bihar Board 10वीं की परीक्षा में कुल 12 लाख 2 हजार, 30 विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमें से 4,03,392 फर्स्ट डिवीज़न से, 524217 सेकेंड डिवीजन में और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं.
  5. Bihar Board Top 10: इस बार बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा की टॉप 10 सूची में 41 छात्र-छात्राओं को स्थान मिला है. टॉप 10 की सूची में 10 लड़कियां और 31 लड़के शामिल है. पहले और दूसरे स्थान पर एक-एक छात्र हैं तो तीसरे स्थान पर दो छात्र और एक छात्रा का कब्जा है.
  6. टॉप 10 स्टूडेंट्स किस डिस्ट्रिक्ट से हैं: टॉप 10 की सूची में सवार्धिक 8 स्टूडेंट्स रोहतास जिले से हैं, औरंगाबाद, समस्तीपुर जैसे जिलों का भी दबदबा है.
  7. कैसा रहा रिजल्ट: इस बार Bihar Board मैट्रिक का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में काम अच्छा रहा है. पिछले साल 73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि इस साल 80.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
  8. सिमुलतला स्कूल इस साल का प्रदर्शन: इस बार टॉपर्स की फैक्ट्री कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय का प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं रहा, इस साल सिमुलतला आवासीय विद्यालय का प्रदर्शन पिछले छह सालों में सबसे खराब रहा है. टॉप 10 में 41 बच्चे हैं, जिसमें से तीन बच्चे ही सिमुलतला के हैं.
  9. Bihar Board 10वीं का पिछले प्रदर्शन: वर्ष 2019 में 73% स्टूडेंट्स पास हुए थे. जबकि 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. अर्थात वर्ष 2018 की तुलना में 2019 का रिजल्ट बेहतर रहा था.
  10. कुल मिलाकर कैसा रहा नतीजा: अंत में कह सकते हैं कि वर्ष 2020 में बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट गत वर्ष 2019 की तुलना में थोड़ा कम जरूर रहा है वहीँ अन्य पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर रहा है. अतः अंतिम रूप से इस वर्ष भी बिहार बोर्ड का रिजल्ट अच्छा रहा है.

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar Board) 10वीं रिजल्ट 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा आयोजित 10वीं परीक्षा में लाखों स्टूडेंट सम्मिलित होने के लिए रजिस्टर हुए थे. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी 2020 से शुरू भी कर दिया लेकिन इसी बीच देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया और Bihar Board कुछ विषयों की परीक्षा नहीं ले पाया था. अब बाकि बचे विषयों की परीक्षा कब होगी और कॉपियां चेक कब हो पायेंगी इसे लेकर स्टूडेंट्स चिंतित हैं. आपको बता दें पिछले साल बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 फ़रवरी 2019 से 28 फरवरी 2019 के बीच कराई थी और परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के आख़री सप्ताह में को घोषित किया गया था. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं के एग्जाम लॉकडाउन के पहले ही सफलतापूर्वक संपन्न करा लिये गए थे, लेकिन देश में घोषित लॉकडाउन के कारण बोर्ड अभी स्टूडेंट्स की कॉपियाँ चेक करने का काम नहीं हो पाया है. अब लॉकडाउन खुलते ही बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए स्टूडेंट्स की कॉपियां करना चाहेगा जिससे जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित कर सके.

स्टूडेंट के लिए 10वीं की परीक्षा का खास महत्व होता है. बोर्ड परीक्षा के बाद ही छात्र यह फैसला लेते हैं कि उन्हें भविष्य में किस चीज की पढ़ाई करनी है और वह क्या बनना चाहते हैं.

बिहार बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षाओं के साथ खास बात यह रही कि लॉकडाउन के पहले ही परीक्षा संपन्न करा ली गयी थी. अन्यथा बाकी बोर्ड्स की तरह बिहार बोर्ड भी परिणाम घोषित करने के स्थान पर छूटी परीक्षाएं आयोजित करने की योजना बना रहा होता. इसी क्रम में बिहार बोर्ड की बारहवीं की न केवल परीक्षाएं लॉकडाउन के पहले संपन्न हो गयी थीं बल्कि परिणाम भी घोषित हो गया था. केवल दसवीं की कॉपियों का मूल्यांकन लॉकडाउन के कारण बीच में रुक गया था और समय से नहीं हो पाया, जिस वजह से परिणाम आने में देरी हुई.

बिहार बोर्ड कक्षा 10 का लेटेस्ट अपडेट
देशव्यापी लॉकडाउन के मध्य बिहार बोर्ड के कक्षा 10 के परिणामों को लेकर ताजा समाचार यह है कि मई के आखिरी हफ्ते तक क्लास 10 का परिणाम डिक्लेयर हो जाएगा. हालांकि बोर्ड ने नतीजे जारी करने की तारीख के विषय में कोई पुख्ता सूचना नहीं दी है पर ऐसी उम्मीद है कि परिणाम 20 मई 2020 के दिन या उसके बाद आ सकते हैं क्योंकिं कक्षा 10वीं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है. पिछले साल, बिहार बोर्ड रिजल्ट पास प्रतिशत 80.73 था.

कक्षा बारहवीं के परिणाम हो चुके हैं घोषित
बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसईबी) देशव्यापी लॉकडाउन के एक दिन पहले यानी 24 मार्च को 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया था.
वे स्टूडेंट्स जो बेसब्री से कक्षा 10 का परिणाम आने की परीक्षा कर रहे हैं, वे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर, घोषित हो जाने के बाद परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये इन वेबसाइट्स का प्रयोग भी किया जा सकता है - www.biharboardonline.bihar.gov.in, www.bsebbihar.com, www.onlinebseb.in,www.bsebresult.online, www.bseonline.org, www.biharboard.online.

एसएमएस से भी पायें परिणाम
बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2021 देखने के लिये नीचे दिये नंबर पर एसएमएस भी कर सकते हैं. एसएमएस से परिणाम पाने के लिये अपने फोन पर टाइप करें BSEB10 उसके बाद स्पेस दें फिर अपना रोल नंबर लिखें जैसे उदाहरण के लिये आपका रोल नंबर है 456789 तो अपने फोन पर टाइप करें BSEB10 456789 और भेज दें 56263 पर. ऐसा करने से घोषित होने के बाद आपका परिणाम आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जायेगा.

परिणाम घोषित होने में किस बात की है देरी
मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली और बोर्ड को मूल्यांकन परिणाम भेज दिये गये हैं. यहां तक की अंकों का कंपाइलेशन भी पूर्ण हो चुका है. अब केवल बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट बननी बाकी है. एक बार टॉपर्स का फोन पर इंटरव्यू करके बोर्ड वैरीफिकेशन प्रॉसेस पूरा कर लेगा, उसके बाद टॉपर्स की फाइनल लिस्ट तैयार कर दी जाएगी. वैरीफिरेशन प्रॉसेस पूरा होने के बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे.

बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं के कुछ आंकड़े

  1. बिहार माध्यमिक परीक्षा का आयोजन कुल इतने जिलों में हुआ – 38
  2. बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं का आयोजन कुल इन केंद्रों में हुआ – 1,368
  3. बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं में कुल इतने स्टूडेंट्स ने रजिस्टर कराया – 15,29,393
  4. कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में छात्रों की संख्या – 7,46,359
  5. कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में छात्राओं की संख्या – 7,83,034
  6. बिहार कक्षा दस की प्रथम पाली में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या – 7,74,415
  7. बिहार कक्षा दस की दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या – 7,54,978

पिछले सालों का कक्षा दस का परिणाम व आंकड़े - 

साल

कुल स्टूडेंट्स

कुल पास प्रतिशत

कुल पास छात्र

कुल पास छात्राएं

2019

16,60,609

80.73%

6,83,990

6,36,046

2018

17,58,797

68.89%

6,68,505

5,44,112

2017

17,71,000

50.12%

8,62,432

6,68,328

2016

15,38,789

46.66%

8,02,129

5,92,543

2015

14,09,175

75.17%

7,25,584

6,02,832

कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021

  • इसके लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट- www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
  • यहां 10वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
बिहार बोर्ड 10वीं 17 फरवरी 2020 24 फरवरी 2020  
बिहार बोर्ड 10th 21 फ़रवरी 2019 28 फरवरी 2019 अप्रैल के आख़री सप्ताह में
बिहार बोर्ड 10th 21 फरवरी 2018 28 फरवरी 2018 26 जून 2018
बिहार बोर्ड Matric 1 मार्च 2017 8 मार्च 2017 22 जून 2017
बिहार बोर्ड 10वीं 11 मार्च 2016 18 मार्च 2016 29 मई 2016 at 4:00 PM
बिहार बोर्ड 10th मार्च 2014 13/03/14 20 जून 2015 3:00 PM

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम 2023 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.com पर प्रकाशित किया जाएगा। छात्र ऑनलाइन रूप से बिहार बोर्ड परिणाम 2023 कक्षा 10 तक पहुंच प्राप्त कर सकेंगे। बीएसईबी 10वीं परिणाम 2023 ऑनलाइन चेक करने के लिए उन्हें अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा।

2022 मैट्रिक रिजल्ट कैसे चेक करें?

ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं. होम पेज पर आपको बिहार बोर्ड क्लास 10 मैट्रिक रिजल्ट 2022 का लिंक दिखेगा, उसे क्लिक करें.

मैट्रिक का रिजल्ट कैसे चेक करें मोबाइल पर?

बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2021 देखने के लिये नीचे दिये नंबर पर एसएमएस भी कर सकते हैं. एसएमएस से परिणाम पाने के लिये अपने फोन पर टाइप करें BSEB10 उसके बाद स्पेस दें फिर अपना रोल नंबर लिखें जैसे उदाहरण के लिये आपका रोल नंबर है 456789 तो अपने फोन पर टाइप करें BSEB10 456789 और भेज दें 56263 पर.