बिल्ली के काटने पर कौन सा इंजेक्शन लगवाना चाहिए? - billee ke kaatane par kaun sa injekshan lagavaana chaahie?

नई दिल्ली: बल्लियों को सबसे कॉमन पालतू जानवरों में शुमार किया जाता है, कई लोग बड़े शौक से इसे घरों में रखते हैं, लेकिन इस बात को ध्यान रखने की जरूरत है कि ये शौक खतरनाक भी साबित हो सकता है. बल्ली के नुकीलें दांत अगर स्किन में घुस जाएं तो इंफेक्शन हो सकता है.

बिल्ली का काटना क्यों है खतरनाक?

ब‍िल्‍ली के मुंह में मौजूद लार में खतरनाक बैक्‍टीर‍िया का घर होता है इसल‍िए उनके काटने से बैक्‍टीर‍ियल इंफेक्‍शन का खतरा बना रहता है, बेहद जरूरी है कि ऐसे हालात में इसका तुरंत इलाज किया जाए ताकि आगे आने वाली परेशानियों से बच सकें.

यह भी पढ़ें- Cinnamon Benefits: दालचीनी खाने से होंगे 7 जबरदस्त फायदे, दूर भाग जाएगी ऐसी बीमारियां

बिल्ली अगर काट ले तो क्या करें?

ऐसे हालात में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं या नजदीकी अस्पताल पहुंचे
अगर अस्पताल तुरंत पहुंचना मुमकिन नहीं है को घर ही में फर्स्ट एड दें.
घाव को साबुन और पानी से धोना बेहद जरूरी है ताकि बैक्टीरिया का सफाया हो सके
रुई में एंटीसेप्टिक दवाई लगाकर घाव में मौजूद बैक्टीरिया को साफ करना जरूरी है
घाव को साफ करने के बाद इसकी मरहम पट्टी कर दें और फिर अस्पताल पहुंचे

ब‍िल्‍ली के काटने पर लगाएं इंजेक्शन

डॉग बाइट (Dog Bite) की तरह बिल्ली के काटने से भी रेबीज (Rabies) हो सकता है. इससे बचने के लिए रेबीज का इंजेक्‍शन लगाना न भूलें, डॉक्टर अगर कहें तो ट‍िटनेस (Tetanus) का इंजेक्‍शन भी जरूर लगवा लें जानवरों के मल में ट‍िटनेस नामक बैक्टीरिया पाया जाता है जो इंसानी शरीर के लिए खतरनाक है.

बिल्ली के साथ खेलना सबको अच्छा लगता है, लेकिन बिल्लियां काट भी सकती हैं। उनके दांत बहुत तीखे होते हैं, जो व्यक्ति की त्वचा में अंदर तक घुस जाते हैं। बिल्ली के काटने पर आमतौर पर कोई गंभीर समस्या नहीं होती है, लेकिन कुछ दुर्लभ मामलों में इससे गंभीर जटिलताएं और मृत्यु तक हो सकती है।

बिल्ली के काटने के बाद जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी डॉक्टर के पास जाना चाहिए, नहीं तो इन्फेक्शन और अन्य समस्याएं हो सकती हैं। जिन लोगों को शुगर है या जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, उनके लिए बिल्ली का काटना खतरनाक साबित हो सकता है।

बिल्ली के काटने के बाद डॉक्टर के पास जाने से पहले आप कुछ प्राथमिक उपचार कर सकते हैं।

इस लेख में बिल्ली के काटने से क्या होता है, क्या करना चाहिए और बिल्ली के काटने पर कौन से इंजेक्शन लगवाने चाहिए के बारे में बताया गया है।

(और पढ़ें - कुत्ते के काटने पर इंजेक्शन)

बिल्ली के काटने पर कौन सा इंजेक्शन लगवाना चाहिए? - billee ke kaatane par kaun sa injekshan lagavaana chaahie?

ब‍िल्‍ली के दांत नुकीले होते हैं, जो आपकी त्‍वचा में घुस जाए तो आपको तेज दर्द या इंफेक्‍शन की समस्‍या हो सकती है। ब‍िल्‍ली के काटने पर आपको जल्‍द से जल्‍द डॉक्‍टर के पास जाना चाह‍िए। ब‍िल्‍ली के नाखून मारने से या काटने से इंफेक्‍शन हो सकता है, उसकी थूक से बैक्‍टीर‍िया आपके शरीर में फैल सकते हैं। ज‍िन लोगों को डायब‍िटीज है या इम्‍यून‍िटी कमजोर है उनके ल‍िए ब‍िल्‍ली का काटना मुश्‍क‍िल बन सकता है। इस लेख में हम ब‍िल्‍ली के काटने पर क‍िए जाने वाले उपचार पर बात करेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

बिल्ली के काटने पर कौन सा इंजेक्शन लगवाना चाहिए? - billee ke kaatane par kaun sa injekshan lagavaana chaahie?

image source:google

ब‍िल्‍ली के काटने से क्‍या होता है? (What happens if cat bites you)

अगर आपको ब‍िल्‍ली ने काट लिया है तो उसके नुकीले दांत आपकी त्‍वचा में घुस सकते हैं ज‍िससे त्‍वचा में छोटे या गहरे घाव हो सकते हैं। ब‍िल्‍ली के काटने से इंफेक्‍शन होने का डर रहता है खासकर अगर बिल्‍ली पालतू नहीं है। कुछ केस में जानवर के काटने से हड्ड‍ियों में फ्रैक्‍चर भी हो सकता है। ब‍िल्‍ली के मुंह में मौजूद लार में बैक्‍टीर‍िया होता है इसल‍िए उसके काटने से आपको बैक्‍टीर‍ियल इंफेक्‍शन हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- कीमोथैरेपी के दौरान हो सकता है इंफेक्‍शन का खतरा, जानें इससे बचने के 5 उपाय

ब‍िल्‍ली के काटने पर क्‍या करें? (How to treat cat bite) 

  • ब‍िल्‍ली के काटने पर आप डॉक्‍टर से संपर्क करें या जल्‍द से जल्‍द अस्‍पताल पहुंचें।
  • अगर आप अस्‍पताल से दूर हैं तो प्राथम‍िक उपचार कर सकते हैं।
  • आपको सबसे पहले घाव को देखकर ये तय करना है क‍ि घाव ज्‍यादा गहरा तो नहीं है, ऐसी स्‍थ‍िति में मेड‍िकल हेल्‍प की जरूरत होती है।
  • उसके बाद आप घाव को पानी और साबुन से धोकर साफ कर लें, आपको घाव पर हल्‍का दबाव देना है ज‍िससे खून के साथ बैक्‍टीर‍िया न‍िकल जाए। 
  • अब अपको बैक्‍टीर‍िया से बचने के ल‍िए घाव पर एंटीसेप्‍ट‍िक दवा लगाकर रुई में डालकर घाव को साफ करना है।
  • अब आप घाव पर पट्टी या बैंडेज बांध दें, तब तक आप डॉक्‍टर के पास जाकर दवा या इलाज करवा सकते हैं।

इन बातों का ध्‍यान रखें 

बिल्ली के काटने पर कौन सा इंजेक्शन लगवाना चाहिए? - billee ke kaatane par kaun sa injekshan lagavaana chaahie?

image source:google

  • ब‍िल्‍ली के काटने पर आप सबसे पहले जख्‍मी व्‍यक्‍त‍ि से ब‍िल्‍ली को अलग कर दें। 
  • चोट को साफ करने के बाद हाथों को अच्‍छी तरह से साबुन और पानी से साफ करें।
  • खून को रोकने के ल‍िए उस एर‍िया पर हाथ से प्रेशर दें, इस दौरान ग्‍लब्‍स पहनकर रखें।
  • खून के रुक जाने के बाद ही आपको घाव को साफ करना है।
  • डॉक्‍टर आपको ब‍िल्‍ली के काटने के बाद एंटीबायोट‍िक दवा का कोर्स करने की सलाह दे सकते हैं।
  • आपको कैट बाइट के कुछ द‍िन तक वॉटर इंटेक का भी ध्‍यान रखना चाह‍िए, इससे इंफेक्‍शन का खतरा कम होगा।
  • घाव चाहे गंभीर हो या सामान्‍य आपको डॉक्‍टर से संपर्क जरूर करना चाह‍िए ताक‍ि डॉक्‍टर ये पता लगा सकें क‍ि कहीं घाव को स्‍ट‍िचेस की जरूरत तो नहीं है। 

इसे भी पढ़ें- ब‍िल्‍ली के काटने या पंजा मारने पर क्‍या करें? डॉक्‍टर से जानें सही इलाज, ताकि न फैले इंफेक्शन

ब‍िल्‍ली के काटने पर वैक्‍सीन लगवानी पड़ती है? (Vaccine to prevent infection from cat bite)

ज‍िस ब‍िल्‍ली ने आपको काटा है अगर उसे रेबीज है तो उसके काटने से आपको भी रेबीज हो सकता है। इससे बचने का एक ही सरल उपाय है आप रेबीज का इंजेक्‍शन या वैक्‍सीन लगवा लें। अगर आपको ब‍िल्‍ली ने काटा है तो डॉक्‍टर से रेबीज शॉट की जानकारी लें। इसके अलावा ब‍िल्‍ली के काटने पर आपको ट‍िटनेस इंजेक्‍शन लगवाने की भी जरूरत पड़ सकती है। ट‍िटनेस एक तरह का बैक्‍टीर‍िया है जो जानवरों के मल में भी पाया जाता है और ये बैक्‍टीर‍िया बि‍ल्ली के काटने से फैल जाता है इसल‍िए आपको ट‍िटनेस का इंजेक्‍शन लगवा लेना चाह‍िए।

अगर इलाज के बाद भी आपको घाव पर इंफेक्‍शन, सूजन, बुखार, रेडनेस, दर्द बढ़ने के लक्षण नजर आते हैं तो डॉक्‍टर से संपर्क करें।

main image source:google

बिल्ली के काटने पर कौन सा टीका लगवाना चाहिए?

ब‍िल्‍ली के काटने पर लगाएं इंजेक्शन डॉग बाइट (Dog Bite) की तरह बिल्ली के काटने से भी रेबीज (Rabies) हो सकता है. इससे बचने के लिए रेबीज का इंजेक्‍शन लगाना न भूलें, डॉक्टर अगर कहें तो ट‍िटनेस (Tetanus) का इंजेक्‍शन भी जरूर लगवा लें जानवरों के मल में ट‍िटनेस नामक बैक्टीरिया पाया जाता है जो इंसानी शरीर के लिए खतरनाक है.

बिल्ली के काटने पर कितने इंजेक्शन लगते हैं?

जागरण संवाददाता, नारनौल : रेबीज कुत्ता, बिल्ली, नेवला, चमगादड़ के काटने के साथ-साथ गर्म रक्तयुक्त जानवरों के काटने से होता है।

बिल्ली के काटने पर हमें क्या करना चाहिए?

इन बातों का ध्‍यान रखें.
ब‍िल्‍ली के काटने पर आप सबसे पहले जख्‍मी व्‍यक्‍त‍ि से ब‍िल्‍ली को अलग कर दें।.
चोट को साफ करने के बाद हाथों को अच्‍छी तरह से साबुन और पानी से साफ करें।.
खून को रोकने के ल‍िए उस एर‍िया पर हाथ से प्रेशर दें, इस दौरान ग्‍लब्‍स पहनकर रखें।.
खून के रुक जाने के बाद ही आपको घाव को साफ करना है।.

बिल्ली के नाखून लगने से रेबीज हो सकता है क्या?

बंदर नाखून, बिल्ली नाखून मार दिया तब भी जरूरत नहीं है लेकिन अगर काटने के बाद ब्लड निकल जाएं तो रैबीज के साथ टिटनेस लगवाना जरूरी है।