बीटेक में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं - beetek mein kaun-kaun se sabjekt hote hain

पढाई जिंदगी में एक बेहतर और सक्सेसफुल इंसान बनने के लिए बेहद जरुरी है अब 10वी पास करते ही आपको करियर के बारे में सोचना होता है की आगे जाके क्या करे और उसी हिसाब से सब्जेक्ट को चुने कुछ लोग आगे जाके डॉक्टर बनना चाहते है तो कुछ लोग आगे जो इंजीनियर बनना चाहते है जैसे ही आप 12वी पास कर लेते हो अच्छे मार्क्स से तो उसके बाद अब आपको आगे की पढाई करनी होती है तो इसके लिए कुछ लोग सोचते है आगे की पढाई बी.टेक (B.Tech) में करे लेकिन उससे पहले जानना जरुरी है की बी.टेक कोर्स क्या है ? (What is B.Tech Course information in hindi) व्हाट इस बी टेक कोर्स इनफार्मेशन इन हिंदी बी.टेक कोर्स कैसे करे ? (How to do B.Tech) बी.टेक में क्या पढाया जाता है और बी टेक करने से क्या बन सकते है ये कितने साल का कोर्स होता है इसके लिए कितने फीस (Fees) लगती है और इसके लिए क्या योग्यता चाहिए (Eligibility Criteria for B.tech in hindi) तो इस आर्टिकल में आपको बी.टेक कोर्स की पूरी जानकारी दी जाएगी हिंदी में.

बी.टेक कोर्स एक बहोत ही पोपुलर कोर्स है इंजीनियरिंग (Engineering) के लिए कई सारे स्टूडेंट्स (Students) होते है जो 12वी पास करने के बाद इस कोर्स को करना चाहते है और कोर्स में ही अपना करियर बनाना चाहते है लेकिन उससे पहले जानना जरुरी है की आखिर बी.टेक कोर्स क्या है ? (What is B.Tech Course information in hindi) इसे करने के क्या क्या फायदे है (Advantage of B.Tech Course in hindi) इसके लिए क्या योग्यता चाहिए उसके बाद जानेंगे की कैसे आप इस कोर्स को कर सकते है और कैसे अप्लाई (Apply) कर सकते है बी टेक कोर्स (B.Tech Course) के लिए.

बीटेक में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं - beetek mein kaun-kaun se sabjekt hote hain

बी.टेक कोर्स क्या है ? (What is B.Tech Course information in hindi)

बी टेक जिसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Bachelor of Technology) होता है जिसे शोर्ट में बी टेक (B.Tech) कहा जाता है ये एक बैचलर इंजीनियरिंग डिग्री (Bachelor Engineering Degree) कोर्स है जो की पुरे 4 साल का होता है इंडिया में जैसे की अगर आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग (Computer Engineering) करना है  या सिविल इंजीनियरिंग बनना है तो आप बी टेक कोर्स (b.Tech Course) के लिए अप्लाई कर सकते है इसमें कोई एक कोर्स नहीं  होता बहोत सारे कोर्स होते है बी टेक कोर्स (BTech Course) में आपको जिस भी सब्जेक्ट में पढाई करना है इंजीनियरिंग करना है तो आप बी टेक कोर्स (B.tech Course) के लिए अप्लाई कर सकते है. इसके अलावा एक और कोर्स होता है जिसका नाम है बैचलर ऑफ़ इंजिनियर (Bachelor of engineering) यानि (B.E) ये भी सेम कोर्स ही है जिसे पढ़ कर आप इंजीनियरिंग की डिग्री पा सकते है

बी.टेक (BTech) के कुछ पोपुलर कोर्स :
  • B.Tech in Civil Engineering (CE)
  • B Tech in Computer Science & Engineering (CSE)
  • B Tech in Electrical and Electronics Engineering (EEE)
  • B Tech (Computer Science & Engineering)
  • B Tech (Electrical & Electronics Engineering)
  • B Tech in Mechanical Engineering (ME)
  • B Tech in Information Technology (IT)

बी टेक के लिए क्या शैशिक योग्यता चाहिए (Eligibility Criteria for B.tech in hindi)

  • 12th पास होना चाहिए फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट के साथ
  • 12वी में कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए बी टेक के एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के लिए तभी आपको एक अच्छा कॉलेज (College) मिलेगा

बी टेक में कोई एक कोर्स नहीं होता इसमें कई सरे कोर्स होते है और बी टेक करने के लिए आपको कई सारे गवर्मेंट कॉलेज (Government College) और प्राइवेट कॉलेज (Private colleges) मिल जायेंगे जहा से आप अपने बी टेक की पढाई पूरी कर सकते है ये पढाई थोड़ी मुश्किल होती है इशलिये आपको मन लगाके पढाई करना होगा तभी आप एक सक्सेसफुल और बेहतर इंजिनियर बन सकते है

अब यहाँ पर बी टेक कोर्स (B.Tech Course) करने का कोई एक तरीका नहीं है यहाँ पर आप बी टेक एक प्राइवेट कॉलेज में डोनेशन देके भी डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है या फिर अगर आप चाहते हो गोवेमेंट कॉलेज से बी टेक की पढाई करना तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) को क्लियर करना होगा अब इस कोर्स में खर्चा बहोत ज्यादा आता है पैसे काफी ज्यादा लगते गवर्मेंट कॉलेज में आपको थोडा पैसा कम लगेगा हर कॉलेज की फीस (Fees) अलग अलग कोर्स के हिसाब से होती है अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से बी टेक करना चाहते हो इश्के लिए कम से कम 1 साल की फीस 1लाख के आस पास होगी बाकी ये एक अंदाजा है हर कॉलेज की फीस अलग अलग होती है तो अगर आपको बी टेक में करियर बनाना है आगे जाके तो आपको में कहूँगा की एंट्रेंस एग्जाम दे जैसे की आईआईटी (IIT) बीटेक  हर कॉलेज अपने हिसाब से स्टेट लेवल के एंट्रेंस टेस्ट लेते है कॉलेज में एडमिशन के लिए तो आइये जान लेते ही आखिर आप कैसे बी टेक करके इंजीनियर बन सकते है.

 1. 12वी पास करे साइंस सब्जेक्ट से

बी टेक की पढाई करने के लिए सबसे पहले आपको 12वी यानि स्कूल की पढाई पूरी करनी होगी लेकिन ध्यान रहे जैसे ही आप 10 पास कर लेते है उसके बाद आपको साइंस सब्जेक्ट (Science Subject) को चुनना होगा वो भी फिजिक्स (Physics) , केमिस्ट्री (Chemistry) और मैथ्स (Maths) तभी आप बी टेक में एडमिशन ले सकते है इसके अलावा आपके 12वी में कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए.

  • 10th पास करे अच्छे मार्क्स से
  • 12वी पास करे फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट से
  • 12वी में कम से कम 60% मार्क्स लाये
 2. बी टेक कोर्स (B.tech Course) के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करे

अब 12वी पास करने के बाद बी टेक कोर्स (B.Tech Course) करने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा या फिर आप चाहे तो किसी भी प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते है लेकिन उससे बेहतर है आप एंट्रेंस एग्जाम दे यूनिवेर्सिटी (University) के लिए, आपको बी टेक कोर्स के लिए कर सरे कॉलेज या यूनिवेर्सिटी मिल जायेंगे जिसमे आप एंट्रेंस एग्जाम देके बी टेक कोर्स के लिए एडमिशन (Admission) ले सकते है.

जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लेते है इसके बाद आपको आपके मार्क्स जो भी आपने एंट्रेंस एग्जाम में लाये है उसके आधार पर आपको कॉलेज दिया जाता है तो आपको उसमे एडमिशन लेना होगा तो यहाँ पर आपको किस सब्जेक्ट में इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करनी है वो सब्जेक्ट आप चुन ले और एडमिशन ले.

 3. बी टेक कोर्स की पढाई पूरी करे

कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद आपको अब बी टेक इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करनी होगी ये पुरे 4 साल का कोर्स होता है तो आपके अच्छे से मन लगाके पढना है तभी आपको आगे जाके एक अच्छा प्लेसमेंट मिलेगा जिससे आपको अच्छी कंपनी में जॉब मिलेगा और आप एक बेहतर सैलरी पा सकते है तो यहाँ पर आपको थ्योरी (Theory) और प्रैक्टिकल (Practical) कराया जाता है हर सेमेस्टर में आपको अलग अलग सब्जेक्ट दिया जाते है तो अच्छे से पढना होता है और एग्जाम पास करना होता है

तो इस तरह आप बी टेक कोर्स (B.Tech Course) कर सकते है कई लोग बी टेक करने के बाद सीधा जॉब करते है तो कुछ बी टेक करने के बाद क्या करे सोचते है तो बी टेक करने के बाद आप एम् टेक (M.Tech) यानि इसी फील्ड में मास्टर डिग्री कोर्स कर सकते है जिससे आपकी वैल्यू और ज्यादा बढ़ जाएगी.

बीटेक में कौन कौन सब्जेक्ट होता है?

बीटेक में कौन-कौन से कोर्स होते हैं?.
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग.
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग.
सिविल इंजीनियरिंग.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग.
इलेक्ट्रिकल और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग.
इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग.
उत्पादन और औद्योगिक इंजीनियरिंग.
केमिकल इंजीनियरिंग.

बीटेक में सबसे आसान कोर्स कौन सा है?

Easiest Engineering Majors.
Environmental Engineering. Environmental Engineers are focused on developing machines and structures that will have minimal harm on the environment. ... .
Industrial Engineering. ... .
Architectural Engineering..

बीटेक करने के लिए कितना पैसा लगता है?

बीटेक के साधारण कॉलेज की फीस आपको लगभग हर वर्ष ₹50000 से लेकर ₹60000 तक के बीच हो सकते हैं अलग-अलग ब्रांच के लिए बीटेक की फीस भी अलग-अलग हो सकते हैं।

बेटा कितने साल का होता है?

बी टेक कोर्स को पूरा करने के लिए आपको 4 साल का समय लगता है। यानी कि इंजीनियर बनने के लिए आपको 4 साल b. tech की पढ़ाई करनी होती है, 4 साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको इंजीनियरिंग की डिग्री मिलती है। Btech 4 साल का होता है।