बुधवार को क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए? - budhavaar ko kya khaana chaahie kya nahin khaana chaahie?

Authored by Gitika dubey | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: May 12, 2022, 8:15 PM

  • बुधवार को इन कार्यों को करने की होती है मनाही

    हिंदू धर्म की मान्‍यताओं के के अनुसार, हर दिन हम प्रमुख रूप से किसी देवी-देवता की पूजा करते हैं। सोमवार का दिन जैसे शिवजी की पूजा के लिए होता है, वैसे ही मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा करने से बजरंगबली की कृपा प्राप्‍त होती है। उसी प्रकार से बुधवार का दिन विघ्‍नहर्ता गणेशजी की पूजा के लिए सर्वथा उचित माना जाता है। आज हम आपको बुधवार के बारे में ही प्रमुखता से बताएंगे। बुधवार का दिन कौन से ग्रह से जुड़ा होता है। इस दिन क्‍या खाना चाहिए और क्‍या नहीं। इसके अलावा बुधवार को कौन से कार्य नहीं करने चाहिए।

    March 2022 Festival महाशिवरात्रि होली, मार्च के प्रमुख व्रत त्योहार जानें

  • बुधवार के देवता और ग्रह

    शास्‍त्रों में बुधवार के देवता गणेशजी माने गए हैं और ज्‍योतिष के अनुसार बुधवार बुध ग्रह से संबद्ध होता है। बुध को चंद्रमा पुत्र माना गया है। कहते हैं कमजोर दिमाग के लोगों को बुधवार का उपवास रखना चाहिए। ऐसा करने से उन्‍हें बुद्धि प्राप्‍त होती है और दिमाग व याददाश्‍त तेज होती है। बुधवार की शाम को गणेशजी के मंदिर में जाकर माथा जरूर टेकना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से आपके जीवन से सभी प्रकार की विघ्‍न बाधाएं दूर होती हैं और सभी रुके कार्य पूर्ण होते हैं।

  • बुधवार को जरूर खाएं ये 5 चीजें

    बुधवार को खाने की चीजों में हरे रंग की वस्‍तुएं जरूरी शामिल करनी चाहिए। हरे रंग पर बुध का प्रभाव होता है और बुधवार को हरी चीजें खाने से आपकी बुद्धि का शीघ्र विकास होता है। बुधवार का साबुत मूंग दाल, हरा धनिया व पालक और सरसों का साग खाना चाहिए। इसके साथ ही खाने में हरी मिर्च का प्रयोग जरूर करें। फलों में बुधवार को अमरूद खाएं तो सबसे अच्‍छा होगा और इसके साथ ही पपीता खाना भी अच्‍छा माना जाता है। बुधवार के दिन खाने की हरी वस्‍तुओं का दान करने से भी आपके कष्‍ट दूर होते हैं और आपको बुध ग्रह के शुभ प्रभाव प्राप्‍त होते हैं।

    मकर राशि में शुक्र और शनि का संयोग, इन 4 राशियों के आएंगे अच्छे दिन, पाएंगे तरक्की और लाभ

  • बुधवार को भूलकर भी न करें ये कार्य

    • कुछ ऐसे कार्य शास्‍त्रों में बताए गए हैं जो बुधवार को करने से आपकी बुद्धि की हानि होती है।
    • पान नहीं खाना चाहिए।
    • बुधवार को दूध को जलाकर रबड़ी, खोया या फिर खीर नहीं बनानी चाहिए।
    • इस दिन न ही नए जूते और कपड़े खरीदें और न ही नए पहनें।
    • इस दिन भूलकर भी घर की या फिर बाहर की किसी कन्‍या को डांट नहीं लगानी चाहिए। बल्कि आदर पूर्वक घर में बुलाकर भेंट और उपहार देना चाहिए।
    • बुधवार के दिन भूलकर भी किन्‍नरों का मजाक नहीं करना चाहिए। बल्कि यथासंभव उनकी मदद करनी चाहिए।
    • कहते हैं बुधवार को लड़कियों को मायके से विदा नहीं करना चाहिए और पुरुषों को ससुराल नहीं जाना चाहिए। इस दिन बहन, बुआ और बेटी को घर पर आमंत्रित नहीं करना चाहिए।
    • इस दिन टूथ पेस्‍ट, ब्रश या फिर बालों से संबंधित किसी वस्‍तु की खरीद नहीं करनी चाहिए।
    • अगर आप पुत्री की माता हैं तो बुधवार के दिन सिर नहीं धोना चाहिए। ऐसा करने से लड़की के स्‍वास्‍थ्‍य पर खराब प्रभाव पड़ता है।

    करियर के लिए बेहद लाभकारी हैं वास्तु के ये उपाय

  • बुधवार को जरूर करें ये कार्य

    • आप चाहें तो बुधवार को व्रत करके गणेशजी की पूजा आरंभ कर सकते हैं। बुधवार के व्रत में नमक नहीं खाना चाहिए।
    • बुधवार को गाय को हरा पालक खिलाएं और उसके पांव छूकर आशीर्वाद लें।
    • बुधवार को गणेशजी को गुड़ और घी का भोग लगाएं और इस भोग को गाय को खिलाकर आ जाएं।
    • मान्‍यता है कि बुधवार को बुध ग्र‍ह की करने से कुंडली से बुध के सभी अशुभ प्रभाव दूर होते हैं।
    • यदि आप धन की बचत नहीं कर पा रहे हैं तो बुधवार का व्रत करें और कथा का पठन करें।

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, हम से जुड़ी कोई भी चीज हमारे ग्रहों पर अच्छा और बुरा प्रभाव डालती हैं. आज हम आपको ब्रह्मावैवर्त पुराण के अनुसार बता रहे हैं कि किस दिन कौन सी दाल खाने से क्या लाभ मिलता है.

ज्योतिषों के मुताबिक हमारे जीवन से जुड़ी हर चीज का असर ग्रह नक्षत्रों पर पड़ता है. फिर चाहे वो खाने पीने की चीजे हो या कपड़े. कई लोग दिन के हिसाब से उस रंग के कपड़े पहनते हैं. उसी तरह खाने पीने की चीजें भी हमारे ग्रहों पर असर डालती है. आज हम आपको दालों के बारे में बता रहे हैं. इसके बारे में ब्रह्मावैवर्त पुराण में बताया गया है.

ब्रह्मावैवर्त पुराण में बताया गया है कि किस दिन कौन सी दाल खाने से क्या लाभ मिलता है. इसके अलावा ग्रहों और नक्षत्रों की चाल पर भी इसका प्रभाव पड़ता है. दाल हमारे भोजन का अभिन्न हिस्सा हैं. आइए जानते हैं कौन से दिन किस रंग की दाल खाना शुभ होता है.

रविवार

रविवार के दिन चने की दाल और मूंग की दाल खाना शुभ माना जाता है. ब्रह्मावैवर्त के अनुसार, रविवार के दिन मूंग की दाल, अदरक और लाल साग नहीं खाना चाहिए.

सोमवार

सोमवार के दिन अरहर की दाल खाना अच्छा होता है. इसके अलावा बिना छिलके वाली मूंग की दाल आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इस दिन इन दोनों दालों को खाने से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

मंगलवार

मंगलवार के दिन लाल रंग की चीजों को खाने से मंगल ग्रह के दोष से छुटकारा मिलता है. मसूर की दाल खाने से आपके रुके हुए कामों में बरकत मिलती है.

बुधवार

बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. बुधवार के दिन हरा रंग पहनना शुभ होता है. खासकर बुधवार को छिलके वाली मूंग की दाल खान स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. मूंग दाल का सेवन करने से स्वास्थ्य, बुद्धि और धन का लाभ होता है.

गुरुवार

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन पीले रंग के कपड़ों को पहनना चाहिए. गुरुवार को पीले रंग की दाल खाना चाहिए. इससे घर में धन की वृद्धि होती है.

शुक्रवार

शुक्रवार के दिन दैत्यों के गुरु शुक्राचार्य का दिन माना जाता है. इस दिन मूंग दाल खाना शुभ होता है.

शनिवार

शनिवार का दिन शनि देवता को समर्पित होता है. शनिवार को काले रंग के कपड़े पहनने के साथ- साथ काले रंग के खाने की चीजों का सेवन करना चाहिए. इस दिन काली उड़द दाल और काली उड़द दाल की खिचड़ी खानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips : जानिए किस तरह की जमीन पर घर बनना है अशुभ, घर में नहीं होगा सुख- समृद्धि का वास

बुधवार के दिन क्या नहीं खाना चाहिए?

बुधवार के व्रत में नमक नहीं खाना चाहिएबुधवार को गाय को हरा पालक खिलाएं और उसके पांव छूकर आशीर्वाद लें। बुधवार को गणेशजी को गुड़ और घी का भोग लगाएं और इस भोग को गाय को खिलाकर आ जाएं। मान्‍यता है कि बुधवार को बुध ग्र‍ह की करने से कुंडली से बुध के सभी अशुभ प्रभाव दूर होते हैं।

बुधवार के दिन व्रत में क्या खाना चाहिए?

* व्रत के दौरान भागवत महापुराण का पाठ भी करवाया जा सकता है। * इसके अलावा बुधवार के व्रत में हरे रंग के वस्त्र, फूल या सब्ज़ी आदि दान करने चाहिए। * इस दिन एक समय दही, मूंग दाल का हलवा या फिर हरी वस्तु से बनी चीजों का सेवन करना चाहिए। * केवल एक समय भोजन करना चाहिए

बुधवार को क्या nahi करना चाहिए?

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार बुधवार के द‍िन भूलकर भी दूध को जलाना नहीं चाह‍िए। मसलन कि इस द‍िन दूध से खीर, रबड़ी या फ‍िर छेना नहीं बनाना चाह‍िए। लाइफ में बढ़ती टेंशन और स्‍ट्रेस कम करना चाह‍ते हैं तो बुधवार के द‍िन साबुत मूंग दाल, हरा धनिया ,पालक या सरसों का साग, नमकपारा, हरी मिर्च, पपीता और अमरूद भी नहीं खरीदना चाह‍िए

बुधवार को क्या काम करना चाहिए?

बुधवार के दिन सूखे सिंदूर का तिलक लगाएं, दुर्गा माता और गणेशजी की पूजा करें, पूर्व, दक्षिण और नैऋत्य दिशा में यात्रा कर सकते हैं। इस दिन जमा किए गए धन में बरकत रहती है। मंत्रणा, मंथन और लेखन कार्य के लिए भी यह दिन उचित है। ज्योतिष, शेयर, दलाली जैसे कार्यों के लिए भी यह दिन शुभ माना गया है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग