बियर पीने से पथरी गल जाती है क्या? - biyar peene se patharee gal jaatee hai kya?

किडनी स्‍टोन की समस्‍या पेन देने के साथ-साथ और भी बहुत सारी परेशानियों को न्यौता देती है, इसलिए इसे निकालना बेहद जरूरी है।

किडनी स्‍टोन की समस्‍या आजकल बहुत ही आम हो गई है और इससे परेशान महिलाओं की संख्‍या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। यह समस्‍या जीना बेहाल कर देती है क्‍योंकि किडनी स्‍टोन का पेन इतना दर्दनाक होता है कि दर्द के समय कुछ भी समझ नहीं आता है कि हो क्‍या रहा है? मेरी एक सहेली को भी जब स्‍टोन का पेन उठता है तो वह बहुत बेचैन हो जाती है क्‍योंकि उसे पेट से लेकर पीछे पीठ तक अजीब सा दर्द होता है। उस समय उसे कुछ भी समझ नहीं आता है कि वह क्‍या करें, कहां जाए? एक दिन ऐसे ही वह स्‍टोन पेन के कारण परेशान हो रही थी तब उसके ऑफिस फ्रेंड ने बताया कि क्‍यों इस पेन को लेकर तड़पती रहती हैं। बीयर पीने से किडनी से स्‍टोन निकल जाता है।

लेकिन उसके मन में इस बात को लेकर शंका है कि क्‍या सच में बीयर पीने से स्‍टोन निकल जाएगा और मुझे आराम मिलेगा। यह वह ऐसे की कह रही थी। शायद मेरी फ्रेंड की तरह आपके मन में भी इस बात को लेकर शंका होगी कि सच में बीयर पीने से स्‍टोन निकल जाएगा? या मुझे कौन सी बीयर पीनी चाहिए या फिर बीयर कितनी और कैसे पीनी चाहिए? आइए आपकी इस परेशानी का हल हम अपने एक्‍सपर्ट से लेते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: खराब है शराब! क्‍या सच में इतने बुरे हैं ये 8 Alcoholic Drinks?

किडनी स्‍टोन के कारण

किडनी स्‍टोन हमारी खराब लाइफस्‍टाइल, बॉडी में पानी की कमी, एक्‍सरसाइज की कमी, अधिक चाय-कॉफी, ज्यादा तला-भुना, बहुत ज्‍यादा मीठा, कम पानी पीना और यूरीन आदि को रोकने का नतीजा है। इसके अलावा स्‍टोन होने का मुख्य कारण बॉडी में अधिक मात्रा में कैल्शियम की मौजूदगी है। जब नमक एवं अन्य मिनरल एक दूसरे के संपर्क में आते है तो स्‍टोन बनने लगता है, जिसे किडनी स्‍टोन कहा जाता है। यानी किडनी में पथरी कैल्शियम, ऑक्सलेट और कैल्शियम फॉस्फेट से बनती है। स्‍टोन की समस्‍या पेन देने के साथ-साथ और भी बहुत सारी परेशानियों को न्यौता देती है। जिसे खत्‍म करना बेहद मुश्किल है लेकिन अगर स्टोन छोटे हैं तो उसे यूरीन से बाहर निकाला जा सकता है।

बियर पीने से पथरी गल जाती है क्या? - biyar peene se patharee gal jaatee hai kya?
1/7

पूरा पढ़ेंदुनिया भर की सबसे मशहूर अल्कोहोलिक ड्रिंक में से एक बीयर है। इसे लेकर कई तरह की बाते होती हैं। कहा जाता है कि ये किडनी स्टोन से छुटकारा दिलाने में मददगार होती है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? यहां जानें सच्चाई

बियर पीने से पथरी गल जाती है क्या? - biyar peene se patharee gal jaatee hai kya?
2/7

पूरा पढ़ेंबियर के फायदों की बात करें तो सीमित मात्रा में पीने पर ये फायदेमंद हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, रोजाना सिर्फ 350 मिली तक बीयर का सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है।

बियर पीने से पथरी गल जाती है क्या? - biyar peene se patharee gal jaatee hai kya?
3/7

पूरा पढ़ेंअब सवाल है कि क्या वाकई बीयर पीने से किडनी स्टोन से छुटकारा मिल सकता है? तो बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में पता चलता है कि कम मात्रा में बीयर पीने से किडनी की पथरी से बचाव हो सकता है।

संबंधित फोटो गैलरी

बियर पीने से पथरी गल जाती है क्या? - biyar peene se patharee gal jaatee hai kya?
4/7

पूरा पढ़ेंहालांकि इसका कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन ऐसा कहा जा सकता है कि बीयर एक मूत्रवर्धक है। ऐसे में रोजाना सही मात्रा में बीयर पीने से धीरे-धीरे यह पेशाब के रास्ते निकल जाती है।

बियर पीने से पथरी गल जाती है क्या? - biyar peene se patharee gal jaatee hai kya?
5/7

पूरा पढ़ेंकिडनी की पथरी होने पर बहुत सारी लिक्विड चीजें पीना जरूरी होता है, ऐसे में बीयर सबसे अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकता। ऐसा इसलिए है क्योंकि बीयर आपको डिहाइड्रेट करती है।

बियर पीने से पथरी गल जाती है क्या? - biyar peene se patharee gal jaatee hai kya?
6/7

पूरा पढ़ेंअब जब आप डिहाइड्रेटेड होते हैं, तो यह कम पेशाब करने का कारण बन सकता है, जिससे किडनी में मौजूद पथरी से छुटकारा पाना मुश्किल हो सकता है।

बियर पीने से पथरी गल जाती है क्या? - biyar peene se patharee gal jaatee hai kya?
7/7

पूरा पढ़ेंकिडनी की पथरी होने पर कम मात्रा में बीयर पीना मददगार हो सकता है। हालांकि, इसे पीने से पहले आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

संबंधित फोटो गैलरी

ऐप पर पढ़ें

अगली गैलरी

  • ज्यादा दूध पीने से हेल्थ को होता है नुकसान, जानिए कितना पीएं
  • इन 6 कारणों से रिलेशनशिप में आने से डरते हैं लोग, जानें सब कुछ
  • थाई और हिप्स को शेप में रखने के लिए रोज करें ये 6 योगाभ्यास
  • बर्फ में एंजॉय करती दिखीं सोनाक्षी सिन्हा, फोटोज देख करेगा घूमने का मन
  • रिलेशनशिप को कामयाब और मजबूत बनाने के लिए ये हैं कुछ जरूरी टिप्स
  • आयुर्वेद: फिट रहने के लिए रात में खाएं ये फूड्स, इन चीजों से रहें दूर
  • अदरक से मेथी तक, गंजेपन के लिए ये हैं अद्भुत आयुर्वेदिक घरेलू उपचार
  • AI का कमाल, अगर दिल्ली-कोलकाता में बर्फ पड़ती तो ये कुछ ऐसे दिखते
  • ये विंटर फैशन टिप्स आपको ठंड से बचाने के साथ स्टाइलिश लुक भी देंगे
  • बियर पीने से पथरी निकल सकती है क्या?

    बीयर पथरी को काट-काटकर बाहर निकाल देगी। लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक यह सबसे बड़ा मिथ है। बीयर पीने से पथरी बाहर नहीं निकलती बल्कि इसका साइज और बढ़ जाता है। यह मरीज के लिए और घातक साबित हो सकती है।

    पथरी में कौन सी बियर पीनी चाहिए?

    तो अगर आप किडनी से परेशान है तो barley से बनी बीयर का सेवन करें। लेकिन ध्‍यान रखें कि इसका ज्यादा इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए, क्‍योंकि ऐसा देखा गया है कि जिन महिलाओं को लंबे समय से किडनी स्‍टोन की समस्या है वह ज्यादा मात्रा में बीयर पी लेती हैं जिससे इसका उल्टा पड़ता है।

    पथरी को जड़ से खत्म कैसे करें?

    गोखरू पथरी की समस्या से निजात दिलाने में कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए 4 ग्राम गोखरू पाउडर में 1 चम्मच शहद मिलाकर दिन में 3 बार सेवन करें। इसके बाद ऊपर से बकरी का दूध पी लें। इस उपाय के अलावा गोखुरू के पानी का सेवन करने से भी किडनी का स्टोन खत्म हो जाता है।

    पथरी होने पर शराब पीने से क्या होता है?

    शराब में प्यूरीन की मात्रा अधिक होती है, यह रसायन है, जो यूरिक एसिड और किडनी की पथरी का कारण बनता है। जब आप बहुत अधिक शराब पीते हैं, तो आपकी किडनियों पर प्रभाव पड़ता है और वो प्यूरीन को बाहर निकालने में सक्षम नहीं होती हैं। यह फिर किडनियों में जमा हो जाता है, जिससे किडनी की पथरी बन जाती है