चेहरे पर पिंपल्स को कैसे हटाए - chehare par pimpals ko kaise hatae

नई दिल्ली: अगर आपके चेहरे पर पिंपल और दाग-धब्बे के निशान हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. कोई भी स्किन टाइप हो या कोई भी उम्र हो, गर्मियों के मौसम में पिंपल्स कभी भी आ सकते हैं. पिंपल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाने के बाद भी रिजल्ट नहीं मिलता. ऐसे में आप कुछ नेचुरल नुस्खों की मदद से रातोरात इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं.

इस वजह से हो सकते हैं पिंपल्स
सबसे पहले नजर डालते हैं कि आखिर पिंपल्स किस वजह से होते हैं. स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो कुछ दवाओं के असर से आपकी त्वचा पर मुहांसे हो सकते हैं. इसके अलावा त्वचा को समय- समय पर साफ नहीं करने से भी इस तरह की समस्या होती है. रात को सोने से पहले मेकअप नहीं हटाने पर भी पिंपल्स हो जाते हैं. शरीर में पीरियड्स और प्रेगनेंसी के दौरान हार्मोनल बदलाव होने के कारण भी पिंपल होते हैं.

पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए घरेलु उपाय

1. शहद का ऐसे करें इस्तेमाल
शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. इसके लिए आपको रात के समय में पिंपल्स वाले एरिया में शहद लगाना है और सुबह उठकर धो देना है. इससे आपको जल्द आराम मिलेगा.

2. ग्रीन टी का ऐसे करें उपयोग
पिंपल की समस्या से ग्रीन टी राहत दिलाती है. इसके लिए आप ग्रीन टी का एक बैग बनाएं और ठंडा होने के लिए रख दें. जब ग्रीन टी बैग ठंडा हो जाएं तो पिंपल्स पर रखें, रात को सोने से पहले इस उपाय को लगाएं और रातभर छोड़ दें. ग्रीन टी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते है, जो सूजन और रेडनेस को कम करने में मदद करता है.

3. बर्फ का इस तरह करें उपयोग
बर्फ भी पिंपल की समस्या का हल करती है. इसके लिए एक आइस क्यूब को पतले से कपड़े में लपेटकर पिंपल्स पर लगाएं. इसे 20 सेकंड से अधिक समय तक न रखें. इस उपाय को आप दिन में दो बार दोहरा सकती हैं, यह सूजन और पिंपल्स को कम करने में मदद करता है.

4. एलोवेरा जेल का इस तरह करें उपयोग
त्वचा से जुड़ी समस्याओं के लिए ऐलोवेरा कमाल कर सकता है. आप इसका इस्तेमाल ड्राईनेस दूर करने के लिए भी कर सकते हैं. ये त्वचा में नेचुरल मॉश्चराइजर की तरह काम करता है. पिंपल्स के एरिया में एलोवेरा जेल लगाएं और रातभर सोने के बाद सुबह उठकर धो लें. 

डिस्क्लेमर- खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले स्किन एक्सपर्ट्स से संपर्क जरूर करें.

ये भी पढ़ें: Health news: चेहरे को खूबसूरत बनाएंगी ये तीन चीजें, दाग-धब्बे और मुंहासे हो जाएंगे गायब, जानें अन्य फायदे

पिंपल आपके चेहरे, गर्दन या पीठ कहीं पर भी हो। जब तक ये बना रहता है, तब तक आप किसी और काम में अपना ध्यान लगा ही नहीं पाती हैं। क्योंकि ब्रेन बार-बार डिस्ट्रैक्ट होकर इस पिंपल पर ही आ जाता है। साथ ही इस पिंपल के कारण होने वाला दर्द और हर समय परेशान करने वाली खुजली किसी भी दूसरे काम में फोकस नहीं बनने देती। इस समस्या से बचने के आसान उपाय यहां जानें। (DIY Tips To Remove Pimple)

रातभर में गायब हो जाएगा पिंपल

रात को सोने से पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह क्लीन करें और मॉइश्चराइजर का उपयोग करें। इसके बाद जिस जगह पिंपल निकला हुआ है, उस जगह पर कोई भी बाम लगाएं। जी हां, वही बाम जिसे आप सर्दी-खांसी होने पर लगाती हैं।

पिंपल के ऊपर इस बाम को लगाकर 1 से 2 मिनट की हल्की-हल्की मसाज करें। फिर सो जाएं। ऐसा करने से पिंपल में हो रहा दर्द भी कम होगा और पिंपल रातभर में सूख जाएगा।

बहुत दर्द देने वाला पिंपल

कुछ पिंपल ऐसे होते हैं, जो स्किन पर ऊपर की तरफ नजर नहीं आते लेकिन स्किन के अंदर ये बहुत मोटे हो रहे होते हैं और छूने पर इन्हें महसूस किया जा सकता है। ये पिंपल बहुत अधिक दर्द देते हैं। इस स्थिति में भी बाम आपको बहुत राहत देगा।

यदि आप बाम लगाने की यह प्रक्रिया पिंपल उगने के 2 से 3 दिन बाद कर रही हैं तो ऐसा करने से पिंपल जल्दी पक जाएगा और आपको इससे राहत मिलेगी। इसलिए बेहतर होगा कि जब पिंपल निकले तभी इस पर बाम लगाकर इसकी छुट्टी कर दें।

सुर्ख हो चुका पिंपल

यदि आपकी स्किन पर उग आया पिंपल सुर्ख हो चुका है और आपको इससे तुरंत राहत चाहिए तो इस पर हल्दी लगाएं। आप थोड़ी से हल्दी लेकर इसे गुलाबजल के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पिंपल पर लगाकर सो जाएं। सुबह तक आपका पिंपल पूरी तरह पक जाएगा और इसकी कील बाहर आ जाएगी।

कील निकलने के बाद यह जल्दी सूख जाएगा और आपको इससे राहत मिलेगी। स्किन पर पिंपल का निशान ना पड़े इसके लिए जब तक यह पिंपल पूरी तरह ठीक ना हो जाए, यहां बताई गई विधि से हल्दी का पेस्ट लगाती रहें।

तुरंत ठंडक पाने का तरीका

पिंपल में जलन, खुजली और दुखन हो रही है और आप इन समस्याओं के साथ ही इस पिंपल से भी राहत पाना चाहती हैं तो चेहरा क्लीन करने के बाद पिंपल के ऊपर पेस्ट लगाकर सोएं। सुबह उठकर पाएंगी कि पिंपल पूरी तरह गायब हो गया है। अब स्किन को साफ करने के बाद मॉइश्चराइजिंग लोशन या क्रीम जरूर लगाएं और नियमित रूप से ऐसा करें।

ये साबुन है बेहद खास

पिंपल की खुजली दूर करके इसे रातों-रात सुखाने में साबुन बहुत मददगार होता है। इसके लिए आप किसी आयुर्वेदिक सोप का उपयोग करें। जो कई जड़ी-बूटियों और गोमूत्र से तैयार किए जाते हैं। या फिर आप चाहें तो लाल वाले लाइफबॉय साबुन का उपयोग भी कर सकती हैं।

इन साबुन को लगाने से पहले चेहरा धोकर क्लीन कर लें और मॉइश्चराइजर लगा लें। इसके बाद साबुन को गीला करके सिर्फ पिंपल के ऊपर ही लगाएं और फिर सो जाएं। सुबह उठकर जो रिजल्ट देखेंगी, उससे आपको खुशी होगी।

लॉकडाउन वाली दुल्हनों को जरूर कराना चाहिए ऐसा फोटोशूट, एक-एक लम्हा हो जाएगा एलबम में कैद

करना है 'उन्हें' घायल तो इस तरह पहनें बेबी पिंक कलर, कदमों में बिछ जाएंगे देखने वाले

बोटोक्स जैसा असर दिखेगा चेहरे पर और रंगत देख हैरान होंगे लोग, इस विधि से लगाएं उड़द की दाल का लेप

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पिंपल को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें?

treatment of pimples problem: जानिए चेहरे पर क्यों आते हैं मुंहासे, इन्हें जड़ से खत्म कर देंगे यह घरेलू उपाय.
हल्दी का उपयोग आप दो चुटकी हल्दी पाउडर लें और उसे गुलाबजल में मिक्स करके पिंपल्स पर लगा लें. ... .
पिंपल पर लगाएं ये बाम ... .
बेकिंग सोडा का करें उपयोग ... .
सोने से पहले चेहरे धो लें.

घर पर चेहरे पर आने वाले पिंपल्स को कैसे रोकें?

नीम को पीसकर उनका पेस्ट तैयार कर लें और एप्पल साइडर विनेगर व शहद के साथ मिलाकर लगाएं। विनेगर की जगह नींबू भी इस्तेमाल कर सकते हैं। घर पर जो आसानी से मिल जाए उसे ही इस्तेमाल करें। इसे रोजाना चेहरे पर लगाएं,पिम्पल्स बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगे।

एक दिन में पिम्पल कैसे हटाये?

एक चम्मच बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे पिम्पल पर लगाएं और करीब पांच मिनट बाद हल्के गर्म पानी से फेस धो लें। आप देखेंगे कि पिम्पल काफी हद तक कम हो जाएगा। लहसुन लगाने से भी पिम्पल जल्दी ठीक हो जाता है और निशान भी नहीं पड़ता है।

बार बार पिंपल क्यों होते हैं?

कई लोगों को चेहरे पर पिंपल की समस्या होती है. यह समस्या गर्मी और मानसून में और भी बढ़ जाती है. आमतौर पर हम सोचते हैं कि स्किन केयर या डाइट में बदलाव लाकर हम पिंपल्‍स की समस्‍या को दूर कर सकते हैं, लेकिन इसे ठीक करने के बारे में सोचने से पहले जानिए चेहरे पर बार-बार पिंपल्स निकलते ही क्यों हैं.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग