चमत्कारी पौधे कौन कौन से हैं? - chamatkaaree paudhe kaun kaun se hain?

Vastu Tips for Plants : वास्तु शास्त्र के अनुसार कई पेड़-पौधे न सिर्फ घर का वातावरण शुद्ध करते हैं बल्कि ये घर में सुख-समृद्धि लाने वाले भी माने जाते हैं. आइए जानें घर कौन से पौधे लगाना शुभ माना जाता है.

चमत्कारी पौधे कौन कौन से हैं? - chamatkaaree paudhe kaun kaun se hain?

Vastu Tips For Plants : घर में लगाएं ये पौधे

वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) के अनुसार कुछ पौधे (Plants) ऐसे होते हैं जिन्हें घर में लगाना काफी शुभ माना जाता है. इन पौधों के घर में लगाने से पूरे साल धन का आगमन रहता है. ये पौधे मन को शांत रखते हैं. ये वातावरण में सकारात्मकता लाते हैं. इन पौधों के फूलों को मां लक्ष्मी की पूजा में रखा जाए तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इससे घर में सदा के लिए मां लक्ष्मी का वास होता है. इन फूलों से पूजा करने से धन संपत्ति बढ़ती और मांगलिक (money and prosperity) कार्यों में भी कोई बाधा नहीं आती है. ये पौधे पारिवारिक खुशहाली लाते हैं. इन पौधों का इस्तेमाल कई बीमारियों में औषधि के रूप में किया जाता है. आइए जानें सुख-समृद्धि के लिए आप कौन से पौधे घर में लगा सकते हैं.

मनी प्लांट

माना जाता है कि इस बेल के घर में रहने से समृद्धि बढ़ती है. मनी प्लांट को आग्नेय दिशा या दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. इस दिशा के देवता गणेश हैं जबकि प्रतिनिधि शुक्र हैं.

क्रसुला ओवाटा

ऐसा माना जाता है कि इस पौधे को लगाने से ये धन को आकर्षित करता है. फेंगशुई के अनुसार अच्छी ऊर्जा की तरह क्रसुला घर की ओर धन को आकर्षित करता है. अंग्रेजी में जेड प्लांट और लकी प्लांट कहा जाता है.

लक्ष्मणा

लक्ष्मणा का पौधा भी धनलक्ष्मी को आकर्षित करने में सक्षम है. इसे घर के किसी भी बड़े गमले में लगाया जा सकता है. कहा जाता है कि जिसके भी घर में सफेद फलाश और लक्ष्मणा का पौधा होता है, उसके घर में धनवर्षा शुरू हो जाती है.

केले का पेड़

केले के पेड़ की पूजा की जाती है. घर में केले का पेड़ लगाना शुभ होता है. बृहस्पति ग्रह का कारक होने के कारण इसे ईशान कोण में रखना शुभ होता है. केला भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को चढ़ाया जाता है.

तुलसी का पौधा

तुलसी को देवी लक्ष्मी का दूसरा रूप माना जाता है. घर में तुलसी का पौधा पूर्व दिशा या ईशान कोण में लगाएं. तुलसी घर में सभी प्रकार के कीटाणुओं को नष्ट कर देती है. इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है. इसके नियमित सेवन से किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी नहीं होती है.

अश्वगंधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार अश्वगंधा का पेड़ लगाने से सुख-समृद्धि आती है. अश्वगंधा का पेड़ भी एक बहुत ही लोकप्रिय आयुर्वेदिक औषधि है जिसके कई फायदे हैं.

कनेर

कनेर तीन प्रकार के होते हैं. एक सफेद कनेर, दूसरा लाल कनेर और तीसरा पीला कनेर. कनेर के पौधे को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. सफेद कनेर के फूल देवी लक्ष्मी को अर्पित किए जाते हैं. पीले फूल भगवान विष्णु को प्रिय हैं.

श्वेतार्क ( सफेद आक )

कहा जाता है कि श्वेतार्क या सफेद आक में गणेश जी का वास होता है. अगर इसकी ठीक से पूजा की जाए और इसे घर में रखा जाए तो ये विशेष रूप से फायदेमंद होता है. इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहती है.

हरसिंगार

पारिजात के फूलों को हरसिंगार भी कहा जाता है. ये वृक्ष घर-आंगन में जहां भी होता है, वहां हमेशा सुख-शांति बनी रहती है. इसके फूल तनाव को दूर कर खुशियों को फिर से भरने की क्षमता रखते हैं.

रजनीगंधा

रजनीगंधा की तीन किस्में होती हैं. इसके सुगंधित तेल और इत्र भी बनाए जाते हैं. इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं.

ये भी पढ़ें – Lord Hanuman Worship : मंगलवार को बाल हनुमान से लेकर सेवक हनुमान की पूजा का क्या मिलता है फल?

ये भी पढ़ें – Basant Panchami 2022: मां सरस्वती की पूजा में जरूर करें हवन, जानें उनके विभिन्न नाम और वंदना

घर में धन के लिए कौन सा पौधा लगाएं?

मनी प्लांट- घर में धन-सृमद्धि के प्रतीक के रूप में मनी प्लांट का पौधा सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यह पौधा जितनी तेजी से बढ़ता है, घर में उनती ही तेजी से धन आता है. घर में मनी प्लांट लगाते समय ख्याल रखें कि इसे आग्नेय दिशा यानी दक्षिण पूर्व दिशा में ही लगाएं.

लक्ष्मी जी का पौधा कौन सा है?

घर में तुलसी का पौधा बहुत ही शुभ है। इसमें मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। जहां तुलसी की पूजा होती है, वहां श्री हरि विष्णु की कृपा बनी रहती है।

कुबेर का पौधा कौन सा होता है?

तकनीकी विवरण.

घर में कौन सा पेड़ लगाने से लक्ष्मी आती है?

अक्सर आपने देखा होगा कि आर्थिक समृद्धि के लिए लोग घर के अंदर मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं. लेकिन क्या आप ऐसे पौधों के बारे में जानते हैं जिन्हें मुख्य द्वार पर लगाने से घर में खूब पैसा आता है.