एमएस वर्ड में एडिटिंग कैसे कर सकते हैं - emes vard mein editing kaise kar sakate hain

एमएस वर्ड में एडिटिंग कैसे कर सकते हैं - emes vard mein editing kaise kar sakate hain

MS Word के अन्तर्गत एडिटिंग (Editing) से जुड़े सभी काय एम.एस. वर्ड के द्वारा सम्पन्न करते हैं। किसी भी डॉक्यमेन्ट को एडिट करने के लिये निम्न आवश्यक हैं.

  1. सर्वप्रथम डॉक्यूमेन्ट में सही स्थान का चुनाव करना.
  2. न्यू टैक्स्ट (New text) को इन्टर (Enter) करना.
  3. अनचाहे टैक्स्ट को हटाना.

सर्वप्रथम डॉक्यूमेन्ट में सही स्थान का चुनाव करना (Choose a right place in a document)-

माउस के द्वारा डॉक्यमेन्ट में सही स्थान चुनने या खोजने के लिये Scrollbar का उपयोग करते हैं। वर्ड के अन्दर टैक्स्ट का सिलेक्शन माउस और की बोर्ड की सहायता से आसानी से किया जा सकता है.

माउस के द्वारा टैक्स्ट को चुनने के दो तरीके हैं.

(1). क्लिक और ड्रेग तरीके का उपयोग- इसके उपयोग के निम्नलिखित स्टैप्स (steps).

(A) जहाँ से आप सिलेक्ट करना चाहते हैं, उस वर्ड के बायें कार्नर (Left comer) पर क्लिक करें तथा माउस बटन को दबाकर रखें।.

(B) टेक्स्ट के चुने जाने पर वह टैक्स्ट सिलेक्ट हो जायेगा तब माउस का बटन छोड देते हैं.

(2). क्लिक और शिफ्ट तरीके का उपयोग- इसके उपयोग के निम्नलिखित स्टैप्स (steps) हैं.

(A). जिस वर्ड (word) को चुनना चाहते हैं उसके लेफ्ट साइड (Left side) के फर्स्ट कैरेक्टर (First character) पर क्लिक करें.

(B) टैक्स्ट को आप जहाँ तक चुनना चाहते हैं। वहाँ तक स्क्रॉल बार की सहायता से स्क्रॉल करें.

(C) जहाँ तक चुनना चाहते हैं, उसके अन्त में क्लिक करें। स्टार्ट (Start) से लेकर क्लिक करने वाले स्थान तक का सारा टैक्स्ट हाईलाइट (Highlight) हो जाये। यदि हम चाहें तो की-बोर्ड के द्वारा भी टैक्स्ट को चुन सकते हैं। इसके लिये टैक्स्ट को सिलेक्ट करने के लिये शिफ्ट को को प्रेस कर Insertion प्वाइन्ट को चलाने वाली किसी भी की (key) जैसे- Arrow key का उपयोग करके सिलेक्ट कर सकते हैं.

न्यू टैक्स्ट को एन्टर करना (Enter of New text)

न्यू टैक्स्ट को इन्सर्ट कराने के लिये की-बोर्ड से टाइप करते हैं ऐसा करते हुये इन्सर्शन प्वाइन्ट (Insertion point) आगे-आगे व अक्षर (character) पीछे दिखायी देते हैं.

अनचाहे टैक्स्ट को हटाना (Delete of Unusable text)

Insertion point या कर्सर (cursor) के लेफ्ट साइड स्थित अक्षर (character) को हटाने के लिये Delete की का उपयोग करते हैं तथा left side के अक्षर को मिटाने के लिये बैकस्पेस-की (Backspace Key) का उपयोग करते हैं। तेजी से मिटाने के लिये दो तरीके हैं। जिसमें पहला तरीका यह कन्टोल + डिलीट-की को दबाने से text में Insertion point से वर्ड के last का पार्ट मिट जाता है तथा कन्ट्रोल + बेकस्पेस की (ctrl + backspace key) दबाने से Insertion point से वर्ड के स्टार्ट तक का पार्ट मिट जाता है.

एमएस वर्ड में एडिटिंग कैसे की जाती है?

(A) जहाँ से आप सिलेक्ट करना चाहते हैं, उस वर्ड के बायें कार्नर (Left comer) पर क्लिक करें तथा माउस बटन को दबाकर रखें।. (B) टेक्स्ट के चुने जाने पर वह टैक्स्ट सिलेक्ट हो जायेगा तब माउस का बटन छोड देते हैं. (2). क्लिक और शिफ्ट तरीके का उपयोग- इसके उपयोग के निम्नलिखित स्टैप्स (steps) हैं.

1 एमएस वर्ड में नया डॉक्यूमेंट कैसे बनाया जाता है तथा एडिटिंग एवं फॉर्मेटिंग कैसे की जाती है समझाइए?

MS Word में एक New Blank Document कैसे Open करें.
MS Word को पहले Open करें।.
एमएस वर्ड खोलने के बाद, Office बटन पर क्लिक करें।.
ऑफिस बटन से आपको न्यू(New) पर क्लिक करना है। ... .
न्यू पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया डॉक्यूमेंट डायलॉग बॉक्स आएगा। ... .
क्रिएट पर क्लिक करने पर आपके सामने MS Word New Blank Document खुल जाएगा।.

एमएस वर्ड में फॉर्मेटिंग क्या है?

डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट फ़ॉर्मेटिंग के द्वारा टेक्स्ट को इस प्रकार से फॉर्मेट किया जाता है जिससे डॉक्यूमेंट में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे टाइटल, हैडिंग, लेबल, पैराग्राफ टेक्स्ट आदि को अलग से दर्शाया जा सके. इसके लिए वर्ड में फ़ॉन्ट,फ़ॉन्ट साइज़, फ़ॉन्ट कलर आदि का प्रयोग किया जाता है.

एमएस वर्ड में टेक्स्ट एनहैंसमेंट तथा टेक्स्ट एडिटिंग टूल से आपका क्या अभिप्राय है?

एमएस वर्ड की विशेषता जो उपयोगकर्ता को बोल्ड शब्दों, इटैलिक का उपयोग करने, ब्लिंकिंग टेक्स्ट बनाने, टेक्स्ट के कुछ हिस्सों पर जोर देने या टेक्स्ट को बड़ा करने की अनुमति देती है, टेक्स्ट एन्हांसमेंट कहलाती है। ये एन्हांसमेंट दस्तावेज़ के होम टैब पर उपलब्ध हैं।