एनसीआर रिपोर्ट का क्या मतलब है? - enaseeaar riport ka kya matalab hai?

कई बार मोबाइल की झपटमारी या पर्स आदि गुम होने पर जब पीड़ित थाने जाता है तो पुलिस एफआईआर के बजाय एनसीआर (नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट) काट देती है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि एनसीआर की कितनी अहमियत है। बता रहे हैं राजेश चौधरी:एफआईआर से एनसीआर (नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट) किस तरह अलग है, पहले यह जानिए:

- अपराध को दो श्रेणी में विभाजित किया गया है संज्ञेय (कॉग्निजेबल) और असंज्ञेय (नॉन कॉग्निजेबल) ऑफेंस।

- जो संगीन अपराध है वह संज्ञेय अपराध होता है, जबकि असंज्ञेय अपराध वैसा अपराध होता है, जो मामूली अपराध होता है।

- असंज्ञेय अपराध में सीधे तौर पर एफआईआर दर्ज किए जाने का प्रावधान नहीं है। ऐसे मामले में पुलिस को शिकायत दिए जाने के बाद पुलिस डीडी एंट्री करती है और इस बारे में कोर्ट को अवगत करा दिया जाता है।

- इस तरह के मामले में पुलिस आमतौर पर एनसीआर काटती है। हालांकि एनसीआर काटने के बाद भी उस बारे में मैजिस्ट्रेट को अवगत कराया जाता है।

कानूनी जानकार कहते हैं:

सुप्रीम कोर्ट के वकील डी. बी. गोस्वामी बजाते हैं कि अगर किसी की पर्स या फिर मोबाइल गुम हो गया हो या फिर किसी तरह का दस्तावेज गायब हुआ हो तो ऐसे मामले में पुलिस को रिपोर्ट देना जरूरी है।

- अगर किसी का मोबाइल गुम हो जाए या फिर चोरी हो गया हो तो उस मोबाइल का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। पर्स में मौजूद अहम कागज अथवा ड्राइविंग लाइसेंस आदि का भी गलत इस्तेमाल हो सकता है। इतना ही नहीं दोबारा ये दस्तावेज बनवाने में भी पुलिस रिपोर्ट की जरूरत होती है ऐसे में पुलिस को की गई शिकायत का काफी ज्यादा महत्व है।

- कानूनी जानकार अजय दिग्पाल ने बताया कि ऐसे मामले में तनिक भी लापरवाही ठीक नहीं होती और गायब हुए सामान के बारे में पुलिस को सूचना दिया जाना चाहिए। ऐसे मामलों में आमतौर पर पुलिस सीधे तौर पर एफआईआर नहीं करती अगर किसी की मोबाइल चोरी हुई हो या फिर किसी ने लूट लिया हो तभी एफआईआर दर्ज होती है। लेकिन मोबाइल कहीं खो जाए या फिर गुम हो जाए तो पुलिस एनसीआर काटती है।

- एनसीआर में पुलिस घटना के बारे में जिक्र करती है और उसकी एक कॉपी शिकायती को दिया जाता है। इसके बाद अगर उक्त मोबाइल या फिर गायब हुए किसी दस्तावेज का कोई भी शख्स गलत इस्तेमाल करता है तो एनसीआर की कॉपी के आधार पर अपना बचाव किया जा सकता है। ऐसे में एनसीआर की काफी ज्यादा अहमियत है। उन्होंने बताया कि एनसीआर की कॉपी पुलिस अधिकारी कोर्ट को भेजता है। साथ ही मामले की छानबीन के बाद अगर कोई क्लू न मिले तो पुलिस अनट्रेसेबल का रिपोर्ट दाखिल करती है लेकिन छानबीन के दौरान पुलिस अगर केस सुलझा ले और सामान की रिकवरी हो जाए तो एनसीआर की कॉपी के आधार पर वह सामान शिकायती को मिल सकता है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

विषयसूची

  • 1 एनसीआर रिपोर्ट का मतलब क्या होता है?
  • 2 FIR और कंप्लेंट में क्या अंतर है?
  • 3 दिल्ली एनसीआर में कितने जिले है?
  • 4 असंगेय अपराध क्या है?
  • 5 राजस्थान में एनसीआर में कौन कौन से जिले आते हैं?

एनसीआर रिपोर्ट का मतलब क्या होता है?

इसे सुनेंरोकें1) NCR का मतलब है एक गैर-संज्ञेय रिपोर्ट। यह एफआईआर के ठीक उलट है। ऐसी शिकायत की जांच करने के लिए पुलिस के पास कोई अधिकार नहीं है। इस तरह की शिकायतें मुख्य रूप से दुर्व्यवहार, धमकी, हाथों / किक्स के साथ हमला, धक्का देना, सरल चोट पहुंचाना आदि हैं।

FIR कितने प्रकार के होते हैं?

इसे सुनेंरोकेंकिसी (आपराधिक) घटना के संबंध में पुलिस के पास कार्यवाई के लिए दर्ज की गई सूचना को प्राथमिकी या प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) कहा जाता है। भारत में किसी भी व्यक्ति द्वारा शिकायत के रूप में प्राथमिकी दर्ज कराने का अधिकार है। किन्तु कई बार सामान्य लोगों द्वारा दी गई सूचना को पुलिस प्राथमिकी के रूप में दर्ज नहीं करती है।

इसे सुनेंरोकेंजब पीड़ित द्वारा किसी घटना की जानकारी पुलिस स्टेशन में दी जाती है तो यदि मामला असंज्ञेय किस्म का हो अर्थात मामूली अपराध हो तो उसमें FIR दर्ज नहीं कि जाति है बल्कि NCR (Non cognizable report) दर्ज की जाती है और उसका कॉपी शिकायतकर्त्ता को दे दी जाती है।

FIR और कंप्लेंट में क्या अंतर है?

NCR का पूरा नाम क्या है?

इसे सुनेंरोकेंजैसा कि आप जान चुके हैं NCRका पूरा नाम National Capital Region है और दिल्ली हमारे देश की राजधानी है तो इस प्रकार एनसीआर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र है। भारत में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region) देश का सबसे बड़ा capital region होने के साथ ही इसकी गिनती दुनिया के बड़े capital region में की जाती है।

दिल्ली एनसीआर में कितने जिले है?

इसे सुनेंरोकेंनई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हरियाणा के जींद, करनाल और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले को भी शामिल किया गया है। एनसीआर में दिल्ली के अलावा शामिल जिलों की संख्या अब 22 हो गई है। यह क्षेत्रफल और आबादी के लिहाज से भारत ही नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा क्षेत्र है।

प्राथमिकी और एनसीआर में क्या अंतर है?

इसे सुनेंरोकेंपीड़ित के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है जिसके खिलाफ अपराध किया गया है, या वैसे व्यक्ति द्वारा जिसने अपराध होते हुए देखा है, या फिर पीड़ित व्यक्ति का कोई सगा सम्बन्धी या परिवार वाला या उसका कोई मित्र. शिकायत (Non-Cognizable Report) – जब कुछ खो जाता है, तो NCR (गैर-संज्ञेय रिपोर्ट) दायर की जाती है।

असंगेय अपराध क्या है?

इसे सुनेंरोकेंअसंगेय अपराध (Non-Cognisable Offence) ऐसे अपराध है जिसमें पुलिस को बिना वारंट के किसी को भी गिरफ्तार करने का अधिकार नहीं होता है इसके लिए उसे मजिस्ट्रेट के आदेश की आवश्यकता होती है।

इसे सुनेंरोकेंएनसीआर (NCR) “नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट” क्या होता है? इसे गैर-संज्ञेय अपराध सूचना कहा जाता है. असंज्ञेय अपराध में किसी के साथ हुए मामूली झगड़े, गाली-गलौच या किसी डॉक्युमेंट के खो जाने की शिकायत होती है. शांति भंग करने के मामले भी इस गैर संज्ञेय अपराध में आते हैं.

राजस्थान के कितने जिले एनसीआर में आते हैं?

इसे सुनेंरोकेंएनसीआर में अब कितने जिले, कितनी आबादी? हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुल 22 जिलों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल किया जा चुका है। झज्जर, पलवल, सोनीपत, गुड़गांव, पानीपत, रोहतक, मेवात, रेवाड़ी, भिवानी, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, करनाल और जींद।

राजस्थान में एनसीआर में कौन कौन से जिले आते हैं?

इसे सुनेंरोकेंअलवर जिले से तिजारा, नीमराणा, किशनगढ़बास, कोटकासिम व मुंडावर और भरतपुर जिले की पहाड़ी व कामां तहसील का क्षेत्र एनसीआर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बरकरार रहेगी। राजघाट से100 किमी के दायरे में आने वाली तहसीलों को एनसीआर में रखने का निर्णय राज्य सरकार के फैसले पर निर्भर करेगा।

थाने में एनसीआर का मतलब क्या होता है?

एनसीआर (Non-Cognizable Report) "नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट" क्या होता है? इसे गैर-संज्ञेय अपराध सूचना कहा जाता है. असंज्ञेय अपराध में किसी के साथ हुए मामूली झगड़े, गाली-गलौच या किसी डॉक्युमेंट के खो जाने की शिकायत होती है. शांति भंग करने के मामले भी इस गैर संज्ञेय अपराध में आते हैं.

एनसीआर जांच क्या है?

शिकायत (Non-Cognizable Report) - जब कुछ खो जाता है, तो NCR (गैर-संज्ञेय रिपोर्ट) दायर की जाती है। NCR थाने के रिकॉर्ड में रहता है, इसे कोर्ट में नहीं भेजा जाता है। पुलिस भी इसके लिए जांच नहीं करती है।

एक आईआर क्या है?

सूचना अनुपात (आईआर) एक बेंचमार्क के रिटर्न के ऊपर पोर्टफोलियो रिटर्न का एक उपाय है। यह आमतौर पर उन रिटर्न की अस्थिरता के लिए एक सूचकांक है। सूचना अनुपात बेहतर जोखिम समायोजित प्रदर्शन उत्पन्न करने में फंड मैनेजर की निरंतरता को दर्शाता है।

एनसीआर का फुल फॉर्म क्या है?

NCR का फुल फार्म क्‍या है राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region) यानी एनसीआर में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के शहर शामिल हैं। दिल्ली से कई सौ किलोमीटर तक एनसीआर का विस्तार है।