गुजरात में आई लव यू कैसे बोलते हैं? - gujaraat mein aaee lav yoo kaise bolate hain?

गुजराती में आई लव यू को क्या कहते हैं?

December 15, 2019

(A) मा तिमलाई माया या फिर प्रेम गरछू
(B) त्वाही शिनहयामी
(C) मोई तोमक भाल पाओ
(D) हो तने प्रेम करुं छूं

Answer : हो तने प्रेम करुं छूं (Hoo Thunay Prem Karoo Choo)

Explanation : गुजराती भाषा में आई लव यू को हो तने प्रेम करुं छूं (Hoo Thunay Prem Karoo Choo) कहते है। सामान्य रूप से आई लव यू का अर्थ 'प्रेम की भावना को व्यक्त करना' होता है। इसलिए जब हम किसी को I Love You बोलते है, इसका मतलब हुआ कि हम उससे प्रेम करते है। वैसे I Love You एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है, इसमें भावानाऐं बसी हुई है।
अन्य भाषाओं में I LOVE YOU को कहते है–
आई लव यू को मणिपुरी में कहते है – इना नंनगूबू नुनगसी (Eina nangbu nungsi)
आई लव यू को कोंकणी में कहते है – तु मागेल मोगा छो (Tu magel moga cho)
आई लव यू को सिंधी में कहते है – मा तोखे प्यार केदों अहयन (Maa Tokhe Pyar Kendo Ahyan)
आई लव यू को राजस्थानी में कहते है – मैं तने प्यार करू (Main Tanne Pyaar Karoon)
आई लव यू को उड़िया में कहते है – मून तुमाको भाला पाए (Moon Tumakoo Bhala Paye)
आई लव यू को उर्दू में कहते है – मैं आप से प्यार करता हूं (Mai Aap Say Pyaar Karta Hoon)
आई लव यू को पंजाबी में कहते है – मैं तैनू प्यार करदा (Mai Taunu Pyar Karda)
आई लव यू को मराठी में कहते है – मी तुला प्रेम करतो (Ho Me Tula Prem Karto/Kartey)
आई लव यू को बंगाली में कहते है – आमी तुमा के भालो बाशी (Ami Tomake Bhalobashi)
आई लव यू को कन्नड़ में कहते है – नानू नीन्ना प्रीतिसुतैन (Naanu Ninnanu Preethisuthene)....अगला सवाल पढ़े

Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी

Useful for : CTET, UPTET and all Teacher Exams

Latest Questions

Related Questions

Web Title : Gujarati Mein I Love You Ko Kya Kehte Hain

I’m a freelance professional with over 10 years' experience writing and editing, as well as graphic design for print and web.

By: Shweta Mishra | Updated Date: Tue, 14 Feb 2017 16:43:21 (IST)

प्‍यार के मामले में आज अंग्रेजी में बोला जाने वाला आई लव यू वर्ड बेहद कॉमन सा हो गया है। जिससे इजहार करने पर इंकार के भी चांसेज ज्‍यादा होते हैं। ऐसे में अगर आपके इजहार का तरीका दूसरी भाषा में होगा तो इंकार के चासेंज कम हो सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे किन भाषाओं में प्रेम को बयां करें। इसके लिए आप ज्‍यादा कुछ नहीं बस 10 रुपये का नोट उठाइए और उसमें लिखी 15 भाषाओं में किसी भी एक भाषा का प्रयोग कर सकते हैं। आइए वैलेंटाइन डे पर यहां पढ़िए भारत की अलग-अलग भाषाओँ में कैसे लिखेंगे व बोलेंगे आई लव यू...

असमिया:


सबसे पहले नोट पर लिखी असमीिया भाषा का प्रयोग आप कर सकते हैं। आप मोई तामक भाल पाओ बोलकर इजहार कर सकते हैं।

बांग्ला:


अगर बांग्ला भाषा में आप आई लव यू लिखना चाहते हैं तो फिर अमी तोमया भालोबासी लिखेंगे।

गुजराती:


गुजराती में भी आई लव यू कुछ इस तरह से लिख सकते हैं। आप हूं तैने प्रेम करु छू लिखें।

कन्नड़:
नोट पर लिखी चौथी भाषा कन्नड़ है। इसमें आप नानू निन्नान्न् प्रीति सुजैन लिख सकते हैं।

कश्मीरी:
कश्मीरी भाषा भी प्रभावशाली हो सकती है। कश्मीरी में ऐसे लिखेंगे।

कोंकड़ी:
कोंकड़ी भाषा में कुछ इस तरह से आई लव यू बोलेंगे। आप लिखेंगे हव तुजो मोग कोरता। 

मलयालम:


मलयालम भाषा में भी आप आई लव यू बोल सकते है। इसे कुछ इस तरह से लिखेंगे।

मराठी:
नोट पर आठवें नंबर पर मराठी भाषा है। इसमें लिखेंगे मी तुझयवर प्रेम करतो।

नेपाली:
नौवें नंबर पर नेपाली भाषा लिखी है। नेपाली में म तिमीलाई माया गर्छु लिख सकते हैं।

उड़िया:
वहीं उड़िया में कुछ इस तरह से लिखा जाता है।

पंजाबी:
पंजाबी भाषा में आप मैं तुहानू पि आरा करांदा हैं लिख सकते।


संस्कृत:


वहीं बारह नंबर पर आप संस्कृत भाषा में त्वयि स्निह्यामि लिखेंगे।

तमिल:
तमिल भाषा में ऐसे आई लव यू लिखेंगे।

तेलुगु:
वहीं तेलुगु में अगर बोलना है तो फिर ऐसे बोलें।

उर्दू:
आप उर्दू में अपने प्यार का इजहार कुछ इस तरह से कर सकते हैं।

प्रेम पर दुनिया की चुनिंदा 10 कहावतें जिन्हें पढ़कर आपको भी प्यार हो जाएगा

वैलेंटाइन्स डे पर लड़की को प्रोपोज करने पर थप्पड़ से बचने के 10 तरीके

नोट : क्षेत्रीय भाषाओं के लिए गूगल ट्रांसलेशन का सहारा लिया गया है कोई गलती हो तो कृपया सुधार कर पढ़ें।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk

आई लव यू गुजराती में कैसे लिखते हैं?

आपको वह गाना याद आ गया होगा अंग्रेजी में कहते हैं कि I LOVE YOU, गुजराती मा बोले तमे प्रेम करूं छूं, बंगाली में बोले अमि तोमाके भालो बाशी और पंजाबी में कहते हैं तेरी सौं..

बंगाल में आई लव यू को क्या कहते हैं?

अगर बांग्ला भाषा में आप आई लव यू लिखना चाहते हैं तो फिर अमी तोमया भालोबासी लिखेंगे।

पंजाबी में आई लव यू को क्या बोलते हैं?

पंजाबी में I Love You कैसे बोलते हैं (Punjabi Me I Love You Kaise Bole) पंजाबी में I Love You को मैं तैनू प्यार करदा बोलते हैं।

10 भाषा में आई लव यू कैसे बोले?

10 अलग-अलग भाषाओं में ''आई लव यू'' कहकर करें प्रपोज.
कि तुसी मैनु प्यार करदे हो भाषा- पंजाबी.
आमी तुमाके भालोबाशी भाषा- बंगाली.
क्या तू हमरा से प्यार करेलू भाषा- भोजपुरी.
क्या तुम मुझसे प्यार करते हो भाषा- हिंदी.
क्या आप हमसे मोहब्बत करते हो भाषा- उर्दू.
तमे मने प्रेम करे छे ... .
मु तुमोकु भाला पाए ... .
ईना नंगबू यमना नूंग्स.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग