गुप्त ऊष्मा का मात्रक क्या होगा? - gupt ooshma ka maatrak kya hoga?

नमस्कार दोस्तों हमसे पूछा गया गुप्त ऊष्मा का मात्रक क्या है तो यहां पर देखो चार ऑप्शन दे रखे कैलोरी कैलोरी पर सेंटीमीटर कैलोरी पर ग्राम और कैलोरी पर सेकंड गुप्त उस्मा गुप्ता उसमें हो ठीक है उसमें के साथ आपने देखा होगा कि कभी पानी को जब हम गर्म करते हैं तो जल को हमने गर्म किया तो क्या होता है कि जैसे कि पानी का टेंपरेचर t1 है तो वह गर्म करने के बाद हमारा जो तापमान होता है उसका टीटू हो जाता है तू ही होता है पानी को गर्म करने पर लेकिन कभी ऐसा होता है कि जब बर्फ को हम गर्म करते हैं भारत को हम गर्म करते हैं तो पहले पानी में परिवर्तित होता है तो जल में परिवर्तित हो रहा है तो जीरो डिग्री सेल्सियस पर है बस हमारी और उसका तापमान हमारा जल होता है वह जीरो डिग्री सेल्सियस पर पूरा पिघलने के बाद हो गया तो देखो यहां पर तो ठीक है तापमान बढ़ रहा था लेकिन यहां पर तापमान बढ़ा भी नहीं है यहां पर तो जीरो डिग्री सेल्सियस का भरता और वह जीरो डिग्री सेल्सियस का पानी हो गया इसका मतलब क्या हुआ कि यहां पर अब तापमान

मैं अंतर ना करके अब इसके अवस्था में परिवर्तन हो रहा है मतलब कि पहले जो अवस्था थी हमारी भर्ती अब क्या होली जल होगी तो अवस्था में परिवर्तन करने के लिए जो उसमें देते हैं उसके लिए me2l होती है यहां पर क्या भर का द्रव्यमान या फिर मैं कहूं कि द्रव्यमान द्रव्यमान एवं हमारे धर्म नहीं होता तो पानी का भी वही होगा और धर्म हो गया यहां पर क्या हाल है हमारे गुप्त उस्मा गुप्त उस्मा अब इस गुप्त ऊष्मा का काम क्या हो गया यहां पर गुप्त ऊष्मा का काम हो गया यहां पर कि भारत को जल में परिवर्तित हो रहा है तो उसके लिए जो उसमें दी जा रही है गुप्ता है वह तापमान में वृद्धि नहीं कर रही वह केवल और केवल अवस्था में परिवर्तन कर रहा है तो यह गुप्त उस्मा होगे तो उसमें का मात्रक देखो यहां से उसमें तो मात्र तो हमारा क्या होता है झूला झूल में नहीं ले रखा है यहां पर कैलोरी मिलेगा क्या तो धो लिया करो रही हो सकता है तो कैलोरी हो गया मात्रा के यहां पर और हमारा देखो यहां पर गुप्त उस्मा बराबर यहां पर धर्म है धर्म का माता क्या हो सकता है

किलोग्राम सेंटीमीटर किलोग्राम यात्रा में हो सकता है तो हमारी बरमान का मात्र क्या हो सकता है ग्राम तू कैलोरी पर ग्राम तो यहां पर उत्तर हमारा कौन सा आ गया देखो सेंटीमीटर नहीं होगा यह सैकेंड है यह भी नहीं होगा कैलोरी भी नहीं होगा हमारा केवल और केवल कौन सा ऑप्शन यहां पर सही होगा कैलोरी पर ग्राम धन्यवाद

  • गुप्त ऊष्मा
    • गुप्त ऊष्मा के प्रकार
      • 1. गलन की गुप्त ऊष्मा
      • 2. वाष्पन की गुप्त ऊष्मा
      • गुप्त ऊष्मा संबंधित प्रश्न उत्तर
        • 1. गुप्त ऊष्मा का एस आई मात्रक क्या है?
        • 2. गुप्त ऊष्मा का विमीय सूत्र क्या है?
        • 3. जल के वाष्पन की गुप्त ऊष्मा कितनी होती है?
        • 4. गुप्त ऊष्मा कितने प्रकार की होती है?

गुप्त ऊष्मा

स्थिर ताप पर किसी पदार्थ के एकांक द्रव्यमान की अवस्था परिवर्तन के लिए आवश्यक ऊष्मा को उस पदार्थ की गुप्त ऊष्मा (latent heat in Hindi) कहते हैं। इसे L से प्रदर्शित करते हैं।
यदि स्थिर ताप पर किसी पदार्थ का द्रव्यमान m तथा आवश्यक ऊष्मा Q हो तो गुप्त ऊष्मा का सूत्र निम्न होगा-
ऊष्मा = द्रव्यमान × गुप्त ऊष्मा
Q = mL
या \footnotesize \boxed { L = \frac{Q}{m} }
गुप्त ऊष्मा का मात्रक जूल/किग्रा होता है। एवं इसके अन्य मात्रक कैलोरी/ग्राम अथवा किलोकैलोरी/किग्रा भी होता है। गुप्त ऊष्मा एक अदिश राशि है इसका विमीय सूत्र [L2T-2] होता है।

आसान शब्दों में कहें तो किसी पदार्थ को अपनी अवस्था परिवर्तन के लिए ऊष्मा की आवश्यकता होती है तब उस पदार्थ को दी गई ऊष्मा को गुप्त ऊष्मा कहते हैं।
जैसे – जब किसी ठोस को गर्म करते हैं। तब ठोस का ताप बढ़ता है एवं एक ताप पर ठोस की अवस्था में परिवर्तन होने लगता है। अर्थात ठोस द्रव में बदलने लगता है अतः ठोस की अवस्था परिवर्तन में दी गई ऊष्मा को गुप्त ऊष्मा कहते हैं।

गुप्त ऊष्मा के प्रकार

गुप्त ऊष्मा दो प्रकार की होती है
(1) गलन की गुप्त ऊष्मा
(2) वाष्पन की गुप्त ऊष्मा

पढ़ें… 11वीं भौतिक नोट्स | 11th class physics notes in Hindi

1. गलन की गुप्त ऊष्मा

जब किसी ठोस पदार्थ को गर्म किया जाता है तो उस ठोस पदार्थ का ताप बढ़ता जाता है। उस ठोस का एक गलन बिंदु होता है जब ठोस का ताप उसके गलन बिंदु से पार चला जाता है तो ठोस गलने लगता है। अर्थात ठोस का द्रव अवस्था में परिवर्तन होने लगता है अतः ठोस का द्रव अवस्था में परिवर्तन के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को उस ठोस पदार्थ की गलन की गुप्त ऊष्मा (latent heat of fusion in Hindi) कहते हैं। इसे संगलन की गुप्त ऊष्मा भी कहते हैं।
इसका मात्रक किलोकैलोरी/किग्रा या जूल/किग्रा होता है।
बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा 80 किलो किलोकैलोरी/किग्रा अथवा 3.33 × 105 जूल/किग्रा होती है।

गलन की गुप्त ऊष्मा

2. वाष्पन की गुप्त ऊष्मा

जब किसी द्रव को गर्म किया जाता है तो द्रव का ताप बढ़ता जाता है। एवं वह द्रव वाष्प अवस्था में बदलने लगता है। अर्थात द्रव का गैस अवस्था में परिवर्तन होने लगता है अतः द्रव को गैस अवस्था में परिवर्तन करने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को उस द्रव की वाष्पन की गुप्त ऊष्मा (latent heat of vaporisation in Hindi) कहते हैं।
इसका मात्रक किलोकैलोरी/किग्रा अथवा जूल/किग्रा होता है।
जल के वाष्पन की गुप्त ऊष्मा 539 किलोकैलोरी/किग्रा अथवा 22.6 × 105 जूल/किग्रा होती है।

वाष्पन की गुप्त ऊष्मा

गुप्त ऊष्मा संबंधित प्रश्न उत्तर

1. गुप्त ऊष्मा का एस आई मात्रक क्या है?

Ans. जूल/किग्रा

2. गुप्त ऊष्मा का विमीय सूत्र क्या है?

Ans. [L2T-2]

3. जल के वाष्पन की गुप्त ऊष्मा कितनी होती है?

Ans. 539 किलोकैलोरी/किग्रा, 100°C पर

4. गुप्त ऊष्मा कितने प्रकार की होती है?

Ans. दो, गलन की गुप्त ऊष्मा तथा वाष्पन की गुप्त ऊष्मा

गुप्त ऊष्मा का मात्रक क्या होता है?

एकांक द्रव्यमान के ठोस को पूर्णतया इसकी संगत द्रव अवस्था में परिवर्तित करने वे लिये आवश्यक ऊष्मा को गलन की गुप्त ऊष्मा कहते हैं। इसका मात्रक कैलोरी/ग्राम या किलो कैलोरी/ग्राम अथवा जूल/किग्रा) है।

गुप्त ऊष्मा का विमीय सूत्र क्या होता है?

गुप्त ऊष्मा एक अदिश राशि है इसका विमीय सूत्र [L2T-2] होता है।

ऊष्मा का सूत्र क्या होता है?

किसी पदार्थ के द्रव्यमान का ताप एक डिग्री सेल्सियस बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को उस पदार्थ की ऊष्मा धारिता (Heat capacity) कहते हैं। इस भौतिक राशि का एस आई मात्रक जूल प्रति केल्विन (J/K) है। ऊष्मा धारिता की विमा [M1L2T-2Θ-1] है।

विशिष्ट ऊष्मा का मात्रक क्या होता है?

किसी पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा का वह परिणाम है जो उसके एकांक द्रव्यमान का ताप 1℃ के लिए आवश्यक है । इसका मात्रक कैलोरी-ग्राम-℃ या किलो-कैलोरी/किग्रा-℃ है । एस. आई प्रणाली में इसको जूल/किग्रा-℃ से व्यक्त करते हैं।