हमारे देश की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं कौन कौन सी हैं? - hamaare desh kee pramukh aitihaasik ghatanaen kaun kaun see hain?

“6 June History in Hindi – 6 जून का इतिहास” आज से पहले 6 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 6 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

“6 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 6 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 6 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 6 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 6 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 6 June History in Hindi यानी 6 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 6 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

6 जून का इतिहास (6 June History in Hindi)

आज से पहले 6 जून के दिन यानी 6 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

6 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ

6 जून 1520 – फ्रांस और इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड संधि पर हस्ताक्षर किये.

6 जून 1660 – डेनमार्क तथा स्वीडन के बीच शांति समझौता हुआ.

6 जून 1674 – शिवाजी महाराज का रायगढ़ के किले में राज्याभिषेक, साथ ही उन्होंने छत्रपति की उपाधि ग्रहण की.

6 जून 1752 – भयंकर आग लगने के कारण मोस्को में करीब 18,000 लोग जलकर राख हो गए थे.

6 जून 1808 – नेपोलियन के भाई जोसफ को स्पेन का राजा बनाया गया था.

6 जून 1831 – अमेरिका के फिलाडेल्फिया में दूसरा राष्ट्रीय काला सम्मेलन हुआ.

6 जून 1882 – न्यूयॉर्क के हेनरी डब्ल्यू सिले ने इलेक्ट्रिक आयरन का पेटेंट लिया.

6 जून 1916 – अमेरिका के ईस्ट क्लीवलैंड में महिलाओं को वोट का अधिकार दिया गया.

6 जून 1918 – प्रथम विश्व युद्ध के दौरान बेलेयू वुड के युद्ध में अमेरिका को पहली जीत मिली.

6 जून 1919 – फिनलैंड ने बोलशेविक के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

6 जून 1919 – प्रिकमर्ग गणराज्य पर हंगरी की लाल सेना का आक्रमण हुआ.

6 जून 1926 – मिस्र में एडली पाशा के नेतृत्व में सरकार बनी.

6 जून 1944 – ईसवी को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमरीकी वायु सेना ने जापान के दक्षिणी नगर फ़ोकोला पर बम्बारी करके जापान के विरुद्ध अपना हवाई आक्रमण आरंभ किया.

6 जून 1944 – द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिका और मित्र देशों के सेनाओं ने नॉर्मैंडी पर आक्रमण किया. यह इतिहास में समुद्र, जमीन और हवा से होने वाला सबसे बड़ा आक्रमण था.

6 जून 1944 – नाजी सेना के फायरिंग दस्ते ने 96 कैदियों की हत्या की.

6 जून 1966 – अमरीका के मिसिसिपी विश्वविद्यालय में रंगभेद के ख़िलाफ आवाज़ उठाने वाले पहले अश्वेत मानवाधिकार कार्यकर्ता, जेम्स मेरिडिथ पर एक व्यक्ति ने गोलियां चलाईं. घटना के समय अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के मेरिडिथ अश्वेतों के दमन के खिलाफ पदयात्रा पर निकले थे.

6 जून 1967 – इजरायली सेना ने गाजा पर कब्जा किया.

6 जून 1972 – अमेरिका ने उत्तरी वियतनाम के हेफोंग पर बमबारी की, जिसमें हजारों लोग मारे गये.

6 जून 1975 – दक्षिणी वियतनाम में अस्थाई क्रांतिकारी सरकार का गठन.

6 जून 1981 – बिहार की बाघमती नदी में एक ट्रेन गिर गई जिससे उसमें सवार 1000 लोगों में से क़रीब 800 की मौत हो गई. इसे देश के सबसे बड़े ट्रेन हादसों में शुमार किया जाता है. मानसी से सहरसा जा रही इस यात्री गाड़ी के नौ में से सात डिब्बे नदी में जा गिरे थे.

6 जून 1994 – वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने एजबेस्टन में वारविकशायर के खिलाफ मैच में प्रथम श्रेणी इतिहास की सर्वाधिक 501 रन की पारी खेली.

6 जून 1995 – पाकिस्तान में बाल अपराधियों को कोड़े मारने अथवा उनकी फ़ांसी की सज़ा प्रतिबंधित की गई.

6 जून 1997 – बैंकॉक में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका एवं थाईलैंड ने ‘बिस्टेक’ नामक आर्थिक सहयोग समूह का गठन किया.

6 जून 2002 – इस्रायली सेना ने रामल्ला में फ़िलिस्तीनी नेता यासिर अराफात के मुख्यालय पर हमला किया.

6 जून 2002 – ईसवी को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद ने अलक़ायदा पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को सर्वम्मति से पारित किया.

6 जून 2005 – ईरान गैस पाइप लाइन योजना पर भारत और पाकिस्तान में सहमति.

6 जून 2007 – दक्षिण अफ़्रीका की नस्ल विरोधी नेता विनी मैडिकिजेला मंडेला के कनाडा प्रवेश पर रोक.

6 जून 2008 – कर्नाटक में बी. एस. येदयुरप्पा की अगुवाई वाली बीजेपी की पहली सरकार ने विश्वास मत हासिल किया.

6 जून 2008 – अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में जापानी लैव कीबो ने कार्य करना शुरू किया.

 

6 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

6 जून 1699 – 16वाँ मुग़ल बादशाह आलमगीर द्वितीय का जन्म.

6 जून 1733 – ब्रिटेन के रसायन व भौतिक शास्त्री जोज़फ़ प्रिसली का फ़ील्ड नामक नगर में जन्म.

6 जून 1829 – एक अवकाश प्राप्त अंग्रेज़ अधिकारी ह्यूम, ए. ओ. का जन्म.

6 जून 1881 – हिंदी भाषा के साहित्यकार गिरिधर शर्मा नवरत्न का जन्म.

6 जून 1884 – प्रसिद्ध शायर शौक़ बहराइची का जन्म.

6 जून 1889 – मिस्र के विख्यात लेखक और साहित्यकार ताहा हुसैन का जन्म.

6 जून 1891 – कन्नड कहानी के प्रवर्तक और कन्नड की संपत्ति के रूप में ख्याति प्राप्त कवि, कहानीकार, उपन्यासकार, नाटककार, अनुवादक और आलोचक मास्ति वेंकटेश अय्यंगार का जन्म.

6 जून 1901 – इण्डोनेशिया के प्रथम राष्ट्रपति सुकर्णो का जन्म.

6 जून 1919 – हिन्दी सिनेमा के एक प्रसिद्ध गीतकार राजेन्द्र कृष्ण का जन्म.

6 जून 1929 – अभिनेता, राजनेता और समाजसेवक सुनील दत्त का जन्म.

6 जून 1936 – प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता डी. रामानायडू का जन्म.

6 जून 1939 – भारत के प्रसिद्ध एथलीट गुरबचन सिंह रंधावा का जन्म.

6 जून 1955 – हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यासकार वेद प्रकाश शर्मा का जन्म.

6 जून 1956 – स्वीडिश टेनिस खिलाड़ी जिनको महान टेनिस खिलाड़ियों में गिने जाने वाले ब्योन बोर्ग का जन्म.

6 जून 1977 – बेलारूस के टेनिस खिलाड़ी मैक्स मिरन्यी का जन्म.

 

6 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

6 जून 1967 – सामाजिक कार्यकर्त्ता कैप्टन अवधेश प्रताप सिंह का निधन.

6 जून 1982 – कर्नाटक के 8वें मुख्यमंत्री डी. देवराज अर्स का निधन.

6 जून 1984 – दमदमी टकसाल के प्रमुख, खलिस्तान आंदोलन के नेता जरनैल सिंह भिंडरांवाले का निधन.

6 जून 1986 – कन्नड कहानी के प्रवर्तक और कन्नड की संपत्ति के रूप में ख्याति प्राप्त कवि, कहानीकार, उपन्यासकार, नाटककार, अनुवादक और आलोचक मास्ति वेंकटेश अय्यंगार का निधन.

6 जून 2004 – भूतपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का निधन.

 

6 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

घल्लूघारा दिवस (पंजाब)

 

अंतिम शब्द

6 June History in Hindi : 6 जून का इतिहास – इस लेख में हमने 6 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “6 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

  • 5 जून का इतिहास
  • 4 जून का इतिहास
  • 3 जून का इतिहास
  • 2 जून का इतिहास
  • 1 जून का इतिहास
  • 31 मई का इतिहास
  • 30 मई का इतिहास
  • 29 मई का इतिहास
  • 28 मई का इतिहास
  • 27 मई का इतिहास
  • 26 मई का इतिहास
  • 25 मई का इतिहास
  • 24 मई का इतिहास
  • 23 मई का इतिहास
  • 22 मई का इतिहास
  • 21 मई का इतिहास
  • 20 मई का इतिहास
  • 19 मई का इतिहास
  • 18 मई का इतिहास
  • 17 मई का इतिहास
  • 16 मई का इतिहास
  • 15 मई का इतिहास
  • 14 मई का इतिहास
  • 13 मई का इतिहास
  • 12 मई का इतिहास
  • 11 मई का इतिहास
  • 10 मई का इतिहास
  • 9 मई का इतिहास
  • 8 मई का इतिहास
  • 7 मई का इतिहास
  • 6 मई का इतिहास

People also search: 6 जून का इतिहास, 6 जून  विश्व का इतिहास, 6 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 6 जून, 6 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 6 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 6 June ka Itihas, 6 June history in hindi, 6 June day, 6 June historical events.

हमारे देश की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएँ कौन कौन सी हैं?

1608: प्रथम इंग्लिश रक्षा सेना का सूरत के तट पर आगमन। 1612: सूरत ,भारत में अँग्रेज़ों एवं पुर्तगालियों के मध्य युद्ध। 1621: डच वेस्ट इंडिया कंपनी को न्यू नेदरलॅंड्स का शासन प्राप्त । 1633: मिंग वंश का डच ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ युद्ध जिसमें मिंग वंश की विजय ।

ऐतिहासिक घटनाएं क्या है?

ऐतिहासिक घटना का मतलब क्या होता है ? Ans : वह घटना जो History से जुड़ी होती है और जिसमे इतिहास शामिल होता है वह सभी ऐतिहासिक घटनाएं है।

321 में कौन सी घटना हुई थी?

362-321 ईसा पूर्व उत्तर और मध्य भारत में नंद वंश का शासन। 326 ईसा पूर्व सिकंदर ने सिंधु नदी को पार किया, सिकंदर और पोरस के बीच हायडापेस का युद्ध- प्राचीन ग्रीक भाषा में झेलम नदी को हायडापेस (Hydaspes) और ऋग्वेद में वितस्ता कहा गया है। 321-297 ईसा पूर्व मौर्य वंश के संस्थापक चंद्रगुप्त (Chandragupta) का शासनकाल।

1606 में कौन सी घटना हुई थी?

1606 में बादशाह जहांगीर ने आज ही के दिन बगावत पर उतरे अपने पुत्र खुसरो को गिरफ्तार किया और 1748 में एक बार फिर वह 27 अप्रैल का ही दिन था जब मुगल बादशाह मोहम्मद शाह का निधन हुआ.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग