इंग्लिश सीखने का आसान तरीका App - inglish seekhane ka aasaan tareeka app

अगर आप English सीखना चाहते है और आप English sikhne wala apps की तलाश कर रहे है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज मैं आपको अंग्रेजी सीखने वाला 5 apps के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप घर बैठे इंग्लिश बोलना सीख सकते है।

स्कूल से लेकर बड़े बिज़नेस तक सभी जगह English का ही चयन होने लगा है और आज के समय मे English बोलने आना बोहोत ही जरूरी हो चूका है और कई सारे लोग आज के समय मे इंग्लिश सीखने के लिए स्पेशल क्लासेस भी करते है।

इंग्लिश सीखने का आसान तरीका App - inglish seekhane ka aasaan tareeka app

लेकिन इस स्मार्टफोन और इंटेरनेट के ज़माने में आपको अंग्रेज़ी सीखने के लिए किसी स्पेशल क्लास करने की ज़रूरत नही है क्योंकि इंटरनेट पर आपको बोहोत से ऐसे apps मिल जाएंगे जिनको मदद से आप घर बैठे इंग्लिश बोलना सिख सकते है।

  • फ्री में IPL कैसे देखे

  • English Sikhne Wala Apps Download करे
  • 1. Hello English
  • 2. Duolingo
  • 3. Enguru
  • 3. Elsa Speak
  • 5. Namaste English

English Sikhne Wala Apps Download करे

अगर आपकी इंग्लिश कमजोर है और इसकी वजह से आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है तो आपके लिए English सिखाने वाला App बोहोत ही मददगार साबित होगा क्योंकि इनमें आपको बिल्कुल शुरुवात से इंग्लिश सिखाई जाएगी और इनकी सबसे अच्छी बात है कि ये सभी apps बिल्कुल फ्री है।

मैं आपको जो 5 apps बताने वाला हूँ वो सबसे अच्छे इंग्लिश सीखने वाला apps है जिनपर आप हर दिन 1 से 2 घंटे बिता के अच्छी इंग्लिश बोलना सिख सकते है और मैं आपको सलाह दूंगा की आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और सिर्फ 1 app install करे जो आपको सबसे अच्छा लगे क्योंकि आप एक बार मे एक से ज्यादा apps में इंग्लिश सीखने की कोशिश करेंगे तो आप कंफ्यूज हो सकते है।

तो चलिए जानते है 5 best english learning apps for android के बारे में जिनकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से बिल्कुल free में english बोलना सिख सकते है। English बोलना सीखने के आसन तरीके जानने के लिए इसे पढ़े।

1. Hello English

इंग्लिश सीखने का आसान तरीका App - inglish seekhane ka aasaan tareeka app

Hello English App इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा app है, इस app में बिल्कुल शुरुवात से और बिल्कुल आसान तरीके से सिखाई जाती है और इस app सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आप हिंदी से अंग्रेज़ी तो सिख ही सकते है और इसके अलावा आप गुजराती, उर्दू, बंगला और मराठी जैसे भाषाओ में भी इंग्लिश सीख सकते है।

अगर आपको बिल्कुल भी इंग्लिश बोलना नही आती या फिर आपको थोड़ी बोहोत इंग्लिश आती है और आप उसे improve करना चाहते है तो ये app आपके लिए अच्छा साबित होगा क्योंकि मैं इस app को 1 महीने से ज्यादा लगातार इस्तेमाल कर चुका हूँ और ये एक बोहोत ही बेहतरीन app है।

इसमे आपको 475 से भी ज्यादा lessons मिलेंगे जो कि बिल्कुल free है और इस app को आप offline भी चला सकते है साथ ही इसमे आपको इंग्लिश improve करने के लिए कुछ interesting games भी मिलेंगे जिन्हें आप चाहे तो आप online अपने दोस्तों के साथ भी खेल सालते है।

इसमे आपको 10,000 से भी ज्यादा words की डिक्शनरी मिलेगी और साथ ही इस app में आप इंग्लिश में बात करने की प्रैक्टिस भी कर सकते है।

App Name Hello English
Size 37 MB
Downloads 10 Million
Rating 4.6 Star

2. Duolingo

इंग्लिश सीखने का आसान तरीका App - inglish seekhane ka aasaan tareeka app

अगर आप खेलते खेलते english bolna sikhna चाहते है तो Duolingo app आपको बोहोत पसंद आने वाला है क्योंकि ये app बिल्कुल एक game की तरह है जिस game को खेलने में आपको बोहोत मज़ा आएगा और आप अच्छी इंग्लिश बोलना भी सीख जाएंगे।

Duolingo दुनिया के सबसे popular english sikhne wala app मेसे एक app है जिसे playstore से अभी तक 100 million से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि ये कितना पॉपुलर app है।

इसमे आप सिर्फ इंग्लिश ही नही बल्कि 30 अलग भाषाएं बोलना सीख सकते है जो इस app को बोहोत ही खास बनाता है। duolingo में आपको छोटे छोटे levels मिलेंगे जिन्हें आपको complete करना होगा अगले level पर जाने के लिए और हर level में आपको कुछ नए words सीखने के लिए मिलेंगे।

और साथ ही इसके हर लेसन में आपको english words बोलने और सुन्ने के लिए भी दिए जाएंगे जिससे कि आपको इंग्लिश words बोलने और सुन्नी की भी practice हो जाएगी

और ये app कितनी बेहतरीन है आप इस बात का अंदाज़ा इसी से लगा सकते है कि play store पर इसकी user rating 4.7 Star है जो कि काफी बेहतरीन rating है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि ये app कितना अच्छा है और उसे इसके users द्वारा कितना पसंद किया जाता है।

App Name Doulingo
Size 14 MB
Downloads 100 Million
Rating 4.7 Star

3. Enguru

इंग्लिश सीखने का आसान तरीका App - inglish seekhane ka aasaan tareeka app

Enguru app को सबसे अच्छे इंग्लिश सीखने वाला apps में से एक माना जाता है क्योंकि यह ऐप इंग्लिश बोलना सिखाने ने की Guarantee  देता है। यह ऐप की खास बात यही है की ये इंग्लिश का पूरा Course फ्री में देता है जिसमे आपको vocabulary, English grammar, English Dictionary और Video Classes जैसे कई Features मिलते है और यह ऐप Ads Free भी है।  

इसकी app की नई Update बहुत ही अनोखी आई है जिसमे Enguru ऐप के Premium Plans को Introduce किया गया है। इसमें Cambridge University के बेहतरीन Teachers आपका Online Class लेंगे और एक साथ 8 लोगो का क्लास होगा। जिससे Live English Learning App Enguru में आप आसानी से हिंदी से इंग्लिश बोलना सीख सकते है। 

और इस ऐप में आप सिर्फ हिंदी से इंग्लिश ही नहीं बल्कि आप कई और भारतीय भाषाओ में English को सिख सकते है जैसे की Gujarati, Marathi, Punjabi, Malayalam, Tamil  और Telugu जैसी कई राष्ट्रीय भाषाओ में अंग्रेजी सीख सकते है। 

App Name Enguru
Size 68 MB
Downloads 10 Million
Rating 4.1 Star

3. Elsa Speak

इंग्लिश सीखने का आसान तरीका App - inglish seekhane ka aasaan tareeka app

Elsa Speak भी एक english learning app है, अगर आप इंग्लिश बोलने में हिचकिचाते है या आप इंग्लिश बोलते से लड़खड़ा जाते है तो आपके लिए ये app बोहोत मददगार साबित होगा क्योंकि इसमें आपको english बोलने की पूरा तरह से प्रैक्टिस करवाई जाएगी।

वैसे तो ये app पूरी तरह से free नही है इस app को पूरी तरह से acces करने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा जिसके बाद आपको इस app में बोहोत ही बेहतरीन तरीके से इंग्लिश बोलना सिखाया जाएगा। लेकिन आप इस app का फ्री limited plan के साथ भी इंग्लिश बोलना सीख सकते है लेकिन इसमें आपको ज्यादा features नही मिलेंगे।

ईस app को playstore से 5 million से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस app की user rating 4.9 star है जो को बोहोत ज्यादा है दूसरे सभी english learning apps के मुकाबले।

App Name Elsa Speak
Size 59 MB
Downloads 5 Million
Rating 4.9 Star

5. Namaste English

इंग्लिश सीखने का आसान तरीका App - inglish seekhane ka aasaan tareeka app

अगर आप आसानी से हिंदी से इंग्लिश बोलना और पढ़ना सीखने वाला ऐप ढूंढ रहे है तो Namaste English एक बेहतरीन ऐप है। इस ऐप की मदद से आपको English Grammar और रोज़ की बातचीत में काम आने वाली अंग्रेजी सीखने में बहुत मदद मिलेगी।

इस ऐप में आपको तीन Level में आपको इंग्लिश सिखाए जाएगी 1. Beginner Level, 2. Intermediate Level और 3. Advance Level जिससे की यह ऐप पूरी तरह से इंग्लिश सीखने में मदद करेगी।  इस ऐप बहुत सारे ऐसे Features है जो आपको बहुत पसंद आएँगे जैसे की Boat Game, Balloon Game,  Sentence Building और Hindi to English Dictionary जैसी Namaste English App की विशेषताएँ आपको इंग्लिश बोलना और पढ़ना सीखने में बहुत ही मददगार साबित होंगी। 

App Name Namaste English
Size 15
Downloads 4.5 Star
Rating 1 Million

ये उपयोगी जानकारी भी ज़रूर पढ़े

  • Online Recharge करने वाला apps
  • Online Movie देखने वाला Apps
  • Online Shopping करने वाला Apps
  • Game Download करने वाला Apps
  • Bank Balance चेक करने वाला Apps
  • Mobile से Virus हटाने वाला Apps

Final Words

तो ये था आज का Article जिसमे मैंने आपको बताया best english sikhne wala apps के बारे में जिनकी मदद से आप घर बैठे बिल्कुल फ्री में इंग्लिश बोलना सीख सकते है। अगर आपका कोई सवाल है तो आप comment करके पूछ सकते है।

और अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share ज़रूर करे जो इंग्लिश सीखना चाहते है और आप कमेंट में ये भी बता सकते है कि आपको ये आर्टिकल कैसा लगा।

अंग्रेजी सीखने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

यदि आपको इंग्लिश सीखना है तो आपके लिए Hello App एक अच्छा विकल्प बन सकता है। इसके जरिए आप हिन्दी के अलावा भारत की किसी स्थानीय भाषा से भी इंग्लिश सिख सकते हैं। ये एप्प Educational Apps में प्ले स्टोर में सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली Apps में से एक है।

इंग्लिश सीखने के लिए क्या करना चाहिए सबसे पहले?

शुरुआत में अगर हो सके तो बच्चों की इंग्लिश की किताब पढ़ें. इसके बाद धीरे-धीरे अपने लेवल और पसंद की अंग्रेजी की किताबें पढ़ें. आप अंग्रेजी भाषा का जो भी नया शब्‍द सीखते हैं उसे एक नोटबुक में लिख लें. इसके साथ ही नए शब्‍दों को वाक्‍यों में इस्‍तेमाल करने की कोशिश करें.

जल्दी से जल्दी इंग्लिश बोलना कैसे सीखे?

इंग्लिश बोलना सीखने के लिए 20+ बेस्ट टिप्स ... .
बोले गए वाक्यो को अच्छे से जानें उसे समझे ... .
अंग्रेजी सीखने के लिए टंग ट्विस्टर वाले शब्दों का इस्तेमाल करें ... .
पिक्चर देखकर अंग्रेजी में बोलने की कोशिश करिए ... .
अंग्रेजी सीखने के लिए ग्रुप डिस्कशन करें ... .
रोज़ाना इंग्लिश का अखबार पढ़ने की आदत डालें.

घर बैठे इंग्लिश बोलना कैसे सीखे?

STEP 1. जितना हो सके उतना सुने। किसी भी भाषा को सीखने से पहले अपनी सुनने की क्षमता बढ़ानी होगी। ... .
STEP 2. पार्टनर के साथ अंग्रेजी भाषा की प्रैक्टिस करें अपने पार्टनर के साथ अंग्रेजी पढ़ें। ... .
STEP 3. बच्चों की किताबें और कॉमिक बुक अंग्रेजी में पढ़ें। ... .
STEP 4. फ्री ऑनलाइन मीडिया का फायदा उठाएं। ... .
STEP 5. खुद पर विश्वास रखें।.