इस महीने में कौन सा त्यौहार है - is maheene mein kaun sa tyauhaar hai

September 2022 Festival Calendar in Hindi: सितंबर का महीना बस कुछ दिन में आने वाला है और इस महीने में कई व्रत, तीज-त्योहार पड़ रहे हैं, जिनका अपना खास महत्व होता है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक अभी भाद्रपद का महीना चल रह है. भाद्रपद का महीना 12 अगस्त से प्रारंभ होकर 10 सितंबर 2022 तक रहेगा. इस महीने में महालक्ष्मी व्रत, राधा अष्टमी समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं. 

अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक, सितंबर साल का 9वां महीना होता है. सितंबर माह व्रत-त्योहार (September Vrat Tyohar) के दृष्टिकोण से खास रहने वाला है. हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद छठा, जबकि चातुर्मास का दूसरा महीना होता है. हिंदू धर्म में भद्रपद मास (Bhadrapada 2022) को खास महत्व दिया गया है.इस लेख में हम आपको बताएंगे सितंबर के महीने में कौन-कौन से प्रमुख व्रत, तीज-त्योहार, दिवस और उपवास आ रहे हैं.

shukra Gochar 2022: 31 अगस्त तक ये राशियां हो सकती हैं मालामाल, शुक्र गोचर पलटेगा इन राशियों का भाग्य, दूर होगी गरीबी

इस महीने में परिवर्तिनी एकादशी, गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी, पितृ पक्ष, जीवित पुत्रिका व्रत, इंदिरा एकादशी, शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2022) घटस्थापना, समेत प्रमुख व्रत त्योहार पड़ेंगे. 

सिंतबर 2022 के व्रत त्योहार 

2 सितंबर – सूर्य षष्ठी, दुबड़ी सातम, संतान सप्तमी
4 सितंबर – श्री राधाष्टमी, स्वामी हरिदास जयंती
5 सितंबर – शिक्षक दिवस, श्री रामदेव जी का मेला
6 सितम्बर - परिवर्तनी एकादशी
8 सितम्बर- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
9 सितम्बर-अनंत चतुर्दशी
10 सितम्बर-भाद्रपद पूर्णिमा व्रत- श्राद्ध प्रारम्भ
13 सितम्बर-संकष्टी चतुर्थी
17 सितम्बर-कन्या संक्रांति -जीवित पुत्रिका व्रत, अशोकाष्टमी
21 सितम्बर-इंदिरा एकादशी
23 सितम्बर-प्रदोष व्रत (कृष्ण)
24 सितम्बर-मासिक शिव रात्रि
25 सितम्बर-अश्विन अमावस्या- श्राद्ध समाप्त
26 सितम्बर-शरद नवरात्रि-महाराजा अग्रसेन जयंती

परिवर्तिनी एकादशी-भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस साल यह एकादशी 6 सितंबर को रखा जाएगा.

 शारदीय नवरात्रि-हर साल अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस दौरान 9 दिन तक मां दुर्गा की उपासना की जाती है. मान्याता है कि इस दौरान विधि पूर्वक व्रत रखकर मां दुर्गा की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ZEE UPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Ganesh Chaturthi 2022: ​इस बार शुभ योग में है गणेश चतुर्थी, जानें मूर्ति स्थापना का शुभ-मुहूर्त समेत पूजा विधि
 

विवाह पंचमी: इस मुहूर्त पर करें भगवान राम और माता सीता का विवाह

28 नवंबर 2022

Vivah Panchami 2022: विवाह पंचमी का त्योहार मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था, ऐसे में इस दिन को उनकी वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है. विवाह पंचमी के दिन बहुत सी जगहों पर भगवान राम की बारात भी निकाली जाती है.

कब है मोक्षदा एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व

24 नवंबर 2022

Mokshada Ekadashi 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार, मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. इस बार मोक्षदा एकादशी 03 दिसंबर 2022, शनिवार को मनाई जाएगी. मोक्षदा एकादशी के दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है. क्योंकि द्वापर युग में इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र में गीता ज्ञान दिया था. आइए जानते हैं कि मोक्षदा एकादशी का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि.

कब है सफला एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व

22 नवंबर 2022

Saphala Ekadashi 2022: सफला एकादशी इस साल की आखिरी एकादशी है. सफला एकादशी 19 दिसंबर, सोमवार को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान अच्युत और भगवान विष्णु की पूजा की जाएगी. सफला एकादशी के दिन व्रत करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है. इस दिन किसी गरीब और ब्राह्मणों को भोजन करवाना बहुत ही शुभ माना जाता है.

साल की आखिरी अमावस्या कब है? जानें पूजन विधि, महत्व और सावधानियां

21 नवंबर 2022

Paush Amavasya 2022 date: पौष अमावस्या साल की आखिरी अमावस्या है. ये अमावस्या 23 दिसंबर 2022, शुक्रवार को मनाई जाएगी. धार्मिक मान्यता के अनुसार, अमावस्या तिथि का बड़ा महत्व है. इस दिन पितरों की शांति के लिए पूजा की जाती है. वहीं पितृ दोष और कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए इस दिन उपवास रखा जाता है.

आज है उत्पन्ना एकादशी, यहां जान लें सही मुहूर्त और पूजन विधि

20 नवंबर 2022

Utpanna Ekadashi 2022: आज है उत्पन्ना एकादशी. उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता एकादशी की पूजा की जाती है. भारत के उत्तरी भाग में, उत्पन्ना एकादशी मार्गशीर्ष के महीने में मनाई जाती है जबकि भारत के विभिन्न हिस्सों में यह कार्तिक के महीने में मनाई जाती है. आइए जानते हैं कि उत्पन्ना एकादशी का दिन क्यों खास माना जाता है.

कब है मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

18 नवंबर 2022

Masik Shivratri 2022: इस बार मासिक शिवरात्रि 22 नवंबर 2022, मंगलवार को पड़ रही है. मासिक शिवरात्रि हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस महीने की मासिक शिवरात्रि मार्गशीर्ष के महीने में पड़ रही है. मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि में उपवास रखने और भगवान शिव की सच्चे मन से अराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

काल भैरव जयंती आज, जानें महत्व, पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

16 नवंबर 2022

Kaal Bhairav Jayanti 2022: कालाष्टमी व्रत हर महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. यह सबसे महत्वपूर्ण कालाष्टमी है जिसे कालभैरव जयंती के रूप में जाना जाता है. यह माना जाता है कि भगवान शिव इसी दिन भैरव के रूप में प्रकट हुए थे. कालभैरव जयंती को भैरव अष्टमी के रूप में भी जाना जाता है.

कब है उत्पन्ना एकादशी? जानें पूजन विधि, मुहूर्त और उपाय

15 नवंबर 2022

Utpanna Ekadashi 2022 Date: ऐसी मान्यता है कि उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखने से मनुष्यों के पिछले जन्म के पाप भी नष्ट हो जाते हैं. उत्पन्ना एकादशी व्रत के प्रभाव से जातक को संतान सुख, आरोग्य और जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति मिलती है. इस बार उत्पन्ना एकादशी का व्रत 20 नवंबर को रखा जाएगा.

कब है कालाष्टमी? जानें महत्व, पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

14 नवंबर 2022

Kaal Bhairav Jayanti 2022: इस बार काल भैरव जंयती 16 नवंबर 2022 यानी बुधवार को मनाई जाएगी. कालाष्टमी हर महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन कालभैरव की पूजा के साथ भगवान शिव की पूजा भी की जाती है. इस दिन की पूजा में भैरव चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए.

कार्तिक पूर्णिमा पर क्यों मनाते हैं देव दीपावली?

07 नवंबर 2022

Dev Diwali 2022: देव दीपावली 7 नवंबर 2022, सोमवार को मनाई जा रही है. मान्यता के मुताबिक, इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था. राक्षस से मुक्ति मिलने की खुशी मनाने देवी-देवता इस दिन काशी के गंगा घाट पर दिवाली मनाने उतरे थे. कब से इस त्योहार को मनाया जा रहा है. देव दीपावली की पौराणिक कथा, मुहूर्त, महत्व, दीपदान करने का तरीका आर्टिकल में जानेंगे.

कब है कार्तिक पूर्णिमा? यहां जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

07 नवंबर 2022

Kartik Purnima 2022: कार्तिक पूर्णिमा इस बार 08 नवंबर 2022 के दिन मनाई जाएगी. कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरा पूर्णिमा या गंगा स्नान के नाम से भी जाना जाता है. यह दिन दान के लिए सबसे फलदायी दिन माना जाता है. आइए जानते हैं कि इस दिन दीपदान क्यों किया जाता है और कार्तिक पूर्णिमा का महत्व क्या है.

शनि प्रदोष व्रत आज, इस समय करें शिव की पूजा, नोट कर लें शुभ मुहूर्त

05 नवंबर 2022

Shani Pradosh Vrat 2022 Timings: शनि प्रदोष व्रत आज रखा जाएगा. हर माह दो बार शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में प्रदोष व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रखा जाता है. आज शुक्ल पक्ष की त्रियोदशी है और दिन शनिवार होने की वजह से इसे शनि प्रदोष व्रत कहते हैं. इए जानते हैं शनि प्रदोष व्रत का मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व.

कब है कार्तिक पूर्णिमा, जानें इस दिन गंगा स्नान का महत्व

02 नवंबर 2022

Kartik Purnima 2022: इस बार कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार 08 नवंबर को मनाई जाएगी. ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो कोई भी स्नान, दान, हवन, यज्ञ करता है उन्हें मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और फिर शाम के समय दीप दान करना बेहद ही शुभ माना गया है. तो आइए जानते हैं कार्तिक पूर्णिमा का महत्व.

कब है इस महीने का पहला प्रदोष व्रत? जानें डेट, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

02 नवंबर 2022

Shani Pradosh Vrat 2022: इस बार 05 नवंबर के दिन प्रदोष व्रत किया जाएगा. इस दिन विशेष रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. हर महीने में दो बार प्रदोष व्रत रखा जाता है- कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष. मान्यताओं के अनुसार , जो लोग इस दिन व्रत रखते हैं, उन लोगों की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं.

कब है देव दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त, समय, पूजा विधि और दीपदान का महत्व

02 नवंबर 2022

कार्तिक मास की पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहा जाता है. इस दिन शिव जी ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था और विष्णु जी ने मत्स्य अवतार भी लिया था. इसलिए इसे देव दिवाली भी कहते हैं. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और दीपदान करने का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं देव दीवाली का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और जीपदान का महत्व.

कब है तुलसी विवाह, देव दिवाली? यहां देखें नवंबर के त्योहारों की पूरी लिस्ट

31 अक्टूबर 2022

November 2022 Festival list: नवंबर का महीना बड़ा खास रहने वाला है. क्योंकि इस महीने कुछ बड़े त्योहार मनाए जाएंगे. जैसे देव उठनी एकादशी, तुलसी विवाह आदि. साथ ही इस महीने साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. तो आइए जानते हैं कि इन त्योहारों की तिथि क्या है और ये त्योहार महत्वपूर्ण क्यों हैं.

हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने आपसी भाईचारे का दिया संदेश

30 अक्टूबर 2022

लोक आस्था का महा पर्व छठ जहां आम और खास का कोई फर्क नहीं दिखता है यहां छठ पर्व पूरे धूमधाम से मनाई जाती है चारों तरफ छठ पूजा की धूम है हर तरफ छठ मैया की गीत गाए जा रहे है.इसी बीच पटना के फुलवारी शरीफ में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की अनोखी मिसाल देखने को मिली है जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लोक आस्था के इस महान पर्व छठ में छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण फुलवारीशरीफ चौक पर किया हैं.

छठ पूजा को लेकर रौनक, देखें कहां कैसी तैयारी

30 अक्टूबर 2022

छठ पूजा का पावन पर्व 28 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुका है और आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ को लेकर घाटों पर खासा रौनक देखने को मिली और घाटों पर तरह तरह के इंतजाम भी किए गए हैं. अब सोमवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा का समापन होगा. धर्म शास्त्रों के अनुसार, छठ पूजा पर सभी महिलाएं सूर्यदेव को जल देकर छठी मैया की पूजा करती हैं. इस पूजा में 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है.

2022 में कौन कौन से त्योहार पड़ेंगे?

अक्टूबर 2022 के व्रत त्योहार.
अक्टूबर (शनिवार) कल्परम्भ.
अक्टूबर (रविवार) नवपत्रिका पूजा.
अक्टूबर (सोमवार) दुर्गा महा अष्टमी पूजा.
अक्टूबर (मंगलवार) दुर्गा महा नवमी पूजा, शरद नवरात्रि पारणा.
अक्टूबर (बुधवार) दुर्गा विसर्जन, दशहरा.
अक्टूबर (गुरुवार) पापांकुशा एकादशी.
अक्टूबर (शुक्रवार) प्रदोष व्रत (शुक्ल).

आज कौन सा त्यौहार है मुस्लिम का 2022?

आज कौन-सा मुस्लिम त्यौहार है 2022, 2023.

अक्टूबर में कौन कौन से त्योहार है?

October 2022 Vrat And Festivals : अक्टूबर का महीना व्रत और त्योहारों से भरा पड़ा है। इस महीने 03 अक्टूबर दिन सोमवार को दुर्गाष्टमी व्रत और 4 अक्टूबर मंगलवार को दुर्गानवमी व्रत पड़ रहा है। वहीं नवरात्रि 9 दिनों के बाद दसवें दिन 5 अक्टूबर बुधवार को दशहरा का पर्व पड़ रहा है।

इस महीने में कौन कौन त्यौहार है?

जून में पड़ने वाले प्रमुख त्योहार और तिथि.
2 जून, गुरुवार- रंभा तृतीया.
9 जून, गुरुवार- गंगा दशहरा.
11 जून, शनिवार- निर्जला एकादशी, गायत्री जयंती.
12 जून, रविवार- प्रदोष व्रत.
14 जून, मंगलवार- संत कबीर जयंती, वट सावित्री व्रत (पूर्णिमा अनुसार).
17 जून, शुक्रवार- संकष्टी चतुर्थी व्रत.
24 जून- शुक्रवार- योगिनी एकादशी.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग