झाइयां हटाने के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है? - jhaiyaan hataane ke lie sabase achchhee kreem kaun see hai?

आज हम ऐसे युग में जी रहे हैं जहाँ अपने लिए वक़्त निकालना बहुत कठिन काम है, और इसी कारण हम अपना और अपनी सेहत का ख्याल ठीक से नही रख पाते. जिस वजह से हमारी स्किन भी ख़राब होने लगती है, त्वचा की बीमारी की अगर बात करें तो इसमें चेहरे पर झाइयां होना आम बात हो गई है. 

अगर आप भी चेहरे पर झाइ की वजह से परेशान हो, और चेहरे की झाइयां हटाने की क्रीम को तलाश कर रहे हो, तो आप बिलकुल सही जगह पर अए हो, और अब आपको फिकर करने की कोई ज़रुरत नही है. क्योंकि हमने छोटी दुकान के इस लेख में चेहरे पर झाइयां हटाने की १० सबसे क्रीम के बारे में बताया है, इन क्रीम को भारत ही नही दुनिया भर में झाई के लिए सबसे बेस्ट क्रीम माना जाता है.

वेसे तो चेहरे पर झाइयां होने के बहुत से कारण है, जिनमे इसका एक कारण ये भी है, की इस समय कोस्मेटिक और मेकप का बहुत अधिक इस्तेमाल होने लगा है. और इस भाग दोड भरी ज़िन्दगी मे हम रात मे सोने से पहले अपने चेहरे का मेकप तक ठीक से नही उतार पाते, जिसके चलते हमारी स्किन पर झाई की समस्या होने लगती है. 

इसके अलावा वातावरण मे प्रदूषण बढ़ने के कारण भी पिगमेंटेशन की समस्या होने लगती है, इसका एक कारण धूप में अधिक समय बिताना भी हो सकता है. क्योंकि सूर्ये की हानिकारक यू-वी किरणों का हमारी त्वचा पर बहुत अधिक बुरा प्रभाव पड़ता है, जिस कारण चेहरे पर झाइयां होने लगती हैं. बातें बहुत हो चुकी चले अब देखते हैं सबसे अच्छी पिगमेंटेशन के लिए क्रीम कोंसी है.

  • चेहरे से झाइयां हटाने की क्रीम के नाम
    • 1. एस-टी बोटेनिका पिगमेंटेशन क्रीम
    • 2. ग्लोपिंक डार्क स्पॉट करेक्ट क्रीम
    • 3. हिमालयन ओरगेनिक फेस क्रीम
    • 4. बेला वीटा ओरगेनिक फेस क्रीम
    • 5. मायस्टिक लिविंग ब्लेमिश क्लियर क्रीम
    • 6. वाडी लेमनग्रास एंटी-पिगमेंटेशन क्रीम
    • 7. डर्माटच बाए बाए पिगमेंटेशन क्रीम
    • 8. रीइक्वल स्किन रेडीएन्स क्रीम
    • 9. अर्बन बोटेनिक एडवांस स्किन रेदिएंस फेस क्रीम
    • 10. मामाअर्थ बाए बाए ब्लेमिशिज़ फेस क्रीम
    • 11. गोर्गेस्किन एन्टी पिगमेंटेशन क्रीम
    • 12. दी डर्मा को २% कोज़िक एसिड फेस क्रीम
  • आपसे एक गुज़ारिश

चेहरे से झाइयां हटाने की क्रीम के नाम

  • StBotanica Vitamin C Cream
  • Glowpink Dark Spot Corrector Cream
  • Himalayan Organics Face Cream
  • Bella Vita Organic Papaya Cream
  • Mystiq Living Blemish Clear Face Cream
  • Vaadi Lemongrass Anti-Pigmentation Cream
  • Dermatouch Bye Bye Pigmentation Cream
  • RE’ EQUIL Skin Radiance Cream
  • Urban Botanics Advanced Skin Radiance Face Cream
  • Mamaearth Bye Bye Blemish Cream 
  • Gorgesqin Anti Pigmentation Cream
  • The Derma Co 2% Kojic Acid Face Cream

1. एस-टी बोटेनिका पिगमेंटेशन क्रीम

प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर इस क्रीम को बनाने के लिए विटामिन-सी का उपयोग किया जाता है, जो चेहरे की झाइयों को साफ करने में मदद करता है. इसके अलावा इस क्रीम में मोजूद एलोविरा त्वचा को हाईड्रेट  प्रदूषण से स्किन की हिफाज़त करता है. 

इसके अलावा इस क्रीम को बनाने के लिए विटामिन-ई, विटामिन-बि३ और लिकोरिक एक्सट्रेक्ट का भी उपयोग किया जाता है, जो त्वचा को जवां, गोरा और साफ करने के लाभकारी होते हैं. इसी लिए इस क्रीम को इस्तेमाल करने से चेहरे की झाइयां तो साफ़ होती ही हैं, साथ ही ये क्रीम चेहरे की झुर्रियों को भी कम करती है.

2. ग्लोपिंक डार्क स्पॉट करेक्ट क्रीम

अगर आप झाइयों के लिए आयुर्वेदिक क्रीम की तलाश कर रहे हो, तो ये आपके लिए सबसे अच्छी क्रीम साबित हो सकती है. क्योंकि इस क्रीम को बनाने के लिए हल्दी के तेल का इस्तेमाल किया जाता है, इसी लिए इसे इस्तेमाल करने से कील मुहांसे भी ठीक हो जाते हैं. ये हम सब जानते हैं की हल्दी में कील मुहांसे से लड़ने के अलावा चेहरे के दाग धब्बे हटाने के प्राक्रतिक गुण होते है.

इसके अलावा इस क्रीम में जोजोबा ऑयल का भी इस्तेमाल किया गया है, जोजोबा ऑयल मे विटामिन-ई, विटामिन-बी कोम्प्लेक्स के अलावा एन्टीओक्सिडेंट भरपूर मात्र में पाए जाते है, जो चेहरे के की झाई को हटाने के लिए काफी हैं. इसके अलावा इसमे चन्दन की लकड़ी का अर्क भी मिला है, और ये भी चेहरे के दाग धब्बों को काफी कम कर देता है. इसी लिए अगर आपसे कोई पूछे झाइयों के लिए आयुर्वेदिक क्रीम कौन सी है तो आप इस क्रीम का नाम बता सकते हो.

3. हिमालयन ओरगेनिक फेस क्रीम

अगर आप पिगमेंटेशन के लिए बेस्ट क्रीम देख रहे हो,तो ये आपके लिए सबसे अच्छी क्रीम साबित हो सकती है. हिमालयन ओरगेनिक की इस क्रीम को पूरी तरह से आयुर्वेदिक क्रीम बनाया गया है. इसे बनाए के लिए पपीते का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा के काले दाग हटाने के लिए काफी फायेदे मंद साबित हो सकता है. 

इसके अलावा इसमें हल्दी के तेल का भी उपयोग किया जाता है, इतना ही नहीं इस झाइयों की क्रीम मे कोफी के बीज का अर्क और मुल्हेती का भी उपयोग किया जाता है. इसी लिए इस क्रीम को इस्तेमाल करने से चेहरे झाई हटने के अलावा कील मुहांसे के निशान भी कम हो जाते हैं, और चेहरे पर ग्लो भी आने लगती है.

4. बेला वीटा ओरगेनिक फेस क्रीम

अगर आप के चेहरे पर बहुत अधिक झाइयां है, और आप उनको हटाने के लिए आयुर्वेदिक क्रीम खोज रहे हो, तो आप इस ओरगेनिक क्रीम को चुन सकते हो. क्योंकि इस क्रीम को बनाने के लिए प्राक्रतिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है, और इसे सभी हानिकारक केमिकल के बिना तेयार किया जाता है. इसी लिए आप इसे झाइयों की होम्योपैथिक क्रीम भी कह सकते हो.

इस क्रीम को यूज़ करने से चेहरे की झाइयाँ कुछ ही दिनो में साफ़ हो सकती है, इसके अलावा अगर आपके फेस पर झुर्रियां हैं तो इसे लगाने से वो भी हट सकती हैं. इतना ही नहीं ये क्रीम चेहरे पर ग्लो भी लती है, और सूर्ये की हनी कारक किरणों से त्वचा की हिफाज़त भी करती है. 

5. मायस्टिक लिविंग ब्लेमिश क्लियर क्रीम

चेहरे की झाइयां हटाने की सबसे अच्छी क्रीम मे मायस्टिक लिविंग कंपनी की ये क्रीम भी शामिल है, इस क्रीम को भी पूरी तरह से आयुर्वेदिक बनाया गया है. और इसे त्वचा के लिए हनी करक पदार्तों से मुक्त रखा गया है, इसी लिए ये क्रीम हमारी इस लिस्ट में शामिल है.

 इसे बनाए के लिए ग्रीन कोफी का उपयोग किया जाता है, जो चेहरे से अधिक तेल को हटा कर त्वचा के काले दाग धब्बों को भी कम करने में मदद करता है. इसके अलावा इसमे विटामिन-सी का भी इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन पर ग्लो लाने के अलावा त्वचा की झाइयों को भी कम करता है. साथ ही इस झाई की बेस्ट क्रीम मे मल्बेरी और एप्पल साईडर विन्जर का भी इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा के लिए बहुत अच्छे इनग्रेडीएंट्स हैं.

6. वाडी लेमनग्रास एंटी-पिगमेंटेशन क्रीम

ये भी देखें: स्ट्रेच मार्क्स हटाने वाली 12 सबसे अच्छी क्रीम

वाड़ी लेमन ग्रास क्रीम को खास कर महिलाओं के लिए बनाया गया है, इस क्रीम को बनाने के लिए नीबू की घास के तेल और बादाम के तेल का इस्तेमाल किया जाता है. जो त्वचा के काले दाग धब्बे हटाने के अलावा स्किन से झाइयों को भी हटा देती है.

इसके अलावा इसे यूज़ करने से चेहरे पर चमक बढती है और ये त्वचा को प्रदूषण से भी बचाती है. इसी लिए जब कोई हमसे पूछता है चेहरे की झाइयां हटाने के लिए क्रीम बताइए तो हम इस क्रीम का नाम बताते हैं.

7. डर्माटच बाए बाए पिगमेंटेशन क्रीम

इस क्रीम को सभी तरह की स्किन वाले लोगों के लिए बनाया गया है, मतलब चाहे आपकी स्किन रूखी हो या तेल्ये या फिर सेंसटिव आप इस क्रीम को बे झिझक इस्तेमाल कर सकते हो.

ये चेहरे की झाइयां हटाने की क्रीम झाई को हटाने के अलालवा आपके चेहरे को सही लेवल मे रखती है, जिस वजह से चेहरा साफ़ और चमकदार दीखता है. इतना ही नही इसे लगाने के बाद आपकी स्किन सूर्ये की हानिकारक यू-वी किरणों से भी बची रहती है, और प्रदूषण का असर भी त्वचा पर बहुत कम पड़ता है.

8. रीइक्वल स्किन रेडीएन्स क्रीम

अगर आप बढती उम्र के कारण त्वचा की झाइयों और झुर्रियों से परेशान हो तो आपके लिए चेहरे की झाइयां हटाने की ये क्रीम सबसे अच्छी हो सकती है. क्योंकि इस क्रीम को खास कर बढती उम्र वाली महिलाओं के लिए बनाया गया है, अगर आप पुरुष हो तब भी आप इस क्रीम को यूज़ कर सकते हो.

इसे इस्तेमाल करने कुछ ही दिनों के भीतर बढती उम्र के कारण होने वाली झाइयां कम होने लगती हैं, और आँखों के आस पास झुर्रियां भी साफ़ होने लगती हैं. इतना ही नही ये क्रीम त्वचा से अधिक तेल को हटा कर स्किन को साफ़ करती है, और चेहरे पर जमा धूल मिट्टी को भी हटा देती है. जिस वजह से चेहरा साफ़ और चमकदार दिखने लगता है, और आप दुबारा जवां दिखने लगते हो. अगर कोई आपसे पूछे बढती उम्र वालों के चेहरे की झाइयां हटाने की क्रीम बताएं तो आप इस क्रीम का नाम बता सकते हो.

9. अर्बन बोटेनिक एडवांस स्किन रेदिएंस फेस क्रीम

इस चेहरे की झाइयां हटाने की क्रीम को अर्बन बोटेनिक कंपनी ने पुरुष और महिला दोनों के लिए बनाया है, या कहें इसे लड़के और लड़कियां दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं. इस झाई सफा क्रीम के फायदे की अगर बात की जाये तो, इसे यूज़ करने से चेहरे के काले दाग धब्बे हट जाते हैं.

साथ ही इस क्रीम को लगाने ने से बढती उम्र के निशान भी कम होते हैं, और चेहरे की झुर्रियां भी कम हो जाती है.इतना ही नही ये क्रीम त्वचा के डेड सेल्स को भी फेस से हटा देती है, जिस वजह से त्वचा पर निखर आने लगता है.

10. मामाअर्थ बाए बाए ब्लेमिशिज़ फेस क्रीम

मामाएअर्थ कंपनी स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनाने मे अपना अलग ही मुकाम रखती है, इसी कंपनी की ये क्रीम चेहरे की झाइयां हटाने के लिए सबसे अच्छी क्रीम में से एक है. इस क्रीम को बनाने के लिए विटामिन-सी और देशी के फूल के अर्क का यूज़ किया जाता है, ईसिस लिए ये क्रीम झाई के हटाने के साथ चेहरे के काले धब्बों को भी हटा देती है. इतना ही नहीं इस क्रीम मे लिकोरिक का अर्क और मल्बेरी का अर्क भी मोजूद है, जो स्किन के लिए बेहद फाएदेमंद होते हैं. 

अगर आप इस क्रीम का इस्तेमाल करते हो तो, हनी करक किरणों के कारण डेमेज हुई त्वचा भी ठीक हो जाती है, और यू-वी किरणों से भी त्वचा को बचाए रखती है. साथ ही इसे यूज़ करने से स्किन का रंग भी साफ़ हो जाता है, और त्वचा निखारने लगती है.इसी लिए मामाअर्थ कंपनी का ये प्रोडक्ट चेहरे की झाइयां हटाने की क्रीम की इस लिस्ट मेशामिल है.

11. गोर्गेस्किन एन्टी पिगमेंटेशन क्रीम

गोर्गेस्किन कंपनी का दावा है की इस क्रीम को इस्तेमाल करने के केवल 7 दिनों के भीतर ही चेहरे की झाइयां कम होने लगती है. साथ ही इसे यूज़ करने से बढती उम्र के निशान भी त्वचा से हट जाते हैं, और ये क्रीम चेहरे पर जमा प्रदूषण को भी हटाने का काम करती है.

जिस वजह से स्किन साफ़ और मुलायम हो जाती है, और हमारा चेहरा सुन्दर दिखने लगता है. इसी लिए ये चेहरे पर झाइयां हटाने की क्रीम आपके लिए सबसे अच्छी साबित हो सकती है.

12. दी डर्मा को २% कोज़िक एसिड फेस क्रीम

जेसा की इस क्रीम के नाम से ही पता चलता है इसे बनाने के लिए कोज़िक एसिड का इस्तेमाल किया गया है, इसके अलावा इसमे विटामिन-सी और ग्लाय्कोल एसिड भी शामिल है. जिससे साफ़ ज़ाहिर होता है की ये क्रीम आयुर्वेदिक तो बिलकुल भी नही है, लेकिन इस क्रीम के फाएदे बहुत हैं.

इस क्रीम मे कोई भी एसा केमिकल इस्तेमाल नही किया जाता जी त्वचा के लिए हनी करक साबित हो, बल्कि इसमे मोजूद कोज़िक एसिड के बहुत सारे फ़अयेदे हैं. ये स्किन से झाई को बिलकुल हटा देता है, और बढती उम्र के धब्बों को भी त्वचा से साफ़ करता है. इतना ही नही इस क्रीम को यूज़ करने से स्किन पर ग्लो भी आती है और मुहांसे के निशान भी हट जाते हैं. अगर कोई आपसे पूछे कोज़िक एसिड वाली चेहरे की झाइयां हटाने की क्रीम बताइए तो आप इस क्रीम का नाम बता सकते हो, क्योंकि कोज़िक एसिड से बनी ये क्रीम सबसे अच्छी है. 

आपसे एक गुज़ारिश

हमें ज़रूर बताएं आपको हमारा ये लेख केसा लगा, और इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें. इससे किसी का फायेदा तो होगा ही साथ ही हमारा होसला भी बढेगा, और हम आपके लिए इससे भी अच्छी स्किन से रिलेटिड जानकारी लेट रहेंगे.

झाइयां हटाने के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है?

झाइयों के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है | jhaiyo ki best cream....
Olay बेस्ट क्रीम ऑफ झाइयां.
Re'equil skin radiance cream jhaiyo ki best cream..
Bella Vita organic papyblem pigmentation blemish cream झाइयों की बेस्ट क्रीम.
Lotus herbal papayablem and saffron anti blemish cream jhaiyon ke liye cream..

झाइयों को जड़ से खत्म कैसे करें?

चेहरे की झाइयों के इलाज के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies For Skin Pigmentation In Hindi).
तुलसी के पत्ते चेहरे पर से झाइंया हटाने के लिए आप तुलसी के पत्तों की मदद ले सकती हैं. ... .
कपूर का करें इस्तेमाल ... .
मलाई और विटामिन C. ... .
जीरे का पानी ... .
सेब और पपीते का गूदा ... .
आलू से झाइयों का इलाज ... .
गाजर से करें झाइयों का उपचार.

पुराने से पुराने झाइयां कैसे दूर करें?

पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय Remedies For Freckles.
१. सनस्क्रीन है जरूरी.
२. स्किन केयर प्रोडक्ट्स का चुनाव.
३. सूरज की किरणों से बचाव.
४. अपने आहार का ध्यान रखे.
५. विटामिन ई और विटामिन सी.
६. एलोवेरा जेल.
७. एसिडिक स्किन केयर ट्रीटमेंट से बचें.

गालों पर झाइयां कैसे मिटाएं?

तुलसी पत्ता और नींबू चेहरे पर अगर झाइंया आने लगी हैं तो आप तुलसी के पत्तों को पीस लें और इसमें दो बूंद नींबू का रस मिला लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर तक छोड़ दें. ऐसा करने से जल्द ही आपको झाइयों से छुटकारा मिल जाएगा.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग