कोलराउस नियम क्या है इसके दो अनुप्रयोग बताइए? - kolaraus niyam kya hai isake do anuprayog bataie?

इसे सुनेंरोकेंकोलराउश नियम के अनुप्रयोग(Kohlrausch’s law applications) : (1) अनंत तनुता पर दुर्बल विधुत अपघट्य की मोलर चालकता का मान ज्ञात करना। कोलराउस नियम की सहायता से दुर्बल विधुत अपघट्य जैसे CH 3-COOH की अनंत तनुता पर मोलर चालकता निम्न प्रकार से ज्ञात करते है। अनंत तनुता पर CH 3-COOH निम्न प्रकार से आयनित होता है।

कोलराउश क्या है?

इसे सुनेंरोकेंकोलराउस का नियम क्या है और इसकी परिभाषा अथवा किसी विद्युत अपघट्य की अनंत तनुता पर जब समस्त विद्युत अपघट्य आयनित हो जाता है तथा अंतर आयनिक आकर्षण नहीं के बराबर होता है तब विद्युत अपघट्य की आणविक चालकता का मान उसके धनायन और ऋणायन की अनंत तनुता पर आयन चालकताओं की योग के बराबर होता है। इसे ही हम कोलराउस का नियम कहते हैं।

कॉल Rahul का नियम क्या है?

इसे सुनेंरोकेंकोलराउस के नियम को निम्न प्रकार परिभाषित किया जा सकता है – “अन्नत तनुता पर , किसी विद्युत अपघट्य की मोलर चालकता का मान उस विद्युत अपघट्य के धन आयन तथा ऋण आयन की मोलर आयनिक चालकता या अलग अलग मोलर चालकता के योग के बराबर होती है , यही कोलराउस का नियम है।

ओस्टवाल्ड का तनुता नियम क्या है इसकी व्युत्पत्ति कीजिए तथा सीमाओं का वर्णन कीजिए?

इसे सुनेंरोकेंइस नियम के अनुसार,”अनन्त तनुता पर किसी विद्युत अपघट्य विलयन की तुल्याकी चालकता का मान विलयन मे उपस्थित ऋणायनो तथा धनायनो की तुल्याकी चालकताओ के बराबर होता है। दुर्बल वैद्युत अपघट्यों के लिए द्रव्य-अनुपाती क्रिया का नियम ओस्टवाल्ड का तनुता नियम कहलाता है।

विभिन्न चालकताओं पर तनुता का क्या प्रभाव पड़ता है स्पष्ट कीजिए?

इसे सुनेंरोकेंआण्विक चालकता पर तनुता का प्रभाव (Effect of dilution on Molecular Conductivity)-तनुता बढ़ाने पर आण्विक चालकता बद जाती है क्योंकि आयनों के मध्य स्थान बढ़ जाता है परिणामस्वरूप आयनों की परस्पर टक्कर कम हो जाती है एवं आण्विक चालकता बढ़ जाती है।

विशिष्ट चालकता एवं तुल्यांकी चालकता से आप क्या समझते हैं तनुता का इन चालकताओं पर प्रभाव को स्पष्ट कीजिये?

इसे सुनेंरोकेंतनुता में वृद्धि से विशिष्ट चालकता का मान कम हो जाता है। इसका कारण यह है कि तनुता में वृद्धि से 1 cm cube विलयन में उपस्थित अणुओं की संख्या कम हो जाती है। तुल्यांकी चालकता तथा मोलर चालकता, विशिष्ट चालकता तथा तनुता के गुणफल हैं। तनुता वृद्धि से K का मान कम होता है।

  1. Home
  2. /
  3. 12th class
  4. /
  5. रसायन विज्ञान 12th
  6. /
  7. कोलराउस का नियम क्या है और इसकी परिभाषा

कोलराउस नियम के बारे में

कोलराउस का नियम क्या है और अनुप्रयोग: किसी विद्युत अपघट्य की सीमांत मोलर चालकता को उसके धनायन एवं ऋणायन के अलग-अलग योगदान के योग के बराबर निरूपित कर सकते हैं। इसे ही हम कोलराउस का नियम कहते हैं।

अथवा किसी विद्युत अपघट्य की अनंत तनुता पर जब समस्त विद्युत अपघट्य आयनित हो जाता है तथा अंतर आयनिक आकर्षण नहीं के बराबर होता है तब विद्युत अपघट्य की आणविक चालकता का मान उसके धनायन और ऋणायन की अनंत तनुता पर आयन चालकताओं की योग के बराबर होता है। इसे ही हम कोलराउस का नियम कहते हैं।

Table of Contents

  • कोलराउस नियम के बारे में
  • 12th, Chemistry, Lesson-3
  • कोलराउस के अनुप्रयोग
  • अल्प विलेय लवण की विलेयता की गणना

λ∞m = xλ∞+ + yλ∞- λ∞+ = धनायन की आयनिक चालकता, λ∞- = ऋणायन की आयनिक चालकता, x = प्रति फार्मूला इकाई पर धनायन की संख्या, y = प्रति फार्मूला इकाई पर ऋणायन की संख्या।

12th, Chemistry, Lesson-3

कोलराउस के अनुप्रयोग

दुर्बल विद्युत की अनंत तनुता पर तुल्यांकी चालकता या आणविक चालकता का निर्धारण– इस नियम के उपयोग से दुर्बल विद्युत अपघट्य की तुल्यांकी चालकता और आणविक चालकता प्रबल विद्युत अपघट्य में धनायनो और ऋणायनो की चालकता के मानो का गणितीय समायोजन कर ज्ञात की जा सकती है।

Λ∞m(CH₃COOH) = Λ∞m(Hcl) + Λ∞m(CH₃COONa) – Λ∞m(Nacl), = Λ∞H⁺ + Λ∞cl⁻ + Λ∞Na⁺ + Λ∞CH₃Coo⁻ – Λ∞Na⁺ – Λ∞cl⁻, = Λ∞H⁺ + Λ∞CH₃Coo⁻

इन्हें भी पढ़ें:- स्थायी चुंबक क्या है? तथा इसे बनाने की विधि व इसके उपयोग

वियोजन की मात्रा– वियोजन की मात्रा (∝) = Λc (किसी सांद्रता पर तुल्यांकी चालकता)/Λ∞ (अनंत तनुता पर तुल्यांकी चालकता)

Λ∞ = Λ∞a + Λ∞b, Λ∞ = Λ∞₊ + Λ∞₋, ∝ = Λc/Λ∞₊ + Λ∞₋

कोलराउस नियम क्या है इसके दो अनुप्रयोग बताइए? - kolaraus niyam kya hai isake do anuprayog bataie?

अल्प विलेय लवण की विलेयता की गणना

कोलराउस के नियम की सहायता से अल्प विलेय लवण जैसे AgCl, BaSO₄, PbSO₄ इत्यादि की विलेयता की गणना की जा सकती है। यह लवण जल में बहुत कम घुलनशील होते हैं। जब इन्हें जल में घोला जाता है तब इनकी बहुत कम मात्रा पानी में घुलती है और बहुत सा लवण शेष रहता है।

अतः इनका संतृप्त विलयन बन जाता है। चूंकि लवण अल्प विलेय हैं इसलिए विलयन संतृप्त होते हुए भी तनु होता है और इसमें लवण पूर्ण रूप से आयनित अवस्था में होगा। इस विलयन की आणविक चालकता अनंत तनुता पर आणविक चालकता के बराबर होती है।

इन्हें भी पढ़ें:- नाइट्रोजन क्या है? नाइट्रोजन के कार्य और उपयोग व गुण

Read More

  • विद्युत रसायन किसे कहते है (12th, Chemistry, Lesson-3)
  • विद्युत अपघटनी चालकता, विशिष्ट चालकता (12th, Chemistry, Lesson-3)
  • विशिष्ट चालकता एवं मोलर चालकता किसे कहते है (12th, Chemistry, Lesson-3)
  • विलयन किसे कहते है, व प्रकार (12th, Chemistry, Lesson-2)

Recommended

  • हड़प्पा सभ्यता की ईंट मनके तथा अस्थियाँ 12th, History
  • पायस क्या है? और पायस के प्रकार, उदाहरण, उपयोग
  • 10वीं पास वाले कौन-कौन सी सरकारी नौकरी पा सकते हैं?
  • साधारण वोल्टीय सेल क्या है? इसकी संरचना और क्रियाविधि
  • गोलाकार संधारित्र का व्यंजक, परिभाषा (12th, Physics, Lesson-3)
  • विद्युत धारा किसे कहते है, मात्रक (12th, Physics, Lesson-3)
  • 12वीं के बाद विज्ञान के छात्रों को कौनसा कोर्स करना चाहिए?
  • धारिता किसे कहते है, मात्रक (12th, Physics, Lesson-3)

Post navigation