कंप्यूटर के घटकों का सचित्र वर्णन - kampyootar ke ghatakon ka sachitr varnan

जिस की सहायता से कंप्यूटर कार्य करते है उन्हें कंप्यूटर के घटक कहते है।

कम्प्यूटर सिस्टम के प्रमुख घटक निम्नलिखित है –

  1. इनपुट (Input)
  2. प्रोसेस (Process)
  3. आउटपुट (Output)
  4. मेमोरी (Memory)

इनपुट डिवाइसेस (Input Devices) : –  मानवीय निर्देशों को कंप्यूटर के समझने योग्य संकेतों में परिवर्तित करने के लिए जिन युक्तियों का प्रयोग किया जाता है उन्हें इनपुट युक्तियाँ कहते है। जैसे – की -बोर्ड (Keyboard), माउस (Mouse) आदि।

सी.पी.यू -(C.P.U.) :- सी.पी.यू. (Control Processing Unit) का कार्य दिये गये डाटा को प्रोसेस करके उससे आउटपुट रूप में सूचनाऐं/परिणाम प्रदर्शित करना होता है।

CPU को मुख्यतया तीन भागों में बांटा गया है।

  1. कन्ट्रोल यूनिट (Control Unit)
  2. अर्थ मैटिक लॉजिक यूटिन (Arithmetic Logical Unit)
  3. मैमोरी (Memory)

(1) कन्द्रोल यूनिट (Control Unit) : कन्ट्रोल यूनिटि कम्प्यूटर की आन्तरिक क्रियाओं को संचालित करके, उन्हें नियन्त्रित करती है। तत्पश्चात इन क्रियाओं का ए.एल.यू (A.L.U.) तथा मैमोरी में आदान-प्रदान करती है।

(2) अर्थ मैटिक लॉजिक यूनिट (A.L.U.) : जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, कि यह यूनिट साभी प्रकार के अर्थ मैटिक और लॉजिकल क्रियायें करती है। ए.एल.यू कन्ट्रोल यूनिट से डाटा तथा निर्देशों को प्राप्त करके उन्हें क्रियान्वित करता है। तत्पश्चात् डाटा तथा निर्देशों को सूचना के रूप में मैमोरी में भेज देता है।

(3) मैमोरी : मैमोरी मुख्यतः दो प्रकार की होती है।

  1. मुख्य मैमोरी (Main Memory) : इस मैमोरी को Main Memory भी कहा जाता है। यह दो प्रकार की होती है।
    1. RAM (Random Access Memory)
    2. ROM (Read Only Memory)
  2. सहायक मैमोरी (Auxiliary Memory): सहायक मैमोरी उसमें बाहर चुम्बकीय माध्यमों जैसे- हार्ड डिस्क (Hard Disk), फ्लॉपी डिस्क (Flopy Disk), चुम्बकीय टेप (Magnatic Tap) आदि के रूप में होती है।

सीपीयू की गति को प्रभावित करने वाले कारक

  1. शब्द परास (Word Length)
  2. कंप्यूटर घडी (System Clock)
  3. समानान्तर गणना (Parallel Processing)
  4. कैश मेमोरी (Cache Memory) – इसके द्वारा मेमोरी यूनिट तथा कम्प्यूटर की गति से बीच समन्वय स्थापित किया जाता है। इससे कम्प्यूटर की गति में वृद्धि होती है।

इन्हें भी जरूर पढ़ें -

  • भारत का राष्ट्रीय सड़क परिवहन तंत्र
  • राजा राममोहन राय
  • खानवा युद्ध के कारण और परिणाम
  • दिल्ली सल्तनत – खिलजी वंश
  • प्रागैतिहासिक काल नोट्स (Based on NCERT)
  • समावेशी विकास का वर्णन कीजिए। सामाजिक क्षेत्र में समावेशी विकास के कौन से प्रारम्भिक कदम उठाए गए हैं ? विवेचना कीजिए।

कंप्यूटर के कितने घटक होते हैं?

कंप्यूटर सिस्टम में तीन घटक होते हैं: सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस, मेमोरी। इनपुट डिवाइस प्रोसेसर को डेटा इनपुट प्रदान करते हैं, जो डेटा को प्रोसेस करता है और उपयोगी जानकारी उत्पन्न करता है जो आउटपुट डिवाइस के माध्यम से उपयोगकर्ता को प्रदर्शित होता है। यह कंप्यूटर की मेमोरी में स्टोर होता है।

कंप्यूटर क्या है इसके घटकों का वर्णन करें?

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो इनपुट किये गए डाटा/सूचनाओं को प्रोसेसिंग करके आउटपुट करता है और डाटा स्टोरेज करके भी रखता है. जैसे- यूजर कीबोर्ड, माउस के द्वारा डाटा को इनपुट करता हैं, उस इनपुट किये गये डाटा को कंप्यूटर सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट की मदद से प्रोसेसिंग करता है और उसे आउटपुट करता है.

कंप्यूटर के 6 मुख्य घटक क्या हैं?

कम्प्यूटर के घटक.
हार्डवेयर.
सॉफ्टवेयर SOFTWARE मुख्य रूप से तीन TYPES (प्रकार) के होते है, जो इस तरह है। SYSTEM SOFTWARE (सिस्टम सॉफ्टवेयर) APPLICATION SOFTWARE (एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर) (प्रोगरामिंग सॉफ्टवेयर) PROGRAMMING SOFTWARE..
DATA (डाटा) संख्यात्मक डाटा चिन्हात्मक डाटा.
INFORMATION (सूचना).

कंप्यूटर के भौतिक घटकों को क्या कहते हैं?

कंप्यूटर के मुख्य भाग कंप्यूटर सिस्टम के दो मुख्य भाग होते हैं - हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर ।