केरोसिन तेल का सरकारी रेट क्या है? - kerosin tel ka sarakaaree ret kya hai?

हिंदी न्यूज़ बिजनेसएक लीटर केरोसिन तेल की कीमत कहीं पेट्रोल के करीब तो कहीं पानी से भी सस्ता, जानिए कहां मिलता है मिट्टी का तेल

आखिरी बार आपने केरोसिन (kerosene) का प्रयोग कब किया था? अरे, वही, जिसे कहीं घासलेट तो कहीं मिट्टी का तेल भी कहा जाता है। पहले सरकारी राशन की दुकानों पर इसकी ही डिमांड रहती थी। आज एलपीजी और बिजली इतने सर्वसुलभ हैं कि लोग इसको भूल ही गए। इसकी याद तब आती है, जब डेंगू  मच्छर के लार्वा को मारने के उपाय पता करते हैं।

कहां मिलता है केरोसिन

दिल्ली केरोसिन मुक्त घोषित हो चुका है और मुंबई में यह पेट्रोल के रेट से थोड़ा ही सस्ता है। कोलकाता में भी पहुंच से बाहर है, लेकिन चेन्नई लगता है अभी भी केरोसिन के सहारे चल रहा है। यही वजह है कि सब्सिडी के साथ यहां मिट्टी का तेल 15 रुपए लीटर है।

एक लीटर केरोसिन की क्या है कीमत

इंडियन ऑयल के मुताबिक कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत जहां 106.03 रुपये है वहीं, डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है। इसकी तुलना में केरोसिन की कीमत भी यहां कम नहीं है। यहां एक लीटर केरोसिन के लिए 84.54 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

लगातार बिजली कटौती ने याद दिलाई

दरअसल, आज बात मिट्टी के तेल की इसलिए हो रही है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई योगी सरकार के पहले कार्यकाल की तुलना में डगमगाई हुई है। लोकल फॉल्ट और कटौती के चलते लोग अब ढिबरी, लालटेन को याद कर रहे हैं। अगर मिट्टी के तेल की कीमत की बात करें तो इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिए गए रेट लिस्ट के मुताबिक दिसंबर 2014 में दिल्ली में 14.96 रुपए, कोलकाता में 16 रुपए, मुंबई में 15.14 रुपए और चेन्नई में 13.70 रुपए था। 

केरोसिन तेल का सरकारी रेट क्या है? - kerosin tel ka sarakaaree ret kya hai?

आठ साल में इतना बढ़ा दाम

करीब आठ सालों में मुंबई में केरोसिन 84.69 रुपए, कोलकाता में 88.51 और चेन्नई में महज 16 रुपए पर पहुंचा है। इन आठ सालों में कोलकाता में केरोसिन की कीमत 5 गुना से अधिक बढ़ी है। वहीं मुंबई में करीब साढ़े पांच गुना रेट में इजाफा हुआ है। जबकि, चेन्नई में केवल दो रुपए 30 पैसे। दिल्ली 1 सितंबर 2017 से केरोसिन मुक्त हो गई है।

चलिये देखते है Kerosene Oil Rate क्या है और मिट्टी का तेल किस काम आता है. केरोसिन आयल का उपयोग मुख्य रुप से लाइट चलाने और घरों में स्टोव के जरिये खाना पकाने के लिए किया जाता था. लेकिन अब पिछले कुछ सालों से इस काम के लिए इसका इस्तेमाल काफी मात्रा में कम हुआ है.

परन्तु इसके अलावा भी मिट्टी के तेल का उपयोग इंधन के रूप में किया जाता है. तथा रॉकेट लॉन्च आदि में भी इस तेल का इस्तेमाल किया जाता है.

केरोसिन आयल का रेट करीब 60 रुपए प्रति लीटर है. आज भी बहुत से लोग केरोसिन तेल से चूल्हा जलाकर खाना आदि पकाते है. और जहाँ अभी तक इलेक्ट्रिसिटी नहीं पहुँच पाई है वहां पर इसी तेल से लाइट जलाई जाती है.

तो इस आर्टिकल में आपको पता चल गया होगा की Kerosene Oil Rate कितना है और इस तेल का उपयोग कहाँ कहाँ किया जाता है. काफी लोग मिट्टी के तेल को दर्द वाली जगह पर लगाने के लिए भी इस्तेमाल करते है.

ये भी देखें:-

बुखार की टेबलेट नाम लिस्ट

खुजली की क्रीम का नाम

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

केरोसिन तेल का सरकारी रेट क्या है? - kerosin tel ka sarakaaree ret kya hai?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • National
  • केरोसिन मिलेगा ‌‌50 रुपए लीटर खाते में पहुंचेगी Rs.28 सब्सिडी

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे उपभोक्ताओं को केरोसिन अब बाजार से 50 रुपए लीटर के रेट से खरीदना होगा। केरोसिन लेने वाले उपभोक्ता को केन्द्र सरकार 28 रुपए लीटर के रेट से सब्सिडी का भुगतान करेगी।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली का नया सिस्टम एक अप्रैल से क्रियान्वित किए जाने की तैयारी खाद्य विभाग ने पूरी कर ली है। अभी तक बीपीएल व अंत्योदय उपभोक्ताओं को 22 रुपए लीटर के रेट से केरोसिन राशन की दुकानों से मिल रहा है। तीन महीने बाद केरोसिन का वितरण उचित मूल्य की दुकानों से बंद हो जाएगा। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले उपभोक्ता, प्राथमिक परिवारों सहित अंत्योदय कार्डधारियों को केरोसिन बाजार से 50 रुपए लीटर खरीदना होगा।

ऐसे दो लाख सात हजार पांच सौ तिरेपन उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सरकार 28 रुपए लीटर के मान से सब्सिडी का भुगतान करेगी। उल्लेखनीय है कि सिस्टम के मुताबिक बीपीएल कार्डधारी को दो लीटर व अंत्योदय उपभोक्ता को चार लीटर केरोसिन राशन की दुकानों से दियाजा रहा है।

Jharkhand News: जनवितरण प्रणाली (Public Distribution System- PDS) की दुकानों से गरीब परिवार को मिलनेवाला केरोसिन तेल (kerosene oil) झारखंड में डीजल से भी महंगा हो गया है. वर्तमान में तेल डिपो में इसकी कीमत 101 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गयी है. इस कारण पीडीएस दुकानदारों ने केरोसिन का उठाव बंद कर दिया है. वहीं, उपभोक्ताओं ने भी कीमत बढ़ने के कारण केरोसिन लेना बंद कर दिया है. अप्रैल 2021 से सरकार ने केरोसिन पर सब्सिडी बंद कर दी है. तब से गरीब उपभोक्ता के घर से केरोसिन नदारद हो गया है.

चार माह में 37 रुपये बढ़ी कीमत

केरोसिन के थोक विक्रेताओं ने बताया कि अप्रैल में केरोसिन की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर थी, जो मई में बढ़कर 70 रुपये और जून में 80 रुपये प्रति लीटर हो गयी. जुलाई तक कीमत 37.58 रुपये प्रति लीटर बढ़ गयी. जुलाई में बोकारो स्थित केरोसिन डिपो में थोक विक्रेताओं को 97 रुपये 58 पैसे में केरोसिन दिया जा रहा है. वहां से ट्रांसपोर्टिंग चार्ज मिला कर हुसैनाबाद डिपो तक आने में खर्च जोड़ कर 101 रुपये पड़ जा रहा है. इस कारण जुलाई में पलामू जिले के किसी भी थोक विक्रेताओं ने केरोसिन का उठाव नहीं किया है.

केरोसिन का उठाव नहीं कर रहे लाभुक

केरोसिन के थोक विक्रेता रवींद्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 तक सिर्फ हुसैनाबाद अनुमंडल में 15 टैंकर केरोसिन का उठाव किया जा रहा था. बाद में कटौती कर हुसैनाबाद, हैदरनगर मोहम्मदगंज, छत्तरपुर, हरिहरगंज, नावा, उंटारी रोड, पांडु, विश्रामपुर प्रखंड मिलाकर नौ टैंकर केरोसिन कर दिया गया. इधर, बढ़ती कीमत के कारण लाभुक किसी पीडीएस दुकानों से तेल का उठाव नहीं कर रहे हैं.

केरोसिन तेल का सरकारी रेट क्या है? - kerosin tel ka sarakaaree ret kya hai?

सब्सिडी बंद होने से केरोसिन की कीमत बढ़ी : ज्ञानदेव झा

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन, रांची के अध्यक्ष ज्ञानदेव झा ने कहा कि डीलर दो माह से केरोसिन का उठाव नहीं कर रहे हैं. सब्सिडी बंद होने के बाद केरोसिन की कीमत लगातार बढ़ रही है. डीलर को प्रति लीटर 90 से 95 पैसा कमीशन मिलता है. कीमत अधिक होने से लाभुक भी केरोसिन की खरीदारी नहीं कर रहे हैं.

रिपोर्ट : नौशाद, हुसैनाबाद, पलामू.

Follow Us:

  • Kerosene oil
  • Palamu News
  • Jharkhnd News

Share Via :

Published Date Sun, Jul 31, 2022, 11:36 AM IST

बिहार में किरासन तेल का रेट क्या है?

किरोसिन की बढ़ती महंगाई के आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो वर्ष 2021 के अक्टूबर महीने में पीडीएस दुकानदारों के यहां 44 रुपए प्रति लीटर था। उसके बाद नवंबर में 51. 23 पैसे प्रति लीटर, दिसंबर में 50.10 प्रति लीटर, जनवरी 2022 में 49. 96 पैसे प्रति लीटर, फरवरी में 55.

मध्यप्रदेश में केरोसिन का क्या रेट है?

मिट्टी के तेल आबंटन के साथ वितरक विवरण

मिट्टी के तेल का क्या रेट है?

केरोसिन आयल का रेट करीब 60 रुपए प्रति लीटर है.

केरोसिन कहाँ से प्राप्त होता है?

केरोसीन कच्चे पेट्रोलियम का वह अंश है जो 175-275 सें. ताप पर आसुत होता है। इसका विशिष्ट गुरुत्व 0.775 से लेकर 0.850 तक होता है। इसमें पैराफिन, नैफ्थीन और सौरभिक हाइड्रोकार्बन रहता है।