कैसे बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन लिखने के लिए? - kaise baink mein mobail nambar badalane ke lie aavedan likhane ke lie?

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। आज हम जानेंगे  कि बैंक में registered मोबाइल नंबर को change करने के लिए application कैसे लिखते है।

और यह भी जानेंगे कि registered mobile नंबर को कितने तरीकों से change कर सकते है।

कैसे बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन लिखने के लिए? - kaise baink mein mobail nambar badalane ke lie aavedan likhane ke lie?
mobile number change kare

.

ATM द्वारा registered mobile नंबर change करें।

  •  अपना कार्ड swipe करें।
  •   Registration के ऊपर क्लिक करें।
  •   अब अपना PIN डाले।
  •   अब आपको 2 option दिए जायेंगे , जिसमे आपको New Registration के ऊपर click करना है।
  •   अब Change mobile number ऑप्शन को select कर ले।
  •   अब अपना पुराना mobile नंबर डाले।
  •   अब Correct option को चुन ले।
  •   अब अपना नया mobile नंबर डाले।

The process is complete.

अब आपके दिए हुए mobile नंबर पर OTP  और Reference नंबर आएगा , जिसे आपको 567676 पर भेजना है।

Branch द्वारा registered मोबाइल नंबर change करे।

यदि आप branch द्वारा अपना registered mobile नंबर change करवाना चाहते है तो आपको सिर्फ एक application की जरूरत होती है , जिसे आपको बैंक के कर्मचारियों को देनी होती है।

बैंक में Registered mobile नंबर Change करने के लिए Application 

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम , पता )

दिनांक         –

विषय – खाते से सनलग्न मोबाइल नंबर बदलने के लिए ।

महाशय ,

सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।

 मुझे अपने खाते से सनलग्न मोबाइल  नंबर को बदलना है क्योंकि वह मोबाइल नंबर मेरे एक रिस्तेदार के पास रहता है। अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते से सनलग्न मोबाइल नंबर को बदल दे।    इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

पुराना मोबाइल नंबर :-
नया मोबाइल नंबर    :-

 आपका विश्वासी

नाम           – (अपना नाम लिखे )

A /C  no.    – (अकाउंट नंबर लिखे )

  मो               – (मोबाइल no  )

     (Sign करें )

आप इस application का image भी प्राप्त कर सकते हैं।


Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।

  • ATM Renewal Karne ke Liye Application
  • Checkbook Kaise Issue Kare
  • Resignation Letter in Hindia- सभी इस्तीफा पत्र

कैसे बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन लिखने के लिए? - kaise baink mein mobail nambar badalane ke lie aavedan likhane ke lie?
.

बैंक में मोबाइल नम्बर बदलने के लिए एप्लीकेशन 

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक , (कानपूर )

5 नवम्बर 2020

विषय :- मोबाइल नम्बर बदलने हेतु

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं अजय कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने हाल ही में अपना मोबाइल नम्बर बदला है इसीलिए मैं अपने नए नम्बर को अपने खाते से जोड़ना चाहता हूँ ताकि लेन-देन की जानकारी प्राप्त कर सकूं।

नया मोबाइल नम्बर :- 9933 ***

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे नए मोबाइल नम्बर को खाते से जोड़ दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

नाम :- अजय कुमार

खाता संख्या :-

नया नम्बर :-

हस्ताक्षर   :-

आप इस एप्लीकेशन का Picture भी प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन लिखने के लिए? - kaise baink mein mobail nambar badalane ke lie aavedan likhane ke lie?
bank me mobile number badalne ke liye application

.

Application to Change Mobile Number in Bank

To,
The Branch Manager
State Bank Of India, Ranchi

22 March 2020

Sub- To change mobile number
Sir,
I am holding a savings bank account with your branch. Due to some issues, I have recently changed my mobile number. I want to change my registered mobile number in my bank account also to get the updates.

My new mobile no :- 9933***

So, kindly change my registered mobile number as soon as possible. I shall be highly thankful to you.

Thanking you

Yours truly
Abhay Singh
A/C –
Sign-

You can find the image also.

कैसे बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन लिखने के लिए? - kaise baink mein mobail nambar badalane ke lie aavedan likhane ke lie?
.

Note:- 

आप atm से और direct बैंक में जाकर अपना मोबाइल नंबर change कर सकते हैं।
यदि आप atm से change करते है तो आपको बाद में message करना होता है , जिससे कभी -कभी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। और कभी -कभी ब्रांच से फ़ोन आता है जिसको confirm करने के बाद ही आपका मोबाइल नंबर change होता है।
और यदि आप direct ब्रांच से change करते हैं तो यह safe है और कोई झंझट भी नहीं है।
इसीलिए मैं आपको direct ब्रांच से mobile number change करने के लिए suggest करूँगा।

मोबाइल नंबर बदलना क्यों जरूरी है ?


मोबाइल आज के दौर में एक ऐसी चीज बन गयी है जो इंसान को राजा से भिखारी बना सकता है। यदि आपके खाते में किसी और का मोबाइल नंबर link है , या आपके खाते में आपका पुराना नंबर लिंक है तो आप सचेत हो जाये। क्योंकि आपके खाते की सारी जानकारी उस नंबर पर जाएगी। आप कितना पैसा निकाल रहे हैं , कितना पैसा जमा कर रहे हैं।इत्यादि।
वो चाहे तो आपके बैंक खाते से पैसे भी उड़ा सकता है। वह तरीका तो मैं आपको नहीं बताऊंगा क्योंकि यदि मैं वो तरीका बता देता हूँ तो कई लोग उसका misuse करने लगेंगे। इसीलिए आप इतना जान ले कि आपके खाते में सिर्फ आपका ही मोबाइल नंबर link होना चाहिए नहीं तो आप बोहोत बड़े दुविधा में फँस सकते हैं।

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर को change कर सकते हैं ,मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपको इसके अलावा और किसी विषय पर application चाहिए तो हमें बताये। हम जरूर आपके लिए लिखेंगे।