किसान अपने व्यवसाय से पलायन कर रहे हैं इस विषय पर एक संक्षिप्त निबंध लिखिए - kisaan apane vyavasaay se palaayan kar rahe hain is vishay par ek sankshipt nibandh likhie

Kisan apne vyavsay se palayan kyon kar rahe hain

दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से किसान अपने व्यवसाय से पलायन कर रहे हैं पर लिखें निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए अब हम आगे बढ़तेे हैं और इस लेख को पढ़कर किसान अपनेेे व्यवसाय से पलायन कर रहे हैं पर लिखे निबंध के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

किसान अपने व्यवसाय से पलायन कर रहे हैं इस विषय पर एक संक्षिप्त निबंध लिखिए - kisaan apane vyavasaay se palaayan kar rahe hain is vishay par ek sankshipt nibandh likhie
किसान अपने व्यवसाय से पलायन कर रहे हैं निबंध

किसान देश का अन्नदाता कहलाता है क्योंकि किसान मेहनत कर अनाज की पैदावार करता है । किसान खेती किसानी से अनाज उत्पन्न कर बाजार में अनाज बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है । कहने का तात्पर्य यह है कि किसान का व्यवसाय अनाज की पैदावार कर बाजार में बेचना है । आज हम देख रहे हैं कि मौसम कभी भी बिगड़ जाता है । किसान जब खेत में मेहनत कर फसल की देखरेख करता है तब हम लोगों तक वह अनाज पहुंचता है ।

कभी कभी बिगड़ते हुए मौसम के कारण किसानों की फसल चौपट हो जाती है जिसके कारण काफी नुकसान किसानों को झेलना पड़ता है । किसान की फसल जब बर्बाद हो जाती है तब वह कर्जा लेकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है और वह किसान कर्ज में डूब जाता है । कई किसान तो कर्ज के कारण आत्महत्या कर चुके हैं इसलिए किसान खेती किसानी से जी चुराने लगे हैं और वह नया व्यवसाय करने की ओर अपने कदम बढ़ा रहे हैं ।

कई किसान खेती किसानी छोड़कर बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में काम करने के लिए जा रहे हैं क्योंकि किसान अपने परिवार का भरण पोषण खेती किसानी के सहारे नहीं कर पा रहा है । जिस खेती को चार लोग कर सकते हैं उस खेती को करने में किसान का पूरा परिवार लगा रहता है । खेती को एक व्यक्ति करें या 10 व्यक्ति करें आमदनी उतनी ही होगी । इसलिए कुछ किसान अपने परिवार को सुख देने के उद्देश्य से शहरों की ओर कदम बढ़ा रहे हैं जिससे कि आने बाली पीढ़ी को अच्छी शिक्षा दे सकें और आने वाली पीढ़ी शिक्षा प्राप्त कर सरकारी नौकरी कर सके ।

कई किसान बिगड़ते हुए मौसम के कारण बर्बाद हो चुके हैं जिसके कारण उनके ऊपर काफी कर्जा हो चुका है । ऐसेे किसान परेशान होकर शहर की ओर पलायन करने लगे हैं । शहरों में जाकर नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं । आज का किसान अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं । आज की खेती मे लागत अधिक है और आमदनी बहुत ही कम है ।

जब किसान की फसल बर्बाद हो जाती है तब किसान बर्बाद हो जाता है और उसका पूरा परिवार बर्बादी के कारण परेशानियों में घिर जाता है । जब खेती से आमदनी नहीं होती तब किसानों को शहरों की ओर पलायन करना पड़ता है ।किसानों को खेती करने के लिए सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पा रही हैं । खाद बीज की समस्या , सिंचाई के लिए पानी की समस्या , लाइट की समस्या यह सभी समस्याएं किसानों को खेती करने में आ रही हैं ।

इन समस्याओं से परेशान होकर किसान खेती करने में परेशानी महसूस कर रहा है इसलिए किसान किसानी छोड़कर शहरों की ओर पलायन कर रहा है ।

  • किसान की आत्मकथा पर निबंध Kisan ki atmakatha essay in hindi

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह सुंदर लेख किसान अपने व्यवसाय से पलायन कर रहे हैं निबंध  आपको कैसा लगा उसके विषय में बताएं जिससे कि आने वाले समय में इस तरह के सुंदर लेख आप लोगों को समक्ष प्रस्तुत कर सके धन्यवाद ।

About Author

arun

किसान अपने व्यवसाय से पलायन क्यों कर रहे हैं निबंध?

लागत अधिक और आय कम होती है। (2) खेती में बहुत अधिक परिश्रम करना पड़ता है। अब पढ़ा-लिखा वर्ग परिश्रम से जी चुराने लगा है। (3) सरकार की ओर से सिंचाई, बीज, खाद आदि सुविधाओं का अभाव है।

किसान अपने व्यवसाय में क्या पलायन कर रहे हैं?

किसान अपने कृषि व्यवसाय से पलायन क्यों कर रहे हैं? - Quora. कृषि व्यवसाय मे कोई दम नही रहा । असंगठित ,सर्वत्र नुकसान, बेइज्जती, मौसम+payment की अनिश्चितता, मंहगे (और नकली भी )कीटनाशक , खाद- बीज,उपकरण, पानी की कमी, सरकारी उपेक्षा और राजनीति उदासीनता , बिचौलियों का वर्चस्व आदि वे तत्व है जो कृषक को उबरने नही देते ।