कुवैत का वीजा कैसे चेक करे - kuvait ka veeja kaise chek kare

क्या आप भी कुवैत जाना चाहते है और आपको कुवैत जाने के लिए वीजा मिल गया है? लेकिन अब आप Kuwait Visa Check करना चाहते है की आपका वीजा असली है या नकली?

तो इस आर्टिकल Kuwait Visa Check Online – Original or Fake को अंत तक जरुर पढ़िए. इसमें आप जानेंगे की कुवैत का वीजा कैसे चेक करे?

कुवैत का वीजा कैसे चेक करे - kuvait ka veeja kaise chek kare

दरअसल बहुत से एजेंट पैसा कमाने के लिए लोगो को नकली वीजा बना कर दे देते है और उनसे पैसा वसूलने के बाद गायब हो जाते है.

इससे बचने के लिए आपको यह चेक कर लेना जरुरी है की आपको जो वीजा मिला है वो सचमुच असली है या नहीं?

दैनिक भास्कर न्यूज़ के एक रिपोर्ट के अनुसार कुवैत में 10 लाख भारतीय लोग काम करते है और अभी भी कई लोग वहां जाने की इक्षा रखते है.

➤ क्या है इस पोस्ट में ?

  • Kuwait Ka Visa Kaise Check Karen
    • कुवैत का वीजा चेक कैसे होता है? Quick Process
    • Visa Number Se Kuwait Visa Check Kaise Kare
    • कुवैत वीजा नंबर कहाँ मिलेगा? वीजा चेक करने के लिए?
    • Kuwait Visa Check by Passport Number
    • FAQ: Kuwait Visa Check Online संबंधित सवाल-जवाब
    • Q1. कुवैत वीजा चेक करने पर Invalid Number दिखा रहा है क्या करू?
    • Q2. कुवैत वीजा स्टेटस चेक करने पर नाम नहीं दिखा रहा है?
    • अन्य देश का वीजा चेक करने के लिए निचे दिए गए आर्टिकल पढिये.
        • इस आर्टिकल में हमने जाना की…
    • अच्छा लगा ! तो Please शेयर कीजिये
    • Related

Kuwait Ka Visa Kaise Check Karen

आर्टिकल कुवैत वीजा स्टेटस चेक
लाभार्थी कुवैत जाने वाले लोग
उदेश्य एजेंट के धोखा-धड़ी से बचना
ऑफिसियल वेबसाइट www.moi.gov.kw

कुवैत का वीजा चेक कैसे होता है? Quick Process

  1. State of Kuwait की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. Visa Application Status पर क्लिक कीजिये.
  3. एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा भर कर Submit कीजिये.
  4. Kuwait Visa Status आपके समें होगा.

यदि स्टेटस में आपको Approved दिखा रहा है तो इसका मतलब है की आपका वीजा असली है, और Processing दिखा रहा है इसका मतलब है की आपका वीजा अभी बनने वाला है.

लेकिन Invalid Number या Not Found दिखा रहा है इसका मतलब है की आपका वीजा नकली है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर कुवैत वीजा स्टेटस चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

Visa Number Se Kuwait Visa Check Kaise Kare

वीजा नंबर से कुवैत वीजा स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये.

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे लिंक /बटन पर क्लिक करके State of Kuwait की ऑफिसियल वेबसाइट के वीजा एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने वाले पेज पर पहुँच जाना है.

स्टेप 2 यहाँ पर आपको खाली बॉक्स में अपना Visa Number या Visa Application Number सही-सही सालना है और कैप्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

कुवैत का वीजा कैसे चेक करे - kuvait ka veeja kaise chek kare

स्टेप 3 सबमिट करते ही आपके सामने आपके वीजा का स्टेटस खुल कर आ जायेगा.

यदि आपका वीजा ओरिजिनल है तो एप्लीकेशन स्टेटस में Has Been Approved लिखा होगा. जैसा निचे फोटो में है.

कुवैत का वीजा कैसे चेक करे - kuvait ka veeja kaise chek kare

और यदि आपका वीजा Fake है तो आपको स्टेटस में Invalid Number दिखाई देगा.

कुवैत का वीजा कैसे चेक करे - kuvait ka veeja kaise chek kare

नोट: कभी-कभी चेक करने पर कुवैत वीजा एप्लीकेशन स्टेटस Processing भी दिखाता है, जिसका मतलब है की अभी आपका वीजा प्रोसेसिंग में है और जल्दी ही एप्रूव्ड हो जायेगा.

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठ अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की सहायता से वीजा एप्लीकेशन नंबर के जरिये कुवैत का वीजा चेक कर सकते है की वीजा असली है या नकली?

कुवैत वीजा नंबर कहाँ मिलेगा? वीजा चेक करने के लिए?

आपके एजेंट ने जो वीजा आपको दिया उसी पर आपको कुवैत वीजा नंबर देखने को मिल जायेगा. जैसा की मेरे पास जो वीजा आया था चेक करने के लिए वो कुछ इस प्रकार से था. जैसा निचे फोटो में है.

कुवैत का वीजा कैसे चेक करे - kuvait ka veeja kaise chek kare

और यहाँ पर जो तीर के निशान से बताया गया है वही वीजा एप्लीकेशन नंबर है. जैसा ऊपर फोटो में है.

Kuwait Visa Check by Passport Number

पासपोर्ट नंबर के जरिये कुवैत का वीजा चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करना होगा.

स्टेप 1 निचे लिंक/बटन पर क्लिक करके Kuwait eVisa Status Check करने वाले पेज पर जाइए.

स्टेप 2 eVisa Reference Number और Passport Number सही-सही डालिए और OK बटन पर क्लिक कीजिये.

कुवैत का वीजा कैसे चेक करे - kuvait ka veeja kaise chek kare

स्टेप 3 ओके पर क्लिक करते ही आपके वीजा का स्टेटस खुल कर आ जायेगा और आपको पता चल जायेगा की आपका वीजा असली है या नकली.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से पासपोर्ट नंबर से क़तर का वीजा चेक कर पाएंगे.

FAQ: Kuwait Visa Check Online संबंधित सवाल-जवाब

Q1. कुवैत वीजा चेक करने पर Invalid Number दिखा रहा है क्या करू?

Ans: कुवैत वीजा चेक करने पर इनवैलिड वीजा दिखा रहा है तो समझ लीजिये की कुछ गड़बड है. आपके एजेंट ने आपको नकली वीजा दिया है.

Q2. कुवैत वीजा स्टेटस चेक करने पर नाम नहीं दिखा रहा है?

Ans: ऑनलाइन कुवैत वीजा चेक करने पर नाम नहीं दिखता है, यही एक समस्या है. लेकिन क्या करे दूसरा कोई उपाय नहीं है.

अन्य देश का वीजा चेक करने के लिए निचे दिए गए आर्टिकल पढिये.

निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “कुवैत वीजा चेक कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Kuwait Visa Status Online Check करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Online Kuwait Visa Inquire से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जल्दी ही दूंगा.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

इस आर्टिकल में हमने जाना की…
  • Kuwait Visa Check Kaise Kare,
  • Kuwait Visa Check Online,
  • Kuwait Visa Check by Passport Number,
  • Kuwait Visa Check by Visa Number,
  • Kuwait eVisa Information Check,
  • Kuwait Visa Online Status Check,
  • Check Kuwait Visa Status Online,
  • How to Check Kuwait Visa Original or Fake
  • कुवैत वीजा चेक कैसे करे इत्यादि…

कुवैत का वीजा पासपोर्ट नंबर से कैसे चेक करें?

पासपोर्ट नंबर के जरिये कुवैत का वीजा चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करना होगा. स्टेप 1 निचे लिंक/बटन पर क्लिक करके Kuwait eVisa Status Check करने वाले पेज पर जाइए. स्टेप 2 eVisa Reference Number और Passport Number सही-सही डालिए और OK बटन पर क्लिक कीजिये.

कुवैत जाने के लिए वीजा कैसे प्राप्त करें?

कुवैत वीजा के लिए कैसे आवेदन करें ।.
कुवैत वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन करें.
देश का नाम लिखें.
एप्लीकेशन फार्म ओपन हो जाएगा.
पासपोर्ट का नंबर बताएं.
दस्तावेज अपलोड करें.
वीजा का प्रिंट आउट रख लें.
छह महीने हो पासपोर्ट की वैद्यता.