मोबाइल स्विच ऑफ है तो कैसे ढूंढे? - mobail svich oph hai to kaise dhoondhe?

इस पोस्ट में आप जानेगे Switch off phone ki location kaise pata kare या स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे के तरीके।

अक्सर लोगो को नहीं पता होता की imei नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे और वो सोचते है मेरा फोन खो गया है अब तो नहीं मिलने वाला।

मोबाइल स्विच ऑफ है तो कैसे ढूंढे? - mobail svich oph hai to kaise dhoondhe?

लेकिन कुछ तरीके है जिनसे आप अपने फ़ोन के खो जाने या कही रख कर भूल जाने पर उसे ढूंढ सकते है। इंटरनेट पर ऐसे कुछ तरीके है जिनसे आप सिम लोकेशन कैसे पता करें जान सकते है।

  • Switch off phone ki location kaise pata kare
  • imei नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे
  • स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे
    • Google find my device से सिम लोकेशन कैसे पता करें?
  • मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करें
    • बंद मोबाइल को कैसे ढूंढे स्विच
    • मोबाइल चोरी होने पर हेल्पलाइन नंबर
      • Final words on Switch off phone ki location kaise pata kare
      • FAQ

अक्सर हम अपने फ़ोन को कही रख कर भूल जाते है या अगर कोई फ़ोन चुरा लेता है तो वो वो सबसे पहले फ़ोन को स्विच ऑफ ही करता है।

ऐसे में अगर आप बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें जानना चाहते है तो आपको बता दे की किसी भी तरीके से आप ऐसा नहीं कर सकते।

लेकिन कुछ तरीके है जिनसे आप फ़ोन की आखिरी लोकेशन या दोबारा अगर फ़ोन नेटवर्क में आता है तो उसकी लोकेशन पता कर सकते है। 

imei नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे

फ़ोन खो जाने पर अपने फ़ोन के imei नंबर के साथ पुलिस में शिकायत करे क्युकी सिर्फ पुलिस के पास ही ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिससे imei नंबर से मोबाइल ढूंढा जा सकता है।

हर फ़ोन में एक unique imei नंबर होता जिसकी मदद से फ़ोन को चोरी होने या खो जाने पर ढूंढ सकते है लेकिन ये काम आप खुद से या किसी एप्प या वेबसाइट से नहीं कर सकते।

स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे

बंद हुए मोबाइल की लोकेशन पता करने के 2 तरीके है एक है एंड्राइड अप्प के जरिये और दूसरा है location tag device के जरिये।

आपके फ़ोन में Google find my device एप्प का इस्तेमाल कर सकते है जो एंड्राइड फ़ोन में उपलब्ध होता है। इस एप्प का इस्तेमाल हम पहले भी मोबाइल ट्रैक कैसे करे वाली पोस्ट में बता चुके है।

Google find my device से सिम लोकेशन कैसे पता करें?

ये एक मोबाइल ढूंढने वाला ऐप्स है जो फ्री में प्लेस्टोरे पर उपलब्ध है आप इसे प्लेस्टोरे से डाउनलोड कर सकते है। चलिए आपको इस एप्प को कैसे इस्तेमाल करते है बताते है।

Step1- प्लेस्टोरे से Google find my device एप्प को डाउनलोड करे।

मोबाइल स्विच ऑफ है तो कैसे ढूंढे? - mobail svich oph hai to kaise dhoondhe?

Step2- अब अपनी Email id से लॉगिन करे।

मोबाइल स्विच ऑफ है तो कैसे ढूंढे? - mobail svich oph hai to kaise dhoondhe?

Step3- लॉगिन करने के बाद आपके फ़ोन की लाइव लोकेशन Map में आप देख सकते है।

मोबाइल स्विच ऑफ है तो कैसे ढूंढे? - mobail svich oph hai to kaise dhoondhe?

Step4- फ़ोन अगर कही भूल गए है या खो गया है तो अगर किसी को मिले तो उसके लिए भी आप कोई msg इस एप्प के जरिये छोड़ सकते है।

मोबाइल स्विच ऑफ है तो कैसे ढूंढे? - mobail svich oph hai to kaise dhoondhe?

आप चाहे तो इस एप्प से अपने फ़ोन को कही से भी lock कर सकते है या Ring करा सकते है ताकि आप उसे ढूंढ सके।

अगर आपके फ़ोन में कोई जरुरी Data है ओर आप चाहते है की वो किसी को ना मिले तो आप उसे डिलीट भी कर सकते है।

मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करें

मोबाइल खो जाने पर इस लिंक पर जाये https://www.google.com/android/find?u=0 ओर उसी ईमेल से लॉगिन करे जिससे find My device एप्प में लॉगिन किया था।

लॉगिन करने के बाद अगर आपका फ़ोन नेटवर्क में है तो उसकी live location देख सकते है ओर अपने फ़ोन को सिक्योर भी कर सकते है।

मोबाइल स्विच ऑफ है तो कैसे ढूंढे? - mobail svich oph hai to kaise dhoondhe?
Pic credit- PcMag

अगर imei नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे जानना चाहते है तो आपको बता दे की ऐसा आप इस एप्प से नहीं कर सकते लेकिन आप अपने फ़ोन को कंट्रोल कर सकते है।

बंद मोबाइल को कैसे ढूंढे स्विच

अगर switch off phone ki location kaise pata kare की बात करे तो जैसे ही आपका फ़ोन नेटवर्क में आएगा तो आपकी दी हुई commands एक्टिवटे हो जाएगी।

इस एप्प से मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करें के लिए अगर आपका फ़ोन on नहीं भी तब भी आप फ़ोन की last location देख सकते है जिससे आपको कुछ मदद तो मिलेगी ही।

मोबाइल चोरी होने पर हेल्पलाइन नंबर

अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया है या कही खो गया है तब बहुत जरुरी है की उसकी शिकायत आप पुलिस में दे ताकि कोई आपके फोन का गलत इस्तेमाल ना कर सके।

इसके लिए आप या तो सीधा पुलिस स्टेशन में जा कर मोबाइल खो जाने पर एप्लीकेशन दे सकते है या 14422 मोबाइल चोरी Helpline नंबर पर कॉल करके भी फ़ोन खोने की जानकारी पुलिस को दे सकते है।

Final words on Switch off phone ki location kaise pata kare

फ़ोन अगर स्विच on है तब तो उसे ढूंढना आसान होता है लेकिन स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे में आती है असली परेशानी।

हमने आपको जो भी पॉसिबल तरीके थे imei नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे के या बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें के इस पोस्ट में बताये है।

उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमें कमैंट्स में लिख सकते है।

FAQ

खोए हुए मोबाइल को कैसे पता करे?

अपने खोये हुए मोबाइल की लोकेशन पता करने के लिए अपने फ़ोन में Google find my device एप्प setup करे। इस एप्प से आप अपने फ़ोन की location अगर वो नेटवर्क में है पता कर सकते है। अगर फ़ोन स्वीट्च ऑफ है तब आप उसकी लास्ट लोकेशन देख सकते है।

मोबाइल खो जाने पर क्या करना चाहिए?

मोबाइल खो जाने पर सबसे पहले उसे वह ढूंढ़ने की कोशिश करे जहा आपने आखिरी बार देखा था और आस पास के लोगो से पूछे। इसके बात अपने कंप्यूटर से Find My device की मदद से ढूंढ़ने की कोशिश करे। अगर सब करने पर भी आपका फ़ोन नहीं मिलता तब पुलिस में फ़ोन खोने की शिकायत करे ताकि कोई अपने फ़ोन का गलत इस्तेमाल ना करे।

स्विच ऑफ मोबाइल का पता कैसे करें?

डिवाइस मैनेजर से स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे? आजकल कोई भी ऐप इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल फोन का लोकेशन ऑन रखना जरूरी होता है। यदि आपका मोबाइल किसी एक पर्टिकुलर जगह पर खोया है,तो इसे ढूंढने में आपको किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। यदि आपके पास दूसरा मोबाइल है तो उसमें एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर डाउनलोड करें

बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?

बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें.
बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store में जा कर Find My Device App को डाउनलोड करके install कर लेना है|.
फिर आपको App में जा कर Location Access को Allow कर देना है|.
उसके बाद App को चोरी हुए gmail id और password से login करना है|.

IMEI से मोबाइल कैसे ढूंढे?

IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे, डिवाइस को कैसे ट्रैक करें ? आपके द्वारा अपने गुम फ़ोन के लिए पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद, पुलिस आपके डिवाइस के स्थान को ट्रैक करने के लिए IMEI नंबर का उपयोग करेगी। जब आपने CEIR पोर्टल पर IMEI नंबर ब्लॉक किया हो तब भी पुलिस मोबाइल फोन को ट्रैक कर सकती है।

मोबाइल स्विच ऑफ करने से क्या होता है?

मेरे हिसाब से मोबाइल स्विच ऑफ नहीं करना चहिए। बात मोबाइल की लाइफ की नही हे की स्विच ऑफ करने से लाइफ बढ़ जाएगी।