ऑसम का मतलब क्या होता है - osam ka matalab kya hota hai

​नमस्कार मित्रों । आज का विषय पूरी तरह से ऑसम [ OSM ] है 🙂 🙂 ।

Show

जी हां, आज हम इस विषय के बारे में बात करेंगे की ओ एस एम का मीनिंग हिंदी में क्या होता है [ What is OSM meaning in Hindi ] ? साथ ही साथ हम यह भी जानेंगे कि ओ एस एम का फुल फॉर्म हिंदी में क्या है [ What is the full form of OSM in Hindi ] ?

इस लेख के अंत तक हम इन प्रश्नों का भी उत्तर स्पष्ट रूप में जान लेंगे कि – ओ एस एम फु​​ल फॉर्म इन इंस्टाग्राम [ OSM full form in Instagram in Hindi ] – लुकिंग ओसम मीनिंग इन हिंदी [ Looking OSM meaning in Hindi ] – ओसम का मतलब हिंदी में [ Meaning of OSM in Hindi ] + ओ एस एम का फुल फॉर्म हिंदी में [ OSM ka full form Hindi mein ] + ओ एस एम मीनिंग इन व्हाट्सएप [ OSM meaning in WhatsApp in Hindi ] एवं ओ एस एम जॉब का मतलब / ओसम जॉब का अर्थ हिंदी में क्या है [ OSM job meaning in Hindi ] ? तो चलिए इसको ओसम [ OSM ] लेख को आरंभ करते हैं !!

OSM meaning in Hindi क्या होता है ? OSM ka matlab Hindi mein – ओ एस एम / ऑसम मतलब / अर्थ हिंदी में क्या होता है ?

ओ एस एम का अर्थ हिंदी में होता है ( OSM meaning in Hindi is ) – बहुत बढ़िया अथवा अति उत्तम ।

ऑसम का मतलब क्या होता है - osam ka matalab kya hota hai
01 OSM meaning in Hindi All Rights Reserved AbHindiMeindotcom

​मित्रों, ऑसम [ OSM ] एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है, या फिर ऐसा कहना चाहिए कि यह एक अंग्रेजी भाषा के शब्द – Awesome – का लघु रूप है ।

आज के समय में पूर्ण रूप – Awesome – से अधिक लघु रूप – OSM – का उपयोग किया जाता है !! ऐसा इसलिए है कि आज का समय सोशल मीडिया वेब्सीटेस एवं चैटिंग एप्प्स का समय है । इन वेबसाइट अथवा एप्प्स पर हम में से कोई भी अधिक लिखना पसंद नहीं करता ।

जहां तक हो सके छोटे से छोटे एवं कम से कम शब्दों में अपनी बात को कहना चाहते हैं ।

इसलिए – A-W-E-S-O-M-E – पूर्ण रूप के ७ अक्षरों के स्थान पर लघु रूप के ३ अक्षर – O-S-M – लिखकर काम चलाया जाता है ।

इसी लघु रूप को लिखने का एक प्रकार और है वह है – ओ एस यू एम [ OSUM ] । इस लघु रूप का अर्थ भी बहुत बढ़िया अथवा अति उत्तम ही है ।

यहां इस बात को भी ध्यान में रख लीजिए कि ओ एस एम / ऑसम शब्द का उपयोग अधिकतर सकारात्मक भावना को व्यक्त करने के लिए किया जाता है ।

OSM full form in Hindi क्या है ? OSM ka full form in Hindi क्या होता है ? ऑसम / ओ एस एम का का फुल फॉर्म क्या है हिंदी में ?

OSM full form in Hindi is = OSM ka full form in Hindi = ऑसम / ओ एस एम का का फुल फॉर्म हिंदी में है = अति उत्तम अथवा बहुत बढ़िया इस लघु रूप का उपयोग किसी बात से अपना उत्साहपूर्ण अनुमोदन व्यक्त करने के लिए किया जाता है ।

देखिए ऐसे तो ओ एस एम [ OSM ] शब्द के फुल फॉर्म कई हैं हिंदी में [ full form of OSM in Hindi ] परंतु यहां पर आपके और मेरे काम का जो फुल फॉर्म है जो कि आज के समय में सबसे लोकप्रिय फुल फॉर्म है, वह है – OSM – जोकि अंग्रेजी भाषा के शब्द – Awesome – का असंक्षिप्त रूप है ।

इस शब्द का उपयोग जिस जिस भावना को व्यक्त करने के लिए कहा जाता है वह है बहुत बढ़िया अथवा अति उत्तम ।

ऑसम का मतलब क्या होता है - osam ka matalab kya hota hai
02 OSM full form in Hindi All Rights Reserved AbHindiMeindotcom

एक उदाहर​​ण की सहायता से आपको मैं यह बात बताने का प्रयास करूं तो ओसम [ OSM ] का उपयोग इस प्रकार होता है -जब आप किसी बात का उत्साह आयुक्त अनुमोदन करना चाहते हैं परंतु आप किसी सोशल मीडिया वेबसाइट अथवा चैटिंग ऐप का उपयोग कर रहे हैं तब आप अंग्रेजी के शब्द – Awesome – का ७ अक्षरों के पूर्ण रूप को लिखने के स्थान पर – OSM – लिखकर अपनी भावना को व्यक्त कर देते हैं !!

मैं एक दैनंदिन जीवन का उदाहरण आपको देता हूं – मान लीजिए आपके किसी मित्र ने अपने लिए एक नया घर विक्रय किया है । अब वह आपको उस घर को दिखाना चाहता है परंतु वह किसी दूसरे नगर में रहता है । इसलिए आप स्वयं तो अपने मित्र के नए घर को देखने के लिए उपस्थित नहीं हो सकते। इस परिस्थिति में वह मित्र आपको अपने नए घर के चित्र भेज देता है । यदि वह घर सुंदर है एवं आप उस घर की सुंदरता का एवं अपने मित्र के उस घर को खरीदने के निर्णय का उत्साह पूर्वक अनुमोदन करना चाहते हैं तब आप उत्तर में ओसम लिख कर भेज सकते हैं ।

What is OSM meaning in Hindi translation ? ओएसएम / ऑसम का हिंदी में क्या अनुवाद है ?

ओएसएम / ऑसम का हिंदी में अनुवाद है [ OSM meaning in Hindi translation is ] – ओसम – अवसोमे – बहुत बढ़िया – अति उत्तम – अति सुन्दर ।

ऑसम का मतलब क्या होता है - osam ka matalab kya hota hai
03 OSM meaning in Hindi translation All Rights Reserved AbHindiMeindotcom

OSM full form in Instagram in Hindi क्या होता है ? ओसम का फुल फॉर्म इंस्टाग्राम में क्या होता है ?

​अब जब हमने ओ एस एम शब्द की हिंदी अर्थ [ meaning of OSM in Hindi ] के बारे में एवं ओ एस एम शब्द के हिंदी में फुल फॉर्म [ full form of OSM in Hindi ] के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है तो आइए अब हम ओ एस एम शब्द के दैनंदिन उपयोग से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर भी प्राप्त कर लेते हैं ।

ओ एस एम फुल फॉर्म इंस्टाग्राम के संदर्भ में हिंदी में [ OSM full form in Instagram ] है – अति सुंदर ।

ऑसम का मतलब क्या होता है - osam ka matalab kya hota hai
04 OSM full form in Instagram in Hindi All Rights Reserved AbHindiMeindotcom

इंस्टाग्राम एक चित्र साझा करने वाली वेबसाइट है । साथ-ही-साथ यह एक सोशल मीडिया वेबसाइट भी है ।

ऐसे में जब आप इंस्टाग्राम पर किसी चित्र को साझा करते हैं तब इस संसार के हर​​ व्यक्ति, जो इंस्टाग्राम से जुड़े हुए हैं, वह आपके चित्र को देख सकते हैं । यदि आप ने जो चित्र साझा किया है वह चित्र देखकर किसी को अच्छा लगा तब वह उस चित्र के नीचे कमेंट में लिख सकता है ओसम ।

ऐसे में वह व्यक्ति आपसे अपनी यह भावना साझा करना चाह रहा है कि उसे यह चित्र अति उत्तम लगा अथवा बहुत ही बढ़िया लगा अथवा अति सुन्दर लगा ।

Looking osm meaning in Hindi क्या होता है ? लुकिंग ऑसम का हिंदी में क्या अर्थ है ?

​लुकिंग ऑसम का हिंदी में अर्थ है [ Looking OSM meaning in Hindi is ] अत्यंत प्रभावशाली अथवा बहुत बढ़िया दिखाई देना ।

ऑसम का मतलब क्या होता है - osam ka matalab kya hota hai
05 Looking osm meaning in Hindi All Rights Reserved AbHindiMeindotcom

इस वाक्य प्रकार का उपयोग कब एवं कैसे किया जाता है आइए हम यह भी एक उदाहरण की सहायता से जान लेते हैं ।

मान लीजिए आप अपने किसी मित्र से काफी समय के व्यतीत हो जाने के बाद भेंट कर रहे हैं । इस समय में आपके उस मित्र ने अपनी सेहत पर ​​काफी ध्यान दिया है एवं व्यायाम करके एवं अच्छे भोजन को ग्रहण करके अपने आप को प्रभावशाली दिखने वाला बनाया है । ऐसी स्थिति में जब आप कुछ समय के व्यतीत हो जाने के बाद अपने उस मित्र से मिलें एवं उसका नया रूप देखकर प्रसन्न हों तथा उसका उत्साहवर्धन करना चाहें, तब आप अपने मित्र से कह सकते हैं कि – यू आर लुकिंग ऑसम – You are looking OSM – अर्थात आप अत्यंत प्रभावशाली दिखाई दे रहे हैं अथवा आप बहुत ही बढ़िया दिखाई दे रहे हैं ।

Osm pic ka full form hindi mein क्या होता है ? ओसम पिक का हिंदी में पूर्ण रूप क्या है ?

​जब आप किसी पिक्चर अथवा चित्र को देखकर अपनी इस भावना को व्यक्त करना चाहें कि – आपको वह चित्र बहुत भाया है एवं उसे देख कर आपको प्रसन्नता हुई है, तब आप उस भावना को व्यक्त करने के लिए ओसम पिक [ OSM pic ka full form Hindi mein ] शब्द का उपयोग कर सकते हैं । इन शब्दों को बोलकर आप ऑसम पिक्चर के लघु रूप का ​​उपयोग कर रहे हैं एवं कम शब्दों में अपनी भावना को साझा कर रहे हैं ।

ऑसम का मतलब क्या होता है - osam ka matalab kya hota hai
06 Osm pic ka full form hindi mein All Rights Reserved AbHindiMeindotcom

इस उदाहरण से हमने जाना की ओसम पिक का हिंदी में पूर्ण रूप [ Osm pic ka full form hindi mein ] है – ऑसम पिक्चर [ Awesome Picture ] ।

OSM meaning in whatsapp क्या होता है हिंदी में ? व्हाट्सप्प पर ओसम का क्या अर्थ है हिंदी में ?

व्हाट्सप्प पर हिंदी में ओसम का अर्थ [ OSM meaning in whatsapp ] है = बहुत बढ़िया अथवा बहुत सुन्दर अथवा अति उत्तम ।​

ऑसम का मतलब क्या होता है - osam ka matalab kya hota hai
07 OSM meaning in WhatsApp in Hindi All Rights Reserved AbHindiMeindotcom

इन उदाहरणों को पढ़कर आपने इस बात पर ध्यान दिया होगा कि हम ऑसम शब्द का उपयोग कहां कर रहे हैं इस बात से – ओसम शब्द का अर्थ क्या है हिंदी में – इसमें कोई अंतर नहीं पड़ता, फिर चाहे हम ऑसम शब्द का उपयोग इंस्टाग्राम में करें अथवा व्हाट्सएप पर करें अथवा फेसबुक पर करें अथवा एसएमएस के माध्यम से भी ​​करें, ऑसम शब्द का अर्थ एक समान ही रहता है जो है इस भावना को व्यक्त करना – बहुत बढ़िया अथवा अति उत्तम अथवा अति सुन्दर ।

Osm job ka mtlb क्या होता है हिंदी में ? ओसम जॉब का क्या मतलब / अर्थ है हिंदी में ?

मित्रों, अब हमारे सामने एक ऐसा वाक्य प्रकार प्रस्तुत हुआ है जिसका अर्थ अब तक हमने ऑसम शब्द के जो अर्थ पढ़े हैं उनसे थोड़ा सा भिन्न है ।

ओसम जॉब का हिंदी में अर्थ होता है अथवा ओसम जॉब का मतलब हिंदी में [ Osm job ka mtlb in Hindi ] होता है कि – आपने बहुत बढ़िया कार्य किया है ।

ऑसम का मतलब क्या होता है - osam ka matalab kya hota hai
08 Osm job ka mtlb in Hindi All Rights Reserved AbHindiMeindotcom

एक उदाहरण देखिए – यदि आप अपने किसी कर्मचारी को कोई कार्य करने के लिए देते हैं एवं वह कर्मचारी उस कार्य को पूरी तल्लीनता एवं लगन के साथ पूर्ण करता है – आप उस कार्य के पूर्ण होने का जो भी परिणाम सोच रहे हों उससे अच्छा परिणाम वह कर्मचारी आपको लाकर दे तब आप अपनी प्रसन्नता की भावना को व्यक्त करने के लिए उस कर्मचारी से जिस वाक्य प्रकार का उपयोग करेंगे वह वाक्य प्रकार है – ओसम जॉब !!

इस वाक्य प्रकार से आप अपने उस कर्मचारी को यह बात बताना चाह रहे हैं कि उस कर्मचारी ने अति सुंदर कार्य किया है अथवा अति उत्तम कार्य किया है एवं आप उसके कार्य से अत्यधिक प्रसन्न हैं ।

समापन

​मित्रों, अब मेरे इस ऑसम लेख की समाप्ति का समय आ गया है । मुझे इस बात का विश्वास है कि आपको इस लेख को पढ़ लेने के बाद इन विषयों – OSM meaning in Hindi + OSM full form in Hindi + OSM ka full form in Hindi + OSM meaning in Hindi translation + OSM ka matlab Hindi mein + OSM full form in Instagram in Hindi + Osm pic ka full form hindi mein + Looking osm meaning in hindi + Osm job ka mtlb क्या होता है हिंदी में – के बारे में कुछ न कुछ नया एवं रोचक अवश्य जानने को प्राप्त हुआ होगा ।

यदि ऐसा है तो कमेंट में मुझे अवश्य बताइए ।

साथ ही साथ यदि इस विषय अथवा किसी अन्य विषय के बारे में आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं अथवा किसी अन्य विषय के बारे में आप कुछ जानना​​ चाहते हैं अथवा आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो मैं आपके कमेंट का स्वागत करता हूं । कमेंट सेक्शन मैं मुझसे अपने विचार अवश्य साझा कीजिए ।

इसी प्रकार के नित नए एवं रोचक विषयों के बारे में गहराई से जानकारी को प्राप्त करने के लिए मैं आपको इस बात के लिए प्रोत्साहित करना चाहता हूं कि आप अभी अब हिंदी में डॉट कॉम को बुकमार्क कर लें एवं प्रतिदिन कम से कम एक बार अपने दैनिक जीवन का आरम्भ करने से पहले – कुछ भी करने से पहले – अब हिंदी में डॉट कॉम को विजिट करें एवं कम से कम एक लेख को पूर्ण रूप से पढ़ें ।

साथ ही यदि आपको यह लेख अच्छा लगा एवं आपको कुछ सीखने को प्राप्त हुआ अथवा आपका मनोरंजन ही हुआ तो आप अभी इस लेख को अपने दो मित्रों एवं परिवारजनों के साथ साझा कर दीजिए ।

इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अब आप इस लेख को अंत तक पढ़ कर यह जानकारी प्राप्त कर चुके हैं कि ओ एस एम / ओसम का अर्थ हिंदी में ( OSM meaning in Hindi ) क्या है । अब आपने किंचित मात्र अपना मनोरंजन कर लेना चाहिए । इस वीडियो को देखिये एवं किंचित मात्र आश्चर्यचकित हो जाईये :

वैधानिक अस्वीकरण : अब हिंदी में डॉट कॉम का इस वीडियो पर किसी भी प्रकार का कोई भी अधिकार नहीं है । इस वीडियो से सम्बंधित सारे अधिकार इस वीडियो के अधिकारियों के पास हैं । अब हिंदी में डॉट कॉम इस वीडियो को केवल और केवल एक ऐसे चलचित्र के उदहारण के रूप में, जिसमे ओसम शब्द का उपयोग किया गया है, सन्निहित [ एम्बेड ] कर रहा है । यदि इस वीडियो के अधिकारी अब हिंदी में डॉट कॉम से इस वीडियो को हटाने कि इच्छा रखते हैं तो इस लेख के नीचे कमेंट करके बता दें । अब हिंदी में डॉट कॉम इस वीडियो को त्वरित प्रभाव से हटा देंगे ।

ओसम का क्या मतलब होता है?

आज कल सोशल मिडिया पर लोग एक दुसरे के फोटो के कमेंट में OSM लिखते है OSM का फुल फॉर्म ”Awesomeहोता है जिसका हिंदी मललब “बहुत बढ़िया”होता है OSM वर्ड का इस्तेमाल अक्सर सोशल मिडिया पर Awesome की जगह OSM बहुत सारे लोगो लिखते है।

ऑसम पिक का मतलब क्या होता है?

Awesome (OSM) PIC Meaning in Hindi (OSM का हिंदी मतलब)? जैसे कि उपर बताया गया है awesome का हिंदी meaning "बहुत बढ़िया" होता है। तो इसके हिसाब से OSM PIC का meaning "बहुत बढ़िया PIC". ठीक इसी प्रकार से OSM DP meaning :- बहुत बढ़िया DP. OSM photo meaning :- बहुत बढ़िया photo.