पीएफ ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है? - peeeph traansaphar hone mein kitana samay lagata hai?

You are here: Home / EPF / पीएफ ट्रांसफर कैसे करें | PF transfer process in Hindi

जब आप एक कंपनी को छोड़कर, दूसरी कंपनी में नौकरी शुरू करते हैं, तो आपका नया पीएफ अकाउंट खुल जाता है। ऐसे में या तो आप अपने पिछले अकाउंट का पैसा निकाल सकते हैं फिर पिछले अकाउंट का पैसा नए अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है? यह प्रक्रिया आप, नजदीकी ईपीएफओ ऑफिस में अप्लीकेशन देकर पूरी करा सकते हैं, या फिर UAN Portal पर ऑनलाइन भी पूरी कर सकते हैं। या फिर Umang एप की मदद से भी कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ऑनलाइन पीएफ का पैसा कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं? PF transfer process in Hindi

पीएफ ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है? - peeeph traansaphar hone mein kitana samay lagata hai?

ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर कैसे करें?

यूएएन पोर्टल पर, अपने UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके आप कुछ मिनट में अपने पिछले पीएफ अकाउंट का पैसा नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है।

स्टेप 1 

  • अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर यूएएन पोर्टल खोलें। इसका लिंक है- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
  • यूजरनेम (UAN number), पासवर्ड और Captcha डालने के बाद Sign in की बटन पर क्लिक करें। 
  • इसी के साथ आप अपने पीएफ अकाउंट में लॉगिन हो जाते हैं। डैशबोर्ड पर आपका नाम, यूएएन नंबर वगैरह दिखने लगते हैं।
पीएफ ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है? - peeeph traansaphar hone mein kitana samay lagata hai?

स्टेप 2

  • आपके सामने जो पेज खुलता है, उसमें सबसे ऊपर की पट्टी में मौजूद Online Services के बटन पर क्लिक करें।
  • जो ऑप्शन की ड्रॉपडाउन लिस्ट खुलती है, उनमें से One Member One EPF Account (Transfer Request) के लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
पीएफ ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है? - peeeph traansaphar hone mein kitana samay lagata hai?
  • स्टेप 3: जो पेज खुलता है, उसके पहले सेक्शन में कुछ निर्देश दिए होते हैं, Online transfer requests के लिए, जिनका पूरा होना आवश्यक है। इनके मतलब हम यहां दे रहे है-
    • आपके UAN नंबर के साथ KYC details पूरे होने चाहिए यानी कि पहचान, पता, आधार नंबर, पैन नंबर वगैरह दर्ज होने चाहिए।
    • किसी भी पुराने पीएफ अकाउंट नंबर (member ID ) के लिए सिर्फ एक बार फंड ट्रांसफर की सुविधा ली जा सकती है। बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड भी दर्ज होना चाहिए।  
    • ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर की प्रक्रिया आगे बढ़ाने से पहले नीचे दिख रहे  अपने व्यक्तिगत डीटेल्स (personal information) जरूर चेक कर लें। अगर वे सभी सही ( correct) हों तभी प्रक्रिया आगे बढ़ाएं। 
  • दूसरे सेक्शन में आपसे संबंधित  Personal Information दिखती हैं, जैसे कि-नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक शाखा का IFSC कोड, आधार नंबर वगैरह।
  • तीसरे सेक्शन में, आपके वर्तमान पीएफ खाते से जुड़े डिटेल्स (  Details of present account into which transfer will be affected) जैसे कि -UAN नंबर, पीएफ अकाउंट नंबर, कंपनी का नाम और पता, पीएफ अकाउंट शुरू होने की तारीख, पीएफ ऑफिस, आपका नाम, जन्मतिथि, पिता या पति का नाम वगैरह।

स्टेप 4: उसी पेज पर नीचे दो स्टेप्स पूरे करने पड़ते हैं-

  • पहले स्टेप में आपको वह पीएफ अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना होता है, जिसका पैसा आप दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं। इसमें आप पुरानी नौकरी (previous employer) वाला पीएफ अकाउंट नंबर या वर्तमान नौकरी (current employer) वाले पीएफ अकाउंट नंबर में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं। 
पीएफ ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है? - peeeph traansaphar hone mein kitana samay lagata hai?
  • दूसरे स्टेप में, एक घोषणा वाक्य के पहले बने चेक बॉक्स में क्लिक करना है। यह इस बात की सहमति होती है कि कि आप अपनी पहचान स्थापित करने और ऑनलाइन दावा प्रस्तुत करने के के उद्देश्य से आधार आधारित प्रमाणीकरण के लिए अपना आधार नंबर, बायोमेट्रिक और/या वन टाइम पिन (OTP) डेटा प्रदान करने के लिए सहमत हैं।
  • इसके बाद Get OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए। OTP आपके AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। उसे देखकर, Enter OTP वाले बक्से में डाल दीजिए और Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
पीएफ ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है? - peeeph traansaphar hone mein kitana samay lagata hai?
  • अब वह employer (कंपनी), आपके EPF transfer request को वैरीफाई करेगी। इसके बाद आपको Form 13 भरना होता है, जिसमें पुरानी नौकरी और नई नौकरी संबंधी कुछ डिटेल्स भरने होते हैं। 
  • उस भरे हुए फॉर्म की pdf फॉर्मेट में कॉपी निकालकर, अपने हस्ताक्षर के साथ अटेस्टेड करके उस कंपनी के पास जमा कर दीजिए, जिस वाले पीएफ अकाउंट में आपको पैसा ट्रांसफर लेना है। 
  • When the claim is submitted by the employer then the request will be immediately sent to either previous employer or present employer based on the option chosen while applying for PF transfer.
  • कंपनी या संस्थान आपके EPF ट्रांसफर रिक्वेस्ट को  डिजिटल रूप से अप्रूव कर देते हैं। इसके बाद पिछले EPF के पैसे को वर्तमान कंपनी वाले नए EPF खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  • यह भी जानें: पीएफ पासबुक कैसे चेक करें?
  • पीएफ का पैसा कितने दिन में आ जाता है ?
  • Duniya ki sabse mahangi currency कौन सी है

पीएफ कितने दिन में ट्रांसफर हो जाता है?How many Days It will Take to Transfer PF Online

अगर आपने फॉर्म 13 को भरकर अपनी कंपनी में जमा किया है तो अगले 20 दिन के अंदर आपके पिछले अकाउंट का पैसा नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर हो जाना चाहिए। वैसे ज्यादातर क्लेमों का निपटारा 10 दिन के अंदर हो जाता है।

अगर आपका पैसा 20 दिन के अंदर नहीं आता है तो आप उसके लिए EPF grievance portal पर शिकायत कर सकते हैं। इसका लिंक भी हम यहां दे रहे हैं-https://epfigms.gov.in/Grievance/GrievanceMaster

इस लिंक पर जाने के बाद आपको PF Member का ऑप्शन चुनना है। इसके बाद आप  claim-ID या UAN नंबर की मदद से आपके आवेदन पर हुई प्रक्रिया को जान सकते हैं।

पीएफ ट्रांसफर के स्टेटस और उनके मतलब

EPF ट्रांसफर प्रक्रिया के दौरान, एक ट्रैकिंग आईडी भी जनरेट होती है। उसका इस्तेमाल आप आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए कर सकते हैं। इसका तरीका जानने के लिए देखें हमारा लेख: पीएफ की दावा स्थिति कैसे पता करें?। पीएफ ट्रांसफर संबंधी क्लेम पर स्टेटस निम्नलिखित प्रकार के हो सकते हैं-

  •  Pending at employer: यानी कि आपका क्लेम फॉर्म आपकी कंपनी के पास पड़ा हुआ है। अभी मंजूरी मिलना बाकी है।
  •  pending at EPF office” यानी कि आपका क्लेम फॉर्म कंपनी ने अप्रूव कर दिया है। लेकिन पीएफ ऑफिस से मंजूरी मिलना बाकी है।
  • दरअसल जब आपके पीएफ ट्रांसफर की रिक्वेस्ट संबंधित क्षेत्रीय पीएफ कार्यालय (PF regional office) के पास पहुंचती है तो वहां यह चेक किया जाता है कि आपके अकाउंट में पर्याप्त पैसा है कि नहीं। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो वहां से मंंजूरी मिल जाती है। और आपके पीएफ अकाउंट का पैसा ट्रांसफर हो जाता है। इन सारी प्रक्रिया में ही समय लग जाता है।

तो दोस्तों ये थी अपने पिछले पीएफ अकाउंट का पैसा नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर करने की जानकारी। अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

  • EPF मोबाइल नंबर Registration and Change | मोबाइल नंबर भूल गए हैं तो क्या करें?
  • बंद खाता चालू करने का Application कैसे लिखें?Online SBI
  • ईपीएफ पासबुक कैसे डाउनलोड करें?

Reader Interactions

पीएफ का पैसा कितने दिन में ट्रांसफर हो जाता है?

How many Days It will Take to Transfer PF Online. अगर आपने फॉर्म 13 को भरकर अपनी कंपनी में जमा किया है तो अगले 20 दिन के अंदर आपके पिछले अकाउंट का पैसा नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर हो जाना चाहिए। वैसे ज्यादातर क्लेमों का निपटारा 10 दिन के अंदर हो जाता है।

नौकरी छोड़ने के कितने दिन बाद पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं?

नौकरी छूटने पर 2 महीने बाद भी निकाल सकते हैं पूरा पीएफ अगर आपकी नौकरी छूट गई है तो 2 महीने बेरोजगार रहने पर आप अपना पूरा EPF balance निकाल सकते हैं। यह ​सुविधा इस्तीफा देने या नौकरी से निकाल देने, दोनों स्थितियों में लागू होगी।

पीएफ का पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें?

आप सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं। इसके बाद UAN व पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। इसके बाद आप Online Services पर जाएं और वन मेंबर–वन EPF अकाउंट (ट्रांसफर रिक्वेस्ट) पर क्लिक करें। अब यहां पर आपको वर्तमान ज्वाइनिंग से जुड़ी निजी जानकारी और EPF अकाउंट को वेरिफाई करना होगा।

PF का पूरा पैसा निकालने के लिए क्या करें?

दोस्तों पीएफ का पूरा पैसा निकालने के लिए आपको PF Withdrawal Form 19 और PF Pension Withdrawal Form 10C भरना होता है। पीएफ/पेंशन निकासी के यह फॉर्म भरने से पहले आपको इनसे जुड़े नियम जान लेना चाहिए, की कब, कौन सा फॉर्म भरा जाता है। और कौन इन फॉर्म को ऑनलाइन भर सकता है।