पिंपल हटाने के लिए क्या यूज करें? - pimpal hataane ke lie kya yooj karen?

क्या पिंपल्स की वजह से आपकी खूबसूरती छिन सी गई है? न केवल पिंपल्स, बल्क‍ि इनसे होने वाले दाग भी चेहरे की खूबसूरती छीन लेते हैं.

वैसे तो बाजार में मौजूद ढेरों उत्पाद पिंपल्स और इनके दाग हमेशा के लिए दूर करने का दावा करते हैं लेकिन स्ट्राॅन्ग होने की वजह से इनकी वजह से त्वचा पर अक्सर रिएक्शन हो जाता है. हमारी त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है. ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि हम जो भी उत्पाद इस्तेमाल करें वह पूरी तरह सुरक्षित हो.

यहां कुछ ऐसे उपाय बताए जा रहे हैं जो मिनटों में हो जाएंगे और कुछ दिन तक इनको लगातार करते रहने से न केवल आपके पिंपल्स कम हो जाएंगे बल्कि उनके दाग भी हल्के होंगे.  अच्छी बात ये है कि ये उपाय कुछ वक्त के इस्तेमाल के बाद पिंपल्स को पूरी तरह ठीक कर देते हैं. हालांकि इनमें से कोई भी चीज सीधे त्वचा पर इस्तेमाल करने से पहले उसका पैच टेस्ट कर लेना अच्छा रहेगा.

रातोरात पिंपल का सफाया करनेवाले जिन आसान और सुरक्षित घरेलू नुस्खों की हम बात कर रहे हैं, उनमें ये 5 चीजें शामिल हैं।

-बेकिंग सोडा और नींबू

-ऐंटिबैक्टीरियल सोप

-टूथपेस्ट

-हल्दी और गुलाबजल

-बाम

आइए, अब जानते हैं कि इन चीजों का उपयोग किस तरह करना है। ताकि पिंपल से मुक्ति भी मिल जाए और त्वचा पर उसका निशान भी ना रहे।

पिंपल पर बाम लगा लें

यदि आपकी त्वचा पर निकले पिंपल में बहुत खुजली और दर्द हो रहा है तो इस पर बाम लगा लें। हर 4 घंटे बाद आप पिंपल को गुलाबजल से क्लीन करें और फिर से बाम लगा दें। ऐसा करने से एक ही दिन में पिंपल का दर्द पूरी तरह गायब हो जाएगा और यह सूख जाएगा।

हम यहां लिप बाम की बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि दर्दनाशक और सर्दी-खांसी के दौरान उपयोग किए जानेवाले बाम की बात कर रहे हैं। यह बाम बहुत अच्छा ऐंटी-बैक्टीरियल होता है और स्किन में रक्त का प्रवाह भी तेज करता है। इसे लगाने से पिंपल के दर्द और दुखन में तुरंत राहत मिलती है।

ऐश की खूबसूरती देखकर ऋतिक रोशन ने कर दी ये बड़ी भूल, सुंदर लड़कियों के साथ अक्सर होता है ऐसा

टूथपेस्ट से नहीं बढ़ पाएगा पिंपल

आप अपनी त्वचा पर उग रहे पिंपल को सूखाने के लिए टूथपेस्ट का उपयोग कर सकती हैं। यह पेस्ट आपकी स्किन पर निकल रहे पिंपल को सुखा भी देगा और बढ़ने से भी रोकेगा। साथ ही यह त्वचा पर पिंपल के निशान को डार्क नहीं बनने देता है।

टूथपेस्ट लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह अगर मिंट युक्त और एकदम सफेद टूथपेस्ट हो तो ज्यादा बेहतर और जल्दी रिजल्ट देता है। टूथपेस्ट लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है और हानिकारक बैक्टीरिया खत्म हो जाता है, जिससे पिंपल का बढ़ना बंद हो जाता है।

आपको शर्मिंदा होने से बचाएगी फिटकरी, गर्मी के मौसम में ऐसे करें इस्तेमाल

बेकिंग सोडा और नींबू

बेकिंग सोडा त्वचा की साफ-सफाई के लिए बहुत कारगर और प्रभावी तरीका है। आप दो चुटकी बेकिंग सोडा लेकर इसमें 1 बूंद गुलाजल और थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें।

तैयार पेस्ट को पिंपल पर लगा दें या उस जगह पर लगाएं, जहां पिंपल निकलने की आशंका है। जब पेस्ट सूख जाए तो इसे ताजे पानी से साफ कर दें।

यदि पिंपल पहले से निकल चुका है तो इस पेस्ट को रात में लगाकर भी सो सकती हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन बहुत सेंसेटिव है तो मात्र 15 मिनट बाद इस पेस्ट को धोकर साफ कर दें।

इस घरेलू नुस्खें से पाएं रातों-रात गुलाबी निखार, सोने से पहले लगाएं सिर्फ दो बूंद

ऐंटी-बैक्टीरियल सोप

पिंपल को जल्द ठीक करने का और पिंपल के दर्द से मुक्ति पाने का ये हमारा पसंदीदा तरीका है। इसके जरिए हम पिंपल को अपने चेहरे पर निकलने ही नहीं देते हैं। जिस जगह भी लगता है कि पिंपल निकलने वाला है, उस स्थान पर सोप को अच्छी तरह रगड़कर लगा लें।

इस सोप को त्वचा पर ऐसे ही लगा छोड़ दें। क्योंकि सूखने के बाद यह चेहरे पर नजर भी नहीं आएगा। और त्वचा के अंदर पनप रहे पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया का खात्मा भी कर देगा।

Curd Skin Care: दही में मिलाएं ये दो चीजें, आपके पास नहीं फटकेगा बुढ़ापा

हल्दी और गुलाबजल

हल्दी हर घर की रसोई में होती है और गुलाबजल ज्यादातर गर्ल्स के स्किन केयर रेजीम का हिस्सा होता है। दो चुटकी हल्दी लेकर गुलाबजल के साथ इसका पेस्ट बनाए और तैयार पेस्ट को पिंपल वाली जगह पर लगा लें।

जब यह पेस्ट सूख जाए तो स्किन धोकर साफ कर लें। बेहतर होगा कि आप इस पेस्ट को रातभर के लिए पिंपल पर लगा रहने दें। ऐसा करने से पिंपल तो सूख ही जाएगा साथ ही आपकी स्किन पर निशान भी नहीं पड़ेगा।

पिंपल ऐसी समस्या है जिससे न सिर्फ स्किन बल्कि लुक भी बिगड़ जाता है। खासतौर से अगर किसी फंक्शन में जाना हो तब तो इसे छिपाने के लिए न जाने कितना सारा फाउंडेशन लगाना पड़ता है, लेकिन अगर आप कुछ तरीके अपनाएं तो रातभर में भी पिंपल गायब हो सकता है।

टूथपेस्ट
कॉटन स्वैब पर थोड़ा सा वाइट टूथपेस्ट लें और उसे पिंपल (Pimple) पर लगाएं। अप्लाई करते समय ज्यादा दबाव न डालें। इसे रातभर पिंपल पर लगा छोड़ दें, सुबह इसका असर साफ दिखाई देगा।

टी-ट्री ऑइल
टी ट्री ऑइल की कुछ बूंदों के साथ एक टी स्पून ऑलिव ऑइल और जोजोबा ऑइल मिक्स करें। फेस अच्छे से धोने के बाद इसे लगाएं। इससे पिंपल के साइज में कमी आने के साथ ही उसकी रेडनेस में भी कमी होगी।

pimples on face removal tips: न लें पिंपल की टेंशन, अपनाएं ये उपाय


ऐपल साइडर विनिगर
ऐपल साइडर विनिगर के साथ पानी को अनुपात में मिक्स करें। कॉटन से इसे पिंपल प्रभावित एरिया पर लगाएं। करीब दस मिनट बाद फेस को ठंडे पानी से धो लें।

बेकिंग सोडा
एक टीस्पून बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे पिंपल पर लगाएं और करीब पांच मिनट बाद हल्के गर्म पानी से फेस धो लें। इसके बाद फेस पर टोनर लगाएं। ध्यान रहे कि अगर आपको बेकिंग सोडा लगाने के बाद परेशानी महसूस होती है तो तुरंत चेहरा धोएं।

लहसुन
लहसुन की 3-4 कलियां लें और उन्हें पीस लें। इसे पानी के साथ मिक्स कर पेस्ट बनाएं और पिंपल पर लगाएं। करीब दस मिनट रखने के बाद फेस को धो लें। यदि आपको इस पेस्ट के लगाने पर खुजली, ज्यादा जलन या स्किन में रेडनेस फील होती है तो बेहतर होगा कि तुरंत अपना चेहरा साफ कर लें।

चेहरे पर ज्यादा पिंपल हो तो क्या करना चाहिए?

पिम्पल्स हटाने के घरेलू उपाय - (Home Remedies For Pimples In Hindi).
मुल्तानी मिट्टी पिम्पल्स के लिए मुल्तानी मिट्टी वरदान है। ... .
टूथपेस्ट पिम्पल्स को हटाने के लिए वाइट टूथपेस्ट काफी असरदार है। ... .
ओटमील ओटमील स्वास्थ्यवर्धक है। ... .
एलोवेरा जेल एलोवेरा के एक नहीं, कई आयुर्वेदिक गुण हैं। ... .

1 दिन में पिंपल कैसे ठीक करें?

1 दिन में पिंपल कैसे हटाए हल्दी के माध्यम से भी पिंपल की समस्या को दूर किया जा सकता है. ऐसे में आप चुटकी भर हल्दी में दो बूंद गर्म पानी मिलाएं और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं. ऐसा करने से राहत मिल सकती है.

चेहरे पर पिंपल्स को हमेशा के लिए कैसे रोकें?

शहद का ऐसे करें इस्तेमाल शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. ... .
ग्रीन टी का ऐसे करें उपयोग पिंपल की समस्या से ग्रीन टी राहत दिलाती है. ... .
बर्फ का इस तरह करें उपयोग बर्फ भी पिंपल की समस्या का हल करती है. ... .
एलोवेरा जेल का इस तरह करें उपयोग.

5 मिनट में Pimples से छुटकारा पाने के लिए कैसे?

आपको सिर्फ इतना करना है कि लहसुन छीलकर उसे क्रश करके पिंपल पर लगाना है 5 से 7 मिनट तक लहसुन लगाने के बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लेना है।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग