प्रचालन तंत्र में बूटिंग का क्या अर्थ है? - prachaalan tantr mein booting ka kya arth hai?

101. एक आयत की लंबाई को 10% बढ़ाया गया तथा उसकी चौड़ाई को 10% घटाया गया। नये आयत का क्षेत्रफल :
(A) एकसमान रहता है।
(B) 11% बढ़ जाता है।
(C) 11% घट जाता है।
(D) 1% घट जाता है।

102. यदि केले की कीमत को 20% घटाया जाता है, उसी राशि ₹10 में 5 केले अधिक खरीदे जा सकते हैं। एक केले की प्रारंभिक कीमत क्या थी ?
(A) 65 पैसे
(B) 55 पैसे
(C) 50 पैसे
(D) इनमें से कोई नहीं

103. 10 पुरुष एक कार्य के हिस्से को 10 दिन में पूर्ण कर सकते हैं, जबकि इसे 10 दिन में पूर्ण करने के लिए12 महिलाओं की आवश्यकता होती है। यदि कार्य पूर्ण करने का बीड़ा 15 पुरुष तथा 6 महिलाएँ उठाती हैं तो कार्य पूर्ण करने में उन्हें कितने दिन लगेंगे?
(A) 9 दिन
(B) 5 दिन
(C) 10 दिन
(D) 13 दिन

104. 5 क्रमागत सम संख्याओं A, B, C, D एवं E का औसत 52 है। B तथा E का गुणनफ़ल कितना है?
(A) 2900
(C) 2810
(B) 2700
(D) 2800

105. यदि a, b, c आयाम के घनाभ का आयतन V और पृष्ठ क्षेत्रफल S है, तब 1/V इसके बराबर है
(A) 2S (a + b +2c)
(B) S (2a + 2b + 2c)
(C) 2/S (1/a + 1/b + 1/c)
(D) S (a + 2b +3c)

106. एक हार्ड डिस्क को ट्रैक्स में विभाजित किया जाता है, जिन्हें आगे उप-विभाजित किया जाता है –
(A) हेडों में
(B) वेक्टरों में
(C) सेक्टरों में
(D) क्लाउड में

107. एक कंप्यूटर कीबोर्ड में Ctrl, Shift, Del और Insert कुंजियों को जाना जाता है –
(A) विशिष्ट कुंजी
(B) फलन कुंजी
(C) मानक कुंजी
(D) संचालन कुंजी

108. कंप्यूटर मॉनिटर को ______ के रूप में भी जाना जाता है।
(A) DVU
(B) CCTV
(C) UVD
(D) VDU

109. आप फाइलों को ______ में भंडारण व्यवस्थित करते हैं।
(A) फोल्डरों
(B) आर्काइवों
(C) इंडेक्सों
(D) सूचियों

110. MS-Word एक उदाहरण है
(A) निवेश युक्ति का
(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का
(C) प्रक्रमण युक्ति का
(D) प्रचालन तंत्र का

111. कौन सा लिनक्स प्रचालन तंत्र है ?
(A) प्राइवेट प्रचालन तंत्र
(B) विण्डोज प्रचालन तंत्र
(C) ओपन सोर्स प्रचालन तंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

112. निम्न में से किसे एक हार्डवेयर के रूप में नहीं माना जाता है ?
(A) प्रचालन तंत्र
(B) सी.पी.यू.
(C) कीबोर्ड
(D) हार्ड डिस्क

113. पुराने MS-DOS FAT फाइल प्रणाली में बेस फाइल नाम की अधिकतम लम्बाई क्या होती है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 8
(D) इनमें से कोई नहीं

114. LAN का पूर्ण रूप है
(A) Local Area Network
(B) Large Area Network
(C) Land Area Network
(D) Line Access Network

115. प्रचालन तंत्र में ‘बूटिंग’ का क्या अर्थ होता है ?
(A) कंप्यूटर पुनः चालू करना
(B) प्रोग्राम इंस्टाल करना
(C) स्कैन करना
(D) बंद करना

116. निम्न में से कौन सा प्रोग्राम आपको रो और कॉलम की संख्याओं की गणना करने की सुविधा देता है ?
(A) विण्डो प्रोग्राम
(B) स्प्रेडशीट प्रोग्राम
(C) ग्राफिक्स प्रोग्राम
(D) वर्ड प्रोग्राम

117. MS-PowerPoint में किस प्रकार का दृश्य (व्यू) उपलब्ध नहीं है?
(A) एक्स्ट्रीम एनीमेशन
(B) स्लाइड शो
(C) स्लाइड सॉर्टर
(D) सामान्य

118. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस शेयरपॉईंट डिज़ाइनर इसके लिए उपयोग होता है –
(A) एक WYSIWYG HTML संपादक और शेयरपॉईंट एप्लीकेशन को कस्टमाइज करने के लिए वेब डिज़ाइन प्रोग्राम, यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फ्रंटपेज का स्थान लेता है।
(B) गैंट चार्ट और नेटवर्क चार्ट को बनाने के लिए घटनाओं का ट्रैक रखने का परियोजना प्रबंधन सॉफ्टवेयर
(C) डायग्राम और फ्लोचार्ट का सॉफ्टवेयर
(D) इनमें से कोई नहीं

119. RAM के लिए निम्न में से क्या सत्य नहीं है ?
(A) RAM एक अस्थायी भंडारण क्षेत्र है।
(B) RAM हार्ड डिस्क भंडारण के समान ही है ।
(C) RAM हासी है।
(D) RAM में भंडारित सूचना चली जाती है जब आप कंप्यूटर को बंद कर देते हैं।

120. निम्न में से कौन सा एक, निवेश युक्ति का उदाहरण है ?
(A) स्कैनर
(B) स्पीकर
(C) प्रोजेक्टर
(D) प्रिंटर

प्रचालन तंत्र में बूटिंग का क्या अर्थ होता है?

सही उत्तर कंप्यूटर पुनःचालू करना है। कंप्यूटर शुरू करने की प्रक्रिया को बूटिंग के रूप में जाना जाता है। इसे या तो हार्डवेयर द्वारा ट्रिगर किया जा सकता है, जैसे बटन प्रेस, या सॉफ़्टवेयर, जैसे कमांड।

कंप्यूटर को बूट करने के लिए क्या जरूरी है?

कम्प्यूटर को बूट करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम को कम्प्यूटर की मेन मेमोरी या रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) में लोड किया जाता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लोड हो जाने पर यह यूजर्स के लिए एप्लिकेशन को रन करने के लिए तैयार रहता है।

परिचालन प्रणाली से आप क्या समझते हैं?

प्रचालन तंत्र (अंग्रेज़ी:ऑपरेटिंग सिस्टम) साफ्टवेयर का समूह है जो कि आंकड़ों एवं निर्देश के संचरण को नियंत्रित करता है। यह हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर के बीच सेतु का कार्य करता है और कंप्यूटर का सॉफ्टवेयर घटक होता है। इसकी सहायता से ही कंप्यूटर में स्थापित प्रोग्राम चलते हैं

कंप्यूटर भूत क्या है?

हार्डवेयर में कंप्यूटरों के वे समस्त पार्ट्स शामिल हैं, जो दिखाई देते हैं अथवा जिन्हें हम स्पर्श कर सकते हैं, जैसे- माउस, कुँजीपटल, इलैक्ट्रॉनिक और इलैक्ट्रिक सर्किट, मॉनिटर इत्यादि । प्रोसेसिंग यूनिट : अर्थमेटिक-लॉजिक यूनिट (ALU) और कंट्रोल यूनिट (CU) से मिलकर सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) बनती है।