पर्यावरण सूचना प्रणाली क्या है इसके प्रमुख उद्देश्य लिखिए? - paryaavaran soochana pranaalee kya hai isake pramukh uddeshy likhie?

Q.15: पर्यावरण शिक्षा से संबंधित पर्यावरण सूचना प्रणाली बिन्दुओं की विवेचना कीजिए–

उत्तर : पर्यावरण सूचना प्रणाली (ENVIS)

पर्यावरणीय सूचना प्रणाली केन्द्र सरकार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की मुख्य सूचना प्रणाली है जिसके अन्तर्गत राष्ट्रीय प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन प्रणाली के तहत कई सरकारी और गैर सरकारी संगठन प्रकोष्ठ आते हैं। मंत्रालय में पर्यावरण सूचना प्रणाली के तहत एक योजनागत कार्यक्रम के रूप में स्थापित किया गया जो पर्यावरणीय सूचना को एकत्र करने, आकलन, भंडारण और सूचना प्राप्त करने वाले लोगों तक इसके प्रसारण की व्यापक नेटवर्क तैयार करती है। निर्णय लेने वाले अधिकारियों, शोधकर्ताओं, छात्रों, नीति निर्धारकों, वैज्ञानिक अनुसंधानकर्ताओं के लिए यह प्रणाली स्थापित की गई है ताकि संबंधित व्यक्ति को समय पर सही जानकारी व सूचना उपलब्ध हो सके । विभिन्न राज्य सरकारें और केन्द्र शासित प्रदेशों ने भी इस सूचना प्रणाली के नेटवर्क को बढ़ावा देने की आवश्यकता अनुभव की है। इस बात को ध्यान में रखकर ही इसके नेटवर्क का राज्य सरकारों के साथ मिलकर इसे और विकसित बनाया गया है। इस समय इस प्रणाली के अन्तर्गत देशभर में 78 विषय आधारित और राज्य संबंधी केन्द्र हैं जो जाने माने संस्थानों में सम्मिलित हैं। इस प्रणाली के सभी भागीदारों की गतिविधियों को सम्मिलित करता है जिससे यह प्रभावी वेब इनेबल विस्तृत सूचना प्रणाली बन गई है।

यह प्रणाली पर्यावरण सूचना पर्यावरण प्रबंधन नीतियों के लागू करने में ही आवश्यक भूमिका नहीं निभाती बल्कि पर्यावरणीय सुरक्षा तथा प्राणियों के लिए उत्तम जीवन गुणवत्ता बनाए रखने की और लक्ष्यबद्ध निर्णय लेने की प्रक्रिया में इसका काफी महत्त्व है। समुचित पर्यावरण सूचना संरक्षण की आवश्यकता अनुभव करते हुए मंत्रालय ने योजना कार्यक्रम तथा पर्यावरणीय सूचना संचय, संग्रहण भंडार, पुनःप्राप्ति तथा निर्णय लेने वाले अनुसंधान वैज्ञानिकों आदि तक सूचना प्रसार के विशेष नेटवर्क के रूप में पर्यावरणीय सूचना प्रणाली (एन्विस) गठित की है। इस प्रणाली के नेटवर्क साझेदारों को एन्विस केन्द्र कहा जाता है। ये केन्द्र देशभर के उल्लेखनीय संगठनों/संस्थाओं/सरकारी विभागों/विश्वविद्यालयों में स्थित है तथा यह एन्विस नेटवर्क के सभी साझेदारों को समन्वित करता है ताकि एन्विस का वेब योग्य व्यापक सूचना प्रणाली का रूप दिया जा सके।

वर्ष के दौरान इस नेटवर्क द्वारा सूचना से संबंधित कार्यकलापों द्वारा डाटाबेस विकास और न्यूज लेटर, सार सेवाओं आदि के माध्यम से अपेक्षित सूचना पैकेजों के प्रकाशन और प्रश्नोत्तरी सेवाओं संबंधी कार्य निरंतर किये जा रहे है |

इस वेबसाइट को प्रतिमाह लगभग 1.75 लाख लोग प्रयोग करते हैं।

इसमें सभी साझेदारों ने 17,800 से अधिक सवालों का जवाब दिया।

लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, देहरादून, हैदराबाद में आयोजित क्षेत्रीय कार्यशालाओं में एन्विस नेटवर्क साझेदारों ने मॉनीटरिंग व मूल्यांकन का कार्य किया।

एन्विस केन्द्र द्वारा ए डायरेक्ट्री ऑफ एनवायरमेंटल एन.जी.ओ. इन इंडिया 2007 प्रकाशित की गई है।

इस प्रकार यह राष्ट्रीय पर्यावरण सूचना प्रणाली उपयोगी सिद्ध हो रही है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग