पदार्थ की विभिन्न अवस्थाएं क्या हैं? - padaarth kee vibhinn avasthaen kya hain?

चित्र:पदार्थ की अवस्थायें.png

पदार्थ की अवस्थायें।

पदार्थ की अवस्थायें (States of matter) वह विशिष्ट रूप हैं, जो कोई पदार्थ धारण या ग्रहण कर सकता है। ऐतिहासिक संदर्भ मे, इन अवस्थाओं का अंतर पदार्थ के समग्र गुणों के आधार पर किया जाता था। ठोस वह अवस्था है जिसमें पदार्थ एक निश्चित आकार और आयतन ग्रहण करता है, द्रव अवस्था में पदार्थ का आयतन तो निश्चित होता है पर आकार यह उस पात्र का ग्रहण करता है जिसमे इसे रखा जाता है, गैस के मामले में ना तो कोई निश्चित आकार ना ही कोई निश्चित आयतन होता है और पदार्थ फैल कर उपलब्ध आयतन को ग्रहण कर लेता है।


"लेकिन अब पदार्थ की दो अवस्थाएं और खोजी गई है वह हैं प्लाज्मा और बोस आइंस्टाइन संघनन ।"

अवस्थायें[संपादित करें]

  • ठोस
  • तरल
  • वाष्प
  • प्लाज़्मा
  • बोस-आइंस्टाइन संघनन

निम्न तापमान

  • बोस-आइंस्टीन कंडन्सेट
  • फर्मियोनिक कंडन्सेट
  • अतिद्रव
  • अतिठोस

उच्च ऊर्जा

  • डीजेनेरेट पदार्थ
  • क्वार्क-ग्लूऑन प्लाज्मा
  • स्ट्रेन्ज पदार्थ
  • सुपरक्रिटिकल द्रव

अन्य

  • कोलॉयड

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

  • प्रावस्था (Phase)
  • प्रावस्था संक्रमण (Phase transition)
  • पदार्थ

  • दे
  • वा
  • सं

पदार्थ की अवस्थाएं

ठोस तरल वाष्प प्लाज़्मा

निम्न तापमान

बोस-आइंस्टीन कंडन्सेट  · फर्मियोनिक कंडन्सेट  · अतिद्रव  · अतिठोस

उच्च ऊर्जा

डीजेनेरेट पदार्थ  · क्वार्क-ग्लूऑन प्लाज्मा  · स्ट्रेन्ज पदार्थ  · सुपरक्रिटिकल द्रव

अन्य

कोलॉयड

सिद्धान्त

क्वथनांक · त्रिक बिन्दु  · संकट बिंदु · अवस्था का समीकरण · शीतलन वक्र · गलनांक  · प्रावस्था संक्रमण

सूची

पदार्थ के अवस्थाओं की सूची

पदार्थ की विभिन्न अवस्थाएं क्या है?

ये तीन वर्ग हैं- ठोस (solid), द्रव (Liquid) तथा गैस (Gas)। दूसरे शब्दों में पदार्थ इन्हीं तीन अवस्थाओं में रहते हैं। किसी पदार्थ की अवस्था (ठोस, द्रव या गैस) उसके अन्तराण्विक बल (Intermolecular Force) पर निर्भर करती है।

पदार्थ की कितनी अवस्थाएं हैं नाम लिखिए?

पदार्थ की अवस्थाएं पदार्थ तीन अवस्थाओं- ठोस, द्रव और गैस में पाये जाते हैं

अवस्था कितने प्रकार के हैं?

अवस्था.
१.१ अर्थ.
१.२ उदाहरण.
१.३ संधि.
१.४ प्रकाशितकोशों से अर्थ १.४.१ शब्दसागर.