सुग्रीव किस पर्वत पर रहते थे - sugreev kis parvat par rahate the

इस पर्वत पर जाने से डरता था रामायण का बाली, वजह है बेहद रोचक

Authored by गरिमा सिंह |

Show

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: May 5, 2022, 11:15 AM

रामायाण में वानरराज बाली और सुग्रीव की चर्चा की गई है। ये दोनों भाई थे जिनका आपस में खूब स्नेह था, लेकिन एक गलतफहमी के कारण दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गए। इसी दुश्मनी के कारण सुग्रीव को एक पर्वत पर छुपकर रहना पड़ा जहां बाली नहीं जा सकता था। इस पर्वत पर बाली के नहीं जाने की एक बेहद खास वजह उसका अपना बल और पराक्रम था। आइए जानें आखिर बाली की ताकत ही उसकी कमजोरी कैसे बन गई।

सुग्रीव किस पर्वत पर रहते थे - sugreev kis parvat par rahate the
इस पर्वत पर जाने से डरता था रामायण का बाली, वजह है बेहद रोचक

अपना यह राशिफल हर दिन ईमेल पर पाने के लिए क्लिक करें - सब्सक्राइब करेंक्लिक करे

बाली ने दिखाया बल, खुद के लिए बना मुसीबत

सुग्रीव किस पर्वत पर रहते थे - sugreev kis parvat par rahate the

बाली ने सागर मंथन के समय अपने बल से देवताओं की सहायता की थी। पुरस्कार के रूप में इनका विवाह अप्सरा तारा से हुआ। अपने बल से बाली ने रावण को भी परास्त कर दिया था। एक बार दुंदुभी नाम का असुर बाली को युद्ध के लिए ललकारने लगा। दोनों के बीच मलयुद्ध आरंभ हो गया। बाली ने दुंदुभी का वध कर दिया और क्रोध में उसके शव को उठाकर आकाश मार्ग से कई किलोमीटर दूर फेंक दिया। हवा में उड़ते हुए दुंदुभि के शरीर से रक्त की कुछ बूंदें मातंग ऋषि के आश्रम में गिर गईं। रक्त की बूंदें देखकर ऋषि बहुत क्रोधित हो गए।

यह भी पढ़ें:शुक्रवार को शुक्र आ रहे हैं अपनी राशि तुला में, शुभ संयोग का मिलेगा कई राशियों को फायदा

तपोबल से जानी पूरी घटना

सुग्रीव किस पर्वत पर रहते थे - sugreev kis parvat par rahate the

ऋषि मातंग ने अपने तपोबल से यह जान लिया कि यह कार्य किसने और क्यों किया है। बाली ने युद्ध के लिए ललकारने पर असुर का वध किया था इसलिए उसका वध करने में कोई बुराई नहीं थी लेकिन बल के मद में किसी के शव का अपमान और तपस्वी के आश्रम को अपवित्र करना यह पाप था। बाली के व्यवहार से क्रोधित होकर मातंग ऋषि ने बाली को शाप दिया कि यदि वह उनके आश्रम के एक योजन की दूरी के अंदर आया तो उसकी मृत्यु हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:विदुर नीति: जो लोग ये दो काम नहीं करते उनके धन का नाश होना तय है

यहां स्थित था मातंग ऋषि का आश्रम

सुग्रीव किस पर्वत पर रहते थे - sugreev kis parvat par rahate the

मातंग ऋषि का आश्रम ऋष्यमूक पर्वत के पास स्थित था। मान्यता है कि दक्षिण भारत में प्राचीन विजयनगर साम्राज्य के विरुपाक्ष मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित पर्वत को उस काल में ऋष्यमूक कहा जाता था और यही रामायण काल का ऋष्यमूक पर्वत है।

सुग्रीव ने उठाया इस शाप का लाभ

सुग्रीव किस पर्वत पर रहते थे - sugreev kis parvat par rahate the

सुग्रीव को इस घटना का ज्ञान था और बाली भी यह बात जान चुका था कि उसे ऋषि मातंग ने शाप दिया है। इसलिए वह भूल से भी ऋष्यमूक पर्वत की तरफ नहीं जाता था। जब बाली ने सुग्रीव को राज्य से निकाल दिया और उसका वध करना चाहा तो सुग्रीव अपने सहयोगियों के साथ ऋष्यमूक पर्वत पर बनी गुफा में भाग गया। इस गुफा को सुग्रीव गुफा कहा जाने लगा। इसी गुफा में भगवान राम और सुग्रीव की मुलाकात हुई थी।

आज भी यहां सुग्रीव की मूर्ति

सुग्रीव किस पर्वत पर रहते थे - sugreev kis parvat par rahate the

इस स्थान पर सुग्रीव अपने सलाहकारों के साथ रहते थे, जो उनके समर्थक के रूप में सदैव उनके साथ खड़े रहे। इनमें महाबली हनुमानजी भी शामिल थे। आज भी इस पर्वत पर गुफा के समीप एक मंदिर बना है, जहां सूर्य देव और सुग्रीव की मूर्ति स्थापित है। बाद में श्रीराम ने बाली का वध करके, सुग्रीव को किष्किंधा का राजा बनाया।

यह भी पढ़ें:अक्टूबर महीने के प्रमुख व्रत और त्योहार, तिथि और महत्व

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बाली से बचकर कहां छिपे थे सुग्रीव, जानिए

सुग्रीव किस पर्वत पर रहते थे - sugreev kis parvat par rahate the

सुग्रीव अपने भाई बाली से डरकर जिस कंदरा में रहता था, उसे सुग्रीव गुफा के नाम से जाना जाता है। यह ऋष्यमूक पर्वत पर स्थित थी। ऐसी मान्यता है कि दक्षिण भारत में प्राचीन विजयनगर साम्राज्य के विरुपाक्ष मंदिर से कुछ ही दूर पर स्थित एक पर्वत को ऋष्यमूक कहा जाता था और यही रामायण काल का ऋष्यमूक है। मंदिर के निकट सूर्य और सुग्रीव आदि की मूर्तियां स्थापित हैं।
रामायण की एक कहानी के अनुसार वानरराज बाली ने दुंदुभि नामक राक्षस को मारकर उसका शरीर एक योजन दूर फेंक दिया था। हवा में उड़ते हुए दुंदुभि के रक्त की कुछ बूंदें मातंग ऋषि के आश्रम में गिर गईं। ऋषि ने अपने तपोबल से जान लिया कि यह करतूत किसकी है।

क्रुद्ध ऋषि ने बाली को शाप दिया कि यदि वह कभी भी ऋष्यमूक पर्वत के एक योजन क्षेत्र में आएगा तो उसकी मृत्यु हो जाएगी। यह बात उसके छोटे भाई सुग्रीव को ज्ञात थी और इसी कारण से जब बाली ने उसे प्रताड़ित कर अपने राज्य से निष्कासित किया तो वह इसी पर्वत पर एक कंदरा में अपने मंत्रियों समेत रहने लगा। यहीं उसकी राम और लक्ष्मण से भेंट हुई और बाद में राम ने बाली का वध किया और सुग्रीव को किष्किंधा का राज्य मिला।

चित्र सौजन्य : यूट्‍यूब



सम्बंधित जानकारी

  • क्या राम ने सीता को छोड़ दिया था, जानिए सच
  • लक्ष्मण को आप कितना जानते हैं?
  • ऋतुपर्णो घोष : भारतीय सिनेमा को समृद्ध करने वाले फिल्मकार
  • छोटा भीम एंड द थ्रॉन ऑफ बाली : मूवी प्रिव्यू
  • नाकाम रही सागर आर्ट्स की नई रामायण


और भी पढ़ें :

सुग्रीव कौन से पर्वत पर रहते थे?

सुग्रीव ने उठाया इस शाप का लाभ इसलिए वह भूल से भी ऋष्यमूक पर्वत की तरफ नहीं जाता था। जब बाली ने सुग्रीव को राज्य से निकाल दिया और उसका वध करना चाहा तो सुग्रीव अपने सहयोगियों के साथ ऋष्यमूक पर्वत पर बनी गुफा में भाग गया। इस गुफा को सुग्रीव गुफा कहा जाने लगा। इसी गुफा में भगवान राम और सुग्रीव की मुलाकात हुई थी।

सुग्रीव किस पर्वत पर रहते थे और क्यों?

डर के कारण सुग्रीव ने ऋष्यमूक पर्वत में शरण ली जहाँ शाप के कारण बालि नहीं जा सकता था। यहीं सुग्रीव का मिलाप हनुमान के कारण राम से हुआ।

ऋषि मुख पर्वत कौन से राज्य में है?

किष्किन्धा जो कि आज हम्पी है, वाल्मीकि रामायण में पहले वालि का तथा उसके पश्चात् सुग्रीव का राज्य बताया गया है। आज के संदर्भ में यह राज्य तुंगभद्रा नदी के किनारे वाले कर्नाटक के हम्पी शहर के आस-पास के इलाके में माना गया है।

सुग्रीव कहाँ के रहने वाले थे?

सुग्रीव बाली का भाई और वानरों का राजा था। वह किष्किन्धा में रहता था।